Ladli Bahna Yojana – नये बदलाव के साथ – लाड़ली बहना योजना और किस्त की सम्पूर्ण जानकारी
MP Ladli Behna Yojana 2024
मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना 2024
Ladli Bahna Yojana Online Apply
लाड़ली बहना योजना क्या है?
Ladli Behan Yojana 2024 – लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई। इस योजना की घोषणा मध्य प्रदेश सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर 28 जनवरी 2023 को बुधनी में नर्मदा तट के पावन स्थल पर की गई और इस योजना को सरकार द्वारा 25 मार्च 2023 लागू कर दिया गया था। इस योजना के तहत प्रदेश में रहने वाले सभी बेटियों को 1000 प्रति माह दिये जाते है। जो बढ़ाकर 3000 कर दिये जाएंगे। हमारे देश में कई लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपनी बहन को उच्च शिक्षा नहीं दे पाते है। प्रदेश में रहने वाले कई लोग ऐसे भी हैं जो अभी भी लड़के और लड़कियों में भेद-भाव करते है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता दस्तावेज़ आदि की संपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े।
Ladli Behna Yojana Kist कैसे चेक करें?
लाडली बहना योजना के रुपये आ चुके हैं, वैसे तो आपके अकाउंट में रुपये ट्रांसफर होने पर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा। यदि मैसेज नहीं आता है तो आप आपका बैंक अकाउंट जिस बैंक में वहां जाकर भी पता कर सकते हैं। आप एटीएम मशीन से मिनी स्टेटमेंट निकाल कर देख सकते है। आप ऑनलाइन नेटबैकिंग और अगर आप पेटीएम, फोनपे, गूगलपे आदि उपयोग करते हैं तो उसमें भी चेक कर सकते हैं।
Ladli Bahna Yojana Installment ऑफिसियल वेबसाइट पर कैसे देखें?
लाडली बहना योजना में आवेदन करने वाली महिलाएं अपने आवेदन की स्थिति और किस्त भुगतान की स्थिति को देख सकती है। आवेदन की स्थिति में आपके आवेदन करने के समय दी गई जानकारी दिखाई देगी। भुगतान की स्थिति में आपके अकाउंट की पूरी जानकारी दिखाई देगी। जिनको यह पता नहीं चल पा रहा है कि उनके योजना के रुपये किस अकाउंट में आये, ये जानकारी आपको भुगतान की स्थिति चेक करके पता चल जाएगा।
लाडली बहना योजना के 1250 रुपये नहीं आये तो ये करें
Ladli Behna Yojana Installment के 1500 रुपये का मैसेज अगर आपके अकाउंट पर नहीं आया है तो घबराने की जरुरत नहीं, आप बस इसके हेल्पलाइन नंबर पर मिसकॉल कर सकते हैं। इससे संबंधित जो भी अधिकारी होंगे, वो आपसे 24 घंंटे के अंदर संपर्क करेंगे और आपसे आपके आवेदन की सारी जानकारी प्राप्त कर आपका नाम लाडली बहना योजना की अंतिम सूची में चेक कर आपको अवगत कराया जाएगा।
हेल्पलाइन डेस्क नंबर:- 0755-2700800
लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य क्या है?
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करने का उद्देश्य यह है की प्रदेश में रहने वाले नागरिको की नकारात्मक सोच को बदलना और बालिकाओ के भविष्य को उज्जवल बनाना है। बालिकाओं के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच एवं उनके लिंग अनुपात में सुधार के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। इस योजना की सहायता से प्रदेश में लोगो को बालिकाओं के प्रति स्नेह बढ़ेगा। प्रदेश के सरकार द्वारा यह भी घोषणा की गई है कि हमारी जो भी गरीब बहने, निम्न-मध्यम वर्ग की बहने हैं। किसी भी जाति की बहने हों, सामान्य वर्ग, पिछड़े वर्ग की हों, अनुसूचित जाति एवं जनजाती की हो। बहनों से कैसा भेदभाव है। अब प्रदेश में रहने वाली सभी बहनों को एक हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा। 5 साल में 60 हजार रुपए दिया जाएगा, ताकि वह आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें। इस योजना पर सरकार द्वारा पांच वर्षों में 60 हजार करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। पहले इस की जब घोषणा की गई थी तब प्रतिमाह राशि 1000 थी जिसके हिसाब से साल भर में 12000 रुपये मिलने थे और 5 साल में यह राशि 60,000 होती पर अब इस योजना की प्रतिमाह राशि बढ़ाने की घोषणा की गई है प्रतिमाह राशि 3000 तक की जा रहीं है जिससे यह राशि सालभर में और 5 साल में और बढ़ कर मिल जाएगी।
"लाड़ली बहना योजना की ₹1000 की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर की जाएगी ₹3000"
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज जबलपुर में आयोजित #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना के राज्य स्तरीय समारोह में 1.25 करोड़ बहनों के खातों में 1-1 हजार रुपये की राशि अंतरित की।
#शिवराज_की_लाड़ली pic.twitter.com/AHpWWyZ9c7
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 10, 2023
एमपी लाडली बहना योजना के लाभ
- Ladli Behana Yojana के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।
- इस योजना में महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए प्रदान किया जायेगा, जिससे उन्हें अपनी जीवन शैली जीने में आसानी होगी।
- Ladli Bahan Yojana योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को महिलाओं के बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से भेजा जाएगा। जिससे भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं होगी।
- यदि कोई महिला पहले से किसी भी योजना के तहत लाभ उठा रही है तो उसे भी इस योजना में शामिल किया जायेगा।
- महिला चाहे किसी भी धर्म, जाति एवं जनजाति से नाता रखती हो, सभी को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
- पेंशन पाने वाली महिलाएं भी इस योजना का हिस्सा बन पाएगी।
- इस योजना की प्रतिमाह राशि बढ़ाने की घोषणा की गई है प्रतिमाह राशि 3000 तक की जा रहीं है जिससे यह राशि सालभर में और 5 साल में और बढ़ कर मिल जाएगी।
एमपी लाडली बहना योजना से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
योजना का नाम | एमपी लाडली बहना योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
शुरू किया गया | श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
कैटेगरी | MP Government Schemes |
लाभार्थी | प्रदेश की महिलाएं |
आर्थिक लाभ | 3000 तक की राशि प्राप्त होगी प्रतिमाह |
पात्रता | जो महिलाएं आयकर नही देती |
लाडली बहना योजनाआधिकारिक वेबसाइट | www.cmladlibahna.mp.gov.in |
लाड़ली बहना योजना की पात्रता
Ladli Bahan Yojana Mp Eligibility In Hindi
- निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग, किसान एवं गरीब महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जायेगा।
- महिला मध्यप्रदेश की मूल निवासी होनी चाहिए अर्थता उसके पास मध्यप्रदेश का निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- महिलाएं चाहे जिस भी जाति, धर्म, सामान्य, अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ा वर्ग से नाता रखती हों, उन्हे इस योजना में शामिल किया जायेगा।
- जो भी महिलाएं आंगनबाड़ी, रसोइया, आशा बहु, स्वयं सहायता समूह से तालुक रखती हैं तो उन्हें भी मध्यप्रदेश बहना योजना में शामिल किया जायेगा।
- यदि कोई भी महिला पहले से किसी योजना जैसे पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना आदि के अंतर्गत लाभ उठा रही है तो उसे भी इस योजना के तहत अलग से लाभ पहुंचाया जायेगा।
Ladli Bahan Yojana Age Limit
लाडली बहना योजना में आयु सीमा – महिला की आयु दिनांक 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए।
लाडली बहना योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगा?
- महिला का विवाहित होना अनिवार्य है।
- जिन महिलाओं के परिवार आयकर दाता की श्रेणी में आते हैं तो उन्हें इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं किया जायेगा।
- महिला के परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से कम होनी चाहिए।
- महिला के परिवार में किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
- मध्य प्रदेश शासन के उपक्रम, मंडल, स्थाई कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, पेंशनर इत्यादि किसी भी प्रकार के कर्मचारी के परिवार की महिला को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक के परिवार की महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा।
- पंच और उपसरपंच को छोड़कर किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि के परिवार की महिला को लाभ नहीं मिलेगा।
- शासकीय संस्थाओं में मनोनीत किसी भी प्रकार के सदस्य के परिवार की महिला को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- जिस संयुक्त परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन है, उनकी महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- जिस परिवार के पास ट्रैक्टर या कोई भी चार पहिया वाहन है, उनकी महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- ऐसी महिलाएं जो केंद्र और राज्य सरकार की किसी भी योजना में ₹1000 महीना का लाभ ले रही है, उन्हें इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।
Ladli Bahna Yojana Camp कैंप कैसे देखें?
लाडली बहना योजना में कैंप विवरण देखने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट ओपन हाेने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर कैंप विवरण ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब एक नया पेज ओपन होगा। इसमें आपको पूछी गई जानकारी जैसे- संभाग, जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत/जोन, ग्राम/वार्ड, दिनांक से, दिनांक तक और कैप्चा आदि भरकर खोजें बटन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे तो कैंप संबंधित जानकारी दिखाई देने लगेगी।
इस प्रकार आप कैंप विवरण देख सकते हैं।
CM Ladli Bahna Yojana News
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में किसी परिवार में यदि दो बहुएं हैं तो उन्हें भी हर महीना 1-1 हजार रुपए दिए जाएंगे। सास यदि बुजुर्ग हैं तो उन्हें वृद्धावस्था पेंशन में ₹600 के साथ इस योजना के ₹400 जोड़कर दिए जाएंगे।
लाड़ली बहना योजना में किसी परिवार में यदि दो बहुएं हैं तो उन्हें भी हर महीना 1-1 हजार रुपए दिए जाएंगे।
सास यदि बुजुर्ग हैं तो उन्हें वृद्धावस्था पेंशन में ₹600 के साथ इस योजना के ₹400 जोड़कर दिए जाएंगे।गांव-गांव में 5 मार्च से फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे:CM#लाड़ली_बहना_योजना pic.twitter.com/WGtyMxWiLb
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 14, 2023
लाडली बहना योजना दस्तावेज
Ladli Bahan Yojana Documents
- बैंक खाते में आधार लिंक होना चाहिए और डीबीटी इनेबल होना आवश्यक है।
- समग्र पोर्टल में आधार E-KYC अपडेट होना चाहिए।
- फॉर्म में कंप्यूटर कैमरे से फोटो खिचेगी इसलिए आवेदिका का उपस्थित होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते की जानकारी
- समग्र
- वोटर कार्ड / पैन कार्ड / राशन कार्ड
- आयु सम्बंधित प्रमाण
- बैंक खाते की जानकारी
- पहचान का प्रमाण
Ladli Behna Yojana E-kyc
Ladli Bahna Yojana Ekyc Online करने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर जाना होगा। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके “आप समग्र पोर्टल पर लाडली बहना योजना E-Kyc करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप जान सकते है।
Ladli Behna Yojana Ekyc – मोबाइल से लाडली बहना योजना E-Kyc कैसे करें? – टोटल फ्री में
Ladli Behna Yojana Ekyc – मोबाइल से लाडली बहना योजना E-Kyc कैसे करें? – टोटल फ्री में
लाडली बहना योजना में बैंक डीबीटी क्या है?
