Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana – युवाओं को प्रतिमाह 8000 से 10000 रु मिलेंगे
Seekho Kamao Yojana Registration
CM Seekho Kamao Yojana Apply Online
मुख्यमंत्री सीखों-कमाओ योजना क्या है?
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana – मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा युवाओं के लिए सीखो-कमाओ योजना की घोषणा की गई है। MMSKY में युवाओंं को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग विभिन्न क्षेत्रों / उद्योगो में दी जाएगी। ट्रेनिंग के साथ सरकार स्टायपेंड भी देगी। यह स्टायपेंड शिक्षा के अनुसार दिया जाएगा।जाएगा। 12वीं पास युवाओं को 8,000, आईटीआई पास को 8,500, डिप्लोमा पास युवा को 9,000, ग्रेजुएट और उच्च शिक्षा पास युवाओं को 10,000 रूपये तक स्टायपेंड दिया जाएगा। इस योजना में 1 अगस्त से ट्रेनिंग शुरु होगी और पहला स्टायपेंड 1 सितंबर को दिया जाएगा। स्टायपेंड का 75 प्रतिशत सरकार देगी और 25 प्रतिशत कंपनी द्वारा दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के लिए 1 करोड़ का बजट रखा गया है, जिसमें अधिकतम एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण देंगे। इस योजना में ट्रेनिंग के बाद कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए आवेदन 29 साल तक के युवा ही आवेदन कर सकते है।
Seekho Kamao Yojana Latest News
प्रिय मित्रों मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में 1305 पदों पर भर्ती वेबसाइट पर जारी किया गया है। उम्मीदवार तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे क्लिक करें।
MPEB Recruitment 2024-25 : मध्य प्रदेश विद्युत मंडल में 1305 पदों पर भर्ती
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखों-कमाओ योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना मध्यप्रदेश का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश शासन राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार के लिए तैयार करना है और उन्हें अपने पैर पर खड़ा करना सिखाना है। मध्यप्रदेश सरकार इस योजना के द्वारा एक साल में लगभग एक लाख युवाओ को ट्रेनिंग देना चाहती है। इस योजना के तहत युवा स्वयं का व्यवसाय भी स्थापित कर सकते है और स्व-रोजगार भी स्थापित कर सकते हैं। इस योजना से सरकार युवाओं को विभिन्न उद्योगों में प्रशिक्षण दिलाकर उस क्षेत्र में काम करने के काबिल बनाना चाहती है। योजना में प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य क्षेत्रों का चयन किया गया है।
Seekho Kamao Scheme Courses
इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म व ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आईटीआईटी, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट, वित्तीय सेवाओं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्ष्रेत्र और उद्योग में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री सीखों-कमाओ योजना के लाभ
- मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेंनिंग दिलवाई जाएगी।
- युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्टायपेंड भी दिया जाएगा।
- मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत युवाओं को 8000-10000 रुपये दिये जाएंगे।
- जो युवा काम सीखना चाहते है उन्हें इस योजना के द्वारा काम सीखाया जाएगा और राेजगार दिलवाया जाएगा।
- कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र मिलेगा।
MP Seekho Kamao Yojana के महत्वपूर्ण तथ्य
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
शुरू किया गया | श्री मध्यप्रदेश सरकार जी द्वारा |
विभाग | कौशल विकास एवं रोजगार निर्मााण बोर्ड |
कैटेगरी | MP Government Schemes |
लाभार्थी | प्रदेश के युवा |
आर्थिक लाभ | 8000-10000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे |
पात्रता | प्रदेश के युवा |
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना आधिकारिक वेबसाइट | https://mmsky.mp.gov.in/ |
म.प्र. मुख्यमंत्री सीखों-कमाओ योजना की पात्रता
- मध्यप्रदेश का निवासी होना जरूरी है।
- आवेदक 12वीं/आईटीआई पास या उससे उच्च शिक्षा प्राप्त हो।
- आवेदक 18 वर्ष का होना चाहिए।
MP Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana Age Limit
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना में आयु सीमा – युवा की आयु 18 वर्ष से 29 वर्ष तक होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री सीखों-कमाओ योजना के दस्तावेज
- बैंक खाते में आधार लिंक होना चाहिए और डीबीटी इनेबल होना आवश्यक है।
- समग्र पोर्टल में आधार E-KYC अपडेट होना चाहिए।
- फोटो
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- 12वीं/ ITI/डिपलोमा/ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन अंकसूची
- जन्म प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की जानकारी
- पहचान का प्रमाण
- समग्र आईडी।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration Online
अभ्यर्थी पंजीयन-
मुख्यमंत्री सीखों-कमाओ योजना का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको MMSKY पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर अभ्यर्थी पंजीयन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नये पेज पर आवश्यक निर्देश और पात्रता दी होंंगी उनको पढ़ने के बाद नीचे दिए चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
- चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आगे बढ़े बटन पर क्लिक करना होगा।
- बटन पर क्लिक करने के बाद पंजीयन फॉर्म खुलेगा।
- अब आपको आपको आवेदक का समग्र आईडी और कैप्चा भरना होगा और सत्यापित करें बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गये OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करना होगा।
- मोबाइल सत्यापित करने के बाद समग्र के अनुसार जानकारी के साथ फॉर्म खुलेगा।
- फॉर्म में आपको आपका Whatsapp No. और E-mailId भरकर ओटीपी द्वारा सत्यापित करना होगा।
- E-mail Id सत्यापित करने के बाद नीचे दिए शर्तों के चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना हाेगा।
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर यूजरनेम और पासवर्ड भेजा जाएगा और उनसे आपको लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको आपकी एजुकेशन डिटेल्स भरनी होगी और ट्रेनिंग कोर्स और स्थान की डिटेल्स भरनी होगी।
- अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार है वह स्थान चुन सकता है।
- इस प्रकार आप सीखो कमाओं योजना का आवेदन कर सकते हैं।
संस्था पंजीयन-
- MMSKY पोर्टल पर संस्था पंजीयन पर क्लिक करे।
- अधिकृत व्यक्ति की जानकारी दर्ज करे।
- स्व घोषणा के बाद GSTIN दर्ज करे।
- अनिवार्य जानकारी को दर्ज करे।
- एप्लीकेशन सबमिट करे।
- यूजर आईडी एवं पासवर्ड पंजीकृत मोबाइल नं. पर प्राप्त होगा।
- प्राप्त हुए यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा संस्था लॉग इन कर सकेंगे।
- संस्था की बेसिक जानकारी दर्ज करे ।
- EPF No. (यदि हो तो) के द्वारा कुल कर्मचारियो कि संख्या दर्ज करे।
- Subcontractor की जानकारी दर्ज करे (यदि उपयुक्त हो)
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Date
प्रारंभिक तिथि – Coming Soon
अंतिम तिथि – Coming Soon
संस्था के लिए नियम व दिशा-निर्देश
अभ्यर्थी के लिए नियम व दिशा-निर्देश
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना संस्था लिस्ट
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana PDF
Mukhyamantri Seekho-Kamao Yojana Official Website
Mukhyamantri Seekho-Kamao Yojana Contact Details
3rd Floor, Gas Rahat ITI Building,
Raisen Road, Govindpura,
Bhopal – 462023, Madhya Pradesh (INDIA)
Helpline No: 0755-2525258
Mukhyamantri Seekho-Kamao Yojana FAQ
Q.1 मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना किसके लिए है?
Ans. मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए है।
Q.2 एमपी सीखो-कमाओ योजना का क्या लाभ होगा?
Ans. एमपी सीखो-कमाओ योजना में युवाओं को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा और स्टायपेंड भी दिया जाएगा।
Q.3 सीखो-कमाओ योजना में कितन वर्ष के युवा आवेदन कर सकते है?
Ans. सीखो-कमाओ योजना में 18 वर्ष से 29 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते है।
Q.4 मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में ऑनलाइन आवेदन कब से शुरु होंगे ?
Ans. मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में युवाओं के रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुके है।
Q.5 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण कब से दिया जाएगा?
Ans. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण शुरु हो चुका है।
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
MP Government & Private Job Alert Link
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
OK
No
Yes
Pramod pasina Balaghat lanji MP
Gram Sakhauha post Rajmilan district singrauli (m. P)
आवेदन कब से शुरू होंगे सर, 12th वालो को कितनी सैलेरी मिलेगी
Pramod pasina Balaghat lanji MP
8lakhs s jyeda logo n form fillup kiya h
Kevel 1lakh logo ko iska labh milega baki k logo ko kya hoga jinhone form fill Kiya h
Good yojna
Antri bujarg
Meri age 31 year ki hai…kya main bhi avedan kr sakti hu.
Santosh mehar mujhe ye yojna bohot achhi lagi .