RTE School List – कैसे देखें मोबाइल पर स्कूल एवं उपलब्ध सीटे
RTE School List Near Me
RTE Admission 2025-26 School List
RTE Admission 2025-26
RTE School List – हमारे देश की सरकार के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने फॉर्म राइट टू एजुकेशन के तहत अपने राज्य के उन गरीब परिवारों के बच्चों से आवेदन मांगे हैं जो कि प्राइवेट स्कूल में दाखिला लेना चाहते हैं। उनके बच्चों को प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में 6 से 14 वर्ष की आयु तक निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जाएगी। आरटीई कानून की मदद से आपके बच्चों को भी अच्छे स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। आप आरटीई कानून के तहत स्कूल में एडमिशन लेने के लिए आवेदक अपने पसंदीदा स्कूल में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
RTE School List 2025-26 कैसे देखें?
हमने आपके लिए मोबाइल पर स्कूल एवं उपलब्ध सीटे देखने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरा समझाया है। जिससे आपको ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पडे़गा और आप अपने पसंदीदा स्कूल चुन सकते हैं। हमने यह प्रक्रिया मध्य प्रदेश के अनुसार समझाई है। यदि आप किसी अन्य राज्य के है तो उस राज्य की RTE एडमिशन वेबसाइट पर जाकर इसी प्रक्रिया के अनुसार अपने शहर की RTE School List देख सकते है। समग्र ID में अंकित निवास स्थान / राशन पात्रता पर्ची / BPL प्रमाण पत्र के ग्राम/वार्ड,पड़ोस एवं विस्तारित पड़ोस में स्थापित स्कूल की सूची देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।
RTE MP School List 2025-26 कैसे देखें?
(स्कूल एवं उपलब्ध सीटे)
- सबसे पहले आवेदक व्यक्ति को आरटीई मध्य प्रदेश ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको RTE Admission ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको स्कूल के कॉलम पर जाना होगा।
- अब आपको ग्राम/वार्ड के स्कूल एवं उपलब्ध सीटे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
- इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे Name, Mobile No, Date of Birth आदि भरनी होगी।
- अब आपको उपलब्ध स्कूल की सूची देखें बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब एक नया पेज खुलेगा। जिसमें स्कूल की सूची दिखेगी।
- अब आप वार्ड के स्कूल एवं उपलब्ध सीटे देख पाएंगे।
RTE MP Admission 2025-26 :- MP RTE ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सम्पूर्ण जानकारी के साथ
RTE Admission 2025-26 Age Limit
प्री-प्राइमरी 3+ (PP3 +) 3 साल या उससे अधिक लेकिन 4 साल से कम होना चाहिए।
प्री-प्राइमरी 4+ (PP3 +) 3 साल 6 महीने या इससे अधिक लेकिन 5 साल से कम होना चाहिए।
प्री-प्राइमरी 5+ (PP3 +) 4 साल 6 महीने या इससे ज्यादा लेकिन 6 साल से कम होना चाहिए।
पहला कक्षा में 5 साल या उससे अधिक, लेकिन 7 साल से कम होना चाहिए।
RTE Admission 2025 Documents
आधार कार्ड
राशन कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवासी प्रमाण पत्र
अभिभावक का वोटर आईडी कार्ड
आय प्रमाण पत्र
दो पासपोर्ट आकार की फोटो
तहसीलदार द्वारा जारी किया गया आवासीय प्रमाण पत्र।
एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र / माता-पिता को एक पंजीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा जारी रिपोर्ट देनी होगी।
आरटीई फॉर्म से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Q : आरटीई प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी ?
Ans : आरटीई के फॉर्म February, 2025 से शुरू।
Q : आरटीई प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
Ans : MP RTE Last Date – March, 2025
Q : आरटीई प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें ?
Ans : इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
Q : आरटीई प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Ans : https://rteportal.mp.gov.in/
Q : आरटीई प्रवेश में लॉटरी का रिजल्ट कैसे देखें ?
Ans : लॉटरी का रिजल्ट आने के बाद अधिकारिक वेबसाइट में जाकर।
हम उम्मीद करते हैं की आपको आरटीई (Right to education) प्रवेश से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।
यदि अभी भी आपके पास इस से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
RTE MP Admission 2025-26 :- MP RTE ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सम्पूर्ण जानकारी के साथ
RTE MP Admission 2025-26 :- MP RTE ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सम्पूर्ण जानकारी के साथ
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
MP Government & Private Job Alert Link – Click Here
MP Jobs WhatsApp Channel – Click Here
Total Job Alert – Click Here
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
RTE Admission 2025-26
RTE Admission 2025-26 School List
RTE Gujarat School List
RTE Mp School List 2025-26
RTE 2025 School List
RTE Mp School List
RTE 2025-26 Karnataka School List
RTE Uttarakhand School List
RTE 2025-26 School List
RTE Admission School List
RTE Mp School List 2025-26
RTE Mp School List 2025
RTE Mp School List Pdf
RTE School Name List
RTE Mp School List Pdf Download
MP RTE School List
RTE Mp School List Bhopal
RTE Mp School List Pdf Download In Hindi
RTE List Of Schools
List Of RTE Schools In Nagpur