Samagra Portal E-kyc, समग्र पोर्टल पर E-Kyc कैसे करें? – पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

 

Samagra Portal Ekyc MP
समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
Samagra ID Ekyc in Hindi

 

E-Kyc Online – मध्य प्रदेश सरकार का समग्र पोर्टल एक ऑनलाइन मंच है जो नागरिकों और सरकारी सेवाओं के बीच एक सेतु का काम करता है। यह पेंशन, छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य, वार्ड और कॉलोनी की जानकारी, शिक्षा और अन्य सरकारी योजनाओं जैसी विभिन्न सेवाओं तक पहुँचने के लिए समाधान प्रदान करता है। समग्र पोर्टल का उद्देश्य सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया को सरल बनाना और उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है और राज्‍य में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे राज्‍य के लोगों मिल सके। राज्‍य के प्रत्‍येक परिवार को एक यूनिक परिवार आईडी विशिष्‍ट पहचान के लिए दी जाती है और प्रत्‍येक सदस्‍य की एक अलग आईडी दी जाती है जिसे समग्र आईडी कहा जाता है। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समग्र आईडी की E-kyc होना आवश्‍यक है। इसमें समग्र आईडी को आधार से लिंक किया जाता है। तो हम इस लेख द्वारा बताने जा रहे कि समग्र पोर्टल पर E-kyc कैसे की जाती है।  हमारे द्वारा बताये जा रही प्रक्रिया से आप घर बैठे भी समग्र पोर्टल पर E-kyc कर सकते है।

 

E-Kyc कैसे करें?
  • सर्वप्रथम समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे।
  • जैसे ही समग्र पोर्टल ओपन करेंगे तो आपको मैसेज दिखेगा, जिसमें समग्र पार्टल पर E-kyc के लिए क्लिक करें ऑप्‍शन दिया होगा। इस ऑप्‍शन पर आपको क्लिक करना होगा।

 

  • जैसे ही आप क्लिक करें ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको अपनी समग्र आइडी और कैप्‍चा डालकर खोजें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको अपना नया मोबाइल नंंबर दर्ज करें का ऑप्‍शन दिखेगा, उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालेंगेे फिर ओटीपी भेजें पर क्लिक करेंगे।

 

  • जैसे ही आप ओटीपी भेजे पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा गया है का मैसेज दिखेगा उस मैसेज को बंद करेंगे तो आपके मोबाइल पर प्राप्‍त ओटीपी प्रविष्‍ट करें का ऑप्‍शन दिखेगा उसमें ओटीपी डालकर सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करेंगे।

 

  • अब एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको आधार नंंबर या वर्चुअल आई.डी. डालना होगी। आधार नंंबर दर्ज करें ऑप्‍शन में आप अपना आधार नंंबर डालेंगे।
  • इसके बाद ओटीपी द्वारा KYC करना चाहते है तो ओटीपी द्वारा ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे और बायोमैट्रिक द्वारा करना चाहते है तो बायोमैट्रिक के ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे।
  • अगर आप ओटीपी द्वारा पर क्लिक करते है तो फिर आपकी सहमति देने के लिए चेक बॉक्‍स पर क्लिक करेंगे।
  • फिर इसके बाद आधार से ओटीपी का अनुरोध करें के बटन पर क्लिक करेंगे।

 

  • अब ओटीपी आपके मोबाइल नं. पर भेज दिया का मैसेज दिखाई देगा। अब मैसेज को बंद करेंगे।
  • अब मोबाइल नं. पर प्राप्‍त ओटीपी का ऑप्‍शन दिखाई देगा, जिसमें आप ओटीपी दर्ज करेंगे, और फिर स्‍वीकार करें के बटन पर क्लिक करेंगे।

 

  • जैसे ही क्लिक करेंगे तो समग्र आईडी और आधार से संबंधित जानकारी आपकी कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन पर दिखाई देगी। इसमें आपसे दो शर्ते पूछी जाएगी अगर आप उन शर्तो से सहमत है तो आप उनके चेक बॉक्‍स पर क्लिक करेंगे।
  • अगर आप हिंदी में लिखे आपके नाम को बदलना चाहते है तो जब आप दूसरे वाले चेक बॉक्‍स पर क्लिक करेंगे तो आवेदक का नाम का ऑप्‍शन दिखने लगेगा तो आप उसमें अपना नाम दर्ज कर देंगे। फिर इसके बाद स्‍थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया बटन पर क्लिक करेंगे।

 

  • अब आपकी kyc सफलतापूर्वक दर्ज हो चुकी है। और आपकी जानकारी 24 घंटे में अपडेट कर दी जाएगी।

  • इस प्रकार आपके Samagra Aadhaar Kyc सफलतापूर्वक संपूर्ण हो जाएगी।

 

समग्र आईडी कैसे बनायें ऑनलाइन, समग्र आईडी कैसे निकाले, SAMAGR ID MP

समग्र आईडी कैसे बनायें ऑनलाइन, समग्र आईडी कैसे निकाले, SAMAGR ID MP

 

Aadhar Card Address Change – आधार कार्ड का एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?, आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करे?

Aadhar Card Address Change – आधार कार्ड का एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?, आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करे?

 

 

सबसे आसान तरीके से घर बैठे करें, पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक – Pan Card Aadhar Card Link

 

बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – कैसे बनवायें बच्चों का आधार कार्ड?

बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – कैसे बनवायें बच्चों का आधार कार्ड?

 

करें आधार कार्ड चेक ऑनलाइन, कंप्यूटर या मोबाइल पर आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

 

समग्र आईडी में आधार नंबर कैसे जोड़े?

Samagra Portal Aadhaar Ekyc 2024

Link Aadhaar With Samagra Id

Samagra Ekyc Csc

Samagra Ekyc Mponline

Samagra Aadhaar Kyc

6 thoughts on “Samagra Portal E-kyc, समग्र पोर्टल पर E-Kyc कैसे करें? – पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *