Aadhar Card Address Change – आधार कार्ड का एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?, आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करे?
Aadhaar Card Change Of Address In Hindi
Aadhaar Change Address In Hindi
Aadhar Card Edit Address In Hindi
Aadhar Card Address Change – जैसे कि आप जानते है आज के समय में आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। कोई भी ऑफिसियल कार्य में आधार कार्ड दस्तावेज के रूप में सर्वप्रथम उपयोग होता है। इसमें सारी जानकारी का सही होना कितना जरूरी है। इसी प्रकार हमारा पता आधार कार्ड में अहम भूमिका निभाता है। अगर आप का पता बदल जाता है तो आधार कार्ड में यह जानकारी अपडेट कराना भी बहुत आवश्यक होता है। कई लोग किराये से रहते है फिर वह दूसरी जगह रहने चले जाते है। और कई लोग नौकरी की वजह से अलग-अलग जगह रहते है तो ऐसे में आपको आपके ऑफिसियल कार्यो के लिए आधार की काफी जरुरत होती है। तो आपको आधार कार्ड में अपना पता बदलना भी आवश्यक हो जाता है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप घर बैठे अपने आधार कार्ड में पता अपडेट कर सकते हैं। आपको इसके लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
आधार कार्ड मे एड्रेस चेंज करने के लिए डाक्यूमेंट्स
- राशन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र/पते वाला प्रमाण पत्र
- भारतीय पासपोर्ट पहचान
- वोटर आईडी
- मोबाइल नंबर
- बिजली/पानी/गैस बिल (पिछले 3 महीने का )
- बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक
- किराया/ पट्टा/ लीव
- लाइसेंस समझौता
आधार में ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने की प्रक्रिया
आधार में पता अपडेट करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आधार में पता अपडेट करने के लिए आपको यूआईडीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज ओपन करना होगा।
- अब आपको होम पेज पर दिए लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद लॉगिन पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको आधार नंबर और कैप्चा भरना होगा और Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपने आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आये ओटीपी को Enter OTP के ऑप्शन में भरना होगा और लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब लॉगिन हो जाऐंगे और आधार से जुड़ी सर्विस पेज ओपन होगा इसमें आपको Adress Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब डेशबोर्ड पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज में आपको अपडेट आधार ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात अपडेट आधार ऑनलाइन पेज ओपन होगा। इस पेज में ऑनलाइन अपडेट प्रोसेस दी हुई होगी इसे पढ़कर ऑनलाइन कैसे अपडेशन करना है यह जान सकते है। निर्देशों को पढ़ने के बाद आपको प्रोसीड टू अपडेट आधार के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अगले पेज पर जो Address ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा और प्रोसीड टू अपडेट आधार बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपके आधार में जो एड्रेस पहले से था वह दिखाई देगा अब आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अगले पेज आपकी डिटेल्स अपडेट करनी है जैसे केयर ऑफ मे आपके पिता/पति का नाम(पिता/पति के नाम के आगे S/O W/O जोड़कर लिखना है), आपके घर का एड्रेस जो आप नया जोड़ना चाहते हैं, स्टेट, जिला, गॉंव/शहर का नाम, पोस्ट ऑफिस आदि फिर जो डॉक्युमेंट आपको लगाना प्रूफ के तौर पर उसका चयन Select Valid Supporting Document Type ऑप्शन में करना है और डॉक्युमेंट की स्केन की हुई फोटो भी अपलोड करनी होगाी।
- सारी डिटेल्स भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब नये पेज पर आपने जो नया एड्रेस की डिटेल्स डाली है वो दिखाई देगी अगर आपको डिटेल्स में कुछ एडिट करना है तो Edit ऑप्शन पर क्लिक करेंगे यदि नहीं करना है तो नीचे दिए चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा और फिर Next बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा। इस पेज में आपको एक चेक बाॅक्स पर क्लिक करना होगा और फिर पेमेंट का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।
- ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपको Make Payment के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अगले पेज पर पेमेंट करना है।
Note:- आधार में एड्रेस अपडेट करने के 50 रुपये चार्ज लगता है।
- इसके बाद नये पेज पर ट्रांजेक्शन स्टेटस दिखाई देगा। अगर आप रिसिप्ट डाउनलोड करना चाहते तो आपको Download Acknowledgement बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
- इस प्रकार आप अपने आधार में एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं।
Aadhaar Address Update Status कैसे चैक करें?
आधार कार्ड में पता बदलवाने के 7 दिन बाद में पता बदलता है अगर आप जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड में पता बदला है या नहीं इसके लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
सबसे आसान तरीके से घर बैठे करें, पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक – Pan Card Aadhar Card Link
बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – कैसे बनवायें बच्चों का आधार कार्ड?
Baal Aadhaar Card – बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – कैसे बनवायें बच्चों का आधार कार्ड?
Samagra Portal E-kyc, समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें? – पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप
Samagra Portal E-kyc, समग्र पोर्टल पर E-Kyc कैसे करें? – पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप
करें आधार कार्ड चेक ऑनलाइन, कंप्यूटर या मोबाइल पर आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
Aadhar Address Change FAQ
Q.1 घर बैठे आधार कार्ड में एड्रेस कैसे चेंज करें?
Ans. इस आर्टिकल में यह जानकारी विस्तार से समझायी गयी है।
Q.2 आधार कार्ड में पता बदलने में कितना समय लगता है?
Ans. आधार अपडेट में आवेदन की तिथि से 90 दिनों का समय लगता है।
Q.3 आधार कार्ड में पता कितनी बार बदला जा सकता है?
Ans. किसी भी व्यक्ति का पता कई बार बदल सकता है तो इसे देखते हुए यह सुविधा दी गई है कि कोई भी आधार कार्ड में अनलिमिटेड बार अपने पते में बदलाव कर सकता है।
Q.4 क्या आधार एड्रेस अपडेट फ्री है?
Ans. आधार में एड्रेस अपडेट करने के 50 रुपये चार्ज लगता है।
Q.5 अगर मेरे पास आधार कार्ड के लिए एड्रेस प्रूफ नहीं है तो क्या होगा?
Ans. यदि कोई निवासी पहचान का दस्तावेजी प्रमाण या पते का प्रमाण प्रदान करने में असमर्थ है, तो उन्हें पूर्व-नामित “परिचयकर्ता” के माध्यम से नामांकित किया जा सकता है, जिसे रजिस्ट्रार या क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा पहचाना और अधिसूचित किया जाता है।
परिचयकर्ता वह व्यक्ति होता है जिसे रजिस्ट्रार द्वारा किसी ऐसे निवासी का परिचय कराने के लिए अधिकृत किया जाता है जिसके पास कोई पीओए/पीओआई दस्तावेज़ नहीं है। यह परिचय निवासी को चरित्र प्रमाण पत्र देने के समान नहीं है।
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
MP Government & Private Job Alert Link
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
Pingback: Samagra Portal E-kyc, समग्र पोर्टल पर E-Kyc कैसे करें? - पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप - ApniYojana.com
Pingback: करें आधार कार्ड चेक ऑनलाइन, कंप्यूटर या मोबाइल पर आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? Aadhaar Card Download 2024 - ApniYojana.com
Pingback: बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - कैसे बनवायें बच्चों का आधार कार्ड? - ApniYojana.com
Pingback: सबसे आसान तरीके से घर बैठे करें, पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक - Pan Card Aadhar Card Link - ApniYojana.com