लाडली बहना के फॉर्म भरने के लिए समग्र की e-kyc करवाना तो आवश्यक है ही और इसके साथ आपके बैंक अकाउंट की डीबीटी पर इनेबल होना चाहिए। इसके लिए आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसकी शाखा में जाकर आपको आपके बैंक अकाउंट का डीबीटी इनेबल करना होगा। इसके साथ ही आपके बैंक अकाउंट से आपका आधार लिंक होना आवश्यक है। अगर आपके बैंक अकाउंट से अभी तक आपने आधार लिंक नहीं करवाया है तो अब करवा लें। डीबीटी इनेबल नही होने से आपके लाडली बहना योजना के रुपये आपके अकाउंट में नहीं आ पाएंगे। बैंक डीबीटी प्रक्रिया से भुगतान असफल होने की दर कम रहती हैं।
अगर आपने बैंक डीबीटी इनेबल करा लिया है और अगर आपके आवेदन की प्रक्रिया डीबीटी के कारण रुकी हुई है तो आपको अधिकारी या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बताना होगा कि आपने अपने बैंक अकाउंट का डीबीटी इनेबल करा लिया है। बैंक से डीबीटी तो इनेबल करा लिया जाता है पर सरकारी वेबसाइट पर डेटा अपडेट नहीं हो पाता है तो आपको अधिकारी से बात करके जानकारी देकर आपके आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ानी पड़ती है।
लाडली बहना योजना में आधार/ डीबीटी की स्थिति कैसे देखें?
लाडली बहना योजना में आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए और आपके अकाउंट में डीबीटी इनेबल कराना भी जरूरी है। लाडली बहना योजना की वेबसाइट पर आप अपने आधार और डीबीटी की स्थिति चेक कर सकते है। आधार और डीबीटी की स्थिति देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर आधार/डीबीटी की स्थिति ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपको आपका आवेदन या सदस्य समग्र क्रमांक और कैप्चा भरना होगा।
- अब ओटीपी भेजे बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
- उस ओटीपी को ओटीपी वाले ऑप्शन में भरना होगा और खोजें बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आपके आधार और डीबीटी इनेबल की जानकारी दिखाई देने लगेगी।
- इस प्रकार आप अपने आधार/डीबीटी की स्थिति की स्थिति देख पाएंगे।
लाड़ली बहना योजना फॉर्म कैसे भरे?
लाड़ली बहना योजना आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से भरे जायेंगे।
लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरने के लिए सरकारीअधिकारियों द्वारा गांव गांव जाकर कैंप लगाए जाएंगे।
उन कैंप में कंप्यूटर के माध्यम से अधिकारियों द्वारा लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाएंगे।
आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु लाडली बहना योजना फॉर्म भरकर और अपने दस्तावेजों को कैंप में साथ ले जाना होगा।
आप नीचे दिए लिंक से लाडली बहना योजना फॉर्म pdf डाउनलोड कर सकते है।
लाडली बहना योजना अंतिम सूची में नाम कैसे देखें?
लाड़ली बहना योजना लाभार्थी सूची 2024 – दूसरे चरण के फॉर्म भरने के बाद अंतिम सूची जारी जाएगी। फॉर्म भरने के बाद सूची जारी होने के बाद सूची में आपको आपका नाम चेक करना होगा। सूची में नाम आने के बाद बहनों को योजना का लाभ मिलेगा अंतिम सूची आप आपकी आवेदन संख्या या समग्र आईडी से देख सकते है या आप क्षेत्र की जानकारी से देख सकते है।
लाडली बहना योजना अनंतिम सूची में नाम कैसे देखें?, जानिए किसे मिलेंगे 10 तारीख को पैसे
लाडली बहना योजना में आपत्ति कैसे दर्ज कैसे करें?
लाडली बहना योजना की अनंतिम सूची जारी होने के बाद आवेदिका बहने अपनी आपत्ति दर्ज करा सकती है। उन्हें आपत्ति जल्द से जल्द करानी होगी। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि अभी जारी नहीं की गई है। आपत्ति दर्ज कराने के बाद आवेदिकाओं की अंतिम सूची जारी होगी, उसके बाद अंतिम सूची के अनुसार सभी बहनों के खातों में लाडली बहना योजना के रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
लाडली बहना योजना के पैसे मिलने की पूरी प्रक्रिया जाने
आपको ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल/ आंगनबाड़ी केंद्र में जाना होगा और फॉर्म भरना होगा।
फिर कार्यकर्ता द्वारा लाडली बहना पोर्टल या एप्प पर फॉर्म फिल किया जाएगा। और आवेदन फॉर्म फिल करते समय आपकी फोटो भी ली जाएगी।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद जारी ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आपको दी जाएगी।
आवेदन भरने की अंतिम तिथि के बाद आवेदकों की अंनतिम सूची जारी की जाएगी।
अंनतिम सूची जारी होने के बाद 15 दिन में अंनतिम सूची से संबंधित आपत्ति लाडली बहना पोर्टल या एप्प पर दर्ज करा सकते हैं।
आपत्तियों की जॉंच करने के बाद निराकरण करके 15 दिवस में अंतिम सूची जारी की जाएगी। इस सूची के अनुसार पात्र हितग्राहियोंं के स्वीकृति पत्र जारी किए जाएंगे।
इसके बाद हितग्राहियों के आधार लिंक और डीबीटी इनेबल अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
Ladli Bahna Yojana Form PDF
Ladli Behna Yojana Notification
Ladli Behna Yojana Guideline
आवेदन पत्र की पावती और आवेदन संख्या क्या करें?
लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आपको एक पर्ची/ पावती दी जाएगी। इस पर्ची में आपका ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक होता है। यही आपकी आवेदन संख्या होती है। इस आवेदन संख्या के द्वारा आप लाडली बहना योजना के आवेदन की पावती पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। इस पावती पत्र को डाउनलोड करके आप अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकते हैं। किसी भी योजना में आवेदन संख्या बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। इससे आप अपने आवेदन की जानकारी देख सकते है। इसलिए आप अपने आवेदन की संख्या और आवेदन की पावती को संंभालकर रखना होगा। पावती डाउनलोड करने की जानकारी नीचे बताई गई है। जिसे देखकर आप अपने आवेदन की पावती को डाउनलोड कर सकते है।
Ladli Bahna Yojana Installment के भुगतान की स्थिति कैसे देखें और पावती डाउनलोड कैसे करें?
लाडली बहना योजना में आवेदन एवं भुगतान की स्थिति देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पेज खुलेगा। इस पेज में आपको आपका आवेदन या सदस्य समग्र क्रमांक और कैप्चा भरना होगा।
- अब ओटीपी भेजे बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
- उस ओटीपी को ओटीपी वाले ऑप्शन में भरना होगा और खोजें बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके आवेदन की स्थिति दिखाई देगी।
- आपकी आवेदन की जानकारी के नीचे पावती डाउनलोड करें बटन दिया होगा। इस बटन पर क्लिक करने पर आप पावती डाउनलोड कर पाएंगे।
भुगतान की स्थिति
- भुगतान की स्थिति देखने के लिए भुगतान की स्थिति ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके अकाउंट की जानकारी और भुगतान की स्थिति देख पाएंगे।
- इस प्रकार आप अपने आवेदन और भुगतान की स्थिति देख और पावती डाउनलोड कर पाएंगे।
Ladli Behna Yojana Online Apply
लाड़ली बहन योजना ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए हमें लाड़ली बहन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। सरकार द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जैसे ही योजना का आवेदन शुरू होगा, हम आपको Ladli Bahna Yojana Official Website इसी आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।
Ladli Bahna Yojana Date
अब 21 साल की विवाहित महिलाएं भी लाडली बहना योजना में आवेदन कर सकती है। दूसरे चरण के फॉर्म भरने के लिए लाडली बहना योजना की डेट जारी कर दी गई है। लाडली बहन योजना के फॉर्म 25 जुलाई से भरना शुरू होंंगे और और प्रतिमाह की 10 तारीख को इस योजना के पैसे महिलाओं के बैंक एकाउंट में आते है।
- लाडली बहना योजना की आधिकारिक घोषणा – 5 मार्च 2023
- लाडली बहना योजना दूसरे चरण के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ – 25 जुलाई 2023
- लाडली बहना योजना आवेदन की आखिरी तारीख- 20 अगस्त 2023
- लाडली बहना योजना अनंतिम सूची का प्रकाशन- 21 अगस्त 2023
- लाडली बहना योजना अनंतिम सूची पर दावे एवं आपत्तियां अंतिम तारीख- 25 अगस्त 2023
- लाडली बहना योजना आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तारीख- 29 अगस्त 2023
- लाडली बहना योजना अंतिम सूची जारी करने की तारीख – 31 अगस्त 2023
- लाडली बहना योजना का पैसा कब आएगा- प्रतिमाह 10 तारीख को
Ladli Behna Yojana Website
https://www.cmladlibahna.mp.gov.in
Ladli Behna Yojana FAQ in Hindi
Q. लाडली बहना योजना क्या है?
Ans: इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की सभी बहनों को ₹1000 प्रति महीने यानी कि हर साल ₹12000 सीधे उनके बैंक अकाउंट में डाल ले जाएंगे। योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को महिलाओं के बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से भेजा जाएगा। जिससे भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं होगी।
Q. लाडली बहना योजना 2024 का उद्देश्य क्या है?
Ans. महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना।
Q. लाडली बहना योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?
Ans: इनकम टैक्स देने वाले परिवारों की बहनों को छोड़कर के प्रदेश की सभी बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
Q. लाडली बहना में कितने पैसे मिलते हैं?
Ans: लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की सभी बहनो को प्रति महीने ₹1250 मिलेंगे और एक साल में 15 हजार सीधे बैंक अकाउंट में आएंगे।
Q. लाडली बहना योजना का पैसा कब मिलेगा
Ans: मध्यप्रदेश की सभी बहनों को लाड़ली बहना स्कीम का पैसा हर महीने की 10 तारीख को मिलेगा।
Q. क्या अनमैरिड भी लाड़ली बहना योजना में फॉर्म भर सकती है?
Ans: नहीं
Q. लाड़ली बहना योजना में महिला की उम्र कितनी होनी चाहिए?
Ans: लाडली बहना योजना करने के लिए उम्र न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए।
Q. लाड़ली बहना योजना के तीसरे चरण के फॉर्म भरना कब शुरू होंगे?
Ans: योजना के तीसरे चरण के फॉर्म भरने की डेट अभी घोषित नहीं की गई है।
Q.लाड़ली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ans: रजिस्ट्रेशन के लिए गांव-गांव में कैंप और आंगनवाड़ी से फॉर्म भरना शुरू हो चुके हैं।
Q. क्या योजना के अंतर्गत परिवार की आय की कोई सीमा है?
Ans. हां, ऐसी महिलाएं योजना के तहत अपात्र होंगी, जिनकी संयुक्त पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है।
Q. क्या शासकीय सेवा में कार्यरत महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा?
Ans. नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्डल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी, परंतु मानसेवीकर्मी तथा आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी।
Q. किसी अपात्र आवेदिका के लिए अपत्ति कैसे की जा सकती है?
Ans. पंजीयन की प्रक्रिया समाप्त हो जाने पर पोर्टल पर अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी, सूची में आवेदिका को सर्च करना होग, सर्च करने के पश्चात् आवेदिका की जानकारी देख सकते है एवं आपत्ति दर्ज कर सकते है।
Q. पात्र महिलाओं के खाते में राशि कब तक ट्रांसफर कर दी जाएगी?
Ans. हर महीने की 10 तारिख को राशि ट्रान्सफर कर दी जाती है।
Q. समग्र में वैवाहिक स्थिति गलत दिखाई दे रही है तो इसके लिए क्या करना होगा?
Ans. ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर जाकर वैवाहिक स्थिति को बदलने के लिए आवेदन करेंं।
Q. प्राप्त राशि की स्थिति कैसे देख सकते हैं?
Ans. प्राप्त राशि की स्थिति देखने के लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा, एवं अपना आवेदन नंबर / सदस्य समग्र आई. डी. भरकर एवं समग्र रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी वेरीफाई कर देखा जा सकता है।
Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana – मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना में महिलाएं को मिलेंगे पक्के मकान
Ladli Bahna Awas Yojana – मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना में महिलाएं को मिलेंगे पक्के मकान
Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana – 450 रुपये में सिलेंडर, लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना
Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana – 450 रुपये में सिलेंडर, लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना
लाडली बहना योजना अनंतिम सूची में नाम कैसे देखें?, जानिए किसे मिलेंगे 10 तारीख को पैसे
लाडली बहना योजना अनंतिम सूची में नाम कैसे देखें?, जानिए किसे मिलेंगे 10 तारीख को पैसे
Ladli Behna Yojana – जानिए 3000 रुपये हमें कैसे मिलेंगे लाडली बहना योजना में और नए अपडेट
Ladli Behna Yojana – जानिए 3000 रुपये हमें कैसे मिलेंगे लाडली बहना योजना में और नए अपडेट
Ladli Bahna Sena – हर वार्ड और ग्राम स्तर पर बन रही लाडली बहना सेना की सम्पूर्ण जानकारी
Ladli Bahna Sena – हर वार्ड और ग्राम स्तर पर बन रही लाडली बहना सेना की सम्पूर्ण जानकारी
Ladli Behna Yojana Ekyc – मोबाइल से लाडली बहना योजना E-Kyc कैसे करें? – टोटल फ्री में
Ladli Behna Yojana Ekyc – मोबाइल से लाडली बहना योजना E-Kyc कैसे करें? – टोटल फ्री में
लाडली बहना योजना में व्हाट्सएप्प सेवा क्या है, इसमें अपना नंबर कैसे जोड़ते है?
लाडली बहना योजना में व्हाट्सएप्प सेवा क्या है, इसमें अपना नंबर कैसे जोड़ते है?
ladli Bahna Yojana Payment Check – 1 रूपए का मैसेज आपको आया? – नहीं आया तो क्या करें, लाड़ली बहना योजना
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here
*Total Job Alert* – Click Here
Our Website –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में
Cm Ladli Bahna Yojana
Mp Ladli Behna Yojana Online Registration
Ladli Bahan Yojana Mp
Ladli Bahan Yojana Form
Ladli Bahan Yojana Form Online Apply
Ladli Bahan Yojana Mp Eligibility In Hindi
Ladli Bahan Yojana E Kyc
Ladli Bahan Yojana Mp Registration
Mp Ladli Behna Yojana Registration
Babulal pal katara post jhamtuli thana sataiee distinct Chhatarpur Madhya Pradesh
Bohot hi achhi scheme hai
Ajay sidhi baat
is scheme me kya kya document lagege and income certificate kiska lagega and mahila ka ya uske pati ka
Gram panchayat bijauri tahshil manpur jeela umaria mp
Sir mujhko paisa chahiye
Pingback: Ladli Behna Yojana Ekyc - मोबाइल से लाडली बहना योजना E-Kyc कैसे करें? - टोटल फ्री में - ApniYojana.com
अगर किसी बहन की समग्र आईडी दूसरे जिले की है तो क्या वह किसी दूसरे जिले से लाडली बहन का फॉर्म भर सकती हैं
Pingback: लाडली बहना योजना में व्हाट्सएप्प सेवा क्या है, इसमें अपना नंबर कैसे जोड़ते है? - ApniYojana.com
Pingback: ladli Bahna Yojana Payment Check - 1 रूपए का मैसेज आपको आया? - नहीं आया तो क्या करें, लाड़ली बहना योजना - ApniYojana.com
Pingback: Ladli Behna Yojana - जानिए 3000 रुपये हमें कैसे मिलेंगे लाडली बहना योजना में और नए अपडेट - ApniYojana.com
Pingback: Ladli Behno ke Man Ki Baat Contest - 5000 रू. पाइए, लाड़ली बहनों के मन की बात प्रतियोगिता, हर जिले के लिए - ApniYojana.com
Pingback: MP Government Yojana - मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं और लिस्ट, नए अपडेट के साथ - ApniYojana.com
Pingback: Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana - 450 रुपये में सिलेंडर, लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना - ApniYojana.com
Pingback: Ladli Behna Yojana New Update - अब अविवाहित महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना में नए बदलाव - ApniYojana.com