MP ESB Profile Registration Number and Password Forgot

 

How to Know MPESB Profile No. and Password

ESB प्रोफाइल का पंजीयन नंबर और पासवर्ड कैसे पता करें

 

MP ESB Profile Registration Number  कैसे पता करें?

ESB प्रोफाइल का पंजीयन नंबर पता करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट के अधिकारिक लिंक https://esb.mp.gov.in/ पर क्लिक करना है।

 

  • होम पेज खुल जाने के बाद आपको Online Form के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब एक नये पेज पर दायें तरफ दिये उम्मीदवार प्रोफाइलिंग के ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे तो आवेदक का प्रोफाइल पंजीकरण क्रमांक प्राप्ति पर क्लिक करेंगे।

 

  • अब आपको अपना रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर और कैप्चा इनबॉक्स में डालकर आगे बढ़ें पर Click करना हैं।

  • अब आपके रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसको इनबॉक्स में डालकर ओटीपी सत्यापन कर प्रोफाइल पंजीकरण क्रमांक प्राप्त करें पर क्लिक करें।

 

  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आप देख सकते हैं, आपका प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन नंबर और आपका नाम यहां पर दे दिया गया हैं।

 

  • अब आपका प्रोफाइल पंजीकरण क्रमांक प्राप्ति का प्रोसेस कम्पलीट हो गया हैं।

 

MPESB Profile No. and Password कैसे पता करें?

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट के अधिकारिक लिंक https://esb.mp.gov.in/ पर क्लिक करना है।

 

  • होम पेज खुल जाने के बाद आपको Online Form के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब एक नये पेज पर दायें तरफ दिये उम्मीदवार प्रोफाइलिंग के ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे तो फॉरगॉट प्रोफाइल पासवर्ड पर क्लिक करेंगे।

 

  • अब एक नये पेज पर फॉरगॉट प्रोफाइल पासवर्ड का फार्म ओपन हो जायेगा, जिसमे सामान्य पंजीकरण क्रमांक और मोबाइल नंबर को भर देना हैं, जो आपके प्रोफाइल पंजीकरण फॉर्म के समय पर आपके रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर आया था उसके बाद Submit Button पर क्लिक करेंगे।

 

  • अब आप Submit Button पर क्लिक करेंगे तो इस प्रकार का डायलाग बॉक्स ओपन हो जायेगा, जिसमे यह लिखा रहेगा के आपका फॉरगॉट पासवर्ड आपके रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजा जा चूका हैं तो OK पर क्लिक करें।

 

 

  • अब आपका फॉरगॉट प्रोफाइल पासवर्ड का प्रोसेस कम्पलीट हो गया हैं।

 

MPESB Profile Important Link

रोजगार पंजीयन कैसे करें 

Click Here

MP ESB / व्यापम / PEB रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Click Here

MP ESB / PEB / व्यापम टेम्पलेट कैसे बनायें – विडियो

Click Here

अपने MPESB प्रोफ़ाइल आईडी, MP ESB पासवर्ड कैसे पता करें

Click Here

अपने MPESB प्रोफ़ाइल आईडी, MP ESB पासवर्ड, MP ESB एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर मोबाइल पर कैसे सर्च करें – विडियो

Click Here

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

MP Government & Private Job Alert Link
MP Jobs WhatsApp Channel
Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

 

 

 

 

error: