Gaon Ki Beti Yojana 2025 – मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म
Gaon Ki Beti Yojana Online Form 2025
Gaon Ki Beti Scholarship 2025
ऍम पी गांव की बेटी योजना क्या है ?
Gaon Ki Beti Yojana 2025 – मध्य प्रदेश में बहुत से छोटे-छोटे गाँव है, जहाँ पर कई मेधावी बालिकाएं होती हैं। बारहवीं पास होने के बाद भी छात्राओं को पढ़ने की इच्छा होती है लेकिन कॉलेज, उनके गाँव से दूर शहरों और जिलों में होते हैं। कई गरीब परिवारों में ऐसी आर्थिक स्थिति नहीं होती हैं कि वह बालिकाओं की उच्च शिक्षा का खर्च उठा सके। इस वजह से प्रतिभावान छात्राओं के विकास का रास्ता बंद हो जाता है इसलिए गांव की बेटी योजना ( MP Gaon Ki Beti Scheme ) को मध्यप्रदेश की सरकार के द्वारा शुरू किया है, ताकि राज्य की सभी गांव की बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने में तकलीफ न हो। Gaon Ki Beti online Form भरने के बाद स्कॉलरशिप के जरिये सभी बेटियां अपनी पढ़ाई जारी रख पायेगी।
गांव की बेटी स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य
मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना का उद्देश्य का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है। बहुत ही ऐसी लड़कियां हैं जो पैसों के अभाव में पढ़ नहीं पाते हैं और अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती हैं। सिर्फ गांव की बेटी को ही योजना में शामिल किया जाता है। इस योजना ( Madhya Pradesh Scholarship Portal 2.0 ) के अंतर्गत सभी गांव की बेटिया जिन्होंने अपनी 12 वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की है, उन्हें अपनी आगे की उच्च शिक्षा में सहायता देने के लिए यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। गांव की बेटी योजना के जरिये गांव की बेटिया अपनी इस योजना से प्राप्त राशि को अपनी पढ़ाई में लगाएगी। इससे बेटीयाँ पढ़ाई सम्बन्धी समस्याए भी दूर करेगी और आत्मनिर्भर बन खुद के दम पर आगे बढ़ सकेगी।
मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना का लाभ
- हर गांव में मेधावी लड़कियां हैं। बारहवीं पास करने के बाद वह कॉलेज में पढ़ना चाहती है, लेकिन कॉलेज शहरों और कस्बों में होते हैं, साथ ही, ज्यादातर परिवार लड़कियों की कॉलेज शिक्षा का खर्च उठाने की स्थिति में नहीं होते हैं, उस स्थिति में, यह योजना उनकी मदद करेगी।
- गाँव की बेटी छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा का स्तर बढ़ाना है।
- सरकार का मानना है कि अगर उन्हें वित्तीय सहायता दी जाती है, तो वे आगे बढ़ सकते हैं।
- लड़कियां अपने माता-पिता पर बोझ नहीं बनेंगी, जिसके कारण लड़कियों का जनगणना में विकास होगा।
- सरकार का मानना है कि अगर लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी होती हैं। तब वह किसी पर निर्भर नहीं होगी और उसे किसी वित्तीय समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाशाली लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
- इसके अंतर्गत प्रति माह 500 रुपये की दर से 10 महीने के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है। जो छात्राएं से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करती हैं उनको इसका लाभ प्रदान किया जाता है।
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की छात्राएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
मध्यप्रदेश गाँव की बेटी योजना के लिए पात्रता
अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा।
प्रतिभाशाली लड़कियों को मध्य प्रदेश (एमपी) के ग्रामीण क्षेत्रों का निवासी होना चाहिए।
कक्षा 12 वीं की परीक्षा में छात्र को 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए ।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए, लाभार्थी के पास गाँव की बेटी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
एससी / एसटी वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और बीपीएल परिवारों से संबंधित लड़कियां इस योजना के लिए पात्र हैं।
Gaon Ki Beti Yojana 2025 के लिए क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे? (Gaon Ki Beti Scholarship Documents Required)
फोटोग्राफ
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
पिछली परीक्षा की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र
माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
निवासी प्रमाण
उपरोक्त डॉक्यूमेंट के साथ-साथ
गाँव की बेटी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म भरते समय समग्र आईडी, College Code, Course/Branch Code, Aadhar Number, Bank Account Number and IFSC Code भी देना होगा।
Gaon Ki Beti Yojana Online Form कैसे भरें?
Gaon ki Beti Yojana Online Registration के लिए सबसे पहले आपको MP Scholarship Portal में जाना होगा।
पोर्टल पर जाने के लिए https://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx लिंक पर क्लिक करें।
आपको यहां “Registration” पर क्लिक करना होगा, जैसा ऊपर दिए गये चित्र में बताया गया है।
आवश्यक निर्देश-:
1- यदि आपके पास स्कालरशिप पोर्टल पर यूजर आईडी पहले से हैं | तब नई आईडी जनरेट करने की आवश्यकता नहीं है | Existing बटन पर क्लिक करके एप्लिकेंट आईडी और जन्म तारीख डाले | और यदि आप के पास एप्लिकेंट आईडी नहीं है तब New बटन पर क्लिक करे समग्र आईडी डाले और आगे प्रोसेस करे |
2-समग्र में eKYC होना चाहिए तभी आप आवेदन कर सकते हैं |
3-कृपया दस अंको का एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करे |
4-पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर [OTP] से वेरीफाई किया जायेगा |
फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां आपको Gaon ki Beti Scholarship Kyc करना होगा।
E-KYC में आपको आपका आधार नंबर देना है। आधार मे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP दर्ज करने के बाद पंजीयन करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर आपको अपना नाम, पिता का नाम, DOB, कैटगिरी, समग्र आई आदि अन्य जानकारियाँ भरनी होंगीं और फिर आपको “Check for Validation” पर क्लिक करना होगा।
अब आपके मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर गाँव की बेटी स्कॉलरशिप लॉगिन करने के लिए आईडी और पासवर्ड आ जायेगा।
Gaon Ki Beti Yojana Application Form ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
छात्रा को एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्रा को जो आईडी और पासवर्ड प्राप्त हुआ है, उससे
लॉगिन करके गांव की बेटी योजना फॉर्म भरना है।
पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद गांव की बेटी योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके द्वारा रजिस्टर किया फॉर्म खुल जायेगा, इसी फॉर्म में आगे गांव की बेटी योजना की समस्त जानकारी भरना होगा।
फिर सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करने रहेंगे और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी।
सभी जानकारियां दर्ज करने के उपरांत संपूर्ण एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से चेक कर लें, इसमें कहीं त्रुटि तो नहीं है अगर त्रुटि है तो उसे सुधार लें फोर्म को फाइनल सबमिट कर दें।
फाइनल सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन को लॉक करना है। लॉक करने के बाद जो प्रिंटआउट निकलेगा, उस प्रिंट आउट के साथ आपको सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी लगाकर कॉलेज में सबमिट करना है, फिर उसकी आगे की प्रोसेस कालेज के द्वारा की जाती है।
Gaon Ki Beti Scholarship College Code और Courses Code कैसे देखें?
Gaon Ki Beti Scholarship institute Code और Courses Code देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://hescholarship.mp.gov.in/Index.aspx
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, फिर “Institutes Courses & Fee” पर क्लिक करें।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमे 4 विकल्प दिए होंगे। जैसा कि उपर दिए चित्र में दिखाया गया है।
पहला विकल्प पहले से भरा हुआ है।
दूसरे विकल्प में Department(Optional) में आपके कॉलेज का डिपार्टमेंट चुने।
तीसरे विकल्प Institute District में आपका कॉलेज जिस जिले है, वो जिला चुने।
उसके बाद show institute पर क्लिक करें।
आपके सामने College Code और Courses Code की लिस्ट खुल जाएगी। जैसा कि उपर दिए चित्र में दिखाया गया है।
गांव की बेटी स्कालरशिप का ID और Password फिर से कैसे प्राप्त करें?
यदि आप गांव की बेटी फॉर्म का Login ID और Password भूल गये है, तो उसे फिर से प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://hescholarship.mp.gov.in/
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, फिर “Student Login” पर क्लिक करें।
इसके बाद “Recover Password पर क्लिक करें”
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, पेज खुलने के बाद पहले विकल्प Select Your Category में अपनी केटेगरी चुने।
फिर Enter Your First Name में अपना नाम दर्ज करें।
उसके बाद Enter Your Date of Birth में अपनी जन्म तिथि दर्ज करें।
उसके बाद reset password में क्लिक करें।
आपके सामने आपका नया Login ID और Password आ जायेगा।
Gaon Ki Beti yojana MP फॉर्म के रिजेक्ट होने और स्कालरशिप नहीं आने के कारण
MP Gaon Ki Beti Online Form रिजेक्ट होने और स्कालरशिप नहीं आने के कई कारण है जो निम्नलिखित है।
यदि आपके माता पिता का आय प्रमाण पत्र 3 साल से अधिक पुराना है, तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है क्योकि आय प्रमाणपत्र 3 साल के अन्दर बना हुआ होना आवश्यक है।
पहले वर्ष की स्कॉलरशिप लेने के बाद यदि आपने कॉलेज छोड़ दिया है और फिर अगले साल फिर से कॉलेज में प्रवेश लिया है। तब फिर से अप्लाई करने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा।
Scholarship Form भरते कुछ गलत जानकारी देने पर भी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा और आपकी स्कॉलरशिप नहीं आएगी।
कई बार ट्रांजेक्शन नहीं होने पर बैंक अकाउंट डीएक्टिवेट या बंद हो जाता है यदि इस वजह से भी स्कालरशिप नहीं आती है। फॉर्म भरने से पहले अपने बैंक अकाउंट से एक ट्रांजेक्शन करके जरूर देखें।
आपके द्वारा बैंक अकाउंट नंबर गलत दर्ज करने पर या आईएफएससी कोड गलत भरने पर भी स्कालरशिप नहीं आती है।
जो बैंक अकाउंट आपने फॉर्म में दिया है यदि वो किसी और के नाम पर है तो भी स्कालरशिप नहीं आएगी। बैंक अकाउंट आपके नाम से होना आवश्यक है।
आपने बैंक का नाम तो दर्ज कर दिया है, लेकिन आपने आईएफएससी कोड किसी और बैंक का दर्ज कर दिया हैं, तो भी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा।
Gaon Ki Beti MP स्कालरशिप कब तक आएगी? यह देखने के लिए MP Scholarship Status कैसे चेक करें?
गांव की बेटी स्कालरशिप 2025 कब तक आएगी, यह जानने के लिए आपको MP Scholarship Application Status चेक करना होगा। इसका विडियो लिंक नीचे दिया गया है।
उपर दिए वीडियो को देखकर आप गांव की बेटी स्कालरशिप ट्रेक कर सकते है।
Gaon Ki Beti Yojana 2025 Last Date
31.01.2025
MP Gaon Ki Beti Yojana FAQ / गांव की बेटी योजना के मुख्य प्रश्न
- गांव की बेटी योजना की शुरुआत कब से हुई ?
गॉव की बेटी योजना ये योजना 2005 में शुरू हुई।
- गाँव की बेटी योजना किस किस राज्य में है ?
दोस्तों ये योजना केवल मध्य प्रदेश में ही लागू की गई है, मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी शुरुआत की।
- गांव की बेटी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट
https://hescholarship.mp.gov.in/Index.aspx
- Gaon Ki Beti Yojana Circular
- Gaon Ki Beti Yojana Last Date
July 2025
हम उम्मीद करते हैं कि आपको गांव की बेटी योजना फॉर्म 2025 से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।
यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
MP Government & Private Job Alert Link – Click Here
MP Jobs WhatsApp Channel – Click Here
Total Job Alert – Click Here
एमपी आवास स्कालरशिप फॉर्म – MP Awas Scholarship 2025
MP स्कालरशिप की पूरी जानकारी – एमपी प्री-पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम
MP स्काॅलरशिप की पूरी जानकारी – एमपी प्री-पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप स्कीम – MP Scholarship
गाँव की बेटी छात्रवृत्ति योजना, Gaon ki Beti Scholarship
प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना, Pratibha Kiran Scholarship Yojana
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना – छात्रों को मिलेगी 1.5 लाख रुपये की सहायता और सम्मान
अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना, MOMA Scholarship
LIC गोल्डन जुबली स्कालरशिप – ऑनलाइन आवेदन
मध्य प्रदेश फ्री लेपटॉप योजना
MP Rojgar Panjiyan – मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन – MP Rojgar Registration
MP Rojgar Panjiyan – मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन नए बदलाव के साथ पूरा फॉर्म
Our Websites –
mpcareer.in – Information on Government and Private Jobs
apniyojana.com – Complete information on every Government Scheme
pujakaisekare.com – Puja Vidhi, Mantra, Bhajan, Katha, Vrat, Festival, Aarti, Chalisa, Motivational Stories and much more
bharatyatri.com – A Tours & Travel Guide And Information OF Dharamshalas
meribadhai.com – Best Wishes Messages
Gaon Ki Beti Scholarship
Gaon Ki Beti Scholarship Portal 2.0
Madhya Pradesh Gaon Ki Beti Scholarship Portal
Mp State Gaon Ki Beti Scholarship
Madhya Pradesh Gaon Ki Beti Scholarship
Mp Gaon Ki Beti Shcoship
Gaon Ki Beti Scholarshipportal Mp
Mp Task Gaon Ki Beti Scholarship 2025
Gaon Ki Beti Scholarship Portal 2025
Post Matric Gaon Ki Beti Scholarship Mp
Obc Gaon Ki Beti Scholarship Mp
Mp State Gaon Ki Beti Scholarship Portal 2.0
Gaon Ki Beti Scholarship Portal Mp 2.0
Mp 2.0 Gaon Ki Beti Scholarship
Gaon Ki Beti Scholarshipportal Mp Nic In 2023 24
Gaon Ki Beti Scholarship Portal 2.0 Obc
Gaon Ki Beti Scholarship List
State Gaon Ki Beti Scholarship Portal 2.0 Mp
2.0 Gaon Ki Beti Scholarship Mp
Postmatric Gaon Ki Beti Scholarship Mp Nic In
Pingback: एमपी आवास स्कालरशिप फॉर्म – MP Awas Scholarship 2023 – ApniYojana.com
Pingback: MPTAAS Scholarship - मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति (SC) / जनजातीय (ST) पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप - ApniYojana.com
Pingback: MP Government Yojana - मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं और लिस्ट, नए अपडेट के साथ - ApniYojana.com
Pingback: MP स्काॅलरशिप की पूरी जानकारी - एमपी प्री-पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप स्कीम - MP Scholarship - ApniYojana.com
Pingback: प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना, Pratibha Kiran Scholarship - ApniYojana.com
Pingback: MP Awas Scholarship Form – MP Awas Scholarship 2023 BLOGES