Pan Card Kaise Banaye – पैन कार्ड कैसे बनायें? नये बदलाव के साथ पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Aadhar Se Pan Card Kaise Banaye
Pan Card Kaise Banaen
Pan Card Kaise Banaye – PAN Card स्थाई खाता संख्या (Permanent Account Number) होता है। इसके द्वारा व्यक्ति के सारे लेन देनों और टैक्सों की जानकारी होती है। पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है। पैन कार्ड हर उस व्यक्ति को बनवाना जरूरी होता है जो इनकम टैक्स भरता है और पैन कार्ड बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए भी आवश्यक होता है। पैन कार्ड का उपयोग सभी आवश्यक वित्तीय कामों में किया जाता है। व्यक्ति या कंपनी, संगठन आसानी से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी उम्र का व्यक्ति, व्यक्तियों का समूह, ट्रस्ट, LLP, फर्म या संयुक्त उपक्रम पैन कार्ड बनवा सकता है। बड़े लेनदेनों के लिए भी पैन कार्ड बहुत जरूरी होता है। एक व्यक्ति खुद पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। पैन कार्ड के आवेदन के लिए आवेदन पत्र के साथ जरूरी शुल्क, दो पासपोर्ट साइज के फोटो और पहचान प्रमाण पत्र लगता है। पैन कार्ड दो कंपनियों द्वारा बनाया जाता है। पैन कार्ड का आवेदन एनएसडीएल के पोर्टल और यूटीआईटीएसएस के पोर्टल पर किया जाता है। इस आर्टिकल के माध्यम से एनएसडीएल के पोर्टल पर पैन कार्ड के लिए आवेदन करना बता रहे हैं। जिससे आप घर बैठे पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पहचान का प्रमाण के लिए दस्तावेज –
- निर्वाचक का फोटो पहचान पत्र
- आवेदक की तस्वीर वाला राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- हथियार का लाइसेंस
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड
- केंद्र सरकार या राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
आवेदक की तस्वीर वाला पेंशनभोगी कार्ड;
(i) केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना कार्ड या पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड; या
(ii) संसद सदस्य या विधान सभा सदस्य या नगर पार्षद या राजपत्रित अधिकारी, जैसा भी मामला हो, द्वारा हस्ताक्षरित मूल पहचान प्रमाण पत्र; या
(iii) शाखा से लेटर हेड पर मूल रूप में बैंक प्रमाणपत्र (जारीकर्ता अधिकारी के नाम और मुहर के साथ) जिसमें आवेदक की विधिवत सत्यापित तस्वीर और बैंक खाता संख्या शामिल हो।
नोट: किसी व्यक्ति के नाबालिग होने की स्थिति में, ऐसे नाबालिग के माता-पिता या अभिभावक में से किसी एक के उपरोक्त दस्तावेजों को पहचान का प्रमाण माना जाएगा।
पते का प्रमाण के लिए दस्तावेज
(i) तीन महीने से अधिक पुराने निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रति- (a) बिजली बिल; या (b) लैंडलाइन टेलीफोन या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल; या (c) पानी का बिल; या (d) उपभोक्ता गैस कनेक्शन कार्ड या बुक या पाइप्ड गैस बिल; या (e) नोट 1 के अनुसार बैंक खाता विवरण; या (f) डिपॉजिटरी खाता विवरण; या (g) क्रेडिट कार्ड विवरण;
या
(ii) इन दस्तावेजों की भी प्रति,─ (a) आवेदक के पते वाली डाकघर पासबुक; या (b) पासपोर्ट; या (c) पति या पत्नी का पासपोर्ट; या (d) निर्वाचक फोटो पहचान पत्र; या (e) नवीनतम संपत्ति कर निर्धारण आदेश; या (f) ड्राइविंग लाइसेंस; या (g) सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र; या (h) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड; या (i) केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र जो तीन वर्ष से अधिक पुराना न हो; या (j) संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज़;
या
(iii) संसद सदस्य या विधान सभा सदस्य या नगर पार्षद या राजपत्रित अधिकारी, जैसा भी मामला हो, द्वारा हस्ताक्षरित पते का प्रमाण पत्र; या (iv) मूल रूप में नियोक्ता प्रमाणपत्र।
नोट 1. भारत के बाहर रहने वाले भारतीय नागरिक के मामले में, निवास के देश में बैंक खाता विवरण की प्रति या अनिवासी बाहरी बैंक खाता विवरण की प्रति पते का प्रमाण होगी।
नोट 2: नाबालिग के मामले में, ऐसे नाबालिग के माता-पिता या अभिभावक में से किसी एक के उपरोक्त दस्तावेजों को पते का प्रमाण माना जाएगा।
जन्मतिथि का प्रमाण के लिए दस्तावेज की प्रतिलिपि
(a) नगरपालिका प्राधिकरण या जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रार या भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत किसी भी कार्यालय द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, जैसा कि खंड (डी) में परिभाषित है ) नागरिकता अधिनियम, 1955 (1955 का 57) की धारा 2 की उपधारा (1); या (b) पेंशन भुगतान आदेश; या (c) विवाह रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र; या (d) मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र; या (e) पासपोर्ट; या (f) ड्राइविंग लाइसेंस; या (g) सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र; या (h) जन्मतिथि बताते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र।
पैन कार्ड बनवाने की फीस
- 107 रुपये
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आपको एनएसडीएल की लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा।
- लिंक पर जाएंगे तो ऑनलाइन पैन एप्लिकेशन का फॉर्म ओपन होगा।
- अब आपको फॉर्म पूछी गई जानकारी जैसे- एप्लीकेशन टाइप, कैटेगरी, नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर भरकर चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
- अगर आप स्वयं के पैन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे है और इंडिया के है तो आपको एप्लीकेशन टाइप के ऑप्शन में New Pan-Indian Citizen(Form 49A) ऑप्शन को चुनना होगा और कैटेगरी के ऑप्शन में Individual ऑप्शन को चुनना होगा।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट करने के बाद अगले पेज पर आपका टोकन नंबर बताया जाएगा और नीचे दिए Continue With PAN Application Form बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर पर्सनल डिटेल्स का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद इस फॉर्म में आपको पूछी गई अपनी पूरी डिटेल्स भरकर Next बटन पर क्लिक करना होगा।
- पर्सनल डिटेल्स के बाद Contact & Other Details का फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको आपकी इनकम डिटेल देनी होगी, अगर आपकी कोई इनकम नहीं है तो आप नो इनकम का ऑप्शन चुन सकते हैं।
- फिर आपको आपके पते की डिटेल्स, टेलीफोन नंबर और ईमेल आईडी आदि डिटेल्स भरनी होगी।
- अब आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद AO Code का फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको आपके एरिया के कोड की डिटेल्स भरनी होगी। अगर आपको आपके एरिया का कोड नहीं पता है ताे आप फॉर्म दी गई जानकारी को आपके पते के अनुसार चुनकर भर सकते हैं।
- जानकारी भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Document Details का फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको आपके डॉक्युमेंट की डिटेल्स भरनी होगी। इस पेज में आपको आपकी फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे, और जो आप डॉक्युमेंट लगा रहे है उसकी भी स्कैन की हुई फोटो अपलोड करनी होगी।
- सारे डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद अगले पेज पर आपकी भरी हुई जानकारी आ जाएगी। इस पेज में सबसे पहले ऑप्शन में आपके आधार नंबर के 8 डिजिट भरने होंगे और सारी जानकारी चेक करनी होगी।
- अगर सारी जानकारी सही है तो आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब नये पेज पर पेमेंट का पेज ओपन होगा।
- इस पेज में आपको पेमेंट मोड चुनना होगा और फिर पेमेंट करनी होगी।
- पेमेंट करने के बाद आपकाे ई साइन का पेज ओपन होगा।
- इस पेज में आपको आधार नंबर की वर्चुअल आईडी भरनी होगी और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को डालकर वेरिफाई करना होगा।
- इस प्रकार आप पैन कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे।
“पैन कार्ड” से संबंधित प्रश्न उत्तर
Q.1 पैन कार्ड बनाने के लिए कितने पैसे लगते हैं ?
Ans. पैन कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क लगता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 107 रुपये होता है। जिसमे प्रोसेसिंग शुल्क 93 रूपये ,और बाकि प्रिंटिग फ़ीस ,GST शुल्क 18% होता है।
Q.2 ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
Ans. एनएसडीएल की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते है।
Q.3 नया पैन कार्ड बनवाने में कितने दिन लगते हैं?
Ans. आवेदन करने के दिन से लेकर पैन कार्ड प्राप्त करने तक 45 दिन लगते है।
Q.4 पैन कार्ड की उम्र कितनी है?
Ans. पैन कार्ड बनवाने की कोई आयु सीमा नहीं है।
Q.5 क्या बिना आय वाला व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है?
Ans. हां शून्य आय वाला व्यक्ति भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है ।
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
MP Government & Private Job Alert Link
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
Pingback: सबसे आसान तरीके से घर बैठे करें, पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक - Pan Card Aadhar Card Link - ApniYojana.com