MP Kisan Byaj Mafi Yojana – मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री किसान ब्‍याज माफी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

 

MP Kisan Byaj Mafi List

जानिए आपको यहाँ क्या-क्या जानकारी मिलेगी

MP Kisan Karj Mafi Yojana

 

मुख्‍यमंत्री किसान ब्‍याज माफी लेटेस्ट अपडेट लेटेस्ट अपडेट

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 जून को किसान कल्याण महाकुंभ समारोह में कहा कि “मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023” के अंतर्गत ₹2123 करोड़ की राशि 11 लाख से अधिक डिफॉल्टर किसानों के खाते में अंतरित की।

 

मुख्‍यमंत्री किसान ब्‍याज माफी योजना क्‍या है?

मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 मई 2023 को सागर की जनसभा में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया है। जनसभा में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह जी ने कहा है कि हमने किसानों को वचन दिया था और अब हम उनके सिर से इस ब्याज के बोझ को उतार रहे हैं। इस योजना में डिफॉल्‍टर किसानों के 2 लाख रुपये तक के बकाया फसल ऋण पर ब्‍याज की राशि माफ की जाएगी। MP Krishak Byaj Mafi Yojana के तहत मध्‍यप्रदेश के 11 लाख से अधिक किसानों की 2123 करोड़ की ब्‍याज राशि माफ होगी। मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के जो किसान फसल ऋण के डिफॉल्‍टर हो गये है और खाद-बीज नहीं ले पा रहे हैं, उनका इस योजना के द्वारा ब्‍याज माफ किया जाएगा। जिन किसानो का ब्‍याज ऋण माफ किया जाएगा उनकी ब्‍याज ऋण की राशि सरकार भरेगी और वे किसान समीति से खाद-बीज लेने के योग्‍य हो पाएंगे।

 

एमपी किसान कर्ज माफी 2024

 

मध्‍यप्रदेश मुख्‍यमंत्री किसान ब्‍याज माफी योजना का उद्देश्‍य

मुख्‍यमंत्री किसान ब्‍याज माफी योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य किसान के ब्‍याज ऋण को माफ कर उन्‍हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जो किसान कर्ज से परेशान है उनको आर्थिक मदद करने के उद्देश्‍य से यह योजना का निर्माण किया है। इस योजना से ब्‍याज ऋण माफ होने से जो किसान डिफॉल्‍टर हो गये थे उनको बैंक ऋण नहीं मिल पर रहा था अब उनको फसल ऋण भी आसानी मिल पाएगा। इस योजना का उद्देश्‍य 11 लाख से ज्‍यादा किसानों का ब्‍याज माफ करना है। सरकार द्वारा किसानों के 2123 करोड़ तक के ब्‍याज ऋण को माफ किया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ

मध्‍यप्रदेश के किसानों की फसलें बर्बाद हाने की वजह से उन पर कर्ज बढ़ गया है उनके लिए यह योजना बहुत लाभदायक है। इस योजना से किसानों को  ब्‍याज को भरने से मुक्ति मिलेगी। 11 लाख से ज्‍यादा किसानों को इस योजना से लाभ मिलेगा। 2123 करोड़ तक की ब्‍याज राशि माफ की जाएगी और ये ब्‍याज राशि सरकार भरेगी। इस योजना से किसान भाईयों को आर्थिक लाभ होगा। किसानों का नाम डिफॉल्‍टर लिस्‍ट हट सकेगा, जिससे वे फसल के लिए बैंक से ऋण ले पाएंगे। प्रदेश के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) के 2 लाख रूपये तक के कर्ज वाले 11 लाख 19 हजार डिफाल्टर किसानों पर बकाया ब्याज की राशि होगी माफ।

 

किसान ब्‍याज माफी योजना मध्‍यप्रदेश के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य
योजना का नाम मुख्‍यमंत्री कृषक ब्‍याज माफी योजना
राज्य मध्यप्रदेश 
शुरू किया गया श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 
विभाग कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
कैटेगरी MP Government Schemes 
लाभार्थी प्रदेश के किसान
लाभ ब्‍याज माफ
पात्रता मध्‍यप्रदेश के किसान
मुख्‍यमंत्री किसान ब्‍याज माफी योजना आधिकारिक वेबसाइट https://kisan.mp.gov.in/

 

मुख्‍यमंत्री किसान ब्‍याज माफी योजना की पात्रता 
  • आवेदक मध्‍यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्‍यक है।
  • जिन किसानों का ब्‍याज सहित ऋण 2 लाख तक है उन्‍हें इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा।
  • जिन किसानों को डिफॉल्‍टर घोषित किया गया है।

 

मुख्‍यमंत्री कृषक ब्‍याज माफी योजना के आवश्‍यक दस्‍तावेज
  •  फोटो
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • किसान कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • पहचान का प्रमाण
  • समग्र आईडी।

 

एमपी मुख्‍यमंत्री किसान ब्‍याज माफी योजना की प्रक्रिया
  1.  प्रदेश भर की सोसाइटियों यानी सहकारी समितियों पर डिफॉल्टर किसानों की लिस्ट चस्पा की जाएगी। इसमें किसान अपने नाम देख सकेंगे।
  2. 14 मई से किसानों से ब्याज माफी योजना के फॉर्म भरवाए जाएंगे।
  3. सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और बीजेपी कार्यकर्ता, कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी इस योजना के पात्र किसानों के फॉर्म भरवाएंगे।
  4. सहकारी समितियों के प्रबंधक, सेल्समैन कोऑपरेटिव बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी गांवों में मुनादी कराकर, दीवार लेखन कराकर ब्याजमाफी योजना के फॉर्म भरवाने वाले कैम्प की जानकारी देंगे।
  5. फिर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इसके बाद वित्त विभाग से सहकारिता विभाग को 2123 करोड़ की राशि ट्रांसफर की जाएगी।
  6. किसानों को बाकी ऋण (डिफॉल्टर मुक्ति) का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
    मूलधन और ब्याज को मिलाकर जिन किसानों की राशि दो लाख रुपए तक है, उनका ब्याज माफ किया जाएगा।
    अल्पावधि फसल ऋण (12 महीने में लौटाने वाला कर्ज), फसल खराब होने पर मध्यावधि ऋण में परिवर्तित कर दिया जाता है। इस प्रकार अल्पावधि और मध्यावधि ऋण माफ किए जाएंगे।

 

 

MP Kisan Byaj Mafi List

एमपी किसान ब्‍याज माफी योजना ऑनलाइन आवेदन के पश्चात, पात्र MP Kisan Loan Mafi List तैयार करने के लिए ऑफिसर की तैनाती की जायेगी और सभी लाभार्थियों की सूची जिला स्तरीय बनाई जायेगी। मुख्यमंत्री किसान ब्‍याज माफी योजना लाभार्थी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित की जायेगी, जिससे आवेदनकर्ता अपना नाम चेक कर पाएंगे। इस योजना के तहत किसानों को समय रहते लाभ पहुंचा दिया जायेगा।

 

मुख्‍यमंत्री कृषक ब्‍याज माफी योजना का फॉर्म कैसे भरें?

आज से किसानों से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना आवेदन भरवाए जाएंगे। इसके बाद आवेदनों की जांच होगी और महीने के अंत तक बैंकों में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। 26 मई को समितियों के जरिए किसानों को डिफॉल्ट फ्री सर्टिफिकेट दिया जाएगा। कृषकों के लिये योजना की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2023 रखी गई है।

 

मुख्‍यमंत्री कृषक ब्‍याज माफी योजना में आवेदन की प्रक्रिया

डिफाल्टर किसानों को ब्याज माफी योजना का लाभ लेने के लिये अपनी समिति में आवेदन करना होगा। सहकारी समितियों के प्रबंधक, सेल्समैन कोऑपरेटिव बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी गांवों में मुनादी कराकर, दीवार लेखन कराकर किसान ब्याज माफी योजना के फॉर्म भरवाने वाले कैम्प की जानकारी देंगे।

 

Kishan Byaj Mafi Yojana Form PDF

 

Mukhyamantri Kisan Byaj Mafi Yojana Apply Online

मुख्‍यमंत्री कृषक ब्‍याज माफी योजना के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आवेदन के लिए ऑप्‍शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आप आवेदन कर पाएंगे। लेकिन अभी इस  योजना के ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहे है। जब ऑनलाइन आवेदन प्रारम्‍भ होगें, तो आपको अवगत कराया जाएगा।

 

Madhyapradesh Krishak Byaj Mafi Yojana Official Website

मध्‍यप्रदेश किसान ब्‍याज माफी योजना की Official Website के ऊपर अभी कार्य चल रहा है। बहुत जल्‍द इसकी Official Website launch कर दी जाएगी। जैसी ही इसकी ऑफिशियल वेबसाइट शुरु होगी, आपको हमारी वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी।

 

Mukhyamantri Kisan Byaj Mafi Yojana FAQ

Q.1 मुख्‍यमंत्री किसान ब्‍याज माफी योजना किस राज्‍य की योजना हे?

Ans. मुख्‍यमंत्री किसान ब्‍याज ऋण माफी योजना मध्‍यप्रदेश राज्‍य की योजना है।

Q.2 एमपी किसान ब्‍याज माफी योजना में किसानों को क्‍या लाभ मिलेगा?

Ans. एमपी किसान ब्‍याज माफी योजना में किसानों के 2 लाख रुपये तक के बकाया फसल ऋण पर ब्‍याज की राशि माफ की जाएगी।

Q.3 मध्‍यप्रदेश कृषक ब्‍याज माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्‍या है?

Ans. मध्‍यप्रदेश कृषक ब्‍याज माफी योजना की आधिकारिक वेबसाइट अभी घोषित नहीं की गई है।

Q.4 मुख्‍यमंत्री किसान ब्‍याज माफी योजना की कौन पात्र होंंगे?

Ans. मुख्‍यमंत्री किसान ब्‍याज माफी योजना के लिए मध्‍यप्रदेश के ही किसान पात्र होंगे।

Q.5 एमपी कृषक ब्‍याज माफी योजना फॉर्म कब से फाॅर्म भरें जाएंगे?

Ans. एमपी कृषक ब्‍याज माफी योजना फॉर्म भरने शुरु हो चुके है।

 

हम उम्मीद करते हैं की आपको एमपी कृषक ब्‍याज माफी योजना 2024 से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

 

Kisan Kalyan Yojana – मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आवेदन , किसान कल्याण योजना लिस्ट

Kisan Kalyan Yojana – मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना आवेदन , किसान कल्याण योजना लिस्ट

 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट और सम्पूर्ण जानकारी – PM Kisan Samman Nidhi in Hindi 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट और सम्पूर्ण जानकारी – PM Kisan Samman Nidhi in Hindi

 

MP E Uparjan – एमपी ई उपार्जन किसान पंजीयन, समर्थन मूल्य, स्लॉट बुकिंग, खरीदी, भुगतान की सम्पूर्ण जानकारी

MP E Uparjan – एमपी ई उपार्जन किसान पंजीयन, समर्थन मूल्य, स्लॉट बुकिंग, खरीदी, भुगतान की सम्पूर्ण जानकारी

 

MP Fasal Bima Yojana 2023 – मध्य प्रदेश फसल बीमा योजना लिस्ट, आवेदन और सम्पूर्ण जानकारी

MP Fasal Bima Yojana 2023-24 मध्य प्रदेश फसल बीमा योजना लिस्ट, आवेदन और सम्पूर्ण जानकारी

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *