MPESB Profile Registration 2025 – नए बदलाव के साथ एमपीईएसबी प्रोफाइल पंजीयन

 

MPPEB Profile Registration 
Vyapam Profile Kaise Banaye

 

MPESB Profile Registration – म. प्र. कर्मचारी चयन मंडल परीक्षा फॉर्म भरने हेतु आवेदक का प्रोफाइल पंजीयन होना आवश्यक है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की परीक्षा के लिए आवेदक को सबसे पहले एमपीऑनलाइन पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इस प्रोफाइल में आवेदक को अपनी समस्त जानकारी देनी होगी। फिर MPOnline.gov.in के माध्यम से उम्मदीवार भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे।अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ESB प्रोफाइल बनाये, अगर प्रोफाइल पहले से बनी है तो उसे अपडेट करे।

 

MPESB Profile Panjiyan
  • सबसे पहले आपको वेबसाइट के अधिकारिक लिंक https://esb.mp.gov.in/ पर क्लिक करना है।

 

  • होम पेज खुल जाने के बाद आपको Online Form के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब एक नये पेज पर दायें तरफ दिये उम्मीदवार प्रोफाइलिंग के ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे तो प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करने पर फॉर्म ओपन हो जायेगा।

 

प्रोफाइल पंजीयन मोबाइल नंबर वेरिफाई

 

  • अब प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म खुलने पर आपसे यह पूछा जायेगा के आपके पास पूर्व में पंजीकृत प्रोफाइल आईडी बनाई है या नहीं अगर आपकी पहले से ही प्रोफाइल आईडी बनी हुई हैं तो आप हां पर क्लिक करेंगे और अगर नहीं बनी हैंं, तो आप नहीं के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे।

 

  • अब नहीं के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर, ईमेल नंबर और कैप्चा डालकर ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करेंगे तो ओटीपी पुनः प्राप्त करने के बाद ओटीपी सत्यापन करें

 

 

  • अब ओटीपी सत्यापन करें पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपसे पूछा जायेगा के आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर से पूर्व में एक प्रोफाइल पंजीकृत है जिसका पंजीयन क्रमांक जो भी हैं, क्या आप उक्त मोबाइल नंबर से नवीन प्रोफाइल पंजीकृत करना कहते हैं, यदि आप अपना नवीन प्रोफाइल पंजीकृत मोबाइल नंबर को पंजीकृत करना चाहते तो हाँ और नहीं करना चाहते तो नहीं पर क्लिक करके पंजीयन करें पर क्लिक करके आगे बढ़े।

 

 

  • अब पंजीयन करें पर क्लिक करने के बाद अब अपने जो मोबाइल नंबर दिए हैं, उस पर मैसेज आया होगा जिस पर प्रोफाइल आईडी नंबर और पासवर्ड नंबर दिए हैं, आपको या तो नोट कर लेना हैं या उसका स्क्रीन शॉट ले लेना हैं।

 

 

  • अब हमें लॉगिन करने के लिए फिर से ईएसबी की वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार प्रोफाइलिंग के ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे तो प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करेंगें।

 

 

  • अब प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म खुलने पर आपसे फिर से यह पूछा जायेगा के आपके पास पूर्व में पंजीकृत प्रोफाइल आईडी बनाई है या नहीं तो अब आप हां पर क्लिक करेंगे, अब हमारे मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी पर एमपीईएसबी का आईडी और पासवर्ड आ जायेंगे, अब हमें इसी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना हैं और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर लॉगिन पर क्लिक करना हैं।

 

MPESB प्रोफाइल पंजीयन की E-Kyc
  • अब हमारे पास नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे हमें प्रोफाइल पंजीयन की E-Kyc करनी होगी, अब आपसे यहां आधार क्रमांक पूछेगा तो आप हाँ पर क्लिक करेंगे अब आपका जो आधार कार्ड हैं, जिस पर जो मोबाइल नंबर अपडेट हैं, उस पर ओटीपी आएगा, अब उस ओटीपी को डाल कर फिर विकल्प के चयन में जो दो ऑप्शन रहेंगे उसमे से आपको कोई एक ऑप्शन से E-Kyc को ओटीपी द्वारा सत्यापन करके आगे बढ़ें पर क्लिक करना हैं।

 

 

  • अब आपको यहां आधार नंबर देना हैं और बॉक्स पर Tick करना हैं और कैप्चा देना हैं, फिर Generate e-Kyc OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा, उसको डालकर बॉक्स में Tick करके Get Details पर क्लिक कर देना हैंं।

 

 

MPESB प्रोफाइल पंजीयन फार्म
  • फिर आपका प्रोफाइल पंजीयन फार्म ओपन हो जायेगा, इसके बाद आपको स्टेप बाय स्टेप अपनी व्‍यक्तिगत पूछी गयी सभी जानकारी को सही-सही भरना है। अब आपको बायें तरफ दिये शिक्षा संबंधी जानकारी विकल्‍प पर क्लिक करना होगा और अपनी क्‍वालिफिकेशन की जानकारी भरनी होगी। इस प्रकार पंजीकृत करें पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

 

MPESB प्रोफाइल डॉक्यूमेंट
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सही से संलग्न करके आगे बढ़ें।

 

MPESB टेम्पलेट
  • इसके बाद आपको डाउनलोड टेम्पलेट का फॉर्म भरकर View Image के साथ आगे बढ़ें।

 

ESB / PEB / व्यापम टेम्पलेट कैसे बनायें

 

  • इसके बाद आपको फोटो सिग्नेचर हैंड रिटेन टेक्स्ट बर्थ जाति हैंडीकैप्ड और डॉक्टर के सर्टिफिकेट्स को उपलोड करके Submit Details पर क्लिक करेंगे। इस प्रकार से आपका प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म कम्पलीट हो गया हैं।

 

MPESB Print Profile Receipt
  • इसके बाद आप Print Profile Receipt पर क्लिक करें। प्रोफ़ाइल रसीद प्रिंट को पीडीएफ में सेव करके भविष्‍य में अपने पास रखें।

 

एमपीईएसबी प्रोफ़ाइल पंजीकरण के आवश्यक नियम

आधार पंजीयन अनिवार्य है।
बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है।
फॉर्म भरते समय ओरिजनल डॉक्यूमेंट स्कैन करें।
फोटोग्राफ कलर होना चाहिए।फोटोग्राफ सफेद (WHITE) बैकग्राउंड का होना चाहिए।
फोटोग्राफ 3 महीने के अन्दर का खिचवाया हुआ होना आवश्यक है।
इसलिए फोटोग्राफ पर 3 महीने के अन्दर की डेट होना आवश्यक है।

 

MPESB Profile Registration Important Link

रोजगार पंजीयन कैसे करें 

Click Here

MP ESB / व्यापम / PEB रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Click Here

MP ESB / PEB / व्यापम टेम्पलेट कैसे बनायें – विडियो

Click Here

अपने MPESB प्रोफ़ाइल आईडी, MP ESB पासवर्ड कैसे पता करें

Click Here

MP ESB एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर मोबाइल पर कैसे सर्च करें – विडियो

Click Here

 

MP Government & Private Job Alert Link – Click Here

 

MP Jobs WhatsApp Channel –  Click Here

 

Total Job Alert –  Click Here 

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश