Ayushman Card Hospital List in Kishanganj – 15 हॉस्पिटल, नये बदलाव के साथ आयुष्‍मान भारत लिस्ट

 

Ayushman Bharat Hospitals List in Kishanganj

Ayushman Hospital List in Kishanganj

 

Ayushman Card Hospital List In Kishanganj PDF – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयुष्‍मान भारत स्‍वास्‍थ्‍य मिशन का आरंभ किया था। इस मिशन के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना का निर्माण किया गया था। यह योजना देश के गरीब लोगों के लिए है जिनके पास इलाज कराने के पैसे नही होते है और वो जो अस्‍पतालों में इलाज मंहगा होने के कारण इलाज नहीं करा पाते है।

PMJAY Scheme Hospitals in Kishanganj में किशनगंज के सरकारी और प्राइवेट अस्‍पतालों को जोड़ा गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्‍मान कार्ड बनवाना होता है। Kishanganj Ayushman Card Hospital कार्ड के द्वारा आप आयुष्‍मान योजना से जुड़े किसी भी हॉस्पिटल में 5 लाख तक की फ्री स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्राप्‍त कर सकते हैं। आयुष्‍मान जनआरोग्‍य योजना से जुड़े किशनगंज के अस्‍पतालों की लिस्‍ट मोबाइल से देखने की प्रक्रिया नीचे बताई जा रही हैं। Ayushman Card Hospital List In Kishanganj PDF देखकर आप अपने मोबाइल से आयुष्‍मान भारत योजना से जुड़े अस्‍पतालों के नाम देख पाएंगें।

 

Ayushman Card Hospital List in Kishanganj

Sno Hospital Name District Hospital Contact Hospital Type Empanelment Type
1 Sadar Hospital Kishanganj KISHANGANJ 9470003402 Public PMJAY
2 UNIT HOSPITAL 12BN SSB KISHANGANJ KISHANGANJ 9431315702 PMJAY
3 PHC TERHAGACHH KISHANGANJ 9470003409 Public PMJAY
4 PHC KISHANGANJ KISHANGANJ 9470003403 Public PMJAY
5 PHC POTHIA KISHANGANJ 9470003406 Public PMJAY
6 PHC THAKURGANJ KISHANGANJ 9470003405 Public PMJAY
7 PHC KOCHADHAMAN KISHANGANJ 9470003407 Public PMJAY
8 PHC BAHADURGANJ KISHANGANJ 7903237205 Public PMJAY
9 PHC DIGHALBANK KISHANGANJ 9470003408 Public PMJAY
10 RH CHHATTARGACHH KISHANGANJ 9470003406 Public PMJAY
11 Radiant Multi Speciality Hospital KISHANGANJ 9470077788 Private(For Profit) PMJAY
12 Z A NURSING HOME KISHANGANJ 9431288593 Private(For Profit) PMJAY
13 M.G.M. Medical College & L.S.K. Hospital KISHANGANJ 9262699919 Private(Not For Profit) PMJAY
14 19TH BN SSB UNIT HOSPITAL KISHANGANJ -NA- PMJAY
15 SHQ BSF KISHANGANJ KISHANGANJ 9560887744 PMJAY

 

Ayushman Card Hospital List in Kishanganj कैसे देंखे?

 

 

  • अब वेबसाइट के होम पेज पर Find Hospital के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल पर नया पेज खुलेगा इसमें आपको कई ऑप्‍शन दिखेंगे।

 

 

  • अब आपको स्‍टेट के ऑप्‍शन में बिहार का चयन करना होगा फिर डिस्ट्रिक्‍ट के ऑप्‍शन में किशनगंज का चयन करना होगा।
  • आप हॉस्पिटल टाइप और स्‍पैशियलिटी का चयन भी कर सकते है।
  • इसके बाद कैप्‍चा भरना होगा और आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो अगले पेज पर हॉस्पिटल की लिस्‍ट खुल जाएगी।
  • लिस्‍ट को मोबाइल में और अच्‍छी तरह से देखने के लिए अपने ब्राउजर को डेस्‍कटॉप मोड में करके देख सकते है।
  • इसके लिए अगर आप अपने मोबाइल पर क्राेम ब्राउजर का उपयोग कर रहे है तो क्रोम ब्राउजर में ऊपर दायें तरह दिये तीन बिंदु वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

 

  • जैसे ही क्लिक करेंगे तो कुछ ऑप्‍शन दिखेंगे फिर आपको डेस्‍कटॉप साइट के ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे।

 

 

  • अब एक नये पेज पर किशनगंज जिले के हॉस्पिटल के नाम की लिस्‍ट आ जाएगी। आप इसे स्‍क्रॉल करके और पेज नंबर पर क्लिक करके और नाम देख सकते है।
  • इस प्रकार आप आयुष्‍मान योजना से जुड़े किशनगंज के हॉस्पिटल की लिस्‍ट देख सकते है।

 

Ayushman Bharat HEM Empanelled Hospitals

Ayushman Bharat Hospital List in Kishanganj PDF

 

 Kishanganj Ayushman Card Hospital List FAQ

Q.1 किशनगंज के कितने अस्‍पताल आयुष्‍मान भारत योजना में जुड़े है?

Ans. किशनगंज के 15 से ज्‍यादा हॉस्पिटल आयुष्‍मान भारत योजना में जुड़े हैं।

Q.2 आयुष्‍मान जन आरोग्‍य योजना में किशनगंज के कौन से हॉस्पिटल को शामिल किया गया है?

Ans. आयुष्‍मान जन आरोग्‍य योजना में किशनगंज के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों को शामिल किया गया है।

Q.3 आयुष्‍मान जन आरोग्‍य योजना का लाभ लेने के लिए क्‍या आवश्‍यक है? 

Ans. आयुष्‍मान जन आरोग्‍य योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्‍मान कार्ड का होना आवश्‍यक है।

Q.4 आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के लिए किन दस्‍तावेज की जरूरत होती है?

Ans. आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के लिए गरीबी रेखा का राशन कार्ड होना आवश्‍यक है।

Q.5 आयुष्‍मान जन आरोग्‍य योजना में जुड़े किशनगंज के अस्‍पताल की सूची किस प्रकार देख सकते हैं? 

Ans. इसके लिए आपको pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। फिर होम पेज पर दिये Find Hospital के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा। फिर अगले पेज पर पूछी गई जानकारी और कैप्‍चा भरकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। अब लिस्‍ट ओपन हो जाएगी।

 

आयुष्मान गोल्डन कार्ड से आपको भी मिल सकता है 5 लाख तक का फ्री इलाज

Ayushman Bharat Card – आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई & डाउनलोड

 

*बिहार में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

MP Government & Private Job Alert Link
MP Jobs WhatsApp Channel
Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

 

PMJAY Hospital List Kishanganj Bihar
Ayushman Card Private Hospital List In Kishanganj
Ayushman Card Government Hospital List in Kishanganj
Pm Ayushman Yojana Hospital List Kishanganj
Ayushman Bharat Hospital List In Kishanganj Pdf Download
PMJAY Hospital List Pdf In Kishanganj
Ayushman Card Dental Hospital List In Kishanganj
CAPF Ayushman Hospital List Pdf Kishanganj
Ayushman Card Orthopedic Hospital List In Kishanganj

 

One thought on “Ayushman Card Hospital List in Kishanganj – 15 हॉस्पिटल, नये बदलाव के साथ आयुष्‍मान भारत लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: