Aa Laut Chale Yojana – मध्‍यप्रदेश आ लौट चलें योजना फॉर्म , टाइम टेबल और सम्पूर्ण जानकारी

 

Aa Laut Chalen Yojana Application Form 2024
एमपी बोर्ड आ लौट चलें योजना आवेदन पत्र
Aa Laut Chalen Yojana Online Registration

 

आ लौट चलें योजना क्‍या है?

मध्‍यप्रदेश राज्‍य के ऐसे बच्‍चे जो 8वीं के बाद किसी भी कारण से विद्यालय छोड़ चुके है और आगे पढ़ने में असक्षम है उनके लिए मध्‍यप्रदेश सरकार Aa Ab Loat Chale Yojana 2024 का निर्माण किया गया है। इस योजना के तहत ड्रापआउट छात्र-छात्राओं को 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में शामिल किया जाता है। इसके लिए छात्र-छात्राओं से कोई शुल्‍क नहीं लिया जाता है। यह परीक्षा म.प्र. राज्य मुक्त (ओपन) स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कराई जाती है। ऐसे विद्यार्थी जो 9 वीं कक्षा की परीक्षा नहीं दे पाएंं है या 10 वीं कक्षा में फेल हो गये है वे 10 वीं की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जो 11 वीं कक्षा की परीक्षा नहीं दे पाएंं है या 12 वीं कक्षा में फेल हो गये है वे 12 वीं की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

MP Aa Laut Chale Yojana का उद्देश्‍य

आ लौट चलें योजना का उद्देश्‍य किसी कारण से स्‍कूल छोड़ चुके बच्‍चों को फिर से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्‍साहित करना है। जो बच्‍चे गरीब होते है और उनके मां बाप के पास आगे पढ़ाने के लिए पैसा नहीं होता है जिससे वे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है उनको दोबारा शिक्षा प्राप्ति करायी जाए। इस योजना के तहत 9 वीं से 12 वीं किए बगैर स्‍कूल छोड़ चुके बच्‍चे 10 वींं और 12 वीं की परीक्षा में देकर अपनी आगे की शिक्षा प्राप्‍त करते हैं। इस योजना के द्वारा सरकार स्‍कूल छोड़ चुके बच्‍चों को पुन: शिक्षा से जोड़ना चाहती है।

 

Aa Laut Chale Yojana 2024 महत्‍वपूर्ण तथ्‍य
योजना का नाम एमपी आ लौट चलें योजना  
राज्य मध्यप्रदेश 
शुरू किया गया श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 
विभाग मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग
कैटेगरी MP Government Schemes 
लाभार्थी प्रदेश के ड्रापआउट छात्र-छात्राएं
लाभ निशुल्‍क 10 वीं – 12 वीं की परीक्षा में शामिल करना  
पात्रता मध्‍यप्रदेश के ड्रापआउट छात्र-छात्राएं
आ लौट चलें योजना आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpsos.nic.in/
MP Board Aa Laut Chalen Yojana की पात्रता
  • समग्र शिक्षा अभियान मध्यप्रदेश की सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर के ड्रॉप आउट छात्रों की सूची वाले डाटाबेस में नाम होना चाहिए।
  • परीक्षार्थी जिनके नाम डाटाबेस में नहीं हैं, उन्हें भी परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा. बशर्ते संचालनालय की ड्रॉप आउट परिभाषा में आते हों।
  • जिला स्तरीय संकलन केन्द्र (ईएफए स्कूल) पर संपर्क कर जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से प्रमाणीकरण बाद डाटाबेस में शामिल हो सकते हैं।

 

एमपी बोर्ड आ लौट चलें योजना आवेदन पत्र 2024 के दस्‍तावेज

समग्र आईडी

आधार कार्ड

मूल निवासी प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर

पासपोर्ट साइज फोटो

 

MP Aa Laut Chalen Yojana 2024 Online Application Form

Aa Laut Chalen Online Form 2024 MP भरने के लिए नीचे दिए स्‍टेप्‍स को फॉलों करें।

  • आ लौट चलें योजना में आवेदन करने के लिए आपको म.प्र. राज्‍य मुक्‍त(ओपन) स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ”आ लौट चलें योजना” पर क्लिक करना है। फिर एक पेज ओपन होगा उसमें आपको Services ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर Aa Laut Chale (ALC) Yojna June -2024 Application Form ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आ लौट चलें योजना का फॉर्म खुलेगा।

  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा इस फॉर्म में आपको अपने 10 वीं या 12 वी का रोल नंबर डालना होगा। यदि आप बीपीएल धारक है तो आपको yes  पर, और अगर नहीं है तो no पर क्लिक कर दीजिये।
  • फिर कैप्चा कोड डालिये और सर्च बटन पर क्लिक कर दीजिये।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अगले पेज पर आपकी सभी जानकारी देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको नीचे पेपर देने के लिए सेंटर चुनना होगा। फिर अपना मोबाइल नंबर भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको आगे आपको आपकी पूरी जानकारी दिखेगी और आपको यहाँ पर आपको कितनी फीस जमा करना है, यह भी दिखेगा।
  • फीस की पेमेंट करने के लिए पेमेंट के बटन पर क्लिक करे, आपको पेमेंट करने के लिए 2 ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको KIOSK के माध्यम से या CITIZEN  के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।
  • इस पेज पर आपको सारी जानकारी सावधानीपूर्वक भरकर आपना फॉर्म कम्प्लीट करना हैं।

 

MP Aa Laut Chale Yojana Paid और Unpaid Receipt निकालना
  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको आ लौट चलें का ऑप्शन दिखाई देगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको Services का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्कीन कर अगला पेज खुलकर आ जायेगा।
  • इस पेज पर आपको “Aa Laut Chale” (ALC) June- 2024 Examination Application Form के सेक्शन में Duplicate Receipt का विकल्प दिखाई देगा।

 

 

  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसमे आपको अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
  • उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपकी Paid Unpaid Receipt Process पूरी हो जाएगी।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करना है। फिर एप्लीकेशन फीस जमा किया हुआ प्रिंटआउट  निकाल लीजिये। इस प्रकार आपका फॉर्म पूर्णत: भरा जायेगा।

 

आ लौट चलें योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2024 की महत्वपूर्ण तिथियाँ (AA Laut Chalen Form 2024 Last Date)
आ लौट चलें फॉर्म स्टार्ट डेट 2024 07/03/2024
आ लौट चलें फॉर्म लास्ट डेट 2024 30/06/2024

 

MP Aa Laut Chale Apply Online

MP Aa Laut Chale Online Form

Click Here

Paid / Unpaid Receipt

Click Here

Official Website

Click Here

 

MP Aa Laut Chale 2024 10th Time Table

MPSOS आ लौट चले परीक्षा 2024 कक्षा 10 वीं अभी जारी नहीं।

 

MP Aa Laut chale 2024 12th Time Table

MPSOS आ लौट चले परीक्षा 2024  कक्षा 12 वीं अभी जारी नहीं।

 

MP Aa Laut Chale Scheme 2024 FAQ

Q.1 आ लौट चले योजना किस राज्‍य की योजना है?

Ans. आ लौट चले योजना मध्‍यप्रदेश राज्‍य की योजना है।

Q.2 एमपी आ लौट चले योजना का उद्देश्‍य क्‍या है?

Ans. एमपी आ लौट चले योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य स्‍कूल छोड़ चुके बच्‍चों को दोबारा शिक्षा से जोड़ना है।

Q.3 आ लौट चले योजना में आवेदन की अंतिम तिथि क्‍या है?

Ans. आ लौट चले योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 है।

Q.4 मध्‍यप्रदेश आ लौट चले योजना का फॉर्म कैसे भरें?

Ans. मध्‍यप्रदेश आ लौट चले योजना का फॉर्म अंतिम तिथि से पहले आवेदक ऊपर दी हुई जानकारी के द्वारा फॉर्म को भर सकते है।

Q.5 आ लौट चले योजना में किस परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाता है?

Ans. आ लौट चले योजना में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाता है।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *