PM Awas Yojana Gramin List – मोबाइल पर पीएम आवास ग्रामीण योजना लिस्‍ट कैसे देखें?

 

Pradhan Mantri Awas Yojana List 2025

PM Awas Gramin List 2025

 

पीएम ग्रामीण आवास योजना

PM Awas Yojana Gramin List – प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 जून 2015 को की गयी थी। गांंव के गरीब निर्धन परिवार जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है उनके लिए ग्रामीण आवास योजना का शुभारंंभ किया गया था। इस योजना का उद्देश्‍य ऐसे ग्रामीण परिवार जिनके पास खुद के घर नहीं है उनके पास पक्‍का मकान उपलब्‍ध कराया जाए। इस योजना के तहत सरकार घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करवाती है। यह आर्थिक सहायता भूमि के लिए ₹120000 एवं पहाड़ी इलाकों के लिए ₹130000 है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी का लक्ष्‍य है कि हर परिवार के पास पक्‍का मकान हो। इसलिए इस याेजना कर संचालन किया गया है।

 

PM Awas Yojana Gramin List

हर साल पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन होते है फिर सभी आवेदनों में से पात्र आवेदकों की सूची निकलती है। इस MP Awas Yojana List में नाम होने पर ही इस योजना का लाभ प्राप्‍त होता है। इस साल 2025 में आवेदन भर चुके है और पीएम ग्रामीण आवास योजना की लिस्‍ट भी आ चुकी है। यह लिस्‍ट आप मोबाइल से भी देख सकते है। यहाँँ हम आपको बताने जा रहे है कि pmay.gov.in List आप अपने मोबाइल पर कैसे देख सकते है।

 

PM Awas Yojana List 2025 रजिस्‍ट्रेशन नंबर द्वारा देखें?

पीएम आवास ग्रामीण योजना की लिस्‍ट मोबाइल से रजिस्‍ट्रेशन नंंबर द्वारा देखने के लिए निम्‍न स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

 

  • अब हाेमपेज पर मेन मेनु के दायें तरफ दिये बटन पर क्लिक करेगे।

 

  • इसके बाद कुछ ऑप्‍शन दिखाई देंगे जिसमें से स्‍टेकहोल्‍डर मेनु पर आपको क्लिक करना होगा।

 

  • अब IAY/PMAYG Beneficiery ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

 

  • इस नये पेज में आप अपना रजिस्‍ट्रेशन नंंबर भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह पर आप अपने रजिस्‍ट्रेशन से आवास योजना की लिस्‍ट देख पाएंगे।

 

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List अन्‍य तरीको से देखें 

 

  • अब हाेमपेज पर मेन मेनु के दायें तरफ दिये बटन पर क्लिक करेगे।
  • इसके बाद कुछ ऑप्‍शन दिखाई देंगे जिसमें से स्‍टेकहोल्‍डर मेनु पर आपको क्लिक करना होगा।

 

  • अब IAY/PMAYG Beneficiary ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

 

  • अब नये पेज पर एडवांस्‍ड सर्च पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब एक नया पेज ओपन होगा इसमें पूछी गई जानकारी सावधानीपूर्वक सही-सही भरें और सर्च ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप पीएम ग्रामीण आवास योजना की लिस्‍ट देख पाएंगे।

 

Pradhanmantri Gramin Awaas Yojana List FAQ

Q.1 पीएम ग्रामीण आवास योजना किसके द्वारा शुरु की गयी थी?

Ans. पीएम ग्रामीण आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गयी थी।

Q.2 पीएम ग्रामीण आवास योजना में कितनी सहायता दी जाती है?

Ans. पीएम ग्रामीण आवास योजना में आर्थिक सहायता भूमि के लिए ₹120000 एवं पहाड़ी इलाकों के लिए ₹130000 है।

Q.3 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्‍ट कहांं देख सकते है? 

Ans. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है।

Q.4 क्‍या ग्रामीण आवास योजना में सिर्फ गॉंव के लोग ही आवेदन कर सकते है? 

Ans. हॉं ग्रामीण आवास योजना में सिर्फ गॉंव के लाग ही आवेदन कर सकते है।

Q.5 क्‍या पीएम ग्रामीण आवास योजना की लिस्‍ट मोबाइल में देख सकते है? 

Ans. हॉं, हमारे इसआर्टिकल में इसके बारे में ही बताया गया है।

 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, PMAY Gramin

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana – नए बदलाव के साथ सम्पूर्ण जानकारी

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

MP Government & Private Job Alert Link
MP Jobs WhatsApp Channel
Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

One thought on “PM Awas Yojana Gramin List – मोबाइल पर पीएम आवास ग्रामीण योजना लिस्‍ट कैसे देखें?

Comments are closed.

error: Content is protected !!