Maa Tujhe Pranam Yojana – मध्य प्रदेश के युवक-युवतियों के लिए मॉं तुझे प्रणाम योजना

 

Maa Tujhe Pranam Yojana 2024
Maa Tujhe Pranam Yojana Apply Online

 

मॉं तुझे प्रणाम योजना क्‍या है?

मॉं तुझे प्रणाम योजना का शुभांरभ मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2013 में किया गया था। इस योजना के द्वारा मध्य प्रदेश सरकार हर साल राज्य के युवाओं का चयन करती है और उन्हें भारत की सीमाओं की यात्रा कराती है। जिससे कि प्रदेश के युवा अपने देश की सीमाओं और वहां देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के बारे में जान सकें जिससे देश के युवाओं में देश प्रेम बना रहे। देश के सैनिकों के प्रति सम्‍मान भावना बढ़े। इस योजना के तहत सीमा पर जाने का मौका सिर्फ 10 युवाओं को दिया जाएगा। 10 युवाओं में 5 लड़को और 5 लड़कियों को शामिल किया जाएगा। इस योजना के लिए युवाओं का चुनाव आवेदन प्राप्‍त होने के बाद लॉटरी द्वारा किया जाता है। चयनित युवाओं को एक बार ही इस योजना के अं‍तर्गत यात्रा पर भेजा जाता है।

 

MP Maa Tujhe Pranam Yojana का उद्देश्‍य

मॉं तुझे प्रणाम योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य युवाओं में देशभक्ति को बढ़ावा देना है। ताकि उनमें देश प्रेम बना रहे और उनमें देश की सीमाओं पर रह कर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति सम्‍मान भावना बनी रहे। युवा अपने देश की सीमाओं के बारे में अच्‍छी तरह अध्‍ययन कर सके। देश की सीमा और जवानों से संबंधित सारी जानकारी युवाओं को बताई जाती है। इस योजना के तहत युवाओं को भारत की अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा पर सैन्‍य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराते हैं और राज्‍य के प्रति समर्पण तथा नेतृत्‍व विकास पर मागदर्शन कराया जाता है।

 

MP Maa Tujhe Pranam Scheme का लाभ
  • चयनित युवाओं को भारत की अंतर्राष्‍ट्रीय सीमाओं का अनुभव कराया जाता है।
  • चयनित युवाओं को यात्रा किराया, दैनिक भत्ता, आवास, भोजन, स्थानीय परिवहन व्यवस्था, अतिरिक्त बोगियों का आरक्षण, ट्रैक सूट, टी-शर्ट, किट बैग नि:शुल्‍क प्रदान किया जाता है।
  • इस योजना का लाभ प्रदेश के 5 लड़के और 5 लड़कियाँ ले सकेंगे।
  • चयनित युवाओं के साथ महिला सहायक उपनिरीक्षक, महिला अधिकारी एवं प्रधान आरक्षक को सुरक्षा हेतु भेजा जाता है।
  • देश की सीमाओं की यात्रा के अनुभव से युवक युवतियों में देश भक्ति की भावना और प्रबल होगी।

 

Maa Tujhe Pranam Yojana MP के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य 
योजना का नाम एमपी मॉं तुझे प्रणाम योजना 
राज्य मध्यप्रदेश 
शुरू किया गया श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 
विभाग खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग 
कैटेगरी MP Government Schemes 
लाभार्थी मध्‍यप्रदेश के युवा
लाभ नि:शुल्‍क अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा यात्रा
पात्रता 15 से 25 साल के युवा
मॉं तुझे प्रमाण योजना आधिकारिक वेबसाइट https://mp.mygov.in/

 

मॉं तुझे प्रणाम योजना की पात्रता
  • आवेदक एन.सी.सी, खेल, एन.एस.एस, मेधावी, स्‍काउट मे से किसी एक से संबंध रखता हो।
  • आवेदक मध्‍यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक 15 से 25 वर्ष का होना आवश्‍यक है।
  • आवेदक पूर्णतया स्‍वस्‍थ होना चाहिए।

 

Maa Tujhe Pranam Yojana Documents
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • शैक्षणिक मार्कशीट
  •  एन.सी.सी / खेल / सांस्कृतिक गतिविधियों / एन.एस.एस / स्काउट / सामाजिक क्षेत्र से सम्बंधित योग्यता का प्रमाण पत्र

 

Maa Tujhe Pranam Yojana Last Date

मॉं तुझे प्रणाम योजना के वर्ष 2024 के आवेदन अभी शुरु नहीं हुए है। इस योजना के आवेदन शुरु होंगे तो आपको हमारे इस आर्टिकल द्वारा सूचित किया जाएगा।

 

अभी तक कितने क्षेत्र का दौरा किया गया

लेह-लद्दाख

तनोट माता का मंदिर-लोंगेवाल, राजस्थान

नाथुला-पास, सिक्किम

अंडमान और निकोबार

वाघा-हुसैनीवाला, अमृतसर (पंजाब)

कोच्चि, केरल

जयगांव, पश्चिम बंगाल

आरएस पुरा, जम्मू और कश्मीर

बाड़मेर, राजस्थान

पेट्रापोल, पश्चिम बंगाल

कारगिल-द्रास, जम्मू और कश्मीर

बीकानेर, राजस्थान

तुरा, मेघालय

कन्याकुमारी, तमिलनाडु

स्‍टैच्‍यु ऑफ यूनिटी, केवडिया, गुजरात (भ्रमण कराया जाना प्रस्‍तावित)

 

Maa Tujhe Pranam Yojana Age Limit

मॉं तुझे प्रणाम योजना के लिए युवा की आयु सीमा- न्‍युनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

 

Maa Tujhe Pranam Yojana 2024 Registration
  • सबसे पहले आपको खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग की आधिकारकि वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होमपेज पर मॉं तुझे प्रणाम योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब एक नये पेज पर योजना के आवेदन का पीडीएफ फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आप इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।
  •  इसके बाद इसमें दी गई सारी जानकारी भरकर सारे दस्‍तावेज संलग्‍न करना है।
  • अब ये फॉर्म और दस्‍तावेज संबंधित कार्यालय में जमा करना है।
  • इस तरह आप मॉं तुझे प्रणाम योजना का आवेदन सफलतापूर्वक कर पाएंगें।

 

माँ तुझे प्रणाम योजना की चयन प्रक्रिया

मॉं तुझे प्रणाम योजना के लिए मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले से 5 लड़के और 5 लड़कियों का चयन किया जायगा। इसमें चयन होने के लिए युवाओं को शिक्षा एवं खेल/ स्काउट /एनसीसी /एनएसएस /सामाजिक क्षेत्र से होना अनिवार्य है।

 

Maa Tujhe Pranam Yojana Form Download

 

Maa Tujhe Pranam Yojana PDF

 

Maa Tujhe Pranam Contact Details

खेल एवं युवा कल्याण विभाग
तात्या टोपे स्टेडियम, दक्षिण टीटी नगर, भोपाल, मध्य प्रदेश 462003

DSYW Helpline
फोन नं.    +91 911-188-3421

8:00 AM – 8:00 PM

CM Helpline
CM Help Line 108

 

Maa Tujhe Pranam FAQ

Q.1 मॉं तुझे प्रणाम योजना किस राज्‍य की योजना है?

Ans. यह योजना मध्‍यप्रदेश की योजना है।

Q.2 क्‍या अन्‍य राज्‍य के युवा इस योजना में आवेदन कर सकते है?

Ans. नहीं इस योजना में केवल मध्‍यप्रदेश के युवा ही आवेदन कर सकते है।

Q.3 मुख्‍यमंत्री मॉं तुझे प्रणाम योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्‍या है?

Ans. मुख्‍यमंत्री मॉं तुझे प्रणाम योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://dsywmp.gov.in है।

Q.4 मॉं तुझे प्रणाम योजना की पात्रता क्‍या है?

Ans. मॉं तुझे प्रणाम योजना के लिए 15 वर्ष से 25 वर्ष के युवा पात्र है।

Q.5 एमपी मॉं तुझे प्रणाम योजना में आवेदन की अंतिम तिथि क्‍या है?

Ans. एमपी मॉं तुझे प्रणाम योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2023 है।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

One thought on “Maa Tujhe Pranam Yojana – मध्य प्रदेश के युवक-युवतियों के लिए मॉं तुझे प्रणाम योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *