MP NTSE Exam 2025 – राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना परीक्षा

 

MP NTSE Scholarship 2025

National Talent Search Exam Hindi

 

MP NTSE Exam 2025 – राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना (National Talent Search Examination) वर्ष 1963 से प्रारम्भ हुई थी। MP NTSE Scholarship Exam का उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को चिन्हित करना एवं उन्हें छात्रवृत्ति प्रदान करना है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश प्रतिवर्ष राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) का आयोजन करता है। यह एग्जाम दो चरणों में करवाया जाता है। मध्यप्रदेश एनटीएसई 2025 के लिए स्तर 1 की परीक्षा राज्य स्तर पर होती है। जिनमें सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को स्तर 2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। स्तर 2 की परीक्षा केन्द्र स्तर पर आयोजित की जाती है।

 

NTSE Exam MP में कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी?

NTSE के तहत राष्ट्रीय प्रतिभा खोज स्कॉलरशिप में

कक्षा 11 और कक्षा 12 में पढ़ाई के दौरान 1250 रुपये प्रतिमाह,

पोस्ट ग्रेजुएशन और अंडर ग्रेजुएशन स्तर पर पढ़ाई के दौरान 2000 रुपये प्रतिमाह,

PhD के दौरान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के मानकों के अनुसार राशि निर्धारित होगी।

 

MP NTSE Exam 2025 के लिए पात्रता और मापदंड

स्तर 1 की परीक्षा के लिए

मध्य प्रदेश राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रहे 10वीं कक्षा सभी विधार्थी यह परीक्षा दें सकते हैं।

ओपन स्कूल में रजिस्टर ऐसे छात्र जो एक जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम उम्र के हो, कहीं कार्यरत न हो एवं कक्षा 10 वी की परीक्षा में पहली बार सम्मिलित हो रहे हो वे भी यह परीक्षा दें सकते हैं।

अगर छात्र 10वी कक्षा में असफल रहा हो तो वे (एनटीएसई) परीक्षा नहीं दे सकता है।

निशक्त विधार्थियों के लिए 4% आरक्षण का प्रावधान होगा।

स्तर 2 की परीक्षा के लिए

स्तर 1 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र ही केवल स्तर 2 की परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।

 

आवेदन पत्र भरने का शुल्क

निःशुल्क

 

एनटीएसई 2025 आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदन पत्र के साथ, उम्मीदवारों को नीचे सूचीबद्ध दस्तावेजों को संलग्न करना आवश्यक है। सभी दस्तावेजों को स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा विधिवत रूप से सत्यापित किया जाना चाहिए।

जाति प्रमाण पत्र

हालिया पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ

एनटीएसई 2023 आवेदन पत्र भरने के निर्देश

 

मध्य प्रदेश राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2025 परीक्षा पैटर्न

पेपर परीक्षा प्रश्नों की संख्या  नंबर  अवधि
स्तर- 1 मानसिक क्षमता परीक्षण Mental Ability Test (MAT) 100 100 120 मिनट
स्तर-2 शैक्षिक योग्यता टेस्ट Scholastic Aptitude Test (SAT) 100 100 120 मिनट

परीक्षा का माध्यम :- परीक्षा का माध्यम हिन्दी अथवा अंग्रेजी होगा।

 

मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) 
अवधि – 120 मिनट
प्रश्नों की संख्या – 100
अधिकतम अंक – 100
अहर्ताकारी अंक –  सामान्य वर्ग – 40 प्रतिशत (40 अंक)
अ.जा. / अ.ज.जा. / निःशक्त वर्ग –  32 प्रतिशत (32अंक)

इस परिक्षा में कुल 100 प्रश्नों में समजातता, वर्गीकरण, श्रृंखला, आकृति, अवबोधन, छुपी हुई आकृतियों, कोड-विकोडन, खंड, समुच्चय समस्या सुलझाने आदि पर आधारित प्रश्न होंगे।

 

शैक्षिक योग्यता परीक्षण (SAT) 

अवधि – 120 मिनट
प्रश्नों की संख्या – 100
अधिकतम अंक – 100
अहर्ताकारी अंक –   सामान्य वर्ग – 40 प्रतिशत (40 अंक)
अ.जा. / अ.ज.जा. / निःशक्त वर्ग –  32 प्रतिशत (32अंक)

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्नों में से 40 प्रश्न विज्ञान के (भौतिक शास्त्र – 13, रसायन शास्त्र – 13,जीव विज्ञान – 14), 40 प्रश्न सामाजिक विज्ञान (इतिहास – 15, भूगोल – 15, राजनीति शास्त्र – 5, अर्थशास्त्र – 5) तथा गणित विषय के 20 प्रश्न होंगे।

 

NTSE परीक्षा का सिलेबस (NTSE Exam Syllabus)

एनटीएसई परीक्षा पाठ्यक्रम परीक्षा की तैयारी के लिए (NTSE स्टेज 1 सिलेबस और स्टेज 2 सिलेबस) यहाँ प्रदान किया गया है, ताकि छात्र बेहतर तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकें।

 

एनटीएसई ऑनलाइन आवेदन  2025-26 कैसे करें?

आवेदक नीचे सूचीबद्ध चरणों का पालन करके ऑनलाइन या ऑफलाइन एनटीएसई आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं, भर सकते हैं और जमा कर सकते हैं:

ऑनलाइन एप्लीकेशन https//www.mponline.gov.in की वेबसाइट से भरा जायेगा।

Direct Link –

https://mponline.gov.in/Portal/Services/NTSE/CitizenHomePage.aspx

 

ऍमपी एनटीएसई ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करें

आधिकारिक वेबसाइट से एनटीएसई पंजीकरण फॉर्म 2025 डाउनलोड करें या इसे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

MP ONLINE NTSE FORM

 

आवेदन पत्र भरना

अभ्यर्थियों को निर्देश के अनुसार अपनी स्वयं की लिखावट में आवेदन पत्र भरना होगा और प्रदान की गई जगह पर हस्ताक्षर के साथ अपनी हाल की तस्वीर को चिपका देना होगा। उम्मीदवारों को एनटीएसई 2025 आवेदन पत्र में निम्नलिखित विवरण दर्ज करने की आवश्यकता होगी:

उम्मीदवार का नाम

माता का नाम

पिता का नाम

जाति की श्रेणी

डाक पता आदि।

एनटीएसई आवेदन पत्र 2025 में आवेदक द्वारा दर्ज सभी विवरण सही होना चाहिए।

ऊपरी मामले में केवल विवरण भरें।

प्रपत्र में कोई सुधार या परिमार्जन न करें। विवरण को स्पष्ट लिखावट में लिखें।

 

आवेदन शुल्क का भुगतान

उम्मीदवारों को एनटीएसई आवेदन शुल्क (यदि राज्य / संघ राज्य क्षेत्र द्वारा निर्दिष्ट किया गया है) को भेजना आवश्यक होगा।

 

मध्य प्रदेश एनटीएसई 2025 परीक्षा केंद्र

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपनी परीक्षा केंद्र वरीयताएँ भरनी होती हैं। परीक्षा प्राधिकरण उम्मीदवार को निकटतम परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा। परीक्षा स्थल का पूरा पता NTSE एडमिट कार्ड 2025 पर अंकित किया जाएगा।

 

आवेदन पत्र जमा करना

एनटीएसई आवेदन पत्र 2025 को ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा। उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि NTSE का आवेदन फॉर्म पूरी तरह से भरा हुआ है और निर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ संलग्न है। यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार अंतिम तिथि से 4-5 दिन पहले आवेदन पत्र जमा करें

विशेष नोट – अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र की हार्डकॉपी भरने के बाद संस्था के प्राचार्य एवं संकुल प्राचार्य से सत्यापित करवाकर MPONLINE के अधिकृत कियोस्क पर जाकर ऑनलाइन एंट्री कराना होगी। ऑनलाइन आवेदन के बाद प्राप्त रसीद एक प्रति और पात्रता सम्बन्धी दस्तावेजों की सत्यापित प्रति के साथ संकुल प्राचार्य कार्यालय में जमा कराना होगा। जाति प्रमाण पत्र एवं नि:शक्तता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का माना जाएगा।

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ NTSE NTSE Exam 2025  MP

Online आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि – Coming Soon

आवेदन पत्र भरने की आन्तिम तिथि – Coming Soon

 

NTSE MP Exam Date

स्टेज 1 परीक्षा तिथि – Coming Soon

स्टेज 2 (राष्ट्रीय स्तर) परीक्षा की तिथि – Coming Soon

 

MP NTSE Online Registration

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

 

MP NTSE Admit Card 2025

आप मध्यप्रदेश एनटीएसई 2025 का नतीजें  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किये जायेंगे। सभी उम्मीदवार सीधे लिंक के माध्यम से जांच कर सकते है। एनटीएसई की कटऑफ के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा। जिसके कुछ दिनों बाद ही एनटीएसई रिजल्ट 2025 जारी कर दिया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।

 

एनटीएसई परिणाम 2025

आप मध्यप्रदेश एनटीएसई 2025 का नतीजें  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किये जायेंगे। सभी उम्मीदवार सीधे लिंक के माध्यम से जांच कर सकते है। एनटीएसई की कटऑफ के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा। जिसके कुछ दिनों बाद ही एनटीएसई रिजल्ट 2025 जारी कर दिया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।

 

हम उम्मीद करते हैं की आपको  NTSE 2025 Registration से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

MP Government & Private Job Alert Link
MP Jobs WhatsApp Channel
Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

One thought on “MP NTSE Exam 2025 – राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना परीक्षा

Comments are closed.

error: Content is protected !!