Free Voter ID Card (PVC) – फ्री में पुराने वोटर आईडी को नए PVC कार्ड में बदलवाएं, घर बैठे मोबाइल से

 

Voter Id Card Online Apply
Voter Id Card Check Online

 

Voter Id Card Apply Online – वोटर आईडी हमारा पहचान पत्र यानि आइडेंटिटी कार्ड होता है। जब कोई व्‍यक्ति 18 वर्ष का हो जाता है तो वह व्‍यक्ति मतदान करने के योग्‍य हो जाता है तो उसके लिए उसे मतदाता सूची में नाम जुड़वाना होता है। मतदाता सूची में नाम जुड़ने के बाद उसका वोटर आईडी कार्ड बनता है। अगर आपका वोटर आईडी पुराना हो गया है या खराब हो गया है या फिर खो गया है तो आप पीवीसी कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। आपको पीवीसी कार्ड के लिए अप्‍लाई करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप खुद ही पीवीसी कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। हम यहां आपको घर बैठे मोबाइल से कैसे पीवीसी कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं, बताने जा रहे हैं। जिससे आप अपने मोबाइल से पीवीसी काडी अप्‍लाई कर सकते हैं और अप्‍लाई करने के बाद आपके आवेदन का स्‍टेटस भी चैक कर सकते हैं।

 

Voter Id PVC कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा।

 

 

  • इसके बाद वेबसाइट का होमपेज खुलेगा। होमपेज पर Sign-up ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी(ईमेल आईडी जरूरी नहीं है) और कैप्‍चा भरना होगा फिर Continue बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके दर्ज किए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को अगले पेज पर भरना होगा और सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको आपकी जानकारी जैसे फर्स्‍ट नाम, लास्‍ट नाम और पासवर्ड भरना होगा और फिर रिक्‍वेस्‍ट ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा तो उसे भरकर सत्‍यापन करना होगा।
  • अब आप साइन-अप हो जाएंंगे फिर आपको होमपेज पर जाकर लॉगिन ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अगले पेज पर आपको आपका मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्‍चा भरकर रिक्‍वेस्‍ट ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को भरकर लॉगिन करना होगा।

 

  • लॉगिन होने के बाद वेबसाइट का होमपेज दिखेगा इसमें आपकाे ऊपर आपका नाम दिखेगा। इस पेज पर आपको Fill Form 8 ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

  • आप आपको अगले पेज पर मैसेज बॉक्‍स दिखेगा इसमें आपको other elector ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर EPIC Number ऑप्‍शन आएगा उसमें आपको अपने वोटर कार्ड में दिए EPIC नंबर को भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब डायलॉग बॉक्‍स मे आपकी जानकारी दिखेगी इसमें आपको ओके बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • फिर डायलॉग बॉक्‍स में कुछ ऑप्‍शन दिखेंगे उनमें से आपको Issue of Replacement EPIC without correction ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब Form 8 खुलेगा इसमें आपको आपके वोटर आईडी की जानकारी दिखेगी फॉर्म को नीचे स्‍ क्रॉल करने पर ऑप्‍शन Application for issue of Replacement EPIC without correction में आपको Mutilated ऑप्‍शन को चुनना होगा (अगर आपका वोटर आईडी खो गया है या नष्‍ट हो चुका है तो आप पहला या दूसरा ऑप्‍शन चुनें।) फिर आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आपको डिक्‍लेरेशन में प्‍लेस ऑप्‍शन में आपके शहर का नाम भरना होगा और फिर Next बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आपको कैप्‍चा भरना होगा और फिर Preview and Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपके फॉर्म का Preview  दिखेगा अगर आपको कुछ एडिट करना है तो आप Keep Editing बटन पर क्लिक करेंगे और अगर सभी जानकारी सही है तो Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका फॉर्म सक्‍सेसफुली सबमिट हो जाएगा और आपका Refrence No. Generate  हो जाएगा।
  • जिससे आप अपना आवेदन का स्‍टेटस चेक करके देख सकते हैं।
  • अब कुछ दिनों में आपका पीवीसी वोटर कार्ड आपके घर आ जाएगा।
  • इस प्रकार आप पीवीसी कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे।

 

Voter Id Card Check Online (वोटर सर्विस पोर्टल पर एप्‍लीकेशन स्‍टेटस कैसे चैक करें?)
  • सबसे पहले आपको मोबाइल में वोटर सर्विस पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद अगर आप लॉगिन नहीें है तो आपको वेबसाइट के होमपेज पर दिए लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगाफ
  • अब लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्‍चा भरकर लॉगिन करना होगा।

 

  • लॉगिन होने के बाद होम पेज पर नीचे स्‍क्रॉल करने पर Track Application Status ऑप्‍शन को सिलेक्‍ट करना होगा।

 

  • इसके बाद अगले पेज पर आपको अपना रिफरेंस नंबर डालना है जो आवेदन करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आता है।
  • फिर अपना राज्‍य का नाम सिलेक्‍ट करना है। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

 

  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो उसके नीचे आपके आवेदन का स्‍टेटस दिखने लगेगा।
  • इस प्रकार आप आपके आवेदन का स्‍टेटस देख सकेंगे।

 

Voter Id Card Online FAQ

प्र.1 मैं अपना ई एपिक कार्ड कैसे प्रिंट करूं?

उ. वोटर सर्विस पोर्टल से आप एपिक कार्ड प्रिंट कर सकते हैं।

प्र.2 फोटो पहचान पत्र क्या होता है?

उ. भारतीय मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) भारत के चुनाव आयोग द्वारा 18 वर्ष की आयु के होने पर वयस्क निवासियों के लिए जारी किया गया एक पहचान दस्तावेज है।

प्र.3 एपिक कार्ड का क्या उपयोग है?

उ. एपिक कार्डमुख्य रूप से भारतीय नागरिकों के लिए पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है। देश में अपना वोट डालने के लिए इसका होना आवश्‍यक है। ऑफिशियल कार्यों में दस्‍तावेज के रूप में भी उपयोग किया जाता है।

प्र.4 एपिक का पूरा नाम क्या है?

उ. एपिक का पूरा नाम इलेक्ट्रिक फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड होता है, इस पर एक नंबर प्रदान किया जाता है, जिसे हम EPIC Number कहते हैं।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

Voter Id Pvc Card Online Apply

Voter Id Card Check Online

Voter Id Card Online Apply

Voter Id Card Download With Photo

Voter Id Search By Name

Voter Id Apply Online Mp

Voter Id Download MP

Voter Id Card Check Online

Voter Id Card Apply Online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *