Ladli Bahna Selfie Contest – सेल्‍फी भेजिए 3000 रू. पाइए, हर जिले के लिए

 

CM Ladli Bahna Selfie Contest

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना सेल्फी कॉन्टेस्ट

 

मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी कॉन्टेस्ट क्‍या है?

Ladli Bahna Selfie Contest – लाडली बहना योजना में पात्र बहनें अपनी प्रसन्‍नता और अभिव्‍यक्ति साझा कर सकें, इसके लिए सरकार द्वारा मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी प्रतियोगिता लाई है। इस प्रतियोगिता के माध्‍यम से लाडली बहनें अपनी सेल्‍फी और संदेश मुख्‍यमंत्री तक पहुंचा सकेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बहनों को अपनी वास्‍तविक सेल्‍फी फोटो देनी होगी। इस योजना में आवेदन 20 जून 2023 तक किया जा सकता है। लाड़ली बहना सेल्फी कॉन्टेस्ट में भाग लेने पर हर जिले से तीन बहनों को जिनकी सेल्‍फी और संदेश अच्‍छा लगेगा, उन्‍हें पुरस्‍कृत भी किया जाएगा।

 

मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी प्रतियोगिता का उद्देश्‍य

Ladli Behna Selfie Contest का मुख्‍य उद्देश्‍य बहनों में लाडली बहना योजना के लिए जो उत्‍साह है वो अपना उत्‍साह संदेश के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री तक पहुंचा सकें और इससे लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार हो सकेगा। इसके माध्‍यम से बहनों में लाडली बहना योजना से संबंधित प्रसन्‍नता है वो उसे व्‍यक्‍त कर पाएंगी।

 

मध्यप्रदेश लाडली बहना सेल्‍फी कॉन्टेस्ट का लाभ

  • मै हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना से बहनों के लाडली बहना योजना के लिए जो विचार है वो पता चल सकेंगे।
  • मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना में जीतने पर हर जिले से तीन महिला बहनों को पुरस्‍कृत भी किया जाएगा।
  • मैं हूं लाडल बहना सेल्‍फी योजना में पुरस्‍कार की राशि है-
  1. प्रथम पुरस्कार- रु. 3000
  2. द्वितीय पुरस्कार- रु. 2000
  3. तृतीय पुरस्कार – रु. 1000
  • मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी प्रतियोगिता से लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार हो सकेगा।

 

MP Ladli Bahna Selfie Contest के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

योजना का नाम मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी प्रतियोगिता
राज्य मध्यप्रदेश 
शुरू किया गया श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 
विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
कैटेगरी MP Government Schemes 
लाभार्थी मध्‍यप्रदेश की महिलाएं
आर्थिक लाभ एक, दो, तीन हजार पुरस्‍कार के रूप में मिलेंगे।
पात्रता लाडली बहना योजना में पात्र महिलाएं
मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना आधिकारिक वेबसाइट mp.mygov.in

 

मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी कॉन्टेस्ट की पात्रता

  • मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए आपकी वास्‍तविक फोटो होना चाहिए फोटोशॉप या किसी सॉफ्टवेयर द्वारा तैयार सेल्‍फी नहीं होनी चाहिए।
  • मैं हू लाडली बहना सेल्‍फी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लाडली बहना योजना में पात्र महिलाओं को अपनी सेल्‍फी mygov पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

 

लाडली बहना सेल्‍फी कॉन्टेस्ट के नियम एवं शर्तें:

  • अपनी सेल्फी प्रविष्टि को jpeg/png/pdf फॉर्मेट में अपलोड करें एवं संदेश को टेक्स्ट बॉक्स में लिखें।
  • प्रविष्टि के साथ अपनी जानकारी आवेदक का नाम, पूरा पता, (गाँव/शहर का नाम एवं जिला पिन कोड सहित) और अपना मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से भरना होगा।
  • चयन हेतु एक आवेदक द्वारा केवल एक प्रविष्टि ही स्वीकार की जाएँगी।
  • आवेदनों का चयन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जायेगा एवं अंतिम निर्णय पैनल का ही मान्य होगा।
  • आवेदन (सेल्फी एवं संदेश) विषय से संबंधित होना चाहिए। सेल्फी वास्तविक होना अनिवार्य है, फोटोशॉप या अन्य किसी भी सॉफ्टवेयर से तैयार की गई सेल्फी की प्रतियोगिता में भागीदारी समाप्त मानी जावेगी।
  • आवेदक द्वारा भेजे गए संदेश में किसी भी तरह की अनुचित एवं आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग करने की स्थिति में भी प्रविष्टि रद्द कर दी जावेगी।
  • पुरस्कृत एवं प्राप्त आावेदनों का जनसम्पर्क संचालनालय म.प्र.शासन किसी भी रूप में उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होगा।
  • प्रचारक लिंक वाली आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा।

 

Ladli Behna Selfie Contest Last Date

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 08 जून 2023

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20 जून 2023

 

कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी यह सुनिश्चित करें कि: 

  • उन्होंने प्रवेश की सभी शर्तों का अनुपालन किया है।
  •  उनकी प्रविष्टियां मौलिक हैं।
  •  उनकी प्रविष्टियां किसी भी तीसरे पक्ष की बौद्धिक सम्पदा अधिकारों का उल्लंघन नहीं करती है।

 

Ladli Bahna Selfie Contest Online Apply

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतिभागियों को mp.mygov.in पोर्टल पर अपनी सेल्फी अपलोड करनी होगी। सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रतिभागी –

  •  सेल्फी पाइन्ट पर दिये गये क्यूआर कोड सीधे मोबाईल से स्केन कर अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए अपनी सेल्फी अपलोड कर सकेंगे।

प्रतिभागी सीधे mp.mygov.in पोर्टल पर भी जाकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें निम्न स्टेप्‍स फॉलो करने होंगे-

  • प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए mp.mygov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें ।

 

  • पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध लाड़ली बहना सेल्फी कॉन्टेस्ट के बैनर पर क्लिक करें। सेल्फी कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता का पेज खुलेगा, जिस पर उपलब्ध आवश्यक जानकारी, नियम एवं शर्ते सावधानी पूर्वक पढ़ें ।
  • इसी पेज पर नीचे दिए बॉक्स में इमेज फाइल (सेल्फी) अपलोड कर अपनी सामान्य जानकारी (नाम, पूरा पता पिनकोड सहित) लिखते हुए संदेश लिखें।
  • अपनी प्रविष्टि को सुनिश्चित करने के लिए सेव बटन पर क्लिक करें।

 

Main hun Ladli Behna Selfie Contest FAQ

Q.1 मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना में कौन आवेदन कर सकता है?

Ans. मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना में आवेदन लाडली बहना योजना में पात्र महिला ही कर सकती है।

Q.2 मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना में सेल्‍फी व संदेश कहां अपलोड करना है?

Ans. मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना में सेल्‍फी व संदेश mygov Portal पर अपलोड करना है।

Q.3 मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना किस याेजना से संबंधित है?

Ans. मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना लाडली बहना योजना से संबंधित है।

Q.4 एमपी मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना में आवेदन करने पर क्‍या होगा?

Ans. एमपी मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना में आवेदन करने पर अच्‍छी सेल्‍फी और संदेश होने पर पुरस्‍कृत किया जाएगा।

Q.5 मध्‍यप्रदेश मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना में कितनी बहनों को पुरस्‍कार मिलेगा?

Ans. मध्‍यप्रदेश मैं हूं लाडली बहना सेल्‍फी योजना में प्रत्‍येक जिले से 3 बहनों का पुरस्‍कार दिया जाएगा।

 

Ladli Bahna Yojana – नये बदलाव के साथ – मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना सास, बहू, बहन सभी के लिए

नये बदलाव के साथ – लाड़ली बहना योजना और किस्‍त की सम्पूर्ण जानकारी

 

Ladli Behna Yojana New Update – अब अविवाहित महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना में नए बदलाव

अब अविवाहित महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना में नए बदलाव

 

Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana – मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना में महिलाएं को मिलेंगे पक्‍के मकान

Ladli Bahna Awas Yojana – मध्य प्रदेश लाडली बहना आवास योजना में महिलाएं को मिलेंगे पक्‍के मकान

 

Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana – 450 रुपये में सिलेंडर, लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना

Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana – 450 रुपये में सिलेंडर, लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना

 

Ladli Behna Yojana Ekyc – मोबाइल से लाडली बहना योजना E-Kyc कैसे करें? – टोटल फ्री में

मोबाइल से लाडली बहना योजना E-Kyc कैसे करें? – टोटल फ्री में

 

लाडली बहना योजना में व्‍हाट्सएप्‍प सेवा क्‍या है, इसमें अपना नंबर कैसे जोड़ते है?

लाडली बहना योजना में व्‍हाट्सएप्‍प सेवा क्‍या है, इसमें अपना नंबर कैसे जोड़ते है?

 

लाडली बहना योजना अनंतिम सूची में नाम कैसे देखें?, लाडली बहना योजना में आपत्ति कैसे दर्ज कैसे करें?

लाडली बहना योजना अनंतिम सूची में नाम कैसे देखें?, जानिए किसे मिलेंगे 10 तारीख को पैसे

 

ladli Bahna Yojana Payment Check – 1 रूपए का मैसेज आपको आया? – नहीं आया तो क्या करें, लाड़ली बहना योजना

ladli Bahna Yojana Payment Check – 1 रूपए का मैसेज आपको आया? – नहीं आया तो क्या करें, लाड़ली बहना योजना

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

MP Government & Private Job Alert Link
MP Jobs WhatsApp Channel
Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

14 thoughts on “Ladli Bahna Selfie Contest – सेल्‍फी भेजिए 3000 रू. पाइए, हर जिले के लिए

Comments are closed.

error: Content is protected !!