Single Girl Child Scholarship – सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप में मिलेंगे हर महीने 500 रूपये

 

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024
CBSE Scholarship for Single Girl Child

 

सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप क्‍या है?

Single Girl Child Scholarship 2023-24 :- केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा लड़कियों के लिए स्‍कॉलरशिप चलाई जा रहीं है। यह स्कॉलरशिप योजना केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परिवार की सिंगल बेटियों के लिए जारी की है। सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप काे सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति कहा जाता है। सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप के फॉर्म अभी भरे जा रहे है। यह स्‍कॉलरशिप प्रतिमाह के आधार पर दी जाती है। 11वीं कक्षा पास करने के बाद छात्रों को नवीनीकरण करना होता है यह नवीनीकरण 1 वर्ष के अंतराल पर किया जाता है।

 

सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप का उद्देश्‍य

सिंगल गर्ल चाइल्‍ड योजना का उद्देश्य लड़कियों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने में माता-पिता के प्रयासों को मान्यता देना और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करना है।सीबीएसई योग्यता छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य मेधावी एकल छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करना है, जो अपने माता-पिता की एकमात्र संतान हैं और सीबीएसई दसवीं कक्षा की परीक्षा 60% या अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की है और ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की अपनी आगे की स्कूली शिक्षा जारी रख रहे हैं।

 

सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप का लाभ
  • सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के तहत छात्राओं को हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे।
  • सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति फॉर सिंगल चाइल्‍ड की राशि स्‍कॉलरशिप के रूप में 2 वर्ष दी जाएगी, इसका भुगतान NEFT के माध्यम से सीधे बैंक अकाउंट में किया जाता है।

 

Single Girl Child Scholarship Last Date

पहले इस स्कॉलरशिप के लिए अंतिम तिथि 18 अक्टूबर निश्चित की गई थी। जिसे बढ़ाकर विभाग की ओर से 31 अक्टूबर तक कर दी है इच्छुक छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती है।

 

सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

फोटोग्राफ

कक्षा 10वीं की मार्कशीट

पिछली परीक्षा की मार्कशीट

फीस जमा की हुई रसीद

जाति प्रमाण पत्र

माता-पिता का आय प्रमाण पत्र

बैंक पासबुक

निवासी प्रमाण

उपरोक्त डॉक्युमेंट के साथ-साथ सिंगल गर्ल चाइल्‍ड छात्रवृत्ति फॉर्म भरते समय Dise Code oF Schools, Aadhar Number, Bank Account Number and IFSC Code भी देना होगा।

 

सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप की पात्रता
  • छात्रवृत्ति केवल भारतीय नागरिकों को प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा को एकलोती संतान होना आवश्‍यक है।
  • सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए दसवीं पास करने के बाद 11वीं तथा 12वीं कक्षा में पढ़ाई निरंतर रूप से जारी रहनी चाहिए।
  • स्‍कॉलरशिप का फायदा लेने के लिए सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करनी होगी।
  • छात्रा को सीबीएसई से संबद्ध स्कूल से 60% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए और वर्तमान में उसी स्कूल से 11वीं कक्षा में पढ़ाई करनी चाहिए।
  • शैक्षणिक वर्ष के दौरान दसवीं कक्षा के लिए ट्यूशन फीस 1,500/- रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगले 02 वर्षों में ट्यूशन फीस की कुल वृद्धि ट्यूशन फीस के 10% से अधिक नहीं होगी।
  • नवीनीकरण के लिए: पिछले वर्ष सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट स्कॉलरशिप प्राप्त होनी चाहिए या पिछले वर्ष ग्यारहवीं कक्षा में सीबीएसई की छात्रा होनी चाहिए और ग्यारहवीं कक्षा में 50% या अधिक अंक प्राप्त किए हों और बारहवीं कक्षा में प्रमोट किया हो।
  • सभी आवेदन वर्तमान स्कूल से सत्यापित होने चाहिए जहां छात्र पढ़ रहा है। यदि आवेदन सत्यापित नहीं हैं तो उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया की सुविधा उस स्कूल को प्रदान की जाती है जहां छात्रा पढ़ रही है।
  • सीबीएसई बोर्ड के एनआरआई आवेदक भी इस योजना के लिए पात्र हैं। एनआरआई के लिए ट्यूशन फीस अधिकतम 6,000/- रुपये प्रति माह तय की गई है।

 

Single Girl Child Scholarship Online Apply

सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलशिप के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए नीचे दी गई स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

  • अब वेबसाइट के होमपेज ओपन होगा इसमें आपको मुख्‍य बेवसाइट के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा इसमें नीचे दिए गए ऑप्‍शन में से स्‍कॉलरशिप ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

  • ऑप्‍शन पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा।

 

  • इस पेज में विभाग द्वारा चलाई जा रही स्‍कॉलरशिप दिखाई देगी। आपको सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप अप्‍लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नये पेज पर कुछ ऑप्‍शन दिखाई देंगे इनमें से आपको फ्रेश एप्‍लीकेशन या रिनुअल ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद नये पेज पर आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे तो अगले पेज पर एक फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में आपकी कुछ इंफॉर्मेशन भरी होगी और जो इंफॉर्मेशन नहीं भरी होगी वो आपको भरनी है और डॉक्‍युमेंट की फोटो अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लेना होगा।

 

Single Girl Child Scholarship Scheme Official Website

www.cbse.gov.in

 

Single Girl Child Scholarship Scheme PDF

 

Single Girl Child Scholarship Scheme FAQ   

Q.1 सिंगल गर्ल चाइल्‍ड योजना का पूरा नाम क्‍या है?

Ans. सीबीएसई मेरिट छात्रवृत्ति फॉर सिंगल गर्ल चाइल्‍ड

Q.2 सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप योजना किसके लिए है? 

Ans. एकल छात्राएं, जो अपने माता-पिता की एकमात्र संतान हैं।

Q.3 सिंगल गर्ल चाइल्‍ड स्‍कॉलरशिप योजना के लिए कौन – कौन पात्र है?

Ans. छात्रा को सीबीएसई से दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए और 60% या अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए।

Q.4 सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप में कितनी स्‍कॉलरशिप मिलती है?

Ans. सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के तहत छात्राओं को हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे।

Q.5 सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप कितने वर्ष मिलती है?

Ans. सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2 वर्ष 11वीं और 12 वीं कक्षा में मिलती है।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

 Child Scholarship For School Students

Single Girl Child Scholarship For UG Students
Single Girl Child Scholarship For School Students
Single Girl Child Scholarship 2024
Single Girl Child Scholarship CBSE
Single Girl Child Scholarship 2023-24
National Scholarship Portal Single Girl Child

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *