प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना, Pratibha Kiran Scholarship Yojana

 

Pratibha Kiran Yojana 24

जानिए आपको यहाँ क्या-क्या जानकारी मिलेगी

Pratibha Kiran Scholarship In Hindi
Pratibha Kiran Scholarship Apply Online

 

प्रतिभा किरण योजना क्या है?

हमारा मध्यप्रदेश क्षेत्रफल के मामले में देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य और जनसंख्या के मामले में देश का पांचवां सबसे बड़ा राज्य है। इतना विशाल राज्य होने के बाद भी मध्यप्रदेश की अधिकांश लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मध्य प्रदेश की लड़कियों में प्रतिभा कूट कूट के भरी है पर उचित साधन ना मिलने की वजह से वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाती है। इसलिए मध्य प्रदेश की लड़कियों को विकसित और शिक्षित करने के लिए सरकार ने मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया है।

 

प्रतिभा किरण योजना कब शुरू हुई?

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2009 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप को शुरू किया गया था।

 

प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

इस MP Pratibha Kiran Scheme का उद्देश्य सभी वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को कॉलेज में पढने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है। ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी करके देश और समाज की प्रगति में अपना योगदान दें पाएं। पहले इस योजना के तहत केवल बालिकाओं को फाॅर्म जमा करके काॅलेज की प्रिंसिपल को देना होता था। लेकिन बाद में आवेदन के लिए आनलाइन प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। MP Pratibha Kiran Application Form को सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से भरने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने MP Scholarship Portal 2.0 का आरंभ किया है।

 

Pratibha Kiran Yojana Eligibility
  • वे छात्राएं जो कक्षा 10 के बाद 11वी, 12वी, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डॉक्टरेट की पढाई कर रही है, वे ही MP Pratibha Kiran Scholarship Schemes के लिए आवेदन कर सकती है।
  • छात्राएं गरीबी रेखा से नीचे के परिवार से संबंधित होना चाहिए।
  • छात्रा को 12वीं बोर्ड परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए।
  • छात्रा को स्नातक स्तर की शिक्षा में प्रवेश लेना चाहिए।
  • छात्रा को SC / ST / OBC / सामान्य वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • छात्रा के पास मध्यप्रदेश का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

 

मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण योजना 2024 के लाभ
  • छात्रा को प्रतिवर्ष5 हजार की राशि प्रदान की जाती है|
  • प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना के तहत 10 महीने के लिए 500 रुपये मासिक स्कॉलरशिप (For admission to general courses) और छात्राओं को 10 माह तक 750 रुपये प्रति (For technical and medical courses) माह दिया जाएगा।
  • सिर्फ मध्यप्रदेश की छात्राओं की ही प्रतिभा किरण योजना का लाभ दिया जाएगा|
  • माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं CBSE/ICSE बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
  • गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले शहरी परिवार की बालिका ही प्रतिभा किरण योजना के लिए आवेदन कर सकती है| और एमपी प्रतिभा किरण योजना योजना के माध्यम से अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं।
  • जो भी छात्राएं अपने परिवार की आर्थिक स्थित खराब होने की वजह से अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दिया करती थीं, इस योजना की लाभार्थी बनकर वे अपनी पढ़ाई को जारी रखने के लिए सक्षम बन पाएंगी|
  • आप इस सहायता राशि का उपयोग छात्राएं मध्यप्रदेश के मेधावी छात्र शासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, एवं चयनित सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश ले पाएंगी|
  • उचित शिक्षा से ही लड़कियां अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं। वजीफा अन्य छात्राओं को भी कड़ी मेहनत करने और छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

 

Pratibha Kiran Scholarship के लिए क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे? (MP Pratibha Kiran Scholarship Documents Required)

फोटोग्राफ

10वीं / 12वीं की माक्र्सशीट

पिछली परीक्षा की मार्कशीट

जाति प्रमाण पत्र

माता-पिता का आय प्रमाण पत्र

बैंक पासबुक

निवासी प्रमाण

आधार कार्ड

उपरोक्त डॉक्यूमेंट के साथ-साथ ऍम पी स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर, समग्र आईडी, College Code, Course/Branch Code, Aadhar Number, Bank Account Number and IFSC Code भी देना होगा।

 

Pratibha Kiran Scholarship Application Fee
  • मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति फॉर्म 2024 के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

 

Pratibha Kiran Scholarship Online Form कैसे भरें?

सबसे पहले आपको MP Scholarship Portal में जाना होगा।

पोर्टल पर जाने के लिए http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx लिंक पर क्लिक करें।

 

 

आपको यहां “Registration” पर क्लिक करना होगा, जैसा ऊपर दिए गये चित्र में बताया गया है।

फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां आपको Pratibha Kiran Scholarship Kyc करना होगा। E-KYC में आपको आपका आधार नंबर देना है। आधार मे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP दर्ज करने के बाद पंजीयन करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर आपको अपना नाम, पिता का नाम, DOB, कैटगिरी, समग्र आई आदि अन्य  जानकारियाँ भरनी होंगीं और फिर आपको “Check for Validation” पर क्लिक करना होगा।

अब आपके मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप लॉगिन करने के लिए आईडी और पासवर्ड आ जायेगा।

अब आपको Pratibha Kiran Scholarship Portal MP पर लॉगिन करके सबसे पहले फोटो फिर अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।

इसके बाद मध्य प्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना है।

आवेदन सबमिट करने के बाद उसे लॉक भी करना है। इस प्रकार आप प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप का फॉर्म भर कर सकते है।

 

Pratibha Kiran Scholarship College Code और Courses Code कैसे देखें?

Pratibha Kiran Scholarship institute Code और Courses Code देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

http://scholarshipportal.mp.nic.in/Public/Reports/RPT_Institutes.aspx

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, जिसमे 4 विकल्प दिए होंगे। जैसा कि उपर दिए चित्र में दिखाया गया है।

पहला विकल्प पहले से भरा हुआ है।

दूसरे विकल्प में Department(Optional) में आपके कॉलेज का डिपार्टमेंट चुने।

तीसरे विकल्प Institute District में आपका कॉलेज जिस जिले है, वो जिला चुने।

उसके बाद show institute पर क्लिक करें।

आपके सामने College Code और Courses Code की लिस्ट खुल जाएगी। जैसा कि उपर दिए चित्र में दिखाया गया है।

 

Pratibha Kiran Scholarship portal का ID और Password फिर से कैसे प्राप्त करें?

यदि आप Pratibha Kiran Scholarship का Login ID और Password भूल गये है, तो उसे फिर से प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

http://scholarshipportal.mp.nic.in/Public/ResetApplicantPassword.aspx

पेज खुलने के बाद पहले विकल्प Select Your Category में अपनी केटेगरी चुने।

फिर Enter Your First Name में अपना नाम दर्ज करें।

उसके बाद Enter Your  Date of Birth में अपनी जन्म तिथि दर्ज करें।

उसके बाद reset password में क्लिक करें।

आपके सामने आपका नया Login ID और Password आ जायेगा।

 

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप फॉर्म के रिजेक्ट होने और स्कालरशिप नहीं आने के कारण

Pratibha Kiran Scholarship Online Form रिजेक्ट होने और स्कालरशिप नहीं आने के कई कारण है जो निम्नलिखित है।

यदि आपके माता पिता का आय प्रमाण पत्र 3 साल से अधिक पुराना है, तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है क्योकि आय प्रमाणपत्र 3 साल के अन्दर बना हुआ होना आवश्यक है।

पहले वर्ष की स्कॉलरशिप लेने के बाद यदि आपने कॉलेज छोड़ दिया है और फिर अगले साल फिर से कॉलेज में प्रवेश लिया है। तब फिर से अप्लाई करने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा।

Scholarship  Form भरते कुछ गलत जानकारी देने पर भी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा और आपकी स्कॉलरशिप नहीं आएगी।

कई बार ट्रांजेक्शन नहीं होने पर बैंक अकाउंट डीएक्टिवेट या बंद हो जाता है यदि इस वजह से भी स्कालरशिप नहीं आती है। फॉर्म भरने से पहले अपने बैंक अकाउंट से एक ट्रांजेक्शन करके जरूर देखें।

आपके द्वारा बैंक अकाउंट नंबर गलत दर्ज करने पर या आईएफएससी कोड गलत भरने पर भी स्कालरशिप नहीं आती है।

जो बैंक अकाउंट आपने फॉर्म में दिया है यदि वो किसी और के नाम पर है तो भी स्कालरशिप नहीं आएगी। बैंक अकाउंट आपके नाम से होना आवश्यक है।

आपने बैंक का नाम तो दर्ज कर दिया है, लेकिन आपने आईएफएससी कोड किसी और बैंक का दर्ज कर दिया हैं, तो भी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा।

 

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप कब तक आएगी? यह देखने के लिए Pratibha Kiran Scholarship Status Check कैसे चेक करें?

प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप 2023 -24 कब तक आएगी, यह जानने के लिए आपको Pratibha Kiran Scholarship Status Check करना होगा। इसका विडियो लिंक नीचे दिया गया है।

उपर दिए वीडियो को देखकर आप Pratibha Kiran Scholarship Track कर सकते है।

 

आधार कार्ड से प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

आप अपने आधार कार्ड या आधार आधार नंबर से MP स्कॉलरशिप कैसे चेक कर सकते है यह बताना अभी संभव नहीं है क्योकि आधार कार्ड से स्कॉलरशिप अकाउंट बैलेंस चेक करने की या स्कॉलरशिप देखने की सुविधा अभी मध्य प्रदेश में शुरू नहीं की गई है। जैसे ही यह सुविधा शुरू की जाती है हम apniyojana.com पर इसे अपडेट करेंगे।

 

स्टूडेंट रिकॉर्ड सर्च करने की प्रक्रिया

 

जैसे ही आप इस ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज इस तरह से स्‍क्रीन पर पेज खुलकर आयेगा।

 

 

अब इस पेज पर पर मांगी गई आवश्‍यक जानकारी जैसे स्टूडेंट का नाम, कैटेगरी, डिस्ट्रिक्ट, इंस्टिट्यूट का नाम तथा कैप्चा कोड आदि पूछी गई जानकारी को ध्‍यानपूर्वक भरे ।

अब आपको सर्च डिटेल के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप सर्च डिटेल ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे स्‍क्रीन पर पूरी डिटेल्‍स खुलकर आ जायेगी।

अब आप आसानीपूर्वक स्टूडेंट रिकॉर्ड सर्च कर सकेंगे।

 

अपनी स्कॉलरशिप कैलकुलेट करने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आवेदक को प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की आफिशयल वेबसाईट  पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने स्‍क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब आपको  इस पेज पर कलकुलेट योर स्‍कोलरशिप का ऑप्‍शन दिखाई देगा।

 

 

जैसे ही आप इस ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज इस तरह से स्‍क्रीन पर पेज खुलकर आयेगा।

 

अब इस पेज पर पर मांगी गई आवश्‍यक जानकारी जैसे

एकेडमिक ईयर, स्कीम, कॉलेज कोड, कोर्स कोड, कोर्स ईयर, एडमिशन टाइप, ट्यूशन फीस वीवर, एडमिशन डेट आदि पूछी गई जानकारी को ध्‍यानपूर्वक  भरे ।

अब आपको शो स्कॉलरशिप डीटेल्स के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपको पूरी जानकारी आपका कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर आ जायेगी।

आउट ऑफ स्टेट इंस्टिट्यूट की सूची देखने की प्रक्रिया
  • सबसे पहले आवेदक को प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की आफिशयल वेबसाईट  पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने स्‍क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा।
  • अब आपको इस पेज पर इंस्‍टीटयूट आउट आफ एमपी का ऑप्‍शन दिखाई देगा।

 

 

अब आपको इस पेज पर इंस्‍टीटयूट आउट ऑफ पर क्लिक करना होगा।

 

 

जैसे ही आप इस ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने कम्‍प्‍यूटर स्‍क्रीन पर इंस्‍टीटयूट आउट ऑफ स्‍टेट की लिस्‍ट खुलकर आ जायेगी ।

अब आप आसानी से इस पेज पर आप out-of-state इंस्टीट्यूट की लिस्ट देख सकते हैं।

 

Pratibha Kiran Yojana 2024 Last Date

15.11.2024

 

Pratibha Kiran Scholarship Form 2023-24 Link
Apply Online for Fresher (New Student) Click Here
Apply for Renewal (Old Student) Click Here
Official Website Click Here

 

मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट

http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx

 

मध्यप्रदेश प्रतिभा किरण स्कॉलरशिप पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर

0755-2661949, 2551552, 2556629

 

Pratibha Kiran Scholarship Form PDF

Pratibha Kiran Yojana Form PDF Download करने के ऑप्शन अब पोर्टल से हटा दिया गया है क्योकि अब फॉर्म ऑनलाइन जमा होने लगे है।

 

हम उम्मीद करते हैं की आपको Pratibha Kiran Scholarship MP से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

एमपी आवास स्कालरशिप फॉर्म – MP Awas Scholarship 2023

एमपी आवास स्कालरशिप फॉर्म – MP Awas Scholarship 2024

 

MP स्कालरशिप की पूरी जानकारी – एमपी प्री-पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम

MP स्काॅलरशिप की पूरी जानकारी – एमपी प्री-पोस्ट मैट्रिक स्काॅलरशिप स्कीम – MP Scholarship

 

प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना, Pratibha Kiran Scholarship

प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना, Pratibha Kiran Scholarship Yojana

 

Gaon Ki Beti Yojana, मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म

Gaon Ki Beti Yojana – मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म

 

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना – छात्रों को मिलेगी 1.5 लाख रुपये की सहायता और सम्मान

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में छात्रों को मिलेगी 1.5 लाख रुपये की सहायता और सम्मान – Medhavi Chhatra Yojana

 

अल्पसंख्यक स्कालरशिप योजना, MOMA Scholarship

अल्पसंख्यक स्काॅलरशिप योजना, MOMA Scholarship

 

LIC गोल्डन जुबली स्कालरशिप – ऑनलाइन आवेदन

LIC गोल्डन जुबली स्कालरशिप 2023 ऑनलाइन आवेदन

 

मध्य प्रदेश फ्री लेपटॉप योजना

MP Free Laptop Yojana – मध्य प्रदेश फ्री लेपटॉप योजना

 

MP Rojgar Panjiyan – मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन – MP Rojgar Registration

MP Rojgar Panjiyan – मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन – MP Rojgar Registration

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

 

Pratibha Kiran Scholarship Portal 2.0 Mp

Madhya Pradesh Pratibha Kiran Scholarship Portal

Mp State Pratibha Kiran Scholarship

Pratibha Kiran Scholarshipportal Mp

Post Matric Pratibha Kiran Scholarship Mp

Obc Pratibha Kiran Scholarship Mp

Mp State Pratibha Kiran Scholarship Portal 2.0

Pratibha Kiran Scholarship Portal Mp 2.0

Medhavi Pratibha Kiran Scholarship Mp

Mp 2.0 Pratibha Kiran Scholarship

Pratibha Kiran Scholarship Track

Pratibha Kiran Scholarship Kab Aayegi 2024

Sc Pratibha Kiran Scholarship Mp

Post Matric Pratibha Kiran Scholarship Mp Obc

State Pratibha Kiran Scholarship Portal Mp

Mp Government Pratibha Kiran Scholarship For 12th Passed Students