Ladli Bahna Sena – हर वार्ड और ग्राम स्तर पर बन रही लाडली बहना सेना

 

Ladli Behna Sena Yojana

Ladli Bahna Sena 2025

 

मध्य प्रदेश लाडली बहना सेना क्‍या है?

Ladli Bahna Sena – मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के बाद अब लाडली बहना सेना योजना लाए हैं। यह याेजना वार्ड स्‍तर और गॉंव स्‍तर पर कार्य होगा। ये सेना महिला से संबंधित योजनाओं के क्रियान्‍वयन को देखेंगी। प्रत्‍येक गॉव जिनकी आबादी 1500 से कम है वहां 11 सदस्‍य और ऐसे गॉंव जिनकी आबादी 1500 से अधिक है, वहां 21 सदस्‍य की सेना बनाई जाएगी। लाडली बहना सेना में 50% सदस्‍य लाडली बहना योजना की पात्र महिलाएं ही होंगी। 60 वर्ष तक की महिलाएं लाडली बहना सेना योजना के लिए आवेदन कर सकती है। लाडली बहना सेना के लिए आवेदन करने के लिए महिलाओं को आंगनबाड़ी में जाकर पंजीयन कराना होगा। लाडली बहना योजना के साथ-साथ राज्‍य महिलाओं के लिए सं‍चालित होने वाली शासन की समस्‍त योजनाओं का कार्य करेंगी।

 

लाडली बहना सेना योजना का उद्देश्‍य

लाडली बहना सेना योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं को एक प्‍लेटफॉर्म प्रदान करना है। जहां वे अपने अस्तित्‍व और विकास के बारे में सोच सकें। इसका महिलाओं एवं बलिकाओं के प्रति समाज की नकारात्‍मक सोच, कुप्रथाओं, भेदभावों में परिवर्तन लाना, महिलाओं को बैकिंग प्रणाली से अवगत कराना, योजनाओं के बारे में समझाना, योजनाओं के क्रियान्‍वयन पर ध्‍यान देना, योजना के द्वारा प्राप्‍त राशि के सदुपयोग के बारे में मार्गदर्शन करना आद‍ि काम करेंगी।

 

लाडली बहना सेना का लाभ

  • महिलाएं में आत्‍मविश्‍वास बढे़गा।
  • महिलाएं अपने अस्तित्‍व और विकास की सोच को सुदृढ़ कर सकेंगी।
  • मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी होगी।
  • योजनाओं के क्रियान्‍वयन के बारे में जान पाएंगे।
  • लाडली बहना सेना में शामिल होने से दूसरी महिलाओं की भी मदद कर सकेंगी।

 

CM Ladli Bahna Sena महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

योजना का नाम एमपी लाडली बहना सेना योजना 
राज्य मध्यप्रदेश 
शुरू किया गया श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 
विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
कैटेगरी MP Government Schemes 
लाभार्थी मध्‍यप्रदेश के महिलाएं
लाभ लाडली बहना सेना में शामिल
पात्रता 23 से 60 साल की महिलाएं
लाडली बहना सेना योजना आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/

 

Ladli Behna Sena MP पात्रता

  • लाडली बहना सेना में आवदेन करने के लिए आवेदक का मध्‍यप्रदेश का निवासी होना आवश्‍यक है।
  • लाडली बहना योजना में 23 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।

 

सेना प्रभारी एवं सहप्रभारी की नियुक्ति की जाएगी

लाडली बहना सेना प्रभारी और सहप्रभारी प्रत्‍येक लाडली बहना सेना में सर्वसम्‍मति से नियुक्‍त किए जाएगें। यह सदस्‍य एक साल तक सेना प्रभारी और सहप्रभारी के दायित्‍वों के निभाने के बाद लाडली बहना सेना के सेना प्रभारी और सहप्रभारी बनेंगे।

 

Madhya Pradesh Ladli Behna Sena Documents

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की जानकारी
  • समग्र
  • वोटर कार्ड / पैन कार्ड / राशन कार्ड
  • आयु सम्बंधित प्रमाण
  • बैंक खाते की जानकारी
  • पहचान का प्रमाण

 

MP Ladli Behna Sena Age Limit

लाडली बहना सेना योजना में महिलाओं की आवेदन करने की न्‍यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष है।

 

MP Ladli Behna Sena PDF

 

एमपी लाडली बहना सेना ऑनलाइन आवेदन

लाडली बहना सेना योजना में आवेदन करने के लिए अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी में जाकर महिलाओं को अपना पंजीकरण करवाना होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाडली बहना योजना में सदस्‍य बनने वाली महिलाओं को पंजीकृत करेंगी और आपको आपकी जानकारी और दस्‍तावेज जमा कराना होगा। इस प्रकार से आपका लाडली बहना सेना के लिए आवेदन हो जाएगा।

 

Ladli Behna Sena Yojana Online Apply

लाडली बहना सेना योजना की अभी घोषणा हुई है। इस योजना पर कार्य किया जा रहा है। लाडली बहना सेना के ऑनलाइन आवेदन अभी हो नहीं रहे। जब होंगे तो आपको अवगत कराया जाएगा।

 

MP Ladli Behna Sena Official Website

https://cmladlibahna.mp.gov.in/

 

Ladli Behna Sena Yojana FAQ

Q.1 लाडली बहना योजना किस राज्‍य की योजना है?

Ans. लाडली बहना योजना मध्‍यप्रदेश की योजना है?

Q.2 लाडली बहना सेना योजना किसने शुरु की है?

Ans. लाडली बहना सेना योजना मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने शुरु की है।

Q.3 मुख्‍यमंत्री लाडली बहना सेना योजना में आवेदन कैसे करें?

Ans. मुख्‍यमंत्री लाडली बहना सेना योजना में आवेदन अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी में जाकर पंजीकरण करवा के कर सकते हैं।

Q.4 क्‍या एमपी लाडली बहना योजना में अपात्र महिलाएं भी लाडली बहना सेना के लिए आवेदन कर सकती हैं?

Ans. हां कर सकती है।

Q.5 मध्‍यप्रदेश लाडली बहना सेना योजना के लिए कितने साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती है?

Ans. मध्‍यप्रदेश लाडली बहना सेना योजना के लिए 60 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती है।

 

Ladli Bahna Yojana – नये बदलाव के साथ – मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना सास, बहू, बहन सभी के लिए

नये बदलाव के साथ – लाड़ली बहना योजना और किस्‍त की सम्पूर्ण जानकारी

 

Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana – मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना में महिलाएं को मिलेंगे पक्‍के मकान

Ladli Bahna Awas Yojana – मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना में महिलाएं को मिलेंगे पक्‍के मकान

 

Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana – 450 रुपये में सिलेंडर, लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना

Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana – 450 रुपये में सिलेंडर, लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना

 

लाडली बहना योजना अनंतिम सूची में नाम कैसे देखें?, जानिए किसे मिलेंगे 10 तारीख को पैसे

लाडली बहना योजना अनंतिम सूची में नाम कैसे देखें?, जानिए किसे मिलेंगे 10 तारीख को पैसे

 

Ladli Behna Yojana – जानिए 3000 रुपये हमें कैसे मिलेंगे लाडली बहना योजना में और नए अपडेट

Ladli Behna Yojana – जानिए 3000 रुपये हमें कैसे मिलेंगे लाडली बहना योजना में और नए अपडेट

 

 

Ladli Behna Yojana Ekyc – मोबाइल से लाडली बहना योजना E-Kyc कैसे करें? – टोटल फ्री में

मोबाइल से लाडली बहना योजना E-Kyc कैसे करें? – टोटल फ्री में

 

लाडली बहना योजना में व्‍हाट्सएप्‍प सेवा क्‍या है, इसमें अपना नंबर कैसे जोड़ते है?

लाडली बहना योजना में व्‍हाट्सएप्‍प सेवा क्‍या है, इसमें अपना नंबर कैसे जोड़ते है?

 

 

ladli Bahna Yojana Payment Check – 1 रूपए का मैसेज आपको आया? – नहीं आया तो क्या करें, लाड़ली बहना योजना

ladli Bahna Yojana Payment Check – 1 रूपए का मैसेज आपको आया? – नहीं आया तो क्या करें, लाड़ली बहना योजना

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

MP Government & Private Job Alert Link

 

MP Jobs WhatsApp Channel

 

Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

12 thoughts on “Ladli Bahna Sena – हर वार्ड और ग्राम स्तर पर बन रही लाडली बहना सेना

Comments are closed.