Apprenticeship Registration – अप्रेंटिसशिप रजिस्ट्रेशन कैसे करें? अपरेंटिस वैकेंसी के लिए कैसे अप्लाई करें?
ITI Apprentice Registration 2025 In Hindi
Apprenticeship Registration Form In Hindi
अप्रेंटिसशिप क्या है?
Apprenticeship Registration – अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) एक प्रकार का ट्रेनिंग कार्यकाल होता है जिसमें अभ्यर्थी को औद्योगिक कार्य के लिए ट्रेन किया जाता है। रेलवे और कई अन्य कंपनियां अप्रेंटिसशिप के लिए वैकेंसी निकालती है और इस कार्यकाल के दौरान व्यक्ति एक सामान्य वर्कर की तरह कार्य करता है। अभ्यर्थी को अपरेंटिस करने से एक अनुभव मिल जाता है। इस कार्यकाल के दौरान डिपार्टमेंट के द्वारा लाभार्थी को 70 प्रतिशत प्रैक्टिकल नॉलेज और 30 प्रतिशत थ्योरी नॉलेज दिया जाता है। इस ट्रेंनिग के दौरान डिपार्टमेंट की तरफ से आपको सैलरी के रूप में स्टाइपेंड दिया जाता है जिसकी शुरुआत लगभग 7,000 से होती हैं अप्रेंटिस ट्रेनिंग के बाद डिपार्टमेंट द्वारा एक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट का प्रयोग कुछ जगह पर और ही ज्यादा हो जाता है जहां सरकार द्वारा निकाली गई वैकेंसी में अप्रेंंटिशिप की सर्टिफिकेट को जरूरी कर दिया गया है।
अप्रेंटिसशिप का उदेश्य क्या है?
केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के द्वाराअप्रेंटिशिप ट्रेनिंग देने का मुख्य उदेश्य यह है कि हर युवाओंं को औद्योगिक कार्य के बारे जॉब होने से पहले ही इस क्षेत्र में नॉलेज देना। अप्रेंटिशिप का कोर्स पूरा करने के बाद अभ्यर्थी को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है और इस सर्टिफिकेट का महत्च उस समय और ही बढ़ जाता है जब रेलवे द्वारा निकाली गई भतिर्या में अप्रेंटिशिप किये गये लोगो को 10% की छूट सरकार द्वारा दी जाती है। अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) प्रोग्राम की अवधि 3 माह से लेकर 4 वर्ष तक हो सकती है। इन अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी के साथ – साथ प्राइवेट जॉब में भी महत्व दिया जाता है।
अप्रेंटिसशिप के प्रकार
अप्रेंटिसशिप सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के अंतर्गत निम्न प्रकार की होती है-
- ट्रेड अप्रेंटिसशिप – यह अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम सबसे पॉपुलर प्रशिक्षण प्रोग्राम होता है। इस अप्रेंटिसशिप में आईटीआई के स्टूडेंट भाग लेते हैं, भारतीय रेलवे द्वारा अधिकतर आयोजित अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम ट्रेड अप्रेंटिस प्रोग्राम होते हैं। जिनमें से कुछ शुल्क वाले प्रोग्राम और कुछ मुफ्त प्रोग्राम होते हैं।
- तकनीकी अप्रेटिसशिप – इस अप्रेंटिसशिप को पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिप्लोमा और ग्रेजुएट(BE/B.tech) करने वाले स्टूडेंट्स करते है। तकनीकी अप्रेंटिसशिप करने के बाद अभ्यर्थियों के लिए प्राइवेट और सरकारी इंडस्ट्री में बहुत सारे जॉब के विकल्प खुल जाते हैं।
हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ट्रेड/ ITI अप्रेंटिसशिप के बारे में बता रहे हैं।
NCVT MIS Apprenticeship ट्रेनिंग प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियां
बहुत सी कंपनियां ऐसी हैं जो अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कराती हैं पर कुछ प्रमुख कंपनियां है जो रेगुलर अप्रेंटिसशिप के लिए वैकेंसी निकालती रहती हैं।
- भारतीय रेलवे।
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन – DRDO
- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड।
- MSIL – मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड।
- कोल इंडिया लिमिटेड।
- तेल और प्राकृतिक गैस निगम – ONGC
National Apprenticeship Promotion Scheme 2025 के लाभ
- अप्रेंटिसशिप करने से जिस क्षेत्र में आपने अप्रेंटिस की है उस क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना आसान हो जाता है।
- अप्रेंटिसशिप करने वाले अभ्यर्थी को नौकरी देने में कंपनी ज्यादा महत्व देती है।
- अप्रेंटिसशिप करने से अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी के साथ – साथ प्राइवेट जॉब में भी महत्व दिया जाता है।
- अप्रेंटिसशिप करने के दौरान कंपनी स्टाइपेंड भी देती है।
अप्रेंटिसशिप रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी
- आधार नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ प्रारूप
- योग्यता डिग्री / प्रोविजनल प्रमाण-पत्र
- बैंक पासबुक/बैंक खाता विवरण का पहला पेज
- मूल निवासी प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- पहचान प्रमाण-पत्र (जैसे- पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
NAPS Apprenticeship Registration
अप्रेंटिसशिप का ऑनलाइन फार्म भरने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको NAPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा।
- आपको अब सबसे ऊपर दिखाए अनुसार LOGIN / Register बटन पर क्लिक करना होगा।
- आप जैसे ही बटन पर क्लिक करते है तो आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको Candidate ऑप्शन का चुनाव करना होगा |
- जैसे ही आप Cadidate ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो एक Candidate Login & Register पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज मे आपको Register ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अगर आप आईटीआई स्टूडेंट नहीं है तो आप अपना मोबाइल नं., ई-मेल आईडी और कैप्चा भरकर रजिस्टर करेंगे।
- अगर आप आईटीआई स्टूडेंट हैं तो आपको आईटीआई स्टूडेंट के चेक बॉक्स पर क्लिक करना है।
- अब आपको आपका आईटीआई का रोल नंबर ऑप्शन दिखेगा। इसमें आपको आपको आईटीआई का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और फाइंड डिटेल्स बटन पर क्लिक करना है।
- आपका रजिस्ट्रेशन नं. सही होने पर ऊपर दायें तरफ सक्सेस का मैसेज दिखेगा।
- फिर रोल नंबर के नीचे आपको आईटीआई में रजिस्टर मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दिखेगी आपको कैप्चा भरकर वैरिफाई बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कैप्चा वैरिफाई का मैसेज आ जाएगा।
- अब आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा। अब उस ओटीपी को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा उसमें Register Successfully का मैसेज दिखाई देगा।
- इसके नीचे आपका अप्रेंटिस कोड दिया होगा इसे आप सेव कर लें और उसके नीचे आपके ई-मेल आईडी पर एक्टिवेट करने के लिए लिंक भेजी है उसकी डेट दी होगी इस डेट से और समय से पहले आपको लिंक एक्टिवेट करना होगा।
- अब आपको नीचे दिए OK बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपने ई-मेल पर दिए लिंक को एक्टिवेट करना है।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन एक्टिवेट सक्सेसफुली का मैसेज शो हो जाएगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर LOGIN / Register बटन पर क्लिक करना होगा।
- आप जैसे ही बटन पर क्लिक करते है तो आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको Candidate ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने लॉगिन पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना ई-मेल आईडी और कैप्चा डालकर वैरिफाई बटन पर क्लिक करना होगा।
- कैप्चा वैरिफाई के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी डिटेल्स शो होंगी फिर आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप लॉगिन हो जाएंगे।
NAPS Online Form Profile Completion
- लॉगिन होने के बाद एक इंटनफेस ओपन होगा इसमें कैंडिडेट डेशबोर्ड में Complete Your E-kyc, Update Bank Details, Update Profile ऑप्शन दिखेंगे।
- इसके बाद नीचे प्रोफाइल कंप्लीशन ऑप्शन दिया होगा। इसमें आपको Complete Your e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आधार वैरिफिकशन पेज ओपन होगा इसमें आपको आपका आधार नंबर डालकर नीचे सहमति के लिए दिए चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा फिर नीचे दिए सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी काे दर्ज करके आधार वैरिफाई करना होगा।
- वैरिफिकेशन के बाद अगले पेज पर आपको जिला सिलेक्ट करना होगा।
- फिर आपके पैरेंट्स का नाम दिया होगा उनसे रिलेशनशिप सिलेक्ट करने के बाद आपकी आधार और प्रोफाइल फोटो दिखेगी इसमें से आप जो फोटो रखना चाहते है उसे सिलेक्ट करेंगे।
- यदि आप कोई और फोटो लगाना चाहते है तो अपलोड इमेज बटन पर क्लिक करेंगे और फोटो सिलेक्ट करके अपलोड कर देंगे और नीचे दिए Go बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब आपको आपकी प्रोफाइल और आधार की जानकारी दिखेगी उसके नीचे सहमति के लिए दिए चेक बॉक्स पर क्लिक करके Go बटन पर क्लिक करेंगे।
- अब e-KYC Done Successfully का मैसेज आ जाएगा।
अपडेट बैंक डिटेल्स
- e-KYC अपडेट करने के बाद आपको आपकी बैंक डिटेल्स अपडेट करनी होगी।
- बैंक डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपको प्रोफाइल कंप्लीशन ऑप्शन के बैंक डिटेल्स के आगे दिए अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद बैंक डिटेल्स फॉर्म ओपन होगा इसमें आपको अपनी बैंक की जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
एजुकेशन डिटेल्स अपडेट
- बैंक डिटेल्स अपडेट करने के बाद आपको आपकी एजुकेशन डिटेल्स अपडेट करनी होगी।
- एजुकेशन डिटेल्स अपडेट करने के लिए आपको प्रोफाइल कंप्लीशन ऑप्शन के केडिंंडेट क्वालिफिकेशन के आगे दिए अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एजुकेशन डिटेल्स फॉर्म ओपन होगा इसमें आपको अपनी एजुकेशन की जानकारी भरकर क्वालिफिकेशन डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा फिर अपडेट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अपडेट बटन पर क्लिक करने के बाद एजुकेशन डिटेल्स फॉर्म में ऊपर दिए बैक टू प्रोफाइल बटन पर क्लिक करना होगा।
सिग्नेचर
- एजुकेशन डिटेल्स अपडेट करने के बाद आपको आपकी सिग्नेचर इमेज अपडेट करनी होगी।
- सिग्नेचर अपडेट करने के लिए आपको प्रोफाइल कंप्लीशन ऑप्शन के सिग्नेचर इमेज के आगे दिए अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपकी बेसिक डिटेल्स शो होगी इसमें आपको कुछ डिटेल्स भरनी होगी और डॉक्युमेंट और सिग्नेचर की इमेज अपलोड करनी होगी।
- सारी जानकारी और डॉक्यूमेंट और सिग्नेचर की इमेज अपलोड के बाद आपको अपडेट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपकी प्रोफाइल कंंप्लीट हो जाएगी।
अपरेंटिस के पदों पर भर्ती में कैसे अप्लाई करें?
अप्रेंटिसशिप की किसी वेकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अप्रेंटिसशिप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर Find an Apprenticeship Opportunity के सर्च बार में जॉब का नाम डालकर जॉब को सर्च कर सकते है।
- या फिर होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करके Recent Apprenticeship Opportunity Posted का ऑप्शन दिखेगा।
- इस ऑप्शन में आपको जॉब अपॉर्चुनिटी दिखेंगी और Load More ऑप्शन पर क्लिक करके और अपॉर्चुनिटी देख सकते हैं।
- लॉड मोर ऑप्शन पर क्लिक करते ही अब एक नया पेज खुलेगा।
- अब आपको इस पेज पर जो अपॉर्चुनिटी देखनी है उसकी जानकारी भरकर आप वो अपॉर्चुनिटी को सर्च कर सकते है।
- अपॉर्चुनिटी सर्च करने के बाद आपको उस अपॉर्चुनिटी के साथ दिये अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप अप्लाई बटन पर क्लिक करेंगे तो अगर आपने लॉगिन नहीं किया है तो कम्प्युटर स्क्रीन पर लॉगिन करने का मैसेज देगा फिर उस मैसेज के ओके बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको आपकी ई-मेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आप अपने पसंदीदा अपॉर्चुनिटी में अप्लाई कर सकते है।
अप्रेंटिस में क्या सिखाया जाता है?
अप्रेंटिसशिप में कैंडिडेट की किसी भी प्रकार की क्लास नहीं ली जाती है बल्कि उसे उस इंडस्ट्री के प्लांट में जाकर एक वर्कर की तरह कार्य करना होता है जहां पर उसे प्रशिक्षण दिया जाता है।
क्या आपको अप्रेंटिसशिप के लिए इंटरव्यू करना है?
यदि आपका आवेदन सफल होता है, तो नियोक्ता(Employer) आपको साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करेगा । यदि आप अपने वर्तमान नियोक्ता के साथ कौशल बढ़ा रहे हैं, तो आपका साक्षात्कार उस नियोक्ता के प्रकार पर निर्भर करेगा जिसके साथ आपने शिक्षुता(Apprenticeship) की है।
Apprenticeship FAQ
Q.1 Apprentice का मतलब क्या होता है?
Ans. अप्रेंटिस का अर्थ है प्रशिक्षु यानी कि वह उम्मीदवार जो किसी संस्था में एक छात्र की तरह वहां के कार्य सीखता है, ट्रेनिंग करता है और प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने स्किल, योग्यता को बढ़ाता है। कभी-कभी उस प्रशिक्षु को उसी संस्था में नौकरी भी प्राप्त हो जाती है।
Q.2 अप्रेंटिस कितने साल का कोर्स होता है?
Ans. अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) प्रोग्राम की अवधि 3 माह से लेकर 4 वर्ष तक हो सकती है।
Q.3 अप्रेंटिस करने के लिए क्या करना पड़ता है?
Ans. MP में अप्रेंटिस करने के लिए आप https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको जिस जॉब में अप्रेंटिस करनी है उसे जॉब में अप्लाई कर सकते हैै।
Q.4 अप्रेंटिस करने के बाद क्या होता है?
Ans. अप्रेंटिस करने के बाद अप्रेंटिस ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिससे आप किसी कंपनी में आपने जिससे संबंधित अप्रेंटिस की होती है, उससे संबंधित आपको आसानी से नौकरी मिल जाती है। और आप अपना खुद का काम भी शुरु कर सकते है।
Q.5 अप्रेंटिस करने के क्या फायदे हैं?
Ans. अपरेंटिस में आपको ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे फायदा यह होता है कि आप जिस भी क्षेत्र से हों, आपको उससे जुड़ी ट्रेनिंग देकर आपका इंडस्ट्रियल अनुभव बढ़ाया जाता है। जितने भी ट्रेड आई टी आई में आते है आपको सभी की अप्रेंटिस की ट्रेनिंग मिलती है।
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
MP Government & Private Job Alert Link
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
Ladpur ta kadana dist mahishagar
Pingback: NCR Railway Recruitment 2023-24 :- उत्तर मध्य रेलवे में 1664 पदों पर भर्ती - MP Career
Pingback: BHEL Bhopal Recruitment 2023 - भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) भोपाल में विभिन्न पदों पर भर्ती - MP Career
Pingback: Naval Dockyard Recruitment 2023 - भारतीय नौसेना नवल डॉकयार्ड में 275 पदों पर भर्ती - MP Career
Pingback: North Eastern Railway Recruitment 2023 - उत्तर पूर्व रेलवे में 1104 पदों पर भर्ती - MP Career
Pingback: BHEL Bhopal Recruitment 2023 - भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) भोपाल में विभिन्न पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि कल - MP Career
Pingback: MP Bijli Vibhag Recruitment 2024 - मध्य प्रदेश बिजली विभाग जबलपुर में 326 पदों पर भर्ती - MP Career
Seva
Pingback: SAIL Vacancy 2024 - स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 649 पदों पर भर्ती - MP Career
Pingback: NMDC Limited Recruitment 2024 - राष्ट्रीय खनिज विकास निगम में विभिन्न पदों पर भर्ती - MP Career
Pingback: NATS Apprentice Registration - तकनीक अप्रेंटिसशिप रजिस्ट्रेशन कैसे करें? टेक्निकल अपरेंटिस वैकेंसी के लिए कैसे अप
Pingback: Railway SECR Recruitment 2024 - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 700 पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास - MP Career
Pingback: NPCIL Vacancy 2024 - न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 335 पदों पर भर्ती - MP Career
Pingback: NHPC Recruitment 2024 - नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन में विभिन्न पदों पर भर्ती - MP Career
Pingback: Railway SECR Recruitment 2024 - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1113 पदों पर भर्ती, योग्यता 10वीं पास - MP Career
Pingback: FACT Recruitment 2024 - फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती - MP Career
Pingback: NMDC Limited Vacancy 2024 - राष्ट्रीय खनिज विकास निगम में विभिन्न पदों पर भर्ती - MP Career
Pingback: UCO Bank Recruitment 2024 - यूको बैंक में 544 पदों पर भर्ती, कोई आवेदन शुल्क नहीं - MP Career
Pingback: MP Bijli Vibhag Recruitment 2024 - मध्य प्रदेश बिजली विभाग जबलपुर में 175 पदों पर भर्ती - MP Career
Pingback: PGCIL Vacancy 2024 - पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में 1027 पदों पर भर्ती - MP Career
Pingback: Union Bank of India Recruitment 2024 - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 500 पदों पर भर्ती - MP Career