समग्र आईडी कैसे बनायें ऑनलाइन, समग्र आईडी कैसे निकाले, SAMAGR ID MP

 

Samagra Id Search

जानिए आपको यहाँ क्या-क्या जानकारी मिलेगी

समग्र आईडी में सुधार
Samagra ID Download in Hindi

 

मध्य प्रदेश समग्र आई डी पोर्टल क्या है?

Samagra ID जिसे हिंदी में हम लोग समग्र सामाजिकी सुरक्षा मिशन के नाम से जानते हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न वर्गों जैसे कि विधवा, वृद्धजन, कन्या, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले, श्रमिक आदि के लिए के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। पूर्व में योजनाओं का क्रियान्‍वयन विभिन्‍न-विभिन्‍न विभागों द्वारा किया जा रहा था। किंतु किसी भी विभाग के पास उक्‍त योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों का डेटाबेस ऑनलाईन उपलब्‍ध नहीं था। विभागों के पास अपने हितग्राहियों की अद्यतन जानकारी उपलब्‍ध नहीं होने से योजनाओं के क्रियान्‍वयन में पारदर्शिता नहीं थी। इस मिशन के तहत हमारे मध्यप्रदेश शासन के द्वारा मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए सरलता से सरकारी योजनाओ को आम लोगो तक पंहुच बनाने के लिए SSSM ID जारी किया गया। SSSM ID दो प्रकार से प्राप्त कर सकते है  Family Samagra ID और दूसरा Member Samagra ID। Samgra portal को मध्यप्रदेश शासन द्वारा लांच किया गया है। यदि आप इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

 

समग्र पोर्टल मध्यप्रदेश का उद्देश्य क्या है?

SSSM ID जारी करने का मुख्य उद्देश्य प्रक्रिया का कप्यूटरीकरण करना है जैसा  कि आप सभी जानते है कि ऑफलाइन आवेदन करने में लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था और ऑफलाइन आवदेन में काफ़ी समय भी लगता था। अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्य निम्नलिखित है।

  • नियम एवं प्रक्रिया को सरल बनाना
  • विभिन्न योजनाओ की प्रक्रिया का कप्यूटरीकरण करना
  • सहायता प्राप्तो करने के लिये बार बार औपचारिकताओं की पूर्ति से बचाना।
  • योजना एवं सहायता राशि की दरों का युक्तिकरण करना
  • पात्र हितग्राही को बिना किसी बाधा के निर्धारित समय सीमा में सहायता पहुंचाना।
  • सहायता प्राप्त करने के लिये कम से कम समय लगे इस हे‍तु ई-बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना।
  • लाभार्थी मूलक जानकारी तथा योजनाओ की जानकारी को पारदर्शिता हेतु पोर्टल पर उपलब्ध कराना
  • अत्यंत गरीब, निराश्रित, विकलांगजन एवं दूर – दराज में रहने वाले और वंचित हितग्राही तक पहुंच बनाना।
  • हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर डाटाबेस के आधार पर हितग्राही जिस योजना के लिये पात्रता रखता हैं, उसे उस योजना का लाभ पहुंचाना।

वर्तमान मे समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी के आधार पर विभिन्‍न योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति (स्कूल), सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत कम दरों पर खाद्य (पीडीएस), बीमा, समस्‍त पेंशन योजनाएं, विवाह सहायता, अनुग्रह राशि, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, आम आदमी बीमा और मातृत्व अवकाश सहायता इत्‍यादि का लाभ दिया जा रहा है। मध्य प्रदेश शासन ने प्रदेश में निवासरत सभी परिवारों तथा उनके सभी सदस्यों का डेटाबेस तैयार कर लिया है। डेटाबेस बनाने हेतु सर्वप्रथम सभी परिवारों का घर-घर जाकर सर्वे किया जा कर सभी परिवारों तथा सदस्‍यों की जानकारी प्राप्त की गई तथा उसका पंजीयन समग्र पोर्टल किया गया।

 

समग्र पोर्टल आईडी के प्रकार

SSSM ID दो प्रकार से प्राप्त कर सकते है

  1. परिवार समग्र आईडी
  2. सदस्य समग्र आईडी

परिवार समग्र आईडी ( Family Samgra ID) 8 अंको का होता है, जो एक पूरे परिवार को जरी किया जाता है, यह पूरे परिवार का समग्र आई डी होता है। परिवार समग्र आईडी परिवार का पहचान पत्र के रूप में कार्य में आता है। आप पूरे परिवार का कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे। सदस्य समग्र आईडी (Member Samgra ID) 9 अंको का होता है, जिसे एक परिवार के सदस्य को दी जाती है। सदस्य सदस्य आईडी परिवार के सभी सदस्यों को अलग-अलग जारी किया जाता है। इससे फायदा यह होता है कि प्रत्येक सदस्य अपनी व्यक्तिगत रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे।

 

समग्र आईडी बनाने के लाभ क्या है?
  • पेंशन प्राप्त करने में सहायक।
  • BPL कार्ड बनवाने में आवश्यक दस्तावेज।
  • यह योजना सिर्फ मध्यप्रदेश के नागरिको के लिए आरम्भ की गई है।
  • आप सीधे अपने Application की स्थिति चेक कर पाएंगे।
  • अगर कोई परिवार बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहा है तो उसके पास samagra ID Card होना अनिवार्य है।
  • मध्य प्रदेश के नागरिक अपना बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए भी समग्र आईडी का उपयोग कर सकते है |
  • मध्य प्रदेश में अगर कोई स्कूल में दाखिला कराने जाता है तो उनसे भी Samagra ID Card की मांग की जा सकती है, तो मध्य प्रदेश के नागरिकों के पास samagra ID Card होना अति आवश्यक हो गया है ।
  • समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन में SSSM ID प्राप्त करने से आप सरकार के विभिन्न योजनाओ का लाभ उठा सकते है।
  • समग्र आईडी में पंजीयन करने से आटोमेटिक आपको योजनाओ के लाभ प्राप्त होगा, अगर आप उस योजना क लिए पात्र है।
  • Samagra Portal Registration करने से आपका डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो जाता है।
  • पंजीयन करने से आपको सीधे योजना का लाभ मिल पायेगा और इससे भ्रस्टाचार में कमी आएगा।
  • मध्य प्रदेश राज्य में निकलने वाली सरकारी नौकरियों के फॉर्म भरने के दौरान भी लोगों से उनकी समग्र आईडी का उपयोग कर सकते है।

 

Samagra ID Documents

SSSM ID के लिए दस्तावेज़ निम्नलिखित है।

  • 10th मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वाहन लाइसेंस
  • मतदाता परिचय पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शासकीय परिचय पत्र.
  • बैंक खाता की जानकारी
  • विकलांगता प्रमाण पत्र

 

Samagra ID Apply Online

यदि आप समग्र आई डी बनाना चाहते है। तो आपको समग्र आईडी  पोर्टल पर आवेदन करना होगा। समग्र पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई कारने की जानकारी नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट का होमपेज आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको परिवार को पंजीकृत करें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब एक नया पेज खुलेगा। इसमें आप आधार में पंंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  •  फिर ओटीपी जनरेट करें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • जैसे ही आप क्लिक करेंगें तो आपके मोबाइल पर प्राप्‍त ओटीपी प्रविष्‍ट करें विकल्‍प आ जाएगा इसमें आप ओटीपी डालेंगें।
  • फिर ओटीपी सत्‍यापित करें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको आधार नंबर डालना होगा।
  • फिर दो ऑप्‍शन आधार ओटीपी का उपयोग कर आधार को सत्‍यपित करें या फिंगरप्रिंट का उपयोग कर आधार को सत्‍यापित करें में से एक पर क्लिक करना होगा। ओटीपी वाले ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगें तो आपके मोबाइल पर प्राप्‍त ओटीपी ऑप्‍शन आ जाएगा इसमें आपको ओटीपी डालकर स्‍वीकार करें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

अब एक नये पेज पर फॉर्म खुलेगा उसमें कुछ जानकारी आधार के अनुसार भरी होगी और जो नहीं भरी होगी । वो भरकर और कैप्‍चा डालकर Next बटन पर क्लिक करेंगे।

  • जैसी ही आप क्लिक करेगे तो आपका मुख्‍य सदस्‍य सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया है का मैसेज दिखेगा।  इस मैसेज को बंद करने के बाद आपकी जानकारी दिखेगी और आपको Register के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक मैसेज आएगा जिसमें आपकी Request Id दिखेगी। इसे आपको लिख लेना है। और मुख्‍य पेज पर परिवार को पंजीकृत करें के विकल्‍प क्लिक करना होगा। फिर एक पेज ओपन होगा उसमें Search Request के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा। फिर Search Request For Change by Request Id  के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

 

  • एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको RequestId और कैप्‍चा डालकर Get Member Details बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी जानकारी आ जाएगी। पर अभी आपकी समग्र आईडी नही आएगी। क्‍योंंकि अभी सिर्फ  Request की है। नगर निगम या आंगनबाड़ी द्वारा आपकी Request को स्‍वीकार करने के बाद अपकी समग्र आईडी और परिवार आईडी आएगी।
  • इस प्रकार आप समग्र में आवेदन अथवा परिवार को पंजीक्रत कर सकते है।

 

समग्र में सदस्‍य को जोड़े
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें कॉलम में सदस्‍य पंजीकृत करें ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको समग्र परिवार आईडी और कैप्‍चा डालकर परिवार विवरण प्राप्‍त करें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब परिवार आईडी से जुड़े सदस्‍यों की जानकारी दिखने लगेगी। इसमें नीचे परिवार के सदस्‍यों को जोड़े का ऑप्‍शन दिखेगा। उसके नीचे बने आइकन पर क्लिक करना होगा।
  •  अब एक नये पेज पर फॉर्म खुलेगा जिसमें सदस्‍य की जानकारी भरकर Add Member In Family बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको सदस्‍य का दस्‍तावेज अपलोड करके Register Member Request बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक नये पेज पर Enrolment Id आएगी उसे सत्‍यापन करने के लिए Click Here To Verify OTP बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज पर OTP और कैप्‍चा डालकर Confirm Your Request बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब नये पेज पर अनुरोध आईडी दिखने लगेगी। अब कैप्‍चा डालकर सदस्‍य विवरण प्राप्‍त करे बटन पर क्लिक करने आप सदस्‍य की जानकारी देख पाएंगे।
  • इस तरह से आप समग्र में सदस्‍य को जोड़ सकते है।

 

समग्र आईडी में नाम, जन्म तिथि एवं लिंग अपडेट कैसे करे?
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पेज पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के कॉलम में E-kyc करें विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • E-kyc करने की स्‍टेप्‍स जानने के लिए नीचे दी गई लिंंक पर क्लिक करें।
  • https://apniyojana.com/samagra-portal-e-kyc/

Samagra Portal E-kyc, समग्र पोर्टल पर E-Kyc कैसे करें? – पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

 

समग्र परिवार आईडी और सदस्‍य आईडी कैसे देखें मोबाइल नंबर से?
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर समग्र आईडी जाने कॉलम में माेबाइल नंबर से विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में पूछे गए सभी जानकारी जैसे सदस्‍य मोबाइल नंबर, सदस्‍य आयु वर्ग, सदस्‍य के नाम के प्रथम दो अक्षर आदि भरनी होगी।
  • अब आपको देखें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आप समग्र आईडी और परिवार आईडी मोबाइल नंबर द्वारा देख सकते हैं।
समग्र परिवार एवं समग्र आईडी कैसे देखें?
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको समग्र आईडी जानें के कॉलम में समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।

 

 

  • अब आप समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी  कैसे देखे जान सकते हैं।

 

नाम से समग्र आईडी जानें
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको समग्र आईडी जानें के कॉलम में समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में जिला, स्‍थानीय निकाय, लिंग, इंग्लिश मे नाम के प्रथम तीन अक्षर, इंग्लिश मे सरनेम के प्रथम तीन अक्षर, ग्राम पंचायत/ज़ोन, ग्राम/वार्ड और कैप्‍चा भरना होगा और खोजें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आप समग्र से जुड़ी जानकारी देख पाएंंगे।

 

सदस्य आईडी से जानकारी कैसे देखें?
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको समग्र आईडी जानें के कॉलम में सदस्‍य आईडी से जानकारी देखें विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में समग्र सदस्‍य आईडी और कैप्‍चा भरना होगा फिर जो जानकारी चाहिए उस बटन पर क्लिक करें।

 

  • इसमें आप सदस्‍य की जानकारी, परिवार की जानकारी, परिवार के सदस्‍यों की सूची देख सकते है।

 

डुप्लिकेट सदस्य कैसे पहचानें?
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के कॉलम में डुप्लिकेट सदस्‍य पहचानें के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में पहली समग्र आईडी और दूसरी समग्र आईडी भरनी होगी और सदस्‍य विवरण प्राप्‍त करें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आप सदस्य विवरण देख सकते हैं।

 

डुप्लिकेट परिवार की पहचान कैसे करें?
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के कॉलम में डुप्लिकेट परिवार की पहचानें करें के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में पहली परिवार आईडी और दूसरी परिवार आईडी भरनी होगी और परिवार विवरण प्राप्‍त करें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आप परिवार विवरण देख सकते हैं।

 

समग्र कार्ड प्रिंट करे कैसे ?
  • सबसे पहले आवेदक  व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • अब समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें कॉलम में समग्र कार्ड प्रिंट के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको परिवार आईडी और कैप्‍चा भरना होगा और समग्र कार्ड प्रिंट करें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आप समग्र कार्ड प्रिंट कर सकते हैं।

 

समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे कैसे ?
  • सबसे पहले आवेदक  व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • अब समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें कॉलम में समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको परिवार आईडी और कैप्‍चा भरना होगा और समग्र कार्ड प्रिंट करें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आप समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट कर सकते हैं।

 

समग्र पोर्टल में मोबाइल नंबर द्वारा अनुरोध/ रिक्वेस्ट  कैसे खोजें ?
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर अनुरोध खोजें के कॉलम में माेबाइल नंबर द्वारा खोजें विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में Mobile No और कैप्‍चा भरना होगा और Get Member Details बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आप मोबाइल नंबर द्वारा रिक्वेस्ट सर्च कर सकते हैं।
समग्र पोर्टल में परिवार आवेदन द्वारा अनुरोध/ रिक्वेस्ट खोजें
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर अनुरोध खोजें के कॉलम में परिवार आईडी द्वारा अनुरोध खोजें विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।

 

  • अब आप सदस्‍य विवरण देख सकते हैं।

 

समग्र पोर्टल में समग्र आईडी द्वारा अनुरोध/ रिक्वेस्ट खोजें
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर अनुरोध खोजें के कॉलम में समग्र आईडी द्वारा अनुरोध खोजें विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में समग्र आईडी और कैप्‍चा भरना होगा फिर सदस्‍य विवरण प्राप्‍त करें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आप सदस्‍य विवरण देख सकते हैं।

 

समग्र पोर्टल में अनुरोध आईडी द्वारा अनुरोध/ रिक्वेस्ट खोजें
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर अनुरोध खोजें के कॉलम में अनुरोध आईडी द्वारा अनुरोध खोजें विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में अनुरोध आईडी और कैप्‍चा भरना होगा फिर सदस्‍य विवरण प्राप्‍त करें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आप सदस्‍य विवरण देख सकते हैं।

 

समग्र पोर्टल में अपना वार्ड (कालोनी) कैसे देखे?
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको नगरीय निकाय:- कॉलोनी / वार्ड खोजें के कॉलम में अपना वार्ड (कालोनी) जाने के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में जिला, स्‍थानीय निकाय, कॉलोनी और कैप्‍चा भरना होगा और खोजें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आपके सामने अपना वार्ड (कालोनी) की जानकारी आ जाएगी।
समग्र पोर्टल में वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची कैसे देखें?
  • सबसे पहले आवेदक  व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको नगरीय निकाय:- कॉलोनी / वार्ड खोजें के कॉलम में वार्ड के अंतर्गत कालोनी की सूची देखें बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में जिला, स्‍थानीय निकाय, पंचायत/जोन, गॉंव/वार्ड और कैप्‍चा भरना होगा और खोजें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आपके सामने  कालोनी की सूची की जानकारी आ जाएगी।

 

समग्र पोर्टल में ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची कैसे देखें?
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको नगरीय निकाय:- कॉलोनी / वार्ड खोजें के कॉलम में ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम/वार्ड की सूची बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में जिला, स्‍थानीय निकाय, ग्राम पंचायत और कैप्‍चा भरना होगा और सूची देखें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आपके सामने ग्राम/वार्ड की सूची की जानकारी आ जाएगी।

 

समग्र पोर्टल में नवीन/अस्थाई पंजीक्रत सदस्य कैसे देखें?
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर नवीन/अस्‍थाई परिवार/सदस्‍य खोजें के कॉलम में नवीन/अस्थाई पंजीक्रत सदस्य के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में जिला, स्‍थानीय निकाय, पंचायत/जोन, गॉंव/वार्ड, दिनांक, सूची प्रकार और कैप्‍चा भरना होगा और रिकॉर्ड दिखाएं बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आपके सामने वीन/अस्थाई पंजीक्रत सदस्य की जानकारी आ जाएगी।

 

समग्र पोर्टल में नवीन/अस्थाई पंजीक्रत परिवार कैसे देखें?
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर नवीन/अस्‍थाई परिवार/सदस्‍य खोजें के कॉलम में नवीन/अस्थाई पंजीक्रत परिवार के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में जिला, स्‍थानीय निकाय, पंचायत/जोन, गॉंव/वार्ड, दिनांक और कैप्‍चा भरना होगा और सूची दिखाएं बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आपके सामने नवीन/अस्थाई पंजीक्रत परिवार की सूची आ जाएगी।

 

समग्र पोर्टल में नवीन/अस्‍थाई परिवार/सदस्‍य अस्थाई परिवार आई डी से कैसे देखें?
  • सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर नवीन/अस्‍थाई परिवार/सदस्‍य खोजें के कॉलम में अस्थाई परिवार आई डी से के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में अस्थाई परिवार आई डी और कैप्‍चा भरना होगा फिर देखें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आपके सामने अस्थाई परिवार आई डी की जानकारी आ जाएगी।

 

समग्र पोर्टल में नवीन/अस्‍थाई परिवार/सदस्‍य अस्थाई परिवार सदस्य आईडी से कैसे देखें?
  • सबसे पहले आवेदक  व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर नवीन/अस्‍थाई परिवार/सदस्‍य खोजें के कॉलम में अस्थाई परिवार सदस्य आई डी से के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में अस्थाई समग्र आई डी और कैप्‍चा भरना होगा फिर देखें बटन पर क्लिक करना होगा ।

 

  • अब आपके सामने अस्थाई परिवार सदस्य आई डी की जानकारी आ जाएगी।

 

समग्र पोर्टल मेंं नवीन/अस्‍थाई परिवार/सदस्‍य मोबाइल नंबर से कैसे सर्च करें?
  • सबसे पहले आवेदक  व्यक्ति को समग्र प्रोफाइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर नवीन/अस्‍थाई परिवार/सदस्‍य खोजें के कॉलम में मोबाइल नंबर से विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज में सदस्‍य का मोबाइल नंबर और कैप्‍चा भरना होगा फिर देखें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आपके सामने अस्थाई परिवार सदस्य आई डी की जानकारी आ जाएगी।

 

आधार नंबर से समग्र आईडी जानें

वर्तमान में यह सुविधा समग्र पोर्टल पर बंद कर दी गयी है। जब भविष्‍य में यह सुविधा उपलब्‍ध होती है ताे अपडेट किया जाएगा।

 

राशन कार्ड से समग्र आईडी जानें

वर्तमान में ऐसी सुविधा समग्र पोर्टल पर उपलब्‍ध नहीं है। जब भविष्‍य में इसकी सुविधा उपलब्‍ध होती है ताे अपडेट किया जाएगा।

 

बैंक अकाउंंट से समग्र आईडी जानें 

वर्तमान में यह सुविधा समग्र पोर्टल पर बंद कर दी गयी है। जब भविष्‍य में यह सुविधा उपलब्‍ध होती है ताे अपडेट किया जाएगा।

 

गॉंव के नाम से समग्र आईडी जानें

वर्तमान में ऐसी सुविधा समग्र पोर्टल पर उपलब्‍ध नहीं है। जब भविष्‍य में इसकी सुविधा उपलब्‍ध होती है ताे अपडेट किया जाएगा।

 

Samagra Portal E-kyc, समग्र पोर्टल पर E-Kyc कैसे करें? – पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

Samagra Portal E-kyc, समग्र पोर्टल पर E-Kyc कैसे करें? – पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

 

हम उम्मीद करते हैं की आपको मध्य प्रदेश समग्र (SSSM ID) से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

 

Samagra Id In Hindi
Samagra Portal In Hindi
Id Samagra In Hindi
Sssm Id In Hindi
Samagra Id Portal In Hindi
Samagra Id Download In Hindi
Samagra Id By Name In Hindi
Download Samagra Id In Hindi
Samagra Id List In Hindi
Family Id Samagra Portal In Hindi
Sssm Id By Name In Hindi
Name Se Samagra Id In Hindi
Samagra Id Name Se In Hindi
Samagra Parivar Id In Hindi
Family Samagra Id In Hindi
Sssm Id Download In Hindi
Samagra Id Update In Hindi
Family Samagra Id Portal In Hindi
Samagra Id Check In Hindi
Samagra Nagrik Seva Portal In Hindi
Bpl Samagra Portal In Hindi
Www Samagra Id In Hindi
Samagra Id Aadhar Card Se In Hindi
Aadhar Card Se Samagra Id In Hindi
Online Samagra Id In Hindi
Samagra Id Name Update In Hindi
Samagra Id By Aadhar Card In Hindi
Samagra Id Online In Hindi
Ration Card Samagra Portal In Hindi
Samagra Id Registration In Hindi
Samagra Id By Aadhar In Hindi
Samagra Id Ration Card In Hindi
Bpl Samagra Id In Hindi
Find Samagra Id By Aadhar Card In Hindi
Check Samagra Id In Hindi
Samagra Id Download By Mobile Number In Hindi
Get Samagra Id In Hindi
Samagra Nagrik Seva In Hindi
Samagra Id Download By Aadhaar Card
Samagra Id Portal Download
Samagra Id Online Apply
Sssm Id Check
Samagra Portal Aadhar Card Se
Samagra Id Aadhar Se
Samagra Portal Ration Card
Download Samagra Family Id
Apply For Samagra Id
Ration Card Samagra Id
Aadhar Se Sssm Id
Aadhar No Se Samagra Id
Samagra Id Me Name Jodne Ka Form
Samagra Id New Registration
Ration Card Se Samagra Id
Sssm Id Registration Online
Samagra Id Se Ration Card
Samagra Id Nikalne Ka Apps
Mdcmsssm Gmail Com

 

 

One thought on “समग्र आईडी कैसे बनायें ऑनलाइन, समग्र आईडी कैसे निकाले, SAMAGR ID MP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *