PM Awas Yojana Urban List – मोबाइल पर पीएम आवास शहरी योजना लिस्‍ट 2025 कैसे देखें?

 

Pradhanmantri Awas Yojana Urban List

PM Awas Yojana Shahri List 2025

 

पीएम आवास योजना शहरी

PM Awas Yojana Urban List 2025 – माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत 25 जून 2015 को की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत करने का मुख्‍य उदेश्‍य यह है कि भारत देश में रहने वाले  हर एक नागरिक के पास रहने के लिए अपना घर हो, और इस लक्ष्‍य को 2025 तक पूरा करने का फैसला लिया गया है। इस योजना के तहत किराये से या झुग्‍गी झोपड़ियों मे रहने वालों को घर खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है।

 

PM Awas Yojana Urban List

हर साल पीएम शहरी आवास योजना के लिए आवेदन होते है फिर सभी आवेदनों में से पात्र आवेदकों की सूची निकलती है। इस MP Awas Yojana List में नाम होने पर ही इस योजना का लाभ प्राप्‍त होता है। इस साल 2025 में आवेदन भर चुके है और पीएम आवास योजना शहरी की लिस्‍ट भी आ चुकी है। यह लिस्‍ट आप मोबाइल से भी देख सकते है। यहाँँ हम आपको बताने जा रहे है कि pmaymis.gov.in/ List आप अपने मोबाइल पर कैसे देख सकते है।

 

PM Awas Yojana Urban List 2025 देखें?

पीएम आवास शहरी योजना की लिस्‍ट मोबाइल से रजिस्‍ट्रेशन नंंबर द्वारा देखने के लिए निम्‍न स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

 

  • अब हाेम पेज पर मेन मेनु के दायें तरफ दिये बटन पर क्लिक करेंगे।

 

  • इसके बाद कुछ ऑप्‍शन दिखाई देंगे जिसमें से Search Beneficiary ऑप्‍शन पर आपको क्लिक करना होगा।

 

  • इसके बाद Beneficiary Wise Funds Released ऑप्‍शन पर आपको क्लिक करना होगा।

 

  • अब एक नया पेज खुलेगा इसमें आप मेनु के दायें तरफ दिये बटन पर क्लिक करेंगे।

 

  • अब आपको Search ऑप्‍शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Search Beneficiary ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको आपका आधार नंबर डालना होगा और Show बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपकी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2025 खुल जाएगी।
  • लिस्ट में आपको लाभार्थी का नाम, उसके पिता का नाम, प्रोजेक्ट का नाम, पैसे मिलने की तिथि आदि की पूरी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी।
  • इस प्रकार आप पीएम आवास योजना शहरी की लिस्‍ट देख पाएंगे।

 

Pradhanmantri Awaas Yojana Urban List FAQ

Q.1 पीएम शहरी आवास योजना किसके द्वारा शुरु की गयी थी?

Ans. पीएम शहरी आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 जून 2015 को शुरु की गयी थी।

Q.2 प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना की लिस्‍ट कहांं देख सकते है? 

Ans. प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना की लिस्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है।

Q.3 पीएम आवास योजना शहरी की ऑफिशियल वेबसाइट क्‍या है?

Ans. https://pmaymis.gov.in/

Q.4 क्‍या शहरी आवास योजना में सिर्फ शहर के लोग ही आवेदन कर सकते है? 

Ans. हॉं शहरी आवास योजना में सिर्फ शहर के लाग ही आवेदन कर सकते है।

Q.5 क्‍या पीएम शहरी आवास योजना की लिस्‍ट मोबाइल में देख सकते है? 

Ans. हॉं, हमारे इसआर्टिकल में इसके बारे में ही बताया गया है।

 

Pradhan Mantri Awas Yojana Urban – प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की सम्पूर्ण जानकारी, नए बदलाव के साथ

Pradhan Mantri Awas Yojana Urban – प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की सम्पूर्ण जानकारी, नए बदलाव के साथ

 

PM Awas Yojana Gramin List – मोबाइल पर पीएम आवास ग्रामीण योजना लिस्‍ट कैसे देखें?

PM Awas Yojana Gramin List – मोबाइल पर पीएम आवास ग्रामीण योजना लिस्‍ट कैसे देखें?

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

MP Government & Private Job Alert Link
MP Jobs WhatsApp Channel
Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

 

 

One thought on “PM Awas Yojana Urban List – मोबाइल पर पीएम आवास शहरी योजना लिस्‍ट 2025 कैसे देखें?

Comments are closed.

error: