Gas Agency Kaise Le – गैस एजेंसी कैसे खोले? करें हर सिलेंडर पर कमाई – Gas Agency Dealership
Gas Agency Dealership In Hindi
Gas Agency Kaise Khole
LPG Dealership In Hindi
एलपीजी गैस एजेंसी कैसे खोलें?
Gas Agency Kaise Le – जो व्यक्ति बिजनेस करना चाहते है, उनके लिए गैस एजेंसी का बिजनेस एक अच्छा विकल्प है। भारत देश में तीन गैस कंपनी है। इंडेन गैस, एचपी गैस, भारत गैस। ये गैस कंपनी आपके क्षेत्र में गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन लेती है। जिससे ये आसानी से सभी क्षेत्र में गैस सिलेंडर आसानी से पहुंचा सके। गैस एजेंसी का बिजनेस लम्बे समय तक चलने वाला बिजनेस है। एक लोकेशन के लिए केवल एक बार आवेदन कर सकते है। आज लगभग हर घर में गैस पर खाना बनता है तो गैस कनेक्शन होना भी आवश्यक है तो इस प्रकार कहा जाए तो गैस एजेंसी के बिजनेस में कमाई भी अच्छी होती है।
गैस एजेंसी लेने के लाभ
गैस एजेंसी खोलने से आप अपना खुद का अच्छा बिजनेस कर पाएंगे।
गैस एजेंसी खोलने से आपकी कमाई अच्छी हो सकती है।
यह लम्बे समय तक चलने वाला बिजनेस है।
गैस एजेंसी खोलने के लिए पात्रता
आवेदक को भारतीय होना आवश्यक है।
आवेदक की आयु 21 साल से लेकर 60 साल के बीच होना चाहिए।(फ्रीडम फाइटर श्रेणी से संबंधित आवेदकों के लिए यह आयु संबंधी पात्रता लागू नहीं होती)
इसके साथ आवेदक मेल या फीमेल कोई भी बन सकता है।
आवेदक कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए। (फ्रीडम फाइटर श्रेणी से संबंधित आवेदकोंं के लिए यह पात्रता लागू नहीं होती)
आवेदक पर कोई भी पुलिस केस नहीं होना चाहिए।
आवेदक शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
जो लोग अप्लाई कर रहे है उसके परिवार के सदस्य किसी ऑयल मार्केटिंग कंपनी में कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
आवेदनकर्ता के पास गैस सिलेंडर स्टोर करने के लिए गोदाम के लिए जमीन होना चाहिए।
गैस एजेंसी डीलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
नोटरीकृत शपथ पत्र
10वीं मार्कशीट
जन्म प्रमाण पत्र
गोदाम के लिए भूमि दस्तावेज
शाेरूम के लिए भूमि दस्तावेज
निवास प्रमाण पत्र
अन्य सह-मालिकों से नोटरीकृत शपथ पत्र
एलपीजी गैस एजेंसी लेने के लिए क्षेत्र आधारित गैस एजेंसी वितरण के प्रकार
शहरी वितरक
शहर की नगरपालिका सीमा के भीतर गैस एजेंसी खोलकर शहरी वितरक एलपीजी ग्राहकों को Service प्रदान करते है।
रूर्बन(Rurban) वितरक
rural+urban (ग्रामीण+शहरी) शहरी क्षेत्राें में ऐसे गांंव जो नगरपालिका से 15 किलोमीटर के भीतर गैस एजेंसी खोलकर रूर्बन वितरक एलपीजी ग्राहकों को Service प्रदान करते है।
ग्रामीण वितरक
अपने गैस एजेंसी से 15 किलोमीटर के भीतर ग्रामीण वितरक एलपीजी ग्राहकों को Service प्रदान करते है।
दुर्गम क्षेत्रीय वितरक
कठिन और विशेष क्षेत्रों (जैसे पहाड़ी क्षेत्र, वन क्षेत्र, आदिवासी बसे हुए क्षेत्र, कम आबादी वाले, अशांत क्षेत्र, द्वीप, वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्र) में गैस एजेंसी खोलकर दुर्गम क्षेत्रीय वितरक एलपीजी ग्राहकों को Service प्रदान करते है।
HP Gas Agency Dealership Advertisement 2025
Bharat Gas Agency Dealership Advertisement 2025
Indane Gas Agency Dealership Advertisement 2025
गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन कैसे करें?
गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। गैस एजेंसी के आवेदन क्षेत्रों के आधार पर किए जाते है। ये क्षेत्र है शहरी वितरक, रुर्बन(Rurban) वितरक, ग्रामीण वितरक। गैसे एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
गैस एजेंसी रजिस्ट्रेशन
- गैस एजेंसी के आवेदन के लिए आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रे्शन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पोर्टल www.lpgvitarakchayan.in पर जाना होगा।
- पोर्टल के होम पेज पर आपको Register बटन पर क्लिक करना होगा।
- एक नये पेज पर फॉर्म खुलेगा।
- फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी भरने के बाद जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर आएगा।
- मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को ओटीपी दर्ज करें ऑप्शन में दर्ज करना होगा और फॉर्म को सबमिट करना होगा।
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
Note:-
- लॉगिन करते समय आपका Email Id और Mobile No. User Name होगा।
- आपको 8 अक्षरों का मजबूत पासवर्ड बनाना है जिसमें कम से कम 1 अक्षर, 1 स्पेशन अक्षर, और 1नंबर हो।
गैस एजेंसी पोर्टल पर लॉगिन
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको पोर्टल पर www.lpgvitarakchayan.in जाना होगा।
- पोर्टल के होम पेज पर आपको Login बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा।
- अब आपको Email Id या Mobile No., पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे।
गैस एजेंसी एप्लीकेशन फॉर्म भरना
- Login करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिस्टेड किया हुआ Advertisement for selection of LPG distributor विज्ञापन दिया होगा।
- उस विज्ञापन को चुने जिसके लिए आपको आवेदन करना है।
- अब आपको आपकी राज्य के अनुसार विज्ञापन चुनना होगा जहां के लिए आप आवेदन करना चाहते है।
- जैसे अगर आप पंजाब चुनते है तो कुछ इस तरह से पेज खुलेगा।
- उस राज्य के विज्ञापन के अंतर्गत उपलब्ध सभी स्थान स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
- अब आपको आपकी लोकेशन जहां आप एजेंसी खोलना चाहते है उस पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप लोकेशन पर क्लिक करेंगे तो एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म इस तरह से दिखेगा।
- आपको यह फॉर्म सावधानीपूर्वक सही – सही भरना होगा।
- एप्लिकेशन फॉर्म को सेव करने के लिए सेव बटन प्राप्त करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
- अगर एप्लिकेशन फॉर्म भरने में कोई गलती हो गयी है तो उसे आप Edit भी कर सकते है।
- आवेदन पत्र को Edit करने के लिए My Application लिंक पर जाएं। My Application लिंक आवेदक के नाम के अंडर टॉप राइट कॉर्नर में उपलब्ध होगा।
- आवेदन पत्र में पूरा जानकारी भरने के बाद, आवेदन पत्र को अंतिम रूप से जमा करने के लिए सबमिट एप्लिकेशन फॉर्म बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदन सफलतापूर्वक भर गया है इसके बाद आपका एप्लिकेशन रिफरेंस नंंबर आ जाएगा।
- एक बार एप्लिकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद, इसे Edit या बदला नहीं जा सकता है।
गैस एजेंसी ऑनलाइन पेमेंट
आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद, आवेदक को आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। भुगतान के बिना, आवेदन आगे नहीं बढ़ेगा और खारिज कर दिया जाएगा।
- ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको My Application लिंक पर जाना होगा।
- आपके द्वारा भरे गये सभी फॉर्म कुछ इस तरह से दिखाई देंगे।
- एप्लिकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक जमा होने के बाद Pay Online बटन दिखाई देता है।
- अब आपको Pay Online बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही बटन पर क्लिक करेंगे ताे आपके आवेदन की जानकारी दिखने लगेगी।
- अब आपको Checkout बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब पेमेंट पेज ओपन हो जाएगा।
- अब आप पेमेंट ऑप्शन का चयन करेंगे और फिर पूछी गई जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब भुगतान हो जाने के बाद आप आवेदन के पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है।
- इस प्रकार आप गैस एजेंसी खोलने के लिए आवेदन कर पाएंगे और आवेदन की जानकारी आपके ई-मेल आईडी पर भी भेज दी जाएगी।
Note:-
- किसी भी लोकेशन के लिए एक बार आवेदन करने के बाद उस लोकेशन के लिए दुबारा आवेदन नहीं कर सकते है। परंतु अलग-अलग लोकेशन के लिए आवेदन कर सकते है।
- आपको आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरना है। एक बार एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद पीडीएफ जनरेट होने के बाद उसे एडिट नहीं किया जा सकता है।
गैस एजेंसी के लिए चयन प्रक्रिया
- एलपीजी डिस्ट्रीब्युशन के लिए चयन समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन/अधिसूचना के माध्यम से आवेदन प्राप्त कर किया जाएगा। लोकेशन विज्ञापन की जानकारी https://www.lpgvitarakchayan.in पोर्टल पर जारी की जाती है।
- ‘शहरी वितरक’ या ‘रूर्बन वितरक’ या ‘ग्रामीण वितरक’ या दुर्गम क्षेत्रीय वितरक के अंतर्गत आने वाले स्थानों के लिए सभी आवेदन पोर्टल https://www.lpgvitarakchayan.in/ पर पंजीकरण करके और फीस भुगतान के साथ आवेदन जमा करके करेंगे। आवेदन के बाद सभी पात्र आवेदकों का चयन स्थान के आधार पर ड्रॉ का आयोजन करके किया जाता है।
गैस एजेंसी खोलने में खर्च
गैस एजेंसी आवेदन शुल्क अलग-अलग जाति और वितरक के प्रकार के अनुसार लिया जाता है। गैस एजेंसी लेने के लिए apply करने हेतु आपको कितना fees है।
शहरी वितरक और रूर्बन(Rurban) वितरक के लिए आवेदन शुल्क
Category | Non Refundable Application Fees |
Open | 10,000 |
OBC | 5,000 |
SC/ST | 3,000 |
ग्रामीण वितरक और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक के लिए आवेदन शुल्क
Category | Non Refundable Application Fees |
Open | 8,000 |
OBC | 4,000 |
SC/ST | 2,500 |
Note- यह आवेदन शुल्क(Application Fees) जमा हो जाने के बाद दोबारा वापिस नहीं किया जाएगा।
चयन के बाद जमा की जाने वाली राशि
आवेदन करने के बाद सारे आवेदनों में से उचित उम्मीदवार का नाम ड्रॉ ऑफ लॉट्स में निकाला जाता है। ड्रॉ ऑफ लॉट्स में आये उचित उम्मीदवारों को सूचना की तारीख से 7 दिनों के भीतर डॉक्युमेंट के साथ सिक्योरिटी डिपोजिट के 10% के बराबर राशि जमा करना होती है। ये राशि गैस एजेंसी वितरक के अनुसार होती है।
क्रमांक | वितरक का प्रकार | open | OBC | SC/ST |
1 | शहरी वितरक/ Rurban वितरक | Rs. 50,000 | Rs. 40,000 | Rs. 30,000 |
2 | ग्रामीण वितरक/ दुर्गम क्षेत्रीय वितरक | Rs. 40,000 | Rs. 30,000 | Rs. 20,000 |
Note- अगर उम्मीदवार सूचना की तारीख से 7 दिनों के भीतर डॉक्युमेंट के साथ सिक्योरिटी डिपोजिट जमा नहीं करता है तो उसकी उम्मीदवारी खारीज हो सकती है।
दस्तावेजों के साथ आवेदन में भरी गई जानकारी और गोदाम और शोरूम के लिए भूमि का वैरिफिकेशन होता है जिसे फील्ड वैरिफिकेशन ऑफ क्रिडेंशियल(FVC) कहा जाता है।
एफवीसी में सारी जानकारी सही पाई जाने के बाद लेटर ऑफ इंटेट(LOI) जारी किया जाता है।
गैस एजेंसी खोलने के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट फीस
जिन उम्मीदवारