Swades Skill Card – स्वदेश स्किल कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

Swadesh Skill Card Scheme Online
स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

 

स्वदेश स्किल कार्ड योजना क्या है?

स्वदेश स्किल कार्ड योजना कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है। swadesh Skill Card को कोरोना काल के दौरान भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया। यह योजना उन सभी प्रवासियों के लिए शुरू की गयी है। जो रोजगार की प्राप्ति के लिए विदेशों में जॉब कर रहें है। और जो कोरोना महामारी के कारण अपने देश वापस लौटना चाहते है। स्वदेश में उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके उसके लिए स्वदेश स्किल कार्ड जारी किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा स्वदेश स्किल कार्ड 2024 को ध्यान में रखते हुए एप्लीकेशन आमंत्रित की गयी है जो की राज्य स्तरीय न हो कर देश व्यापी योजना बनाई गयी है। यह योजना सभी भारत वासियो के लिए है तो इसके अंतर्गत वो लोग भी आते है जो पहले दूसरे देश में रह रहे थे और अब अपने देश में रोजगार की तलाश में हैं। इस कार्ड के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए आवेदकों को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना Skill Card Application Form भरना होगा। पोर्टल के तहत स्वदेश लौट रहे प्रवासियों को नए रोजगार पाने के लिए कही और जाने की जरूरत नहीं है। इस पोर्टल पर वह अपनी स्वेछा के अनुसार रोजगार को प्राप्त कर सकते है। यदि आप इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

 

स्वदेश स्किल कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है।

Swades Skill Card Yojana जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह है जैसा की आपलोग भी जानते है, कि कोरोना जैसे महमारी में  सभी देशो को भारी समस्या का सामना करना पड़ा है इस समय कोरोना कई देशो में फैला हुआ है, जिसकी वजह से लोगो को काफी  परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई विदेशी रिटर्निंग नागरिकों को अपने भविष्य के रोजगार के अवसरों के बारे में अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि दुनिया भर में फैले COVID-19 का महत्वपूर्ण आर्थिक प्रभाव पड़ा है। इसके परिणामस्वरूप हजारों श्रमिकों की नौकरियां छूट गईं और वैश्विक स्तर पर सैकड़ों कंपनियां बंद हो गईं। कई भारतीय नागरिक दुनिया भर में कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच घर लौट रहे हैं। इस योजना के ज़रिये विदेशो से आये भारतीय नागरिको को जिनके पास काम करने के लिए कोई रोजगार नहीं है उन्हें केंद्र सरकार द्वारा रोजगार के अवसर मुहैया कराये जायेगे। वंदे भारत मिशन के माध्यम से विदेश से लौटने वाले नागरिकों का कौशल मानचित्रण करेगा। जो लोग दूसरे देशों में काम कर रहे थे और अब कोरोनावायरस (COVID-19) संकट के बीच भारत लौटे हैं, वे भविष्य में रोजगार के अवसरों के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं। केंद्रीय सरकार ने उन्हें भारत और विदेशों में निजी क्षेत्र की कंपनियों से जोड़ने के लिए Swades Yojana के तहत एक नई पहल शुरू की है ताकि ये कंपनियां नौकरी देने के लिए विदेशी नागरिकों से सीधे संपर्क कर सकें। विदेशों से लौट रहे नागरिकों को अनइंप्लॉयड होने से बचाएगी। जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।

 

Swades Skill Card योजना के लाभ क्या है?
  • अपने स्वदेश लौटे भारतीय प्रवासियों को कार्य अनुभव के आधार पर रोजगार पाने का अवसर प्राप्त होगा।
  • Swades Skill Card आवेदक द्वारा पंजीकरण फॉर्म में दिए गए विवरण के अंतर्गत उचित रोजगार की सुविधा की प्राप्ति होगी।
  • यह योजना सिर्फ भारतीय नागरिको के लिए आरम्भ की गई है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन अपना आवेदन फॉर्म भर कर जमा करवा सकते हैं।
  • इस स्वदेश स्किल कार्ड का लाभ उठाने के लिए विदेश से आये भारतीय नागरिको को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • सरकार ने विदेश आये भारतीय नागरिको का डेटा तैयार करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म बनाया है।
  • ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा होने की वजह से बहुत से लोग इस योजना से रोज जुड़ रहें हैं।
  • भारत सरकार वंदे भारत मिशन के माध्यम से विदेशी रिटर्निंग नागरिकों के कौशल मानचित्रण का संचालन कर रही है।इस ऑनलाइन फॉर्म में ज़रिये एकत्रित जानकारी को भारतीय और विदेशी कंपनियों के साथ साझा किया जाएगा ताकि ये कंपनियां नौकरी देने के लिए विदेशी नागरिकों से सीधे संपर्क कर सकें।
  • इस स्वदेश स्किल कार्ड के ज़रिये लाभार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे। जिनके पास करने के लिए कोई रोजगार नहीं है।
  • इस योजना में सरकार आपके द्वारा दी गई जानकारी के अंतर्गत उससे संभंधित कंपनियों को आपका प्रोफाइल साझा करेगी। उसके बाद जो भी कंपनी आपके वर्क प्रोफाइल में इच्छुक होंगी वो आपको डायरेक्ट कांटेक्ट करेंगी।
  • यह उन भारतीयों के लिए उचित है जो विदेश से वापस अपने देश लोटे हैं और रोजगार की तलाश में हैं।
  • स्वदेश स्किल कार्ड में आवेदक का कार्यक्षेत्र , उसको कितना अनुभव है और उसकी नौकरी का शीर्षक क्या है सब मौजूद होगा।
  • अगर किसी भी आवेदक को स्वदेश स्किल कार्ड भरते समय कोई जानकारी चाहिए या कोई दुविधा हो तो उसके लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर भी दिया है। जहाँ आप इस योजना से जुड़े सभी प्रश्न और दुविधा पूछ सकते हैं।

 

Swades Skill Card योजना के विशेषताएं क्या है?
      • केंद्र सरकार  द्वारा स्वदेश पोर्टल को जारी किया गया है स्वदेश लौटे भारतीय नागरिकों का पोर्टल के अंतर्गत डाटा एकत्रित करने के लिये एक ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जारी किया है।
      • पोर्टल के माध्यम से स्वदेश लौटे नागरिकों का कार्य संबंधी विवरण को ऑनलाइन प्राप्त किया जायेगा।
      • इस ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म में आवेदक को रोजगार से संबंधी पूर्ण विवरण दर्ज करना होगा जैसे रोज़गार का पद, कार्य के अनुभव की अवधि,रोजगार के प्रकार आदि जानकारी।
      • पोर्टल के तहत पंजीकृत सभी नागरिकों को एकत्रित किया जायेगा, जिसके पश्चात उन्हें उनके  योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध किये जायेंगे।
      • अगर किसी भी आवेदक को स्वदेश स्किल कार्ड भरते समय कोई जानकारी चाहिए या कोई दुविधा हो तो उसके लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर भी दिया है। जहाँ आप इस योजना से जुड़े सभी प्रश्न और दुविधा पूछ सकते हैं।

 

स्वदेश स्किल कार्ड हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?
      • स्वदेश स्किल कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरने ले लिए सबसे पहले आवेदक  को स्वदेश स्किल कार्ड की  ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
      • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
      • होम पेज में आपको कौशल कार्ड – फॉर्म दिखाई देगा।

 

      • इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम संपर्क विवरण ,राज्य का नाम ,रोजगार देश का प्रवासी , रोजगार का पद ,शैक्षिक योग्यता संबंधी विवरण ,पासपोर्ट नंबर ,प्रवासी संख्या ,जिला ईमेल आईडी,कार्य क्षेत्र ,कुल कार्य का अनुभव  आदि भरनी होगी।
      • संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Submit button पर क्लिक करना होगा।
      • अब  स्वदेश स्किल कार्ड में ऑनलाइन  पंजीकरण सफल हो जाएगा।

 

स्वदेश स्किल कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट

nsdcindia.org/swades

 

स्वदेश स्किल कार्ड योजना टोल-फ्री नंबर

1800-123-9626

 

स्वदेश स्किल कार्ड योजना से जुड़े प्रश्न और उनके उत्तर

Swades Yojana क्या है?

स्वदेश योजना विदेशों से आ रहे भारतीय नागरिकों का Skill डाटा इकट्ठा करने के लिए तैयार की गई है। ताकि उन्हें फिर से नौकरी के अवसर प्रदान किए जा सके।

 

SWADES का फुल फॉर्म क्या है?

SWADES योजना का फुल फॉर्म है Skilled Workers Arrival Database for Employment Support

 

स्वदेश स्किल कार्ड योजना को किसके द्वारा जारी किया गया है ?

भारत सरकार के द्वारा स्वदेश स्किल कार्ड योजना को जारी किया गया है।

 

Swades Skill Card योजना के तहत कौन से भारतीय नागरिक योजना के लिए आवेदन कर सकते है ?

विदेशों में काम कर रहे भारतीय प्रवासी जो कोरोना के चलते अपना रोजगार खो बैठे है वह Swades Skill Card योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

 

क्या यह कार्ड प्रवासी भारतीय नागरिकों को रोजगार दिलाने में मदद करेगा ?

हाँ पंजीकृत सभी भारतीय प्रवासियों को स्वदेश स्किल कार्ड के माध्यम से रोजगार के अवसर उनके योग्यता के आधार पर उपलब्ध किये जायेंगे।

 

केंद्र सरकार के द्वारा योजना का शुभारम्भ कब किया गया ?

कोरोना काल के समय में केंद्र सरकार के द्वारा योजना का शुभांरभ किया गया। अपने देश वापस लौटे प्रत्येक भारतीय प्रवासी को स्वदेश स्किल कार्ड के तहत रोजगार दिया जायेगा।

 

स्वदेश स्किल कार्ड योजना के माध्यम से नागरिको को कौन से लाभ प्राप्त होंगे ?

नागरिको को स्वदेश स्किल कार्ड योजना के माध्यम से रोजगार के साधन प्राप्त होंगे।

 

स्वदेश स्किल कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

nsdcindia.org/swades

 

वंदे भारत मिशन क्या है?

वंदे भारत मिशन भारत सरकार की एक पहल है जिसके तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय विदेश मंत्रालय और राज्य सरकारों के साथ समन्वय कर रहा है ताकि भारतीयों को उनकी मातृभूमि में वापस लाया जा सके।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *