Petrol Pump Kaise Khole – पेट्रोल पंप कैसे खोले? – 10 कम्पनियों के पेट्रोल पंप

 

Petrol Pump Kaise Khole 2024
Petrol Pump Kaise Khole In Hindi

 

पेट्रोल पंप डीलरशिप कैसे लें – आजकल परिवहन के लिए वाहनों का उपयोग कितना बढ़ गया है और वाहनों को चलाने के लिए पेट्रोल और डीजल की आवश्‍यकता होती है। पेट्रोल और डीजल का उपयोग भी ज्‍यादा होने लगा है और पेट्रोल और डीजल के दाम भी कितने अधिक हो चुके है। ऐसे में पेट्रोल पंप के बिजनेस में कमाई भी अच्‍छी होगी। आप ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोल सकते है। पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे पहले लाइसेंस लेना होता है। हम आपको पेट्रोल पंप के खोलने संबंधित जानकारी देने जा रहे है। जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि पेट्रोल पंप कैसे खोला जा सकता है।

 

पेट्रोल पंप कैसे खोले 2024 में?

अगर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो आप किसी भी कंपनी का पेट्रोल पंप खोल सकते है। हमारे देश में कई सरकारी और प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियां है। पेट्रोल पंप खोलने के लिए आप की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए। पेट्रोल पंंप खोलने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए। अगर आपकी स्वयं की जमीन नहीं है तो किराए से जमीन लेकर पेट्रोल पंप खोल सकते हैं। इसके लिए आपके पास किराए पर ली गई जमीन का एग्रीमेंट होना चाहिए। अगर आप जमीन किराए पर लेते हैं तो आपको एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) लेना जरूरी होता है। पेट्रोल पंप खोलने के लिए लगभग 800 वर्ग मीटर से 1200 वर्ग मीटर तक की जमीन चाहिए होती है। पेट्रोल पंंप का बिजनेस करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 15 से 20 लाख और शहरी क्षेत्र में लगभग 30 से 35 लाख तक निवेश करने की जरुरत होती है। पेट्रोल पंप के बिजनेस में आमदनी भी अच्‍छी होती है। पेट्रोल पंप खोलने के लिए देशभर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां समय-समय पर डीलरशिप देने हेतु विज्ञापन जारी करती रहती हैं। विज्ञापन जारी होने पर जिनको पेट्रोल पंप बिजनेस करना होता है वो आवेदन करते हैं। पेट्रोल पंप के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट से किया जा सकता है। पेट्रोल पंप खोलने के लिए डीलर का चयन ड्रॉ/बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।

 

Petrol Pump Dealership Latest News

सभी राज्‍यों में पेट्रोल पंप आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्‍टूबर तक बढ़ाई गई।

 

पेट्रोल पंप में कमाई कैसे होती है?
  • पेट्रोल पंप में आमदनी कमीशन के आधार पर होती है।
  • पेट्रोल पंप खोलने पर ऑयल कंपनी प्रति लीटर पर लगभग 2 से 3 रुपये तक कमीशन देती है।
  • पेट्रोल पंप के बिजनेस में अच्‍छी कमाई होती है।
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए बैंक से 50 हजार रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकता हैं।

 

पेट्रोल पंप डीलरशिप 2024 में कंपनियों की नाम
  • ओएनजीसी
  • भारत पेट्रोलियम
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
  • रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड
  • केयर्न इंडिया
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
  • एस्सार ऑयल लिमिटेड
  • ऑयल इंडिया लिमिटेड
  • टाटा पेट्रोडाइन
  • अदानी वेलस्पन एक्सप्लोरेशन लिमिटेड

 

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस 

पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको लाइसेंस विभिन्न सरकारी और प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियों के माध्यम से प्राप्त करना होता हैं। आवेदक द्वारा देश की विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के नियम एवं शर्तें पूरी करता है तब आवेदक को पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंस दिया जाता है। पेट्रोल पंप खोलने का लाइसेंस लेने के लिए लाइसेंस फीस भी लगती है। लाइसेंस शुल्क समय-समय पर लागू होता है जो डीलर को प्रति केएल के आधार पर देना होता है।

 

पेट्रोल पंप खोलने के लिए स्थानों की पहचान

रिटेल आउटलेट स्थापित करने के लिए स्थानों की पहचान संबंधित तेल कंपनी द्वारा वाणिज्यिक/न्यूनतम मात्रा के आधार पर की जाती है। तदनुसार, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा निम्नानुसार नियमित और ग्रामीण आउटलेट स्थापित किए जाते हैं: –

  1. नियमित आरओ: राजमार्गों (राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) / राज्य राजमार्ग (एसएच) आदि) और शहरी / अर्ध शहरी क्षेत्रों (किसी शहर / कस्बे की नगरपालिका सीमा के भीतर) पर स्थान।
  2.  ग्रामीण आरओ: ग्रामीण क्षेत्रों में स्थान, लेकिन राजमार्गों पर (एनएच/एसएच आदि) और किसी शहर/कस्बे की नगरपालिका सीमा के बाहर नहीं।

 

पेट्रोल पंप खोलने के लिए दस्‍तावेज

सभी श्रेणी के लिए लागू दस्तावेज़:

  • आवेदक द्वारा परिशिष्ट-एक्स ए/एक्स बी (मानक शपथ पत्र) के अनुसार नोटरीकृत शपथ पत्र।
  • आयु का प्रमाण (जन्म तिथि) यानी, – 10वीं कक्षा की स्वप्रमाणित प्रति। बोर्ड प्रमाणपत्र / माध्यमिक विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र / जन्म प्रमाणपत्र / पासपोर्ट / चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र / चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र / पैन कार्ड / आधार कार्ड।
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण – 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति। परीक्षा या समकक्ष आयोजित करने वाले बोर्ड/स्कूल द्वारा जारी किया गया।
  • परिशिष्ट – III (भूमि की पेशकश के लिए सहमति) यदि लागू हो।
  • स्वामित्व/पट्टा अधिकार के समर्थन में भूमि दस्तावेजों की प्रतिलिपि।
  • आयाम सहित प्रस्तावित भूमि का स्केच/साइट मानचित्र।

 

पेट्रोल पंप के नियम क्या है?
  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन की तिथि तक वैध पैन कार्ड होना चाहिए।
  • CC2 श्रेणी के तहत स्वतंत्रता सेनानी को छोड़कर 21 वर्ष से कम नहीं और 60 वर्ष से अधिक नहीं।
  • न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण (बोर्ड/स्कूल द्वारा आयोजित परीक्षा)।
  • CC2 श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लागू नहीं है।

 

पेट्रोल पंप खोलने की फीस

पेट्रोल पंप खोलने हेतु लगने वाला आवेदन शुल्‍क नॉन-रिफंडेबल होता है। यह आवेदन शुल्‍क जाति के अनुसार अलग-अलग लगता है।

शहरी क्षेत्रों के लिए

एससी/एसटी वर्ग के लिए 3000
ओबीसी वर्ग के लिए 5000
जनरल वर्ग के लिए 10000

 

ग्रामीण क्षेत्र के लिए 

एससी/एसटी वर्ग के लिए 2500
ओबीसी वर्ग के लिए 4000
ओपन वर्ग के लिए 8000

 

पेट्रोल पंप खोलने के लिए सिक्‍योरिटी डिपोजिट

पेट्रोल पंप खोलने हेतु लगने वाला सिक्‍योरिटी डिपोजिट रिफंडेबल होता है। सिक्‍योरिटी डिपोजिट जाति के अनुसार अलग-अलग होता है।

शहरी क्षेत्र के लिए

ओपन श्रेणी 5 लाख
ओबीसी श्रेणी 4 लाख
एससी/एसटी श्रेणी 3 लाख

 

ग्रामीण क्षेत्र के लिए

ओपन श्रेणी 4 लाख
ओबीसी श्रेणी 3 लाख
एससी/एसटी श्रेणी 2 लाख

 

Petrol Pump Dealership Advertisement 2024
पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन कब तक कर सकते है?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए कंपनियों ने आवेदन मांगे है। ये आवेदन 27 सितंबर 2023 त‍क किए जा सकते है। कंपनियों ने मध्‍य प्रदेश में पेट्रोल पंंप खोलने के लिए विज्ञापन भी निकाल दिए है। अगर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो आप जल्‍द आवदेन कर दें। पेट्रोल पंप खोलने के लिए निम्‍न कंपनियों ने आवेदन मांगे है।

IOCL Petrol Pump Dealership Advertisement 2024
  • भारत पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2023

 

HP Petrol Pump Dealership Advertisement 2024
  • हिंदुस्‍तान पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2023

 

Indian Oil Petrol Pump Dealership Advertisement 2024
  • इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2023

 

पेट्रोल पंप खोलने हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

डीलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना होगा।

स्‍टेप 1- रजिस्‍ट्रेशन (Registration) 

 

  • अब होम पेज पर उपलब्ध Register Now बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने पर रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

 

  • अब इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें। दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ओटीपी को फील्ड में दर्ज करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर एक सफलता संदेश प्रदर्शित होगा, जो पुष्टि करेगा कि पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।

Note:

  • लॉगिन के समय ईमेल आईडी का उपयोग उपयोगकर्ता नाम के रूप में किया जाएगा।
  • पासवर्ड पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। उपयोगकर्ता किसी भी समय अपना पासवर्ड बदल सकता है।
  • पासवर्ड मजबूत होना चाहिए. कम से कम : 2 कैपीटल कैरेक्‍टर, 2 स्‍मॉल कैरेक्‍टर, 2 संख्याएँ, 2 विशेष कैरेक्‍टर सहित 8 कैरेक्‍टर।
  • उदाहरण के लिए: ABAb12#$

स्‍टेप 2 – पोर्टल पर लॉगिन (Login)

  • रजिस्‍ट्रेशन के बाद, आवेदक को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • www.petrolpumpdealerchayan.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज के Applicant Login बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • क्लिक करते ही एक नया खुलेगा इसमें उपयोगकर्ता नाम के रूप में ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • और वह पासवर्ड दर्ज करें जो आपको अपनी ईमेल-आईडी पर प्राप्त हुआ है।
  • एक बार जब आवेदक सफलतापूर्वक लॉग इन हो जाता है, तो आवेदक डैशबोर्ड खुल जाएगा।

स्‍टेप 3 – आवेदन फॉर्म भरना (Fill the Application Form) 

पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, आवेदक निम्नलिखित जानकारी देख पाएगा।

1. डैशबोर्ड: यहां उपयोगकर्ता दो विकल्प देख सकते हैं

  • उपलब्ध विज्ञापन (Available Advertisements)
  •  लागू विज्ञापन (Applied Advertisements)

2. उपलब्ध विज्ञापन: यहां उपयोगकर्ता कंपनी और राज्यवार सभी विज्ञापन पा सकता है, जिसके लिए उसने आवेदन नहीं किया है।

3. लागू विज्ञापन: यहां उपयोगकर्ता विज्ञापनों का विवरण देख सकते हैं जो उसने आवेदन किया है।

4. प्रोफ़ाइल: यहां उपयोगकर्ता अपना विवरण संपादित कर सकता है जो पंजीकरण के समय भरा गया है। हालाँकि ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसे विवरण नहीं बदले जा सकते।

5. पासवर्ड बदलें: यहां यूजर पासवर्ड बदल सकता है।

Apply करने के लिए

  • आवेदक को उपलब्ध विज्ञापन लिंक/बटन पर क्लिक करना होगा और उस विज्ञापन (कंपनीवार/राज्यवार) का चयन करना होगा जिसके लिए वह आवेदन करना चाहता है।
  • इसके बाद ‘विवरण देखें’ पर क्लिक करने पर चयनित विज्ञापन के अंतर्गत सभी स्थान प्रदर्शित होंगे।

 

  • अब उस राज्‍य के विज्ञापन के अंतर्गत उपलब्ध सभी स्थान स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।

 

  • वह स्थान चुनें जिसके लिए आवेदन करना चाहता है। चुनने के लिए Apply Now बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अप्‍लाई बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदक को आवेदन पत्र पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।

Note: आवेदन पत्र भरने के लिए 40 मिनट का सत्र प्रदान किया जाएगा।

  • आवेदक को आवेदक की श्रेणी चुनने के लिए 3 विकल्प दिए जाएंगे।
    1. व्यक्तिगत (Individual)
    2. साझेदारी (Partnership)
    3. गैर-व्यक्तिगत (Non-Individual)
  • विकल्प चुनने पर पूरा आवेदन पत्र खुल जाएगा

 

  • आवेदन पत्र में सभी विवरण भरने के बाद, “सबमिट एंड पेमेंट के लिए प्रोसीड” बटन पर क्लिक करें।

Note:

एक बार आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा हो जाने के बाद, इसे एडिट या बदला नहीं जा सकता है।

यदि किसी कारण से, आवेदक आवेदन पत्र को ‘रद्द’ करना चाहता है, तो उसे ‘Cancel’ बटन पर क्लिक करके रद्द किया जा सकता है, लेकिन यह आवेदन पत्र को अंतिम रूप से जमा करने से पहले होना चाहिए।

स्‍टेप-4 ऑनलाइन भुगतान करना (Making Online Payment)

आवेदन पत्र जमा करने के बाद आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। आवेदन शुल्क के भुगतान के बिना आवेदन पत्रों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी और अस्वीकार कर दिया जाएगा। ऑनलाइन भुगतान करने के लिए नीचे दी गई स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

  • आवेदक डेशबोर्ड पर उपलब्‍ध ‘एप्लाइड विज्ञापन’ लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदक के सभी आवेदन स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेंगे।

  • यदि आवेदन किसी विशेष स्थान के लिए जमा किया गया है और भुगतान किया जाना बाकी है, तो उसका भुगतान Pay Online बटन पर क्लिक करके किया जा सकता है। क्लिक करने पर, आवेदक को आवेदन शुल्क की राशि का विवरण देते हुए अगले पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा।

 

  • भुगतान करने के लिए  Proceed to Pay पर क्लिक करें।
  • अब पेमेंट गेटवे पेज खुल जाएगा।

  • भुगतान करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं: क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग। सारी जानकारी भरकर Pay Now बटन पर क्लिक करना है।
  • सफलतापूर्वक भुगतान हो जाने के बाद, आवेदक आवेदक डैशबोर्ड पर उपलब्ध एप्लाइड विज्ञापन लिंक से Download PDF बटन पर क्लिक करके आवेदन की एक पीडीएफ प्रति डाउनलोड कर सकता है।
  • इस प्रकार पेट्रोल पंंप खोलने के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Note: 

  • यदि आवेदक पहले ही आवेदन कर चुका है तो वह उसी स्थान के लिए आवेदन नहीं कर सकता। हालाँकि, वह किसी भिन्न स्थान के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक को आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरना चाहिए। एक बार आवेदन पत्र सबमिट किया जाता है और ऑनलाइन आवेदन की एक पीडीएफ प्रति तैयार की जाती है, कोई भी विवरण एडिट नहीं किया जा सकता है।

 

Petrol Pump Dealership FAQ

Q.1 पेट्रोल पंप कैसे खोलें 2024 में?

Ans. पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे पहले आपको पेट्रोल पंप डीलर चयन की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

Q.2 मैं भारत में पेट्रोल पंप लाइसेंस कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

Ans. पेट्रोल पंप के लिए आवेदन करने हेतु देशभर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा समय-समय पर डीलरशिप देने हेतु विज्ञापन जारी किए जाते रहते हैं। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया जा सकता है। आप किसी भी पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पंप खोल सकते हैं।

Q.3 पेट्रोल पंप कितने प्रकार के होते हैं?

Ans. भारत में पेट्रोल पम्प, मुख्य रूप से फिलिंग स्टेशन और सर्विस स्टेशन नामक दो प्रकारों में मिलते हैं।

Q.4 एक पेट्रोल पंप से दूसरे पेट्रोल पंप की कितनी दूरी होनी चाहिए?

Ans. दो पेट्रोल पंप के बीच कम से कम 300 मीटर की निर्धारित दूरी होनी चाहिए।

Q.5 पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना पैसा चाहिए?

Ans. ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए लगभग 15 से 20 लाख और शहरी क्षेत्र में लगभग 30 से 35 लाख रुपये की आवश्‍यकता होती है।

Q.6 एक पेट्रोल पंप मालिक कितना कमाता है?

Ans. अगर रोज 5000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं, तो औसतन रोज कम से कम 10,000 रुपये की कमाई हो जाएगी। इस प्रकार महीने में लगभग 3 लाख रुपये तक की कम से कम कमाई हो सकती है।

Q.7 पेट्रोल पंप के लिए कितने वर्ग फुट जमीन चाहिए?

Ans. पेट्रोल पंप खोलने के लिए 800-1200 वर्ग मीटर की जगह जरूरी है। अगर आप स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कम से कम 1200 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

 

पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2024

पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2024 PDF

पेट्रोल पंप डीलरशिप MP

Petrol Pump Kaise Khole
Cng Pump Kaise Khole

Mini Petrol Pump Kaise Khole
Indian Oil Petrol Pump Kaise Khole
Petrol Tanki Kaise Khole
Reliance Petrol Pump Kaise Khole
Cng Petrol Pump Kaise Khole
Khud Ka Petrol Pump Kaise Khole
Apna Petrol Pump Kaise Khole
Kisan Petrol Pump Kaise Khole
HP Ka Petrol Pump Kaise Khole
Hp Petrol Pump Kaise Khole
Petrol Pump Kaise Khole Hindi
Nayara Petrol Pump Kaise Khole
Reliance Ka Petrol Pump Kaise Khole
Indian Oil Ka Petrol Pump Kaise Khole
Essar Petrol Pump Kaise Khole
Cng Pump Kaise Kholen
Cng Station Kaise Khole
New Petrol Pump Kaise Khole
Bharat Petrol Pump Kaise Khole
Apna Khud Ka Petrol Pump Kaise Khole
Essar Ka Petrol Pump Kaise Khole
Cng Petrol Pump Kaise Kholen

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *