Minority Scholarship – अल्पसंख्यक स्काॅलरशिप योजना, MOMA Scholarship

 

MOMA Scholarship 2024 in Hindi
अल्पसंख्यक छात्रवृति फॉर्म 2024
Minority Scholarship 2024 in Hindi

 

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना क्या है?

हमारे देश में अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के स्टूडेंट के लिए जून, 2006 में अल्पसंख्यक स्काॅलरशिप योजना की शुरुआत की गई। इस योजना की नीति, समन्वय, मूल्यांकन एवं रूपरेखा अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को लाभ पहुँचने के लिए बनाई गई है। इस Minority Scholarship 2024 का उद्देश्य मेधावी अल्पसंख्यक छात्रों को बेहतर उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना है। जिससे वो उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें और देश का नाम रोशन करें। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लाभ, पात्रता, नियम, शर्तें, कोटा, डाॅक्यूमेंट्स और ऑनलाइन फॉर्म की जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

 

MOMA Scholarship Last date 2024

राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल द्वारा भारत सरकार अल्पसंख्यक समुदायों के लिए स्काॅलरशिप फॉर्म ऑनलाइन भरा रहे है | ये फॉर्म किसी विशेष राज्य के लिए नहीं है, बल्कि परे भारत देश के अल्पसंख्यक बच्चों के लिए है | इस फॉर्म को कक्षा पहली से कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी भर सकते है | फॉर्म को भरने के लिए आयु सीमा की कोई बाधा नहीं है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 08 /01/ 2024 है।

 

MOMA Scholarship 2023-24
छात्रवृत्ति का नाम कौन फॉर्म भर सकता है?
Pre Matric Scholarships Scheme for Minorities (प्री मेट्रिक स्काॅलरशिप) पहली से दसवीं तक
Post Matric Scholarships Scheme for Minorities (पोस्ट मेट्रिक स्काॅलरशिप) 11th से कॉलेज स्टूडेंट के लिए (टेक्निकल कोर्स छोड़कर)
Merit Cum Means Scholarship For Professional and Technical Courses CS (मेरिट कम मीन्स स्काॅलरशिप) टेक्निकल कोर्स कर रहे स्टूडेंट के लिए

 

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति 2024 का लाभ कौन कौन ले सकता है?

मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी शामिल हैं। केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश राज्य के लिए के लिए अल्पसंख्यक पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु निम्न कोटा निर्धारित है।

वर्ग

मुस्लिम ईसाई बौद्ध सिख जैन पारसी कुल

लक्ष्य

10209 456 462 324 1212 01 12664

 

अल्पसंख्यक योजना 2024 के लिए पात्रता

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश के द्वारा इस योजना में भाग लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता होना आवश्यक हैं।

इस प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023-24 का लाभ लेने के लिए छात्र/छात्रा कक्षा दसवीं पास होना आवश्यक है।

आवेदनकर्ता कॉलेज जाने वाला होना चाहिए।

आवेदनकर्ता के माता-पिता की सालाना आय 100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदनकर्ता गरीब घर से होना चाहिए।

अल्पसंख्यक स्कॉलरशिप योजना में भाग लेने के लिए आवेदनकर्ता मेधावी छात्र होना चाहिए।

पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप योजना ग्यारहवीं से पीएचडी तक की पढाई करने वाले छात्रों के लिए है।

इसका लाभ सिर्फ वही छात्र पा सकते हैं, जिन्होंने पिछले साल 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों।

 

MP  Minority Scholarship 2023-24 में आवेदन करने के नियम और शर्तें

आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से तकनीकी व व्यावसायिक पाठ्यक्रम जारी करने के लिए स्नातक स्तर एवं स्नातकोत्तर स्तर पर तकनीकी पाठ्यक्रम को जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति के द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इस छात्रवृत्ति योजना में पात्र तकनीकी व व्यावसायिक पाठ्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षा या बिना प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर कॉलेज में दाखिला प्राप्त करने वाले छात्र होंगे।

आवेदक को पाठ्यक्रम शुल्क व भरण-पोषण भत्ता चुने पर छात्र के बैंक खाते में सीधे प्रत्यक्ष डीबीटी के द्वारा जमा कर दिए जाएंगे।

इस छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदक कोई अन्य छात्रवृत्ति धारक, पाठ्यक्रम को जारी रखने करने के लिए छात्रवृत्ति/ वजीफ़ा प्राप्त नहीं करेगा।

छात्रवृत्ति योजना में लाभ के लिए आधार नंबर की आवश्यकता होगी।

 

Minority Scholarship schemes  के लिए क्या डाॅक्यूमेंट्स लगेंगे?

फोटोग्राफ

कक्षा 10वीं की मार्कशीट

पिछली परीक्षा की मार्कशीट

फीस जमा की हुई रसीद

जाति प्रमाण पत्र

माता-पिता का आय प्रमाण पत्र

बैंक पासबुक

निवासी प्रमाण

उपरोक्त डॉक्युमेंट के साथ-साथ अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति फॉर्म भरते समय समग्र आईडी, College Code, Course/Branch Code, Aadhar Number, Bank Account Number and IFSC Code भी देना होगा।

 

MOMA Scholarship 2024 आवेदन की फीस

माइनॉरिटी स्काॅलरशिप का फॉर्म भरने के लिए कोई फीस नहीं लगती है | ये फॉर्म सभी क्लास के विद्यार्थियों के लिए फ्री है|

 

Minority Scholarship 2024 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर करना होगा। इसके लिए आप https://scholarships.gov.in/ पर क्लिक करें।

इसके बाद होम पेज पर “New Registration” पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको यहां पर एक फॉर्म दिखाई देगा।

फॉर्म में राज्य, स्कालर्शिप केटेगरी, विद्यार्थी का नाम, स्कीम टाइप, जन्म तिथि, लिंग,  मोबाईल नंबर, ईमेल आइडी, बैंक खाता संख्या, IFSC Code, बैंक का नाम, Identification डिटेल्स एवं कैप्चा भर कर Register पर क्लिक करें।

परंतु ध्यान रहे इस में भरी गई जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए।

यदि आप इसमें कोई गलत जानकारी रखते हैं तो फॉर्म गलत हो जाएगा।

आप इसका प्रिंट आउट अपने पास संभाल कर रख सकते हैं।

 

अल्पसंख्यक फॉर्म रिनूअल

सबसे पहले आपको ऑनलाइन रिनूअल करने के लिए नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर करना होगा। इसके लिए आप https://scholarships.gov.in/ पर क्लिक करें।

होम पेज खुलने के बाद रिनूअल करने के लिए “Apply for Renewal” पर क्लिक करें।

एवं नीचे दिए गए बॉक्‍स पर Tick कर Continue पर क्लिक करें।

अब आपके सामने रिनूअल for 2023-24 का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।

फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी और कैप्चा भर कर Register पर क्लिक करें।

दिए गए मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा. ओटीपी सत्यापित कर बाकी फॉर्म भरें।

अंत में फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें, भविष्य में जरूरत पड़ सकती हैं।

 

Minority Scholarship Last Date 2024

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है।

 

MP Health Department Recruitment Apply

Apply Online

Click Here

Login

Click Here

Official Website

Click Here

Latest Government Jobs

Click Here

MP  Government Jobs 

Click Here

MP Private Jobs

Click Here

 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना 2024-25 से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

Minority Scholarship In Hindi
Moma Scholarship In Hindi
Minority Scholarship 2024 In Hindi
Minority Scholarships 2024 In Hindi
Moma Scholarship 2024 In Hindi
Alpsankhyak Scholarship In Hindi
Muslim Minority Scholarship In Hindi
Minority Scholarship 2024-25 In Hindi
Moma Scholarship 2024 Last Date In Hindi
Scholarship For Minority Students In Hindi
Minority Scholarship Amount In Hindi
Muslim Minority Scholarship 2024 In Hindi
Alpsankhyak Scholarship 2024 In Hindi
Post Matric Scholarship Schemes Minorities Cs In Hindi
Jain Minority Scholarship In Hindi
Post Matric Minority Scholarship Amount In Hindi
Pre Matric Scholarship For Minority In Hindi
Moma Scholarship Last Date In Hindi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *