करें आधार कार्ड चेक ऑनलाइन, कंप्यूटर या मोबाइल पर आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? Aadhaar Card Download 2024

 

Aadhar Card Status, Uidai Aadhar Update

जानिए आपको यहाँ क्या-क्या जानकारी मिलेगी

Aadhaar Card Download in Hindi
Download Masked Aadhaar Card

 

आधार कार्ड डाउनलोड क्यों जरुरी है?

आज के समय में आधार कार्ड के बिना सब निराधार है, मतलब आधार कार्ड का होना सभी के लिए अनिवार्य है। हर सरकारी काम के लिए आधार कार्ड की जरुरत पर रही है, इसलिए हमारे देश के हर नागरिक के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए। आधार Card  किसी भी नागरिक के पते और पहचान पत्र का प्रमाण होता है। आधार कार्ड में 12 डिजिट का एक नंबर है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई)  द्वारा जारी किया जाता है।

जब आप आधार कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आधार कार्ड घर तक आने में बहुत समय लग जाता है क्योकि आधार प्रक्रिया पूरा होने में 15 दिन का समय लग जाता है। जब आपका आवेदन यूआईडीएआई (UIDAI) से स्वीकृत हो जाता है और इसका अपडेट आपके मोबाइल पर आ जाता है। इसके बाद आप E Adhaar Card Download  कर सकते है। अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या अगर आपको आपका आधार कार्ड अब तक डाक द्वारा नहीं मिला है तो भी आप नए सिस्टम के अंतर्गत अब आधार कार्ड डाउनलोड बहुत आसानी से कर सकते है। इस लेख में आपको आधार कार्ड डाउनलोड, e-Aadhar Password तथा इ आधार कार्ड डाउनलोड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसकी मदद से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड Pdf कर सकेंगे, और Aadhar Card Status चेक कर सकेंगे।

 

ई आधार कार्ड क्या है?

डाउनलोड किया हुआ आधार, ई आधार कार्ड कहलाता है। इस आधार कार्ड को ओरिजिनल आधार कार्ड जितनी ही मान्यता प्राप्त है। आपका ई-आधार कार्ड आपके आधार कार्ड का एक इलेक्ट्रॉनिक रूप है। जहाँ आधार कार्ड वैध प्रमाणपत्र के रूम में स्वीकारा जाता है, वह इ-आधार कार्ड भी स्वीकारा जायेगा। आधार कार्ड की तरह, ई-आधार में आपके बायोमेट्रिक डेटा, जनसांख्यिकीय विवरण, आधार संख्या, फोटोग्राफ और सामान्य जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि जैसी सभी आवश्यक जानकारी होती है। कृपया ध्यान दीजिए यदि आपके पास नामांकन के वक़्त दी गयी आधार कार्ड की स्लिप / रसीद है या आपके पास आपका आधार कार्ड क्रमांक है तो आप आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

 

E Aadhaar Online Download कैसे करें?

E Aadhaar Online Download करने के तीन तरीके है।

आधार कार्ड नंबर के द्वारा (By Adhaar Number)

एनरोलमेंट नंबर के द्वारा (By Enrollment Number)

वर्चुअल आईडी के द्वारा (By virtual ID)

 

आधार नंबर द्वारा ई आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

जो लाभार्थी आधार कार्ड नंबर से E Adhaar Card Download करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे। सबसे पहले आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन ऑफ़ इंडिया (UIDAI) की Official Website पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको download Adhaar का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद  कंप्यूटर स्क्रीन पर आगे का पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको I Have के ऑप्शन में आधार नंबर के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको उसके नीचे 12 डिजिट के आधार नंबर को डालना होगा। अगर आप आधार नंबर को नहीं देखना चाहते है तो I Want a masked adhaar को चुने।

  • फिर कैप्चा कोड डाले और रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी पाने के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को डाले।
  • इसके बाद ईआधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए “Verify And Download’ पर क्लिक करें।
  • आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। यह पासवर्ड से सुरक्षित होगा। इसे आप डिजिटल प्रारूप में सेव कर सकते हैं या इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

 

एनरोलमेंट नंबर के द्वारा E Aadhaar कैसे डाउनलोड करे?

ई-आधार वेबसाइट पर जाएं। (https://uidai.gov.in/) डाउनलोड आधार पर क्लिक करें या सीधे इस लिंक पर जायें।(https://eaadhaar.uidai.gov.in)

Enrolment ID  का विकल्प चुनें।

आपने एनरोलमेंट आईडी  के डीटेल्स डालें। जैसे 28 अंक का एनरोलमेंट नंबर या एकनॉलेजमेंट नंबर, नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड भरें।

ओटीपी पासवर्ड के लिए क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार वैलिडेट करने के लिए ओटीपी भेज दिया जाएगा। इसे भरकर वैलिडेट और डाउनलोड पर क्लिक करना होगा।

आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर ई-आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। यह पासवर्ड से सुरक्षित होगा। इसे आप डिजिटल प्रारूप में सेव कर सकते हैं या इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

 

वर्चुअल आईडी के द्वारा E Aadhaar कैसे डाउनलोड करे?
  • इसी तरह आप  वर्चुअल आईडी से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले Official Website पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आपको “डाउनलोड आधार” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन  पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको Virtual आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नीचे 16 अंको का वर्चुअल नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालना होगा। फिर send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसको आपको ENTER A OTP पर क्लिक करके भरना होगा।
  • आगे फिर “Take a Quick Survey” कम्पलीट करे और लास्ट स्टेप में “Verify and Download” पर Click करे। कुछ समय के बाद आधार डाउनलोड स्टार्ट हो जायेगा।

 

ई-आधार कार्ड ओपन पासवर्ड कैसे पता करें?

आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर जो ई-आधार कार्ड डाउनलोड होता है, वह पासवर्ड से सुरक्षित होता है। आधार कार्ड की डाउनलोड की गई फाइल का पासवर्ड 8 कैरेक्टर्स का होता है। इसमें आधार कार्ड में दिये गये नाम के पहले 4 लेटर्स और उसके बाद अपना जन्म का वर्ष लिखना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपका नाम कविता (KAVITA) है और आपके जन्म का साल 1998 है तो आपका पासवर्ड KAVI1998 होगा।

 

आधार स्टेटस चेक कैसे करें?
  • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको माय आधार के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको चेक आधार स्टेटस के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • इसके पश्चात आपको अपनी आधार इनरोलमेंट आईडी तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • Aadhar Card Status आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

 

खोई ईआईडी/ यूआईडी (आधार नंबर) कैसे प्राप्त करें?
  • सर्वप्रथम आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको माय आधार के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Retrieve Lost or Forgotten EID/UID के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस, कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

 

M आधार ऐप डाउनलोड (आधार कार्ड डाउनलोड App) करने की प्रक्रिया क्या है?
  • E aadhar card download app के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको माय आधार के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब यदि आप एंड्रॉयड यूजर है तो आपको m-aadhaar फॉर एंड्राइड के लिंक पर क्लिक करना होगा और आप यदि आईफोन यूजर है तो आपको एम आधार एप लिंक फॉर आईओएस के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • एम आधार एप आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।

 

आधार नंबर वेरीफाई करने की प्रक्रिया क्या है?
  • सर्वप्रथम आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको माय आधार के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आप को वेरीफाई an आधार नंबर के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको प्रोसीड टू वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अपना आधार कार्ड वेरीफाई कर पाएंगे।

 

Email/mobile number वेरीफाई कैसे करें?
  • Email/mobile number वेरीफाई करने या आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर या आधार कार्ड अपडेट ईमेल ID पता करने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होमपेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको माय आधार के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको वेरीफाई ईमेल/मोबाइल नंबर के लिंक पर क्लिक करना होगा।

  • इसके पश्चात आपको अपना आधार नंबर तथा कांटेक्ट डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इस प्रकार आप ईमेल तथा मोबाइल नंबर वेरीफाई कर पाएंगे या आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर पता कर पाएंगे।

 

आधार/बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • इसके पश्चात आपको अपना आधार नंबर या फिर वर्चुअल आईडी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इस प्रकार आप आधार/बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।

 

एनरोलमेंट सेंटर लोकेट करने की प्रक्रिया क्या है?

  • इसके पश्चात आपको अपनी सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा। जो कि स्टेट, पिन कोड तथा सर्च बॉक्स है।
  • इसके पश्चात आपको अपनी सर्च कैटेगरी के अनुसार जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको लोकेट ए सेंटर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

 

आधार से जुड़े प्रश्नों के उत्तर

Q. UIDAI के पास मेरा बायोमीट्रिक्स, बैंक अकाउंट और पैन आदि समेत हर तरह की जानकारी का डाटा है, क्या यह मेरे काम को ट्रैक कर सकता है?

A. – बिल्कुल नहीं, ये धारणा गलत है। UIDAI के डाटाबेस में केवल न्यूनतम जानकारी होती है, जो आप नामांकन या अपडेट के समय देते हैं, इसमें जो जानकारी दी जाती है वह निम्न है- आपका नाम, आपका पता, आपका लिंग, आपकी जन्मतिथि, आपके हाथ की 10 उंगलियों की छाप, आपके दोनों आंखों की पुतलियों का स्कैन, आपके चेहरे की फोटो, आपका मोबाइल नंबर, आपकी ई-मेल आईडी (यदि आपने दी है तो)। इसके अलावा UIDAI के पास आपकी कोई जानकारी नहीं होती है। UIDAI ने इस सवाल का जवाब देते हुए आगे लिखा है कि, ध्यान रहे यूआईडीएआई के पास आपके बैंक खातों, शेयर, म्यूचुअल फंड वित्तीय या संपत्ति का विवरण, स्वास्थ्य रिकॉर्ड, परिवार, जाति, धर्म, शिक्षा आदि की जानकारी नहीं होती है और ना ही ये जानकारी कभी UIDAI के डाटा बेस में होगी। UIDAI ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा है कि, दरअसल आधार अधिनियम 2016 की धारा 32 (3) किसी भी सत्यापन जानकारी को नियंत्रित, एकत्रित, अनुरक्षित करने या संजोने से UIDAI स्वयं को या किसी अन्य संस्था को प्रतिबंधित करता है।

Q. – यदि मैं अपने बैंक खाते, शेयर, म्यूचुअल फंड और अपने मोबाइल नंबर से आधार लिंक करता हूं तो क्या UIDAI को इससे जुड़ी जानकारी मिल जाती है?  

A. – बिल्कुल नहीं, ये गलत धारणा है। जब आप अपना आधार नंबर अपने बैंक, म्यूचुअल फंड कंपनी और मोबाइल फोन से जोड़ते हैं तो वहां केवल आपका आधार नंबर ही दर्शाया जाता है, इसके अलावा और किसी तरह जानकारी नहीं दी जाती है। आपका बायोमीट्रिक्स जिसमें आपके चेहरे की पहचान, आंखों का स्कैन और उंगलियों के निशान होते हैं, इसके अलावा आपका नाम आदि UIDAI की वैरिफिकेशन के लिए है। आधार लिंक करने से UIDAI के पास आपके बैंक या म्यूचुअल फंड कंपनी और मोबाइल फोन की जानकारी नहीं भेजी जाती है। हां ये बात आपको जरूर पता होनी चाहिए कि, यूआईडीएआई वैरिफिकेशन के जवाब में हां या ना में जवाब देती है। कुछ मामलों में आपके सर्विस प्रोवाइडर द्वारा नाम पता और फोटो को वेरिफाइ करने के जवाब में ‘यस’ लिखा जाता है।

Q. – यदि किसी को मेरा आधार नंबर पता चल जाता है तो क्या वह मेरा बैंक अकाउंट हैक कर सकता है?

A. – बिल्कुल नहीं, ये गलत धारणा है। इसे ऐसे ही समझिए जैसे आपका ATM जान लेने भर से कोई आपका ATM इस्तेमाल या उसका गलत प्रयोग करके पैसे नहीं निकाल सकता है, वैसे ही सिर्फ आपका आधार नंबर जानने भर से कोई आपका बैंक खाता हैक नहीं कर सकता है और ना ही उससे पैसे निकाल सकता है। यहां UIDAI ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि आज तक कोई भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है, जिसमें आधार नंबर के जरिए बैंक खाता हैक करके पैसा निकाला गया हो।

Q. – मुझसे बार-बार सभी बैंक खातों को आधार से लिंक करने के लिए क्यों कहा जा रहा है?

A. – ये आपकी सुरक्षा को और मजबूत करता है। ये जरूरी है कि बैंक खाता धारक की पहचान वैरिफाइड रहे। 1 जून 2017 को वित्त मंत्रालय द्वारा राजपत्रित अधिसूचना के अनुसार, सभी व्यक्तियों से 31 दिसम्बर 2017 से पहले आधार संख्या देकर अपने सभी बैंक खातों को आधार से जोड़ने के लिए कहा गया है। आधार न होने पर निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे आधार पाने के लिए अपना नामांकन कराएं। बैंक खाते को आधार से लिंक करने पर आपका बैंक खाता और भी सुरक्षित हो जाता है। इससे वही लोग डरते हैं जो पैसों की कालाबाजारी, मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी से जुड़े हुए हैं। इसलिए आप निश्चित हो कर आधार को बैंक खाते से जोड़ सकते हैं।

Q. – मुझसे क्यों बार-बार मेरा मोबाइल नंबर वैरिफाई और आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कहा जाता है?

A. – ये आपकी सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, आपकी सुरक्षा में देश की सुरक्षा जुड़ी हुई है। सभी मोबाइल धारकों का मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक करना अनिवार्य है। यदि आप ऑनलाइन सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (एसएसयूपी) का उपयोग कर रहे हैं तो तब आपका मोबाइल नम्बर आधार के साथ पंजीकृत होना चाहिए अन्यथा आप अपडेट कराने के लिए सहायक दस्तावेजों के साथ निकटतम स्थायी नामांकन केंद्र जा सकते हैं या डाक द्वारा आवेदन पत्र और उसके साथ सहायक दस्तावेज भेज सकते हैं। बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आप आधार में जरूरी बदलाव नहीं कर सकते हैं। आधार को मोबाइल नंबर जोड़ने के बाद आप निश्चिंत रह सकते हैं। क्योंकि अब मोबाइल नंबर के जरिए धोखाधड़ी करने वालों को आधार की जाकारी देनी होगी, जिससे उनकी पहचान जाहिर हो सकती है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई आसान हो जाती है, आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होने के कारण कोई भी उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है। मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने पर आतंकवाद, लड़कियों को फोन पर परेशान करने जैसी घटनाओं में तेजी से कमी आएगी।

Q. – क्या आधार नंबर को मोबाइल नंबर से जोड़ने पर मोबाइल कंपनी के पास मेरी बायोमीट्रिक्स की जानकारी उनके पास चली जाती है? क्या मोबाइल कंपनी सिम वैरिफिकेशन के बाद मेरी आधार जानकारी का प्रयोग दूसरे कार्यों के लिए भी करती हैं?

A. – नहीं बिल्कुल नही, मोबाइल नंबर या मोबाइल फोन कंपनी आपका आधार डाटा और बायोमीट्रिक्स सिर्फ वैरिफिकेशन तक प्रयोग कर सकते हैं। UIDAI जल्द ही बायोमीट्रिक्स को इनक्रिप्टेड कर देगा, जिससे आपकी जानकारी यदि किसी के पास हो भी तो भी वह उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। डाटा इनक्रिप्ट रहने के दौरान जब आपकी उंगलियों के निशान की पहचान हो जाती है तो वैरिफिकेशन के लिए UIDAI के पास संदेश जाता है, जिसका जवाब UIDAI हां या ना में ही देता है। आधार के नियमों के मुताहबिक आधार रेगुलेशन 17 (1)(ए) में आधार (वैरिफिकेशन) रेगुलेशन-2016, ये स्पष्ट तौर पर कहता है कि, कोई भी मोबाइल फोन कंपनी, टेलीकॉम कंपनी, बैंक आदि आपकी आधार से जुड़ी जानकारी स्टोर, पब्लिश या शेयर नहीं कर सकते हैं। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।

Q. – क्या NRI को भी आधार नंबर को बैंक, मोबाइल और पैनकार्ड से लिंक करना अनिवार्य है?

A. – आधार सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है, यह विदेशी या फिर एनआईआई के लिए मान्य नहीं है। यदि निवासी एनआरआई/ओसीआई कार्ड धारक है और उसका बैंक खाता भारत में है जबकि उसके पास आधार नहीं है तो उसे ये सलाह दी जाती है की वह अपने बैंक को यहां का निवासी न होने की जानकारी प्रमाण के साथ दे। खाते के चालू अवस्था में न होने पर केवल संबंधित बैंक ही उत्तर दे सकेंगे।

Q. – क्या आधार कार्ड नहीं होने की दशा में गरीब तबके लोगों को जरूरी सुविधाओं जैसे पेंशन और राशन जैसी सुविधाओं से वंचित रखा जा सकता है?

A. – स्पष्ट तौर पर नहीं, ये आधार के सेक्शन-7 में साफ लिखा हुआ है कि यदि किसी के पास आधार नहीं है तो उसे जरूरी सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जा सकता है। यदि उसने आधार के लिए आवेदन कर दिया है, तब भी उसे सुविधाओं से वंचित नहीं कर सकते हैं। यदि कोई सरकारी अधिकारी, सरकारी विभाग किसी व्यक्ति को आधार नहीं होने की स्थिति में जरुरी सुविधाओं से वंचित रखता है तो उसके खिलाफ विभाग की तरफ से गैरकानूनी काम करने के मामले में शिकायत दर्ज की जा सकती है।

Q. – कुछ एजेंसी E-आधार को वैलिड (वैध) नहीं मानती हैं, वह मूल आधार मांगती है जो कि UIDAI द्वारा भेजी गई होती है, ऐसी स्थित में क्या कर सकते हैं?

A. – E-आधार उतना ही कानूनी रुप से वैध है जितना कि मूल आधार है। दोनों ही कार्ड एजेंसी को स्वीकार करना जरूरी है। यहां ये आपको बता दें कि E-आधार में आपका अपडेट पता और जानकारी होती है (यदि आपने अपडेट की है तो), तो इस लिहाज से E-आधार को ज्यादा स्वीकार्य होना चाहिए। यदि कोई एजेंसी E-आधार लेने से मना करती है तो आधार धारक इसके खिलाफ संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज करा सकता है, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Q. – हम हमेशा मीडिया में ऐसा देखते-सुनते या पढ़ते आए हैं कि आधार की जानकारी लीक हो गई है, क्या ये सच है, क्या आधार की जानकारी लीक हो सकती है?

A. – ऐसे पिछले 7 वर्षों में कभी नहीं हुआ है कि आधार के डाटाबेस में किसी ने सेंध लगाई हो या फिर डाटा बेस से जानकारी लीक हुई हो। हर आधार धारक का डाटा सुरक्षित है। आधारडाटा लीक से जुड़ी कोई भी स्टोरी जो मीडिया दिखाता है वह सिर्फ मिस-रिपोर्टिंग का एक कारण होती है। UIDAI के पास एडवांस सुरक्षा सिस्टम है। वहीं UIDAI आपके आधार डाटाहबेस को और भी सुरक्षित बनाने के लगातार प्रयास कर रहा है।

आधार कार्ड देखे नाम से Online कैसे देख सकतें है?

यह सुविधा शुरू नहीं की गई है।

आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन विथौत मोबाइल नंबर

बिना मोबाइल नंबर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। वहाँ से आप थंब इंप्रेशन से मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड करवा सकते है।

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth

यह सुविधा शुरू नहीं की गई है।

Aadhar Card Link With Mobile Number

मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा। वहाँ से आप थंब इंप्रेशन से मोबाइल नंबर और  आधार कार्ड लिंक करवा सकते है।

Mponline Aadhar Card Download

Mponline वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड करने की कोई प्रक्रिया नहीं है?

 

Aadhaar Contact Details
  • Toll-Free Number – 1947
  • Email ID – emailhelp@uidai.gov.in

 

Aadhar Card Address Change – आधार कार्ड का एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?, आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करे?

Aadhar Card Address Change – आधार कार्ड का एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?, आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करे?

 

सबसे आसान तरीके से घर बैठे करें, पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक – Pan Card Aadhar Card Link

 

बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – कैसे बनवायें बच्चों का आधार कार्ड?

बाल आधार कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – कैसे बनवायें बच्चों का आधार कार्ड?

 

Samagra Portal E-kyc, समग्र आईडी में आधार कार्ड लिंक कैसे करें? – पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

 

हम उम्मीद करते हैं की आपको डाउनलोड आधार कार्ड  से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

3 thoughts on “करें आधार कार्ड चेक ऑनलाइन, कंप्यूटर या मोबाइल पर आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? Aadhaar Card Download 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *