एमपी आवास स्कालरशिप फॉर्म – MP Awas Scholarship 2024

 

आवास सहायता योजना 2024
MP Awas Sahayata Yojana Scholarship Form 2024
एमपी आवास स्कालरशिप फॉर्म 2024

 

छात्रवृत्ति आवास योजना क्या है?

कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करने वाले कई छात्रो को छात्रावास (होस्टल) उपलब्ध नहीं हो पाता है, इसलिए किराये के मकान में रह रहे विद्यार्थी लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आवास सहायता छात्रवृति योजना चलाई जा रही है। आवास सहायता योजना के अंतर्गत जो विद्यार्थी किसी भी कॉलेज में पढाई करने के लिए किराए पर निवास कर रहे हैं, उन विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। जो छात्र डिप्लोमा कोर्स कर रहे है या ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे कि – B.A/ B.Sc./ B.Com/ B.E./ B.Tech./ M.Sc./ M.Com./ M.E./ M.Tech./ BHMS/ Nursing Courses/ BBA/ MBA आदि कोर्स  कर रहे है, वे MP Avash Sahayata Yojna Scholarship Form 2020 फॉर्म भर सकते है। जो भी आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश आवास भत्ता सहायता योजना में ऑनलाइन आवेदन स्टेशन पंजीकरण कराना चाहता है वो हमारे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें| हम इस आर्टिकल मैं आपको आवास भत्ता सहायता योजना मध्यप्रदेश की विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे।

 

कॉलेज आवास योजना के लाभ

अनुसूचित जाति आवास योजना में किराये के मकान में रह रहे विद्यार्थी लिए को 1साल के लिए 24000/- रूपये की धनराशी प्रदान की जाती है।

भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर एवं उज्जैन संभागीय मुख्यालयों में रूपये 2000/-, अन्य जिला मुख्यालयों में रूपये 1250/- तथा तहसील/विकासखण्ड मुख्यालय में रूपये 1000/- प्रति विद्यार्थी प्रतिमाह की दर से 12 माह के लिये आवास सहायता की राशि देय होगी| पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में निर्धारित आय सीमा तक के पात्र विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकेंगे।

 

MP Scholarship Awas Yojana पात्रता :-
  • आवास सहायता योजना के फॉर्म सिर्फ मध्य प्रदेश के SC और ST केटेगरी के स्टूडेंट के लिए ही है।
  • ऐसे विद्यार्थी, जो कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात शासकीय एंव मान्यता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/अन्य संस्थाओं के स्नातक/स्नातकोत्तर/समस्त उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम में नियमित प्रवेशित हैं तथा जिनका किसी भी शासकीय छात्रावास में प्रवेश नहीं हुआ हो, ऐसे विद्यार्थी आवास सहायता के पात्र होंगे।
  • विद्यार्थी को आवास सहायता की पात्रता अध्ययनरत संस्था के मुख्यालय के आधार पर न होकर, किराये पर निवास के मुख्यालय के आधार पर होगी।
  • समस्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में चयन प्रक्रिया से प्रेवशित अनुसूचित जाति तथा जनजाति की बालिकाओं को नियमित छात्रावास का संचालन प्रारंभ होने तक इस योजना अन्तर्गत आवास सहायता राशि प्राप्त करने की पात्रता हेागी।
  • एक ही स्थानीय निकाय(नगरीय निकाय/गा्रम पंचायत) की भौगोलिक सीमा में महाविद्यालयीन संस्था या विद्यार्थी का मूल निवास स्थित न होने पर ही योजना की पात्रता होगी।
  • अन्य दूरी का कोई बन्धन नहीं होगा। निर्धारित आवास सहायता से अधिक किराये की राशि विद्यार्थियों को स्वयं वहन करना होगी।
  • आवास सहायता के अतिरिक्त विभाग द्वारा आवास हेतु अन्य कोई सुविधा देय होगी। अनुत्तीर्ण अथवा परीक्षा परीणाम स्थगित होने पर आगामी वर्ष में विद्यार्थी इस योजना के लिये अपात्र होंगे।
  • एक ही माता/पिता की सभी संताने इस योजना के लिए अलग अलग पात्र होंगे।
  • जिन विद्यार्थियों ने पोस्ट मीट्रिक स्कालरशिप फॉर्म भरे है, वही विद्यार्थी आवास योजना स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए पात्र है।

 

आवास योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे?

मकान मालिक का आईडी प्रूफ या एड्रेस प्रूफ

मकान मालिक का सहमति पत्र / किरायानामा (रेंट एग्रीमेंट)

फोटोग्राफ

कक्षा 10वीं की मार्कशीट

पिछली परीक्षा की मार्कशीट

जाति प्रमाण पत्र

माता-पिता का आय प्रमाण पत्र

बैंक पासबुक

निवासी प्रमाण

उपरोक्त डॉक्यूमेंट के साथ-साथ Awas Scholarship ऑनलाइन फॉर्म भरते समय समग्र आईडी, College Code, Course/Branch Code, Aadhar Number, Bank Account Number and IFSC Code भी देना होगा।

 

Student Awas Yojana MP Online Form कैसे भरें?
  • मध्य प्रदेश आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए MPTAAS पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS   पर जाएँ।

 

  • अब आप MPTAAS Aawaas Scholarship फॉर्म के आईडी और पासवर्ड से login करें।

 

  • अब आपके सामने Dashboard की विंडो ओपन हो जाएगी, आप आपको लेफ्ट साइड में Aawaas पर क्लिक करना होगा, जिससे Application Apply वाली विंडो ओपन हो जायेगी।

 

  • अब आपको Aawaas Application Section की पूरी जानकारी को भरकर आवेदन के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करना हैं।

 

  • इसके बाद आवास सहायता हेतु आवेदन पत्र का Window ओपन हो जाएगा। अब आपको इसमें दी हुई पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर आवेदन के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करना हैं।

 

 

  • इसके बाद आवास आवेदन का Window ओपन हो जाएगा। उसमें आपको स्थायी निवास पता विवरण की पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर आवेदन के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करना हैं।

 

  • उसके बाद किराये का पता विवरण का Window ओपन हो जाएगा। अब आपको इसमें दी हुई पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर जिसमें लास्ट में किरायानामा द्विपक्षीय घोषणा पत्र डाउनलोड करें पर क्लिक करेंगे।

 

  • उसके बाद आपके सामने किरायानामा द्विपक्षीय घोषणा पत्र के Format को डाउनलोड करके लगाना होगा। उसके बाद आवेदन के लिए आगे बड़े पर क्लिक करना हैं।

 

  • उसके बाद आपको Aawaas Application Preview के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिससे आपकी दी हुई सही जानकारी का Preview दिखेगा, उसके बाद प्रिंट पर क्लिक करें।

 

  • अब आपको एप्लीकेशन का स्टेटस देखने के लिए Dashboard में जाकर Application Status को क्लिक करेंगे।

 

  • जिससे आपको फाइनल Print Application फॉर्म को सफलता पूर्वक जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाले और अपने दस्तावेजों के साथ कॉलेज में जमा करें।

 

  • इस प्रकार आप MPTAAS Aawaas Scholarship Form को सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

 

नोट – MP Scholarship Awas Bhatta फॉर्म भरने के लिए सरकार की तरफ से किसी भी तरह का शुल्क नही लिया जाता है

 

MP Awas Scholarship 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू: जनवरी 2024

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2024

 

 

MP Scholarship Awas Yojana Link

Apply Online

Click Here

Official Website

Click Here

MP  Govt Schemes

Click Here

Central Government Schemes

Click Here

MP Government Jobs

Click Here

MP Private Jobs

Click Here

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

MPTAAS Scholarship – मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति (SC) / जनजातीय (ST) पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप

MPTAAS Scholarship – मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति (SC) / जनजातीय (ST) पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप

 

MP स्कालरशिप की पूरी जानकारी – एमपी प्री-पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम

MP स्काॅलरशिप की पूरी जानकारी – एमपी प्री-पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप स्कीम – MP Scholarship

 

प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना, Pratibha Kiran Scholarship

प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना, Pratibha Kiran Scholarship

 

Gaon Ki Beti Yojana, मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म

Gaon Ki Beti Yojana – मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म

 

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना – छात्रों को मिलेगी 1.5 लाख रुपये की सहायता और सम्मान

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में छात्रों को मिलेगी 1.5 लाख रुपये की सहायता और सम्मान – Medhavi Chhatra Yojana

 

अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना, MOMA Scholarship

अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना, MOMA Scholarship

 

LIC गोल्डन जुबली स्कालरशिप – ऑनलाइन आवेदन

LIC गोल्डन जुबली स्कालरशिप 2023 ऑनलाइन आवेदन

 

मध्य प्रदेश फ्री लेपटॉप योजना

MP Free Laptop Yojana – मध्य प्रदेश फ्री लेपटॉप योजना

 

MP Rojgar Panjiyan – मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन – MP Rojgar Registration

MP Rojgar Panjiyan – मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन – MP Rojgar Registration

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

Awas Scholarship Form

Awas Scholarship Details

Awas Scholarship 2024

Scholarship Awas

Scholarship Awas Yojana

Pradhan Mantri Awas Yojana Scholarship

Awas Scholarship

Awas Scholarship Portal

Pradhanmantri Scholarship

Awas Scholarship Portal 2.0

Awas Scholarship Status

Awas Scholarship 2024

Awas Yojana Scholarship

Awas Bhatta Scholarship

Scholarship Portal Awas

Track Awas Sahayta Application Status

Scholarship Awas Portal

Scholarship 2.0 Awas

Awas Yojana Scholarship Portal

 

 

 

6 thoughts on “एमपी आवास स्कालरशिप फॉर्म – MP Awas Scholarship 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *