Mukhyamantri Yuva Annadoot Yojana – एमपी अन्नदूत योजना की सम्पूर्ण जानकारी

 

MP Annadoot Yojana 2025

जानिए आपको यहाँ क्या-क्या जानकारी मिलेगी

MP Annadoot Yojana Apply Online

 

मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना क्‍या है ?

Mukhyamantri Yuva Annadoot Yojana – मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए इस योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना के लिए पात्र युवाओं को मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत वाहन के लिए बैंक ऋण उपलब्‍ध कराकर प्रदाय के कन्‍द्रो से उचित मूल्‍य दुकानों तक राशन सामग्री का परिवहन कार्य कराना है। इस कार्य के लिए सरकार युवाओं को अपनी गारंटी पर सब्सिडी दर पर वाहन के लिए लोन उपलब्‍ध करवायेगी। MP Annadoot Scheme 2025 के द्वारा सरकार युवाओं को स्‍वराेजगार के प्रति प्र‍ोत्‍साहित करेगी। समय पर सामग्री का परिवहन नहीं किया जाता है जो इस योजना के तहत कराया जाएगा। परिवहन व्‍यवस्‍था ठेकेदारों के हाथ में है जिससे वे अपनी मनमानी करते है जो इस योजना के आरंभ हाेने से नही हो पाएगा।

 

MP Annadoot Yojana का उद्देश्‍य

Mukhyamantri Yuva Annadoot Scheme का उद्देश्‍य निर्धारित समय मे उचित मूल्‍य दुकानों पर राशन सामग्री को पहुंचाना है। इस योजना के तहत सरकार खाद्य सामग्री के व्‍यपवर्तन को रोकना चाहती है। यह योजना के द्वारा सरकार राज्‍य के रोजगार के इच्‍छुक युवाओं को स्‍वरोजगार के प्रति प्रोत्‍साहित करना चाहती है। माफियाओं द्वारा अनाज के वितरण में किए जाने वाले घोटालों को रोकने के लिए सरकार ने यह योजना का आरंभ किया है। इस योजना के द्वारा प्रदायकर्ता के लिए नवीन रोजगार का सृजन किया जाएगा।

 

मध्य प्रदेश अन्नदूत योजना का क्रियान्वयन

एमपी अन्नदूत योजना सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लागू होगी , जिसकी न्यूनतम इकाई सेक्टर होगी। पूरे प्रदेश को 899 सेक्टर में विभाजित किया गया है एवं प्रत्येक सेक्टर हेतु एक वाहन निर्धारित किया गया है। जिसके लिए स्थानीय बेरोजगार युवकों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाकर वाहन उपलब्ध कराना एवं प्रदाय केन्द्रों से राशन सामग्री का उठाव कर दुकानों पर प्रदाय सुनिश्चित कराना ।

 

मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना का लाभ और विशेषताएं

  • बैंक के माध्‍यम से अधिकतम राशि 25 लाख रुपये तक के वाहन उपलब्‍ध कराए जाएंगे।
  • हितग्रकही को 7.5 मे.टन का वाहन क्रय करना होगा।
  • खाद्यान्‍न मात्रा एवं दूरी अनुसार 45 से 65 रु. प्रति क्विंटल का परिवहन एवंं हैण्‍डलिंग व्‍यय दिया जाएगा।
  • अन्‍य योजना के खाद्यान्‍न/शक्‍कर/नमक के परिवहन पर विभाग द्वारा निर्धारित परिवहन व्‍यय का भुगतान किया जाएगा।
  • सेक्‍टर परिवहन एवंं हैण्‍डलिंग दरें पोर्टल पर उपलब्‍ध होंगी।
  • विभाग द्वारा सूचीबद्ध वाहनों में से हितग्राही द्वारा वाहन का चयन होगा।
  • राशन सामग्री के परिवहन हेतु हितग्राही से 7 वर्ष के लिए अनुबंध किया जाएगा।
  • शासन की विभिन्‍न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु वाहनों पर प्रदर्शन कराया जाएगा।

 

एमपी मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना  
राज्य मध्यप्रदेश 
शुरू किया गया श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 
विभाग खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग
कैटेगरी MP Government Schemes 
लाभार्थी प्रदेश के युवा
लाभ युवाओं को मिलेगा ऋण, ब्याज अनुदान ओर स्‍वरोजगार
पात्रता आवेदक आठवीं कक्षा पास होना चाहिए।
मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना आधिकारिक वेबसाइट www.food.mp.gov.in

 

मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक संबंधित क्षेत्र की जनपद पंचायत का मूल निवासी हाेना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता आठवीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रूपये होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास हैवी मोटर व्‍हीकल के संचालन हेतु स्‍थाई वैध लाइसेंस होना चाहिए।
  • आवेदक बैंक से लोन लेने के पात्र होना च‍ाहिए और वह बैंक द्वारा डिफाल्‍टर घोषित नहींं होना चाहिए।
  • आवेदक कोई शासकीय नौकरी न करता हो और न हीं कोई ऐसा हो जिसे पेंशन मिलती हो। पर भूतपूर्व सैनिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक पहले से किसी ओर स्‍वरोजगार योजना से लाभ न प्राप्‍त न करता हो।
  • आवेदक आपराधिक प्रवृत्ति या पृष्‍ठभूमि का नहीं होना चाहिए।

 

Annadoot Yojana MP में ऋण की स्‍वीकृति  

  • हितग्राही को वाहन मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजनांतर्गत उपलब्‍ध कराया जाएगा, जिसमें रियायत निम्‍न प्रकार से दी जाएगी –
  • ऋण 7 वर्ष अवधि के लिए होगा।
  • ब्‍याज अनुदान(सब्सिडी) 3 प्रतिशत वार्षिक दर से दिया जाएगा।
  • ऋण गारंटी शुल्‍क की वापस करना होगा।
  • विभाग द्वारा अधिकतम 1.25 लाख रु. प्रति वाहन मार्जिन मनी सब्सिडी मिलेगी।
  • हितग्राही को रु. 1.25 लाख प्रति वाहन मार्जिन मनी जमा करना होगी।

 

Mukhyamantri Yuva Annadoot Yojana Age Limit

मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना में आयु सीमा – न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तक निश्चित की गयी है।

 

मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • समग्र आईडी
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

 

मध्य प्रदेश अन्नदूत योजना ऑनलाइन आवेदन

  • मध्‍य प्रदेश मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्‍न स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।
  • मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना में आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेंगे।
  • जैसे ही वेबसाइट ओपन होगी तो आप प्रोफाइल बनाएं ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे।

 

  • अब एक नये पेज पर फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में आपको आपकी जानकारी भरकर Next बटन पर क्लिक करेंगे।

 

  • आप प्रोफाइल बनाने के बाद मुख्‍य पेज पर आवेदन करें ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे।

 

  • अब एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको LOGIN करना होगा।
  • आप LOGIN करने के लिए Register Mobile No. और Date Of Birth डालकर CONTINUE पर क्लिक करेंगे।

 

  • जैसे ही आप LOGIN करेंगे तो आपको योजना का चुनाव करना होगा। जिस योजना के लिए आपको आवेदन करना है।
  • इसके बाद योजना के आवेदन का फॉर्म खुलेगा। इस फॉर्म में सारी जानकारी भरेंगे और सारे दस्‍तावेज करके आप फॉर्म को सबमिट कर देंगे।
  • इस तरह से आप योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।

 

मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना में आवेदन की स्थिति

  • मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना में आवेदन की स्थिति देखने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेंगे।
  • जैसे ही वेबसाइट ओपन होगी। तो आप आवेदन की स्थिति देखें ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे।

  • अब एक नया पेज खुलेगा। इसमें आप Register Mobile No. और Date Of Birth डालकर LOGIN करेंगे।
  • अब एक नये पेज पर आपके आवेदन की जानकारी दिखने लगेगी।
  • इस तरह आप आपके आपके आवेदन की स्थिति देख पाएंगे।

 

Mukhyamantri Yuva Annadoot Yojana Notification

 

Yuva Annadoot Yojana Official Website

 

 

Mukhyamantri Yuva Annadoot Yojana Last Date

मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि जल्‍द ही जारी हो सकती हैं।

 

Mukhyamantri Yuva Annadoot Yojana Online Apply

Apply Online

Click Here

आवेदन की स्थिति ट्रेक करने हेतु

Click Here

Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here

MP  Government Jobs 

Click Here

MP Private Jobs

Click Here

 

MP Mukhyamantri Yuva Annadoot Yojana FAQ

Q.1 मुख्‍यमंत्री युवा अन्नदूत योजना किस राज्य की योजना है ?

Ans. अन्नदूत योजना मध्य प्रदेश राज्य की योजना है।

Q.2 अन्नदूत योजना की शुरुआत किसके लिए की गयी है ?

Ans. अन्नदूत योजना को एमपी के बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखकर किया गया है।

Q.3 मुख्‍यमंत्री युवा अन्नदूत योजना क्या है ?

Ans. अन्नदूत योजना प्रदेश के युवाओं के लिए लायी गयी योजना है जिसके अंतर्गत उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्हें इस योजना के तहत राज्य की उचित मूल्य की राशन की दुकानों तक खाद्य सामग्री को पहुंचाने का काम सौंपा जाएगा।

Q.4 युवा अन्नदूत योजना में आवेदन कैसे करें ?

Ans. युवा अन्नदूत योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q.5 अन्नदूत योजना में आवेदन हेतु कौन सी आधिकारिक वेबसाइट है ?

Ans. अन्नदूत योजना में आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट https://samast.mponline.gov.in/  है।

Q.6 मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना के लिए आवेदन कब तक कर सकते है?

Ans. मुख्‍यमंत्री युवा अन्‍नदूत योजना के लिए आवेदन 31 मई तक कर सकते है।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

MP Government & Private Job Alert Link

 

MP Jobs WhatsApp Channel

 

Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

4 thoughts on “Mukhyamantri Yuva Annadoot Yojana – एमपी अन्नदूत योजना की सम्पूर्ण जानकारी

Comments are closed.