Vikramaditya Yojana Scholarship – मध्यप्रदेश विक्रमादित्य योजना – स्कॉलरशिप सभी वर्गों के लिए
Vikramaditya Scholarship Application Form
Vikramaditya Scholarship 2025
एमपी विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना क्या है?
MP Vikramaditya Yojana Scholarship 2025 – मध्यप्रदेश के सामान्य वर्ग के वे बच्चे जो 12 के बाद आगे पढ़ना चाहते है पर गरीबी के कारण पढ़ नहीं पाते है। उन सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रमादित्य स्कॉलरशिप का निर्माण किया है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के लोगों के लिए विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना चलाई जा रही है। इसके तहत 12वींं कक्षा में 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को आगे पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस स्कॉलरशिप की सहायता से सामान्य वर्ग के छात्रों को आर्थिक मदद दी जाएगी।
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना में सामान्य वर्ग के छात्रों को अधिकतम 2500 रुपये तक की वार्षिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। प्रतिवर्ष विक्रम स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए तिथि निश्चित की जाती है उन तिथियों के अनुसार छात्र आवेदन कर सकते हैं। विक्रम स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे के निर्धन विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करके निशुल्क शिक्षा प्राप्त कराना है।
विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2025 का मुख्य उद्देश्य सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च स्तर की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। सामान्य वर्ग के निर्धन गरीब बच्चों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना ही इस याजना का लक्ष्य है। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी छात्र आर्थिक समस्या के वजह से 12 वींं बाद की पढ़ाई करने से पीछे न रहे। इस योजना में आवेदन करने के लिए 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकाें से उत्तीर्ण होना जरूरी है। इस योजना के द्वारा अधिकतम 2500 रुपये तक की वार्षिक स्कॉलरशिप दी जाती है।
Vikramaditya Scholarship Scheme In MP
योजना का नाम | मध्य प्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना 2025 |
योजना लागू की गई | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | BPL परिवार के छात्र/छात्राओं को शिक्षण शुल्क में छूट |
योजना का लाभ | 12वीं कक्षा में 60% से अधिक अंक आने पर |
स्कॉलरशिप राशी | 2500/- |
ऑफिसियल पोर्टल | https://scholarshipportal.mp.nic.in |
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना की पात्रता क्या है?
आवेदनकर्ता सामान्य वर्ग का विद्यार्थी होना चाहिए ।
आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदक 12वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए ।
विक्रमादित्य योजना का लाभ लेने के लिए छात्र के अभिभावक की वार्षिक आय स्नातक हेतु 54,000/- रुपये और उच्च शिक्षा हेतु वार्षिक आय 1,20,000 होनी चाहिए।
आवेदक छात्र शासकीय/सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में स्नातक कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए।
विक्रमादित्य स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए क्या डॉक्युमेंट लगेंगे?
फोटोग्राफ
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
पिछली परीक्षा की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र
माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
बैंक पासबुक
निवासी प्रमाण
उपरोक्त डॉक्यूमेंट के साथ-साथ विक्रमादित्य स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म भरते समय समग्र आईडी, College Code, Course/Branch Code, Aadhar Number, Bank Account Number and IFSC Code भी देना होगा।
MP Vikramaditya Scholarship Application Fee
- मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
MP Vikramaditya Scholarship Online Form भरने के लिए सबसे पहले आपको MP Scholarship Portal में जाना होगा।
पोर्टल पर जाने के लिए https://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx लिंक पर क्लिक करें।
- आपको यहां “Registration” पर क्लिक करना होगा, जैसा ऊपर दिए गये चित्र में बताया गया है।
- फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां आपको Mp Scholarship Kyc करना होगा। E-KYC में आपको आपका आधार नंबर देना है। आधार मे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP दर्ज करने के बाद पंजीयन करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर आपको अपना नाम, पिता का नाम, DOB, कैटगरी, समग्र आई आदि अन्य जानकारियाँ भरनी होंगी और फिर आपको “Check for Validation” पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर Vikramaditya Scholarship लॉगिन करने के लिए आईडी और पासवर्ड आ जायेगा।
- अब आपको Scholarship Portal MP पर लॉगिन करके विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना फॉर्म भरना है।
Vikramaditya Yojana Online Form प्रक्रिया
छात्र को एमपी स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद छात्रा को जो आईडी और पासवर्ड प्राप्त हुआ है, उससे लॉगिन करके विक्रमादित्य योजना फॉर्म भरना है।
पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद विक्रमादित्य योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके द्वारा रजिस्टर किया फॉर्म खुल जायेगा, इसी फॉर्म में आगे विक्रमादित्य योजना की समस्त जानकारी भरना होगा।
फिर सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अपलोड करने होगा और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी।
सभी जानकारियां दर्ज करने के उपरांत संपूर्ण एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से चेक कर लें, इसमें कहीं त्रुटि तो नहीं है अगर त्रुटि है तो उसे सुधार लें फाॅर्म को फाइनल सबमिट कर दें।
फाइनल सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन को लॉक करना है। लॉक करने के बाद जो प्रिंटआउट निकलेगा, उस प्रिंट आउट के साथ आपको सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी लगाकर कॉलेज में सबमिट करना है, फिर उसकी आगे की प्रोसेस कालेज के द्वारा की जाती है।
MP Scholarship College Code और Courses Code कैसे देखें?
MP Scholarship institute Code और Courses Code देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://scholarshipportal.mp.nic.in/Public/Reports/RPT_Institutes.aspx
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमे 4 विकल्प दिए होंगे। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।
पहला विकल्प पहले से भरा हुआ है।
दूसरे विकल्प में Department(Optional) में आपके कॉलेज का डिपार्टमेंट चुने।
तीसरे विकल्प Institute District में आपका कॉलेज जिस जिले है, वो जिला चुने।
चौथे विकल्प में Institute Name में आपके कॉलेज का नाम के शुरु के चार अक्षर भरेंगे।
पांचवे विकल्प में Institute Code(Optional) में आपके कॉलेज का कोड डालेंगे।
उसके बाद show institute पर क्लिक करें।
आपके सामने College Code और Courses Code की लिस्ट खुल जाएगी। जैसा कि ऊपर दिए चित्र में दिखाया गया है।
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप 2025 का ID और Password फिर से कैसे प्राप्त करें?
यदि आप विक्रमादित्य फॉर्म का Login ID और Password भूल गये है, तो उसे फिर से प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
https://scholarshipportal.mp.nic.in/Public/ResetApplicantPassword.aspx
पेज खुलने के बाद पहले विकल्प Select Your Category में अपनी केटेगरी चुने।
फिर Enter Your First Name में अपना नाम दर्ज करें।
उसके बाद Enter Your Date of Birth में अपनी जन्म तिथि दर्ज करें।
उसके बाद reset password में क्लिक करें।
आपके सामने आपका नया Login ID और Password आ जायेगा।
मुख्यमंत्री विक्रमादित्य योजना स्कॉलरशिप फॉर्म के रिजेक्ट होने और स्काॅलरशिप नहीं आने के कारण
MP Vikramaditya Online Form रिजेक्ट होने और स्काॅलरशिप नहीं आने के कई कारण है जो निम्नलिखित है।
यदि आपके माता पिता का आय प्रमाण पत्र 3 साल से अधिक पुराना है, तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है क्योकि आय प्रमाण पत्र 3 साल के अन्दर बना हुआ होना आवश्यक है।
पहले वर्ष की स्कॉलरशिप लेने के बाद यदि आपने कॉलेज छोड़ दिया है और फिर अगले साल फिर से कॉलेज में प्रवेश लिया है। तब फिर से अप्लाई करने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा।
Scholarship Form भरते कुछ गलत जानकारी देने पर भी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा और आपकी स्कॉलरशिप नहीं आएगी।
कई बार ट्रांजेक्शन नहीं होने पर बैंक अकाउंट डीएक्टिवेट या बंद हो जाता है यदि इस वजह से भी स्काॅलरशिप नहीं आती है। फॉर्म भरने से पहले अपने बैंक अकाउंट से एक ट्रांजेक्शन करके जरूर देखें।
आपके द्वारा बैंक अकाउंट नंबर गलत दर्ज करने पर या आईएफएससी कोड गलत भरने पर भी स्काॅलरशिप नहीं आती है।
जो बैंक अकाउंट आपने फॉर्म में दिया है यदि वो किसी और के नाम पर है तो भी स्काॅलरशिप नहीं आएगी। बैंक अकाउंट आपके नाम से होना आवश्यक है।
आपने बैंक का नाम तो दर्ज कर दिया है, लेकिन आपने आईएफएससी कोड किसी और बैंक का दर्ज कर दिया हैं, तो भी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा।
Vikramaditya MP स्कालरशिप कब तक आएगी? यह देखने के लिए MP Scholarship Status कैसे चेक करें?
विक्रमादित्य स्काॅलरशिप 2025 कब तक आएगी, यह जानने के लिए आपको MP Scholarship Application Status चेक करना होगा। इसका विडियो लिंक नीचे दिया गया है।
उपर दिए वीडियो को देखकर आप विक्रमादित्य स्काॅलरशिप ट्रेक कर सकते है।
MP आधार कार्ड से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?
आप अपने आधार कार्ड या आधार आधार नंबर से MP स्कॉलरशिप कैसे चेक कर सकते है यह बताना अभी संभव नहीं है क्योकि आधार कार्ड से स्कॉलरशिप अकाउंट बैलेंस चेक करने की या स्कॉलरशिप देखने की सुविधा अभी मध्य प्रदेश में शुरू नहीं की गई है। जैसे ही यह सुविधा शुरू की जाती है हम अपनी योजना.कॉम पर इसे अपडेट करेंगे।
Vikramaditya Scholarship 2025 Last Date
सभी छात्रों को विक्रमादित्य छात्रवृत्ति के तहत ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने वाले छात्रों को सर्वर हैंग होने की समस्या से निजात मिल जाएगी।
Vikramaditya Scholarship Yojana FAQ
Q.1 विक्रमादित्य स्कॉलरशिप याेजना किस राज्य में है?
Ans. यह योजना मध्यप्रदेश की योजना है।
Q.2 विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans. www.scholarshipportal.mp.nic.in/
Q.3 विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
Ans. इस योजना के लिए 12 वीं कक्षा पास, सामान्य वर्ग के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है।
Q.4 विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी?
Ans. इस योजना में अधिकतम 2500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
MP Vikramaditya Scholarship Official Website
https://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx
मध्यप्रदेश विक्रमादित्य स्कॉलरशिप पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर
0755-2661949, 2551552, 2556629
Vikramaditya Yojana MP Scholarship Link
Apply Online for Fresher (New Student) | Click Here |
Apply for Renewal (Old Student) | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
हम उम्मीद करते हैं कि आपको विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना फॉर्म 2025 से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।
यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्काॅलरशिप की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
MP Government & Private Job Alert Link
Vikramaditya Yojana Scholarship – मध्यप्रदेश विक्रमादित्य योजना – स्कॉलरशिप सभी वर्गों के लिए
Vikramaditya Yojana Scholarship – मध्यप्रदेश विक्रमादित्य योजना – स्कॉलरशिप सभी वर्गों के लिए
MPTAAS Scholarship 2025 – मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति (SC) / जनजातीय (ST) पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप
MPTAAS Scholarship 2025 – मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति (SC) / जनजातीय (ST) पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप
एमपी आवास स्कालरशिप फॉर्म – MP Awas Scholarship 2025
एमपी आवास स्कालरशिप फॉर्म – MP Awas Scholarship 2025, Mptaas Awas Yojana
MP स्कालरशिप की पूरी जानकारी – एमपी प्री-पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम
MP स्काॅलरशिप की पूरी जानकारी – एमपी प्री-पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप स्कीम – MP Scholarship
गाँव की बेटी छात्रवृत्ति योजना, Gaon ki Beti Scholarship
प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना, Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2025
प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना, Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2025
प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना, Pratibha Kiran Scholarship Yojana 2025
Single Girl Child Scholarship – सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप में मिलेंगे हर महीने 500 रूपये
Single Girl Child Scholarship – सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप में मिलेंगे हर महीने 500 रूपये
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना – छात्रों को मिलेगी 1.5 लाख रुपये की सहायता और सम्मान
अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना, MOMA Scholarship
Minority Scholarship MP – माइनॉरिटी स्काॅलरशिप योजना मध्यप्रदेश
LIC गोल्डन जुबली स्कालरशिप – ऑनलाइन आवेदन
LIC Scholarship 2024-25 :- एलआईसी गोल्डन जुबली स्कालरशिप ऑनलाइन आवेदन और सम्पूर्ण जानकारी
MP Free Laptop Yojana 2025 – कैसे मिलेगें आपको लैपटॉप के 25000 रूपये
MP Rojgar Panjiyan – मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन – MP Rojgar Registration
MP Rojgar Panjiyan 2025 – मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन नए बदलाव के साथ पूरा फॉर्म
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
Pingback: MP Government Yojana - मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं और लिस्ट, नए अपडेट के साथ - ApniYojana.com