NATS Apprentice Registration – तकनीक अप्रेंटिसशिप रजिस्ट्रेशन कैसे करें? टेक्निकल अपरेंटिस वैकेंसी के लिए कैसे अप्‍लाई करें?

 

Apprenticeship Registration in Hindi
Apprentice Registration Form in Hindi
Diploma Apprentice Registration 2024

 

अप्रेंटिसशिप क्या है?

अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) एक प्रकार का ट्रेनिंग कार्यकाल होता है जिसमें अभ्यर्थी को औद्योगिक कार्य के लिए ट्रेन किया जाता है। रेलवे और कई अन्‍य कंपनियां अप्रेंटिसशिप के लिए वैकेंसी निकालती है और इस कार्यकाल के दौरान व्यक्ति एक सामान्य वर्कर की तरह कार्य करता है। अभ्यर्थी को अपरेंटिस करने से एक अनुभव मिल जाता है। इस कार्यकाल के दौरान डिपार्टमेंट के द्वारा लाभार्थी को 70 प्रतिशत प्रैक्टिकल नॉलेज और 30 प्रतिशत थ्योरी नॉलेज दिया जाता है। इस ट्रेंनिग के दौरान डिपार्टमेंट की तरफ से आपको सैलरी के रूप में स्टाइपेंड दिया जाता है, जिसकी शुरुआत लगभग 7,000 से होती हैं अप्रेंटिस ट्रेनिंग के बाद डिपार्टमेंट द्वारा एक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट का प्रयोग कुछ जगह पर और ही ज्‍यादा हो जाता है जहां सरकार द्वारा निकाली गई वैकेंसी में अप्रेंंटिशिप की सर्टिफिकेट को जरूरी कर दिया गया है।

 

अप्रेंटिसशिप का उदेश्‍य क्या है?

केन्‍द्र सरकार या राज्‍य सरकार के द्वाराअप्रेंटिशिप ट्रेनिंग देने का मुख्‍य उदेश्‍य यह है कि हर युवाओंं को औद्योगिक कार्य के बारे जॉब होने से पहले ही इस क्षेत्र में नॉलेज देना। अप्रेंटिशिप का कोर्स पूरा करने के बाद अभ्‍यर्थी को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है और इस सर्टिफिकेट का महत्‍च उस समय और ही बढ़ जाता है जब रेलवे द्वारा निकाली गई भतिर्या में अप्रेंटिशिप किये गये लोगो को 10% की छूट सरकार द्वारा दी जाती है। अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) प्रोग्राम की अवधि 3 माह से लेकर 4 वर्ष तक हो सकती है। इन अभ्‍यर्थियों को सरकारी नौकरी के साथ – साथ प्राइवेट जॉब में भी महत्‍व दिया जाता है।

 

अप्रेंटिसशिप के प्रकार

अप्रेंटिसशिप सरकारी और गैर सरकारी संस्‍थाओं के अंतर्गत निम्‍न प्रकार की होती है-

  1. ट्रेड अप्रेंटिसशिप – यह अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम सबसे पॉपुलर प्रशिक्षण प्रोग्राम होता है। इस अप्रेंटिसशिप में आईटीआई के स्टूडेंट भाग लेते हैं, भारतीय रेलवे द्वारा अधिकतर आयोजित अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम ट्रेड अप्रेंटिस प्रोग्राम होते हैं। जिनमें से कुछ शुल्‍क वाले प्रोग्राम और कुछ मुफ्त प्रोग्राम होते हैं।
  2. तकनीकी अप्रेटिसशिप – इस अप्रेंटिसशिप को पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा और ग्रेजुएट(BE/B.tech) करने वाले स्टूडेंट्स करते है। तकनीकी अप्रेंटिसशिप करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए प्राइवेट और सरकारी इंडस्ट्री में बहुत सारे जॉब के विकल्प खुल जाते हैं।

 

हम आपको इस आर्टिकल के माध्‍यम से तकनीकी अप्रेंटिसशिप के बारे में बता रहे हैं।

B Tech Apprentice Registration, BE Apprenticeship Registration, Diploma Apprentice Registration, Engineering Apprenticeship Registration

 

अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियां

बहुत सी कंपनियां ऐसी हैं जो अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कराती हैं पर कुछ प्रमुख कंपनियां है जो रेगुलर अप्रेंटिसशिप के लिए वैकेंसी निकालती रहती हैं।

  • भारतीय रेलवे।
  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन – DRDO
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड।
  • MSIL – मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड।
  • कोल इंडिया लिमिटेड।
  • तेल और प्राकृतिक गैस निगम – ONGC

 

अप्रेंटिसशिप के लाभ
  • अप्रेंटिसशिप करने वाले अभ्‍यर्थी को नौकरी देने में कंपनी ज्‍यादा महत्‍व देती है।
  • अप्रेंटिसशिप करने से जिस क्षेत्र में आपने अप्रेंटिस की है उस क्षेत्र में रोजगार प्राप्‍त करना आसान हो जाता है।
  • अप्रेंटिसशिप करने के दौरान कंपनी स्‍टाइपेंड भी देती है।
  • अप्रेंटिसशिप करने से अभ्‍यर्थियों को सरकारी नौकरी के साथ – साथ प्राइवेट जॉब में भी महत्‍व दिया जाता है।

 

अप्रेंटिसशिप रजिस्‍ट्रेशन के लिए दस्‍तावेज
  • आधार कार्ड
  • वैध व्यक्तिगत ईमेल आईडी (खाता सक्रिय करने और लॉगिन करने के लिए आवश्यक होगा)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ प्रारूप
  • योग्यता डिग्री / प्रोविजनल प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक/बैंक खाता विवरण का पहला पेज

 

NATS Apprentice Registration फार्म कैसे भरें?

अप्रेंटिसशिप का ऑनलाइन फार्म भरने के लिए निम्‍न स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा।

  • अब आपको होमपेज पर Student ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

  • इस पेज में आपको Student Register ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

  • फिर अगले पेज पर अप्‍लाई करने के लिए लगने वाले डॉक्‍यूमेंट के बारे में दिया होगा। सारे डॉक्‍यूमेंट पढ़कर अगर आपके पास बताए गए सारे डाक्‍यूमेंट है तो नीचे दिए प्रश्‍न के उत्‍तर के लिए यस बॉक्‍स पर क्लिक करें।

Note:- आपके पास बताए गए डॉक्‍यूमेंट होना जरूरी है आप तभी अप्रेंटिसशिप के लिए अप्‍लाई कर पाएंगे।

  • फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको अपना ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ओटीपी सत्‍यापन करना होगा। ओटीपी सत्‍यापन के बाद अगले पेज पर स्‍टूडेंट रजिस्‍टर फॉर्म ओपन हो जाएगा।

 

  • इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी आपको सही-सही भरनी होगी। जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके रजिस्‍टर ई-मेल अकाउंट पर एक्टिवेट एकाउंट की लिंक आएगी। इस लिंंक पर क्लिक करके आपका अकाउंट एक्टिवेट हो चुका है लॉगिन करें का मैसेज देगा।
  • अब लॉगिन करने के लिए आपको होमपेज पर स्‍टूडेंट ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा, फिर अगले पेज पर स्‍टूडेंट लॉगिन ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब अगले पेज पर आपको अपना ई-मेल, पासवर्ड और कैप्‍चा डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन करना है।
  • इसके बाद अगले पेज पर अप्रेंटिसशिप का फॉर्म ओपन होगा इस फॉर्म आपको अपनी बेसिक डिटेल्‍स, एजुकेशन डिटेल्‍स, कम्‍य‍ुनिकेशन इंफॉर्मेशन, ट्रेनिंग प्रिफरेंस और बैंक डिटेल्‍स भरनी होगी।
  • सारी डिटेल्‍स भरने के बाद आपकी भरी जानकारी के भरने के साथ फॉर्म का प्रिव्‍यु देगा। इसमें अगर आपकी जानकारी में आपको कुछ एडिट करना है तो एडिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अगर कुछ एडिट नहीं करना है तो आप प्रिंंट बटन पर क्लिक करके प्रिंटआउट निकाल सकते है या सेव करके सेव कर सकते है।
  • अब फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करके आपको आपका फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • इस प्रकार आप अप्रेंटिसशिप का फॉर्म भर सकते हैं।

 

अपरेंटिस के पदों पर भर्ती में कैसे अप्‍लाई करें?

अप्रेंटिसशिप की किसी वेकेंसी के लिए अप्‍लाई करने के लिए आपको निम्‍न स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको National Apprenticeship Training Scheme(NATS) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर Student ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • फिर अगले पेज पर स्‍टूडेंट लॉगिन ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको अपना ई-मेल, पासवर्ड और कैप्‍चा डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन करना है।

 

  • लॉगिन होने के बाद अगले पेज पर आपकी जानकारी दिखेगी और जानकारी के नीचे उपरोक्‍त चित्र में Opportunities दिखने लगेगी।
  • जिस Opportunity की जानकारी देखना चाहते है तो आप उस Opportunity के आगे दिए व्‍यु बटन पर क्लिक करके Opportunity के बारे में पता कर सकते हैं।
  • जिस Opportunity में आप अप्‍लाई करना चाहते है उस Opportunity के आगे दिए अप्‍लाई बटन पर क्लिक करके Opportunity के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप अप्‍लाई बटन पर क्लिक करेंगे तो वहां अप्‍लाईड दिखने लगेगा। अप्‍लाईड का मतलब है आप उस Opportunity में अप्‍लाई कर चुके हैं।

 

Opportunity कैसे सर्च करें? 

  • सबसे पहले आपको National Apprenticeship Training Scheme(NATS) की ऑफिशियल  वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर Student ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • फिर अगले पेज पर स्‍टूडेंट लॉगिन ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको अपना ई-मेल, पासवर्ड और कैप्‍चा डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन करना है।
  • लॉगिन होने के बाद अगले पेज पर आपकी जानकारी के बाद अप्‍लाई करने के लिए Opportunities दी होंगी उसके नीचे Apply against yearly requirements ऑप्‍शन दिखेगा।

  • अब आपको पूछी गई जानकारी भरकर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप जो Opportunity के बारे में जानना चाहते है उसकी जानकारी दिखेने लगेगी।

 

Apprenticeship Registration – अप्रेंटिसशिप रजिस्ट्रेशन कैसे करें? अपरेंटिस वैकेंसी के लिए कैसे अप्‍लाई करें?

Apprenticeship Registration – अप्रेंटिसशिप रजिस्ट्रेशन कैसे करें? अपरेंटिस वैकेंसी के लिए कैसे अप्‍लाई करें?

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

Apprenticeship Registration
Apprentice Registration Form
Apprenticeshipindia Org Registration
Www Apprenticeshipindia Org Registration
Apprentice Registration Number
Apprentice Candidate Registration
Apprentice Mela Registration
Apprentice New Registration
Apprentice Training Registration
Apprenticeindia Org Registration
Apprenticeship Org Registration
Boat Apprentice Registration
Candidate Apprenticeship Registration
Diploma Apprentice Registration
Railway Apprenticeship Registration
Up Apprentice Registration
Www Apprenticeship Org Registration
Registered Apprenticeship
Electrical Apprentice Registration
Register For Apprenticeship
Apprenticeship Register Online
Ap Apprenticeship Registration
Apprentice And Sponsor Registration Form
Apprentice Board Registration
Apprentice Company Registration
Apprentice Contract Registration Form
Apprentice Ke Liye Registration
Apprentice Mela 2024 Registration
Apprentice Registration 2024
Apprentice Rojgar Mela
Apprentice Training Online Registration
Apprenticeship 2024 Registration
Apprenticeship Contract Registration Form
Apprenticeship Contract Registration Form Online
Apprenticeship Enrollment
Apprenticeship Exam Online Registration
Apprenticeship Exam Registration 2024
Apprenticeship Online Exam Registration
Apprenticeship Registration 2024
Apprenticeship Registration Apply
Apprenticeship Registration Diploma
Apprenticeship Registration For Diploma Holders
Apprenticeship Registration Form 2024
Apprenticeship Registration No
Apprenticeship Registration No
Apprenticeship Registration No In Http Www Apprenticeshipindia Org
B Tech Apprentice Registration
BE Apprenticeship Registration
Boat Registration Number For Apprentice
Boat Srp Apprenticeship Online Registration
Bsc Apprenticeship Registration
Btri Apprenticeship Registration
Diploma Apprentice Registration 2024
Diploma Apprentice Training Registration
Diploma Apprenticeship Online Registration
Electrician Trainee Registration
Engineering Apprenticeship Registration
Government Apprentice Registration
Govt Apprentice Registration
Graduate Apprentice Registration
Https Apprenticeshipindia Org Candidate Registration
Https Www Apprenticeship Registration
Ita Apprenticeship Registration Form
Mis Apprenticeship Registration
Mohawk Apprenticeship Registration
National Apprenticeship Mela 2024 Registration
National Apprenticeship Promotion Scheme Registration
National Apprenticeship Register
National Apprenticeship Registration
National Apprenticeship Training Scheme Nats Registration
National Apprenticeship Training Scheme Registration
New Apprentice Registration
Online Registration Apprentice
Pm National Apprenticeship Mela Registration
Pmnam Apprenticeship Mela 2024 Registration
Pmnam Apprenticeship Registration

Railway Apprentice Registration Apply Online
Registration Form For Apprenticeship Training
Registration Of Apprenticeship
Ri Centre Apprenticeship Registration
Sarkari Apprentice Registration
Up Apprentice Online Form 2024
Wireman Apprentice Registration 2024
Www Apprentice Registration
Www Apprenticeship Registration
Www Apprenticeship Registration Com
Www Apprenticeship Training Registration
Www Apprenticeshipindia Org Registration 2024

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *