Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) – सम्पूर्ण जानकारी
Pradhanmantri Jandhan Yojana 2025
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Online Apply
प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है?
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) – प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को ऐतिहासिक लाल किले से की थी जिसका शुभारम्भ 28 अगस्त 2014 को पूरे देश में किया गया। बैंकिंग सुविधा जन-जन तक पहुचाने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत आम जन आसानी से अपना खाता खुलवा सकते है। प्रधानमंत्री जन-धन (पीएमजेडीवाई) वित्तीय समावेशन संबंधी राष्ट्रीय मिशन है जिसमें देश के सभी परिवारों के व्यापक वित्तीय समावेशन के लिए एकीकृत दृष्टिकोण शामिल है इस योजना में प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक मूल बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षारता, ऋण की उपलब्धता, बीमा तथा पेंशन सुविधा सहित सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की अभिकल्पना की गयी है । इसमें लाभार्थियों को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाएगा जिसमे दुर्घटना बीमा कवर शामिल है। अभी तक 49.23 करोड़ लाभार्थियों ने बैंको में धनराशि जमा की है और लाभार्थियों के खाते में ₹198,906.76 करोड़ रुपये की धनराशि जमा है। 56 फीसदी जन-धन खाताधारक महिलाएं हैं और 67 फीसदी जनधन खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं। पीएमजेडीवाई खाताधारकों को 31.94 करोड़ रुपे कार्ड जारी किए गए है। जून 2022 में लगभग 5.4 करोड़ पीएमजेडीवाई खाताधारकों को विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री जन-धन योजना का मुख्य उद्देश्य कम आय वाले वर्ग के लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है। इस योजना के द्वारा सरकार गरीब जनता तक वित्तीय सेवायें जैसे – मूल बचत खाते उपलब्ध कराना, जरुरत के हिसाब से लोन प्रोवाइड कराना, बीमा और पेंशन उपलब्ध कराना चाहती है। दो लाख रुपये के मुफ्त दुर्घटना बीमा कवरेज के साथ नकद निकासी और मर्चेंट लोकेशन (दुकानों आदि) पर भुगतान के लिए स्वदेशी डेबिट कार्ड जारी करना। सूक्ष्म-बीमा, ओवरड्राफ्ट की सुविधा, माइक्रो-पेंशन एवं माइक्रो-क्रेडिट जैसे अन्य वित्तीय उत्पाद की सुविधा प्रदान की जाएगी। जन-धन खाते गरीबों की बचत को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाने का अवसर प्रदान करता है, गांवों में अपने परिवारों को पैसे भेजने के अलावा उन्हें सूदखोर साहूकारों के चंगुल से बाहर निकालने का मौका देता है।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना का लाभ
- जन-धन खाता में जमा राशि पर ब्याज मिलता है।
- जन-धन योजना में एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर होता है।
- जन-धन खाते में न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं।
- जन-धन खातों से भारत भर में धन का आसानी से ट्रांंसफर।
- जन-धन योजना की पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू. 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा।
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ प्राप्त होगा।
- छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चात ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
- जन-धन खातों की पेंशन, बीमा उत्पादों तक पहुंच।
- प्रधान मंंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि चैनल पर कम से कम एक सफल वित्तीय अथवा गैर- वित्तीय लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
- प्रति परिवार, मख्यत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Scheme के महत्वपूर्ण तथ्य
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन-धन योजना |
शुरू किया गया | केन्द्र सरकार द्वारा |
कब शुरु की गयी | 15 अगस्त 2014 |
कैटेगरी | Central Government Sceme |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
आर्थिक लाभ | खाते में जमा राशि पर ब्याज प्राप्ति |
पात्रता | भारत के नागरिक |
प्रधानमंत्री जन-धन योजना आधिकारिक वेबसाइट | https://pmjdy.gov.in/ |
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की पात्रता
भारत के सभी नागरिक पीएमजेडीवाई के लिए पात्र हैं।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के दस्तावेज
- यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है। यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है।
- यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगीः मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है।
- यदि किसी व्यक्ति के पास उपर्युक्त वर्णित “वैद्य सरकारी कागजात” नहीं हैं, लेकिन इसे बैंक द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है तो वह निम्नलिखित में से कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता/सकती है।
- केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र।
- उक्त व्यक्ति के विधिवत सत्यापित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र।
नई सुविधाओं के साथ पीएमजेडीवाई का विस्तार
सरकार ने कुछ संशोधनों के साथ व्यापक पीएमजेडीवाई कार्यक्रम को 28 अगस्त 2018 से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था।
• ‘हर परिवार’ से हटकर अब ‘बैंकिंग सेवा से वंचित हर वयस्क’ पर ध्यान।
• रुपे कार्ड बीमा – 28.8.2018 के बाद खोले गए पीएमजेडीवाई खातों के लिए रुपे कार्ड पर मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है।
• ओवरड्राफ्ट सुविधाओं में वृद्धि-
- ओवरड्राफ्ट की सीमा को 5,000/- रुपये से दोगुनी करते हुए 10,000/- रुपये की गई; 2,000/- रुपये तक का ओवरड्राफ्ट बिना शर्तों के मिलेगा।
- ओवरड्राफ्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा को 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किया गया।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana List
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Insurance Cover
सरकार जन-धन खाताधारकों को बीमा की सुविधा भी देती है। 15 अगस्त 2014 से 31 जनवरी 2015 के बीच खोले गए खातों पर खाताधारक को एक्सीडेंट हो जाने पर 1,00,000 रुपये तक का दुर्घटना बीमा और मृत्यु हो जाने पर खाताधारक के परिवार वालों को 30,000 रुपये का जीवन बीमा की आर्थिक मदद दी जाएगी। 28.8.2018 के बाद खोले गए पीएमजेडीवाई खातों के लिए रुपे कार्ड पर मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया है।
कोविड महामारी के दौरान पीएमजेडीवाई
कोविड-19 महामारी के दौरान जन धन योजना की महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 31,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। सरकार ने 1500 रुपये हर एक महिलाओं के जनधन खातों में ट्रांसफर किए।
पीएम जन-धन योजना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एक बाहरी वेबसाइट ने भी प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाय) के तहत प्राप्त उपलब्धियों को सराहा है। इसमें यह कहते हुए प्रमाण-पत्र जारी किया गया “वित्तीय समावेशन अभियान” के एक भाग के रूप में एक सप्ताह में जो सबसे अधिक बैंक खाते खोले गए, उसकी संख्या है – 18,096,130 और भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग ने 23 से 29 अगस्त 2014 के बीच यह उपलब्धि हासिल की।
जन धन खाता किस बैंक में खुलता है?
प्रधानमंत्री जन-धन खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है।
Pradhanmantri Jandhan Khata कैसे खुलवायें
देश के जो लोग प्रधानमंत्री जन-धन योजना 2025 के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते है तो वह निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- आपको अपने नज़दीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
- बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाने के बाद आपको वहाँ से जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना।
- आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सलग्न करने होंगे।
- अब आपको भरे हुए आवेदन फॉर्म को बैंक या पोस्ट ऑफिस के अधिकारी के पास जमा करना होगा।
- इसके बाद अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म की कार्यवाही पूरी करने पर आपका जन धन खाता खुल जायेगा।
जन-धन योजना फॉर्म डाउनलोड प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको ई-दस्तावेज(Document) सेक्शन में जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको अकाउंट ओपनिंग फॉर्म –हिंदी या अकाउंट ओपनिंग फॉर्म–इंग्लिश के विकल्प पर अपनी आवश्यकतानुसार क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इन विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने अकाउंट ओपनिंग फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको फाॅर्म डाउनलोड करना होगा।
- इस तरह आप अपना अकाउंट ओपनिंग फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे।
जन-धन खाते का PFMS पोर्टल के माध्यम से बैंक बैलेंस कैसे चैक करें?
- सबसे पहले आपको PFMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Know Your Payment ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको अपने बैंक का नाम, अकाउंट नंबर भरना होगा। यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा।
- अकाउंट नंबर भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
- फिर आपको Send OTP On Registered Mobile No. बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा फिर आप ओटीपी डालकर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
जन-धन खाते का बैंक बैलेंस जाने मिस्कॉल के माध्यम से
- अगर आप पोर्टल के माध्यम से जनधन खाते का बैंलेस चेक नहीं कर सकते है तो आप मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।आपको मिस्ड कॉल उसी मोबाइल नंबर से करनी होगी जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है।
- अगर आपका जन धन अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आप 8004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है।
जन-धन योजना में एसएलबीसी के लिए डीएफएस के नोडल अधिकारियों की सूची
- सबसे पहले आपको Jan Dhan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- इसके पश्चात आपको List of Nodal Officers of DFS for SLBC के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नये पेज पर जानकारी दिखने लगेगी।
- इस तरह आप एसएलबीसी के लिए डीएफएस के नोडल अधिकारियों की सूची देख पाएंगे।
यूजर फीडबैक देने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको जन-धन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आप आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको राइट टू अस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको यूजर फीडबैक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने नये पेज पर फॉर्म खुलेगा आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
- जानकारी भरने के बाद सेव बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आप अपना फीडबैक दे पाएंगे।
यूजर फीडबैक देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको जन-धन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आप आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
- होम पेज पर आपको राइट टू अस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको यूजर फीडबैक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब नये पेज पर Status Enquiry ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नये पेज पर आपको फीडबैक का रिफरेंस नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आप फीडबैक का स्टेटस देख पाएंगे।
कॉन्टेक्ट लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको जन-धन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आप आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
- होमपेज पर आपको कॉन्टेक्ट अस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- नये पेज पर अलग-अलग काॅन्टेक्ट लिस्ट दी होंगी आपको इन लिस्ट में से जो लिस्ट देखनी है उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आप कॉन्टेक्ट लिस्ट देख पांएगे।
Pradhanmantri Jan-Dhan Yojana Official Website
PM Jan-Dhan Yojana Contact Details
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana,
Department of Financial Services,
Ministry of Finance,
Room No. 106,
2nd Floor, JeevanDeep Building,
Parliament Street,
New Delhi-110001
Phone : 011-23361571 / 011-23748738
Email : [email protected]
PM Jan-Dhan Yojana State Wise And National Tollfree No. List
Pradhanmantri Jan-Dhan Yojana FAQ
Q.1 क्या प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत संयुक्त खाता खोला जा सकता है?
Ans. हां संयुक्त खाता खोला जा सकता है।
Q.2 क्या कोई अवयस्क (18 वर्ष से कम आयु) पीएमजेडीवाई के अंतर्गत खाता खोल सकता है?
Ans. 10 वर्ष से अधिक आय का कोई भी अवयस्क किसी भी बैंक में अपना बचत बैंक खाता खोल सकता है।
Q.3 रूपे डेबिट कार्ड क्या है?
Ans. रूपे डेबिट कार्ड एक स्थानीय घरेलू डेबिट कार्ड है जो कि नेशनल पेमेंट कॉपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा प्रारंभ किया गया है। यह कार्ड देश में सभी एटीएम (नकद आहरण हेतू ) तथा अधिकतर पीओएस मशीनों (खरीदों के लिए नकद रहित भुगतान करने हेतू ) पर स्वीकार्य है।
Q.4 पीआईएन संख्या क्या है?
Ans. व्यक्तिगत पहचान संख्या (पीआईएन) एटीएम मशीन से धन का आहरण करते समय तथा साथ ही पीओएस पर भुगतान करते समय उपयोग हेतू एक स्वेच्छा से बनाया गया कोड है।
Q.5 रुपे डेबिट कार्ड का विशेष लाभ क्या है?
Ans. यह ग्राहक को बिना किसी अन्य प्रभार के 1 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करता है।
Q.6 क्या ओवरड्राफ्ट की सुविधा एक से अधिक खाते से ली जा सकती है?
Ans. प्रति परिवार, मुख्यत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
MP Government & Private Job Alert Link
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश