कोरोना वैक्सीन Online Registration कैसे करे? – जानियें कैसे भरें पूरा कोरोना वैक्सीन फॉर्म स्टेप बाय स्टेप
Corona Tika Online Registration 2024
COVID 19 Corona Virus Online Registration 2024 for Vaccination
Corona Tika Online Registration 2024 क्या है ?
पिछले साल 2022-23 में हमारा देश कोविड-19 के चपेट में आ गया था। देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा था। सभी लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। हम सभी को बहुत सी समस्यायों का सामना करना पड़ा था। जिससे हमारे पूरे भारत देश को आर्थिक नुकसान हुआ था। पर अब इंतजार की घड़ियाँ समाप्त हुई हमारे देश में वैक्सीन आ चुकी है और कोरोना वैक्सीन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। यदि आप भी वैक्सीन लगवाने की सोच रहे हैं तो मन में कई सवाल होंगे। Corona Tika Registration Online करने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, ताकि आप घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सके।
कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नए अपडेट
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 1 मई से 18 साल के ऊपर वाले सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। केंद्र सरकार ने एक हफ्ते पहले ही इसकी घोषणा की थी। जिसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्य सरकारों ने फ्री वैक्सीन लगाने की घोषणा की है। इसके तहत वैक्सीन लेने के लिए लोग CoWIN पोर्टल पर 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। इसके लिए उन्हें पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद वे सरकारी या निजी किसी भी अस्पताल में जाकर वैक्सीन ले सकेंगे।
नागरिक चरण I के लिए टीकाकरण की पात्रता
कोरोना वायरस के खिलाफ Corona Tika Online Registration अभियान चलाया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान के तहत आम लोगों को 01 मार्च 2021 से टीका लगना शुरू हो चुका है। जानते है Corona Tika Online Form भरने की पात्रता।
- 18 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिक कोरोना महामारी के टीके के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
- टीका लगाने के बाद, आपको निगरानी के लिए 30 मिनट तक रहना होगा।
- आप Digilocker, Aryogya setu App और Co -Win पोर्टल पर वैक्सीन का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं, आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
कोविड-19 पर 20 गंभीर बीमारियां
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सभी लाभार्थियों को तस्वीर के साथ पहचान पत्र-आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि लेकर टीकाकरण केंद्र जाना होगा। वहीं, किसी बीमारी से ग्रसित 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थी को बीमारी से जुड़ा प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा। जिस पर पंजीकृत डॉक्टर के हस्ताक्षर होने चाहिए। कोरोना टीकाकरण के लिए खासकर तैयार किए गए डिजिटल प्लेटफार्म को-विन 2.0 पर एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसमें 20 तरह की गंभीर बीमारियों की विस्तृत जानकारी निम्न प्रकार से है :-
- पिछले 1 साल में हार्ट फेल्योर की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा हो।
- पोस्ट कार्डियक ट्रांसप्लांट या लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस (LVAD)।
- सिग्निफिकेंट लेफ्ट वेंट्रिकुलर सिस्टोलिक डिसफंक्शन (एलवीईएफ 40 परसेंट से कम)।
- मॉडरेट ऑर गंभीर वल्वुलर हार्ट डिजिज।
- पीएएच या इडियोपैथिक पीएएच के साथ कॉन्जेनाइटल हार्ट डिजीज।
- पहले सीएबीजी या पीटीसीए या एमआई और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज हुआ हो, कोरोनरी अर्टरी डिजीज की शिकायत रही हो।
- एंजाइना और हाइपरटेंशन या डायबिटीज का इलाज हुआ हो।
- स्ट्रोक (सीटी या एआरआई में पता चला हो) और हाइपरटेंशन का इलाज।
- पल्मोनरी अर्टरी हाइपरटेंशन का इलाज।
- डायबिटीज (10 साल से ज्यादा समय से) और हाइपटेंशन का इलाज चल रहा हो।
- किडनी या लीवर या हिमेटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराने वाले या वेट लिस्ट में।
- किडनी बीमारी का अंतिम चरण और मरीज हिमोडायलिसिस या सीएपीडी पर हो।
- लंबे वक्त से कोर्टिकोस्टेरॉयड्स की गोली खा रहे हों या इम्युनिटी को कम करने वाली दवाई ले रहे हों।
- डिकंपेंसेटेड सिरोसिस की बीमारी हो।
- पिछले दो साल में सांस की गंभीर बीमारी के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हुए हों।
- लिफोमा, ल्यूकेमिया या मायलोमा की बीमारी से ग्रसित हों।
- एक जुलाई 2020 या उसके बाद जांच में किसी तरह के कैंसर का पता चला हो या कैंसर की थेरेपी ली हो।
- सिकल सेल बीमारी या बोन मैन्योर फेल्योर या एप्लास्टिक एनीमिया या थैलेसेमिया की बीमारी।
- प्राइमरी इम्युनोडिफिशिएंसी डिजीज या एचआईवी इनफेक्शन।
- इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटिज या मस्कुलर डिस्ट्रोफी या एसिड अटैक से श्वसन तंत्र का प्रभावित होना या दिव्यांग या अंधापन या बहरापन।
इसके अलावा टीकाकरण के बाद लाभार्थियों में नजर आने वाले प्रतिकूल प्रभाव के इलाज को लेकर भी निजी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।
एक समय में कितने रजिस्ट्रेशन कर सकते है?
मंत्रालय ने बताया कि प्रत्येक खुराक के लिए किसी भी समय एक लाभार्थी कोई एक समय बुक करा सकता है। जिस दिन के लिए रजिस्ट्रेशन खुलेगा, उस दिन दोपहर तीन बजे तक का ही अपाइंटमेंट लिया जा सकेगा। कोई भी व्यक्ति इस दौरान के ही किसी समय के लिए अपाइंटमेंट ले सकता है। एक समय में एक रजिस्ट्रेशन ही हो सकेगा।
कोरोना वैक्सीन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कौन से पहचान पत्र मान्य होंगे?
इसमें 12 तरह के पहचान पत्रों को मान्यता दी गई है। आपसे रजिस्ट्रेशन के वक्त भी इनमें से एक की डीटेल ली जाएगी। बाद में टीकाकरण केंद्र पर आपको वही पहचान पत्र ले जाना होगा।
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- PAN कार्ड
- हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
- पेंशन डॉक्युमेंट
- बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक
- मनरेगा जॉब कार्ड
- MP/MLA/MLC का आईडी कार्ड
- सरकारी कर्मचारियों का सर्विस आईडी कार्ड
- नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
कोरोना टीका लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट कब तक मिलेगा ?
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हर डोज के लिए किसी भी समय लाभार्थी के लिए केवल एक ही लाइव अपॉइंटमेंट होगा। किसी भी तारीख के लिए किसी कोविड टीकाकरण केंद्र के लिए अपॉइंटमेंट उस दिन दोपहर 3 बजे बंद कर दिए जाएंगे, जिसके लिए स्लॉट खोले गए थे। यानी अगर आप टीका लगवाना चाहते हैं तो सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, अगर स्लॉट खाली रहे हो।
हालांकि 1 मई से ही आप भविष्य की किसी तारीख के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर पाएंगे। दोनों डोज का टीकाकरण केंद्र एक ही होना चाहिए। लाभार्थी टीकाकरण पूरा होने तक अपने अपॉइंटमेंट में बदलाव या उसे कैंसल कर सकते हैं। दूसरी डोज के स्लॉट को पहली डोज के 29वें दिन से लेकर 42वें दिन तक बदलने का विकल्प मिलेगा। यदि कोई लाभार्थी पहली खुराक के लिए अपॉइंटमेंट रद्द करता है, तो दोनों खुराक की अपॉइंटमेंट रद्द कर दी जाएगी।
Corona Tika Online Registration के अंतर्गत दूसरी डोज की बुकिंग कब होगी?
पहली डोज लेने वाला लाभार्थी उसके 29वें दिन बाद दूसरी डोज के लिए इसी पोर्टल पर बुकिंग करा सकता है। लेकिन अगर कोई लाभार्थी पहली डोज की बुकिंग रद करता है तो उसकी दोनों डोज की बुकिंग रद हो जाएगी, क्योंकि पहली डोज और दूसरी डोज के बीच 28 दिन का अंतर अनिवार्य है।
आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) के तहत कोरोना वैक्सीन ऑनलाइन पंजीकरण
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत लगभग 10,000 निजी अस्पतालों, (CGHS) के तहत सूचीबद्ध 600 से अधिक अस्पतालों और राज्य सरकारों की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत अन्य निजी अस्पताल कोविड टीकाकरण केंद्रों (CVC) के रूप में शामिल हो सकते हैं।
COVID 19 टीकाकरण ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?
COVID 19 Vaccination Online Registration करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.cowin.gov.in/home पर जाना होगा।
Home पेज खुलने के बाद नीचे जाने पर Find Your Nearest Vaccination Center नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।
इस पर क्लिक करके आपको अपना शहर, एड्रेस या E-LOCATION देनी होगी। यहाँ से आपके अपने निकट स्वास्थ्य केंद्र या हॉस्पिटल के बारे में जान सकते है, जहाँ से आपको टीका लगवाना है?
स्वास्थ्य केंद्र या हॉस्पिटल के बारे में जानने के बाद आप होम पेज में सबसे ऊपर Corona Vaccination Registration के लिए REGISTER Yourself पर क्लिक करें।
अगला पेज खुलने के बाद नीचे Enter Mobile Number नाम से एक विकल्प दिखाई देगा, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।
डायरेक्ट लिंक – https://selfregistration.cowin.gov.in/
यहाँ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। उसके बाद “Get OTP” बटन पर क्लिक करना है।
• SMS के माध्यम से फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है।
• ओटीपी दर्ज करें और “Verify” बटन पर क्लिक करें।
ओटीपी के सत्यापन के बाद, “Registration of Vaccination” पेज ओपन होता है। इस “Registration of Vaccination” पेज पर आवश्यक विवरण दर्ज करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
- फोटो आईडी प्रमाण ड्रॉपडाउन सूची से उपयुक्त आईडी कार्ड का चयन करें।
- आईडी नंबर दर्ज करने के लिए फोटो आईडी नंबर नागरिक नाम चयनित आईडी प्रमाण के अनुसार नाम दर्ज करें।
- जन्म का वर्ष प्रारूप YYYY में आईडी प्रमाण के अनुसार जन्म का वर्ष दर्ज करें।
- लिंग चयन (पुरुष / महिला / अन्य)।
- मामले के अनुसार प्रासंगिक विकल्प का चयन करने के लिए नागरिकों की उम्र 18+ वर्ष है। टीकाकरण के समय नागरिक को मेडिकल प्रमाण पत्र ले जाना चाहिए।
एक बार पंजीकरण पूरा होने पर अगले स्टेप में स्टम “Account Details” दिखाएगा, यहाँ नागरिक आगे इस मोबाइल नंबर से जुड़े 3 और लोगों को “Add” पर क्लिक करके जोड़ सकते हैं। पेज के नीचे दाईं ओर “Add More” “बटन” दिया है।
जोड़ने वाले अन्य व्यक्ति के सभी विवरण दर्ज करें और फिर Add बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार यहाँ नागरिक आगे इस मोबाइल नंबर से जुड़े 3 और लोगों को एक के एक जोड़ सकते हैं। बाद में यदि डिलीट करना चाहे हो वो भी कर सकते है?
नागरिक “Account Details” पेज से अपॉइंटमेंट का बुक कर सकते हैं। बुक करने के लिए “Schedule” बटन पर क्लिक करें।
यहाँ से सिस्टम “ Book Appointment for Vaccination” पेज पर जाता है।
यहाँ ड्रॉपडाउन से राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड द्वारा पसंद के टीकाकरण केंद्र की जानकारी दर्ज करना है।
“Search” बटन पर क्लिक करने पर सिस्टम टीकाकरण केंद्र की सूची और केंद्र का नाम दिखाई देगा।
पैनल में किसी भी केंद्र पर क्लिक करने पर, उपलब्ध स्लॉट (दिनांक और क्षमता) प्रदर्शित किए जाएंगे।
“BOOK” बटन पर क्लिक करने के बाद, “Appointment Confirmation” पेज प्रदर्शित होता है।
बुकिंग पर अंतिम पुष्टि के लिए विवरण की पुष्टि करने के बाद “Confirm” बटन पर क्लिक करें।
पुष्टि होने के बाद, “Appointment Successful” मैसेज वाला कन्फर्मेशन पेज दिखाया जायेगा।
डाउनलोड करने के लिए “Download” पर क्लिक करें और प्रिंट को निर्धारित तिथि पर टीकाकरण केंद्र पर दिखाएं।
एक बार पहली खुराक के लिए टीका लगाया जाने के बाद, नागरिक को उसी केंद्र के पर टीकाकरण की खुराक 2 प्राप्त करने के लिए अगला समय और दिन निर्धारित किया जाएगा।
यदि उपयोगकर्ता किसी अन्य शहर में चला गया है, तो उसी अन्य शहर में नए समय और दिन को पुनर्निर्धारित किया जा सकता है।
क्या Corona Tika Online Registration टीकाकरण केंद्र पर भी करा सकते है?
यदि कोई व्यक्ति अगर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाता है तो वह सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकता है। स्लाट खाली होने पर उसे तुरंत टीका भी लगा दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण लिंक | |||||||
Apply Online |
|||||||
How to Fill Form |
|||||||
Official Website |
हम उम्मीद करते हैं की आपको कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।
यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here
*Total Job Alert* – Click Here
Our Website –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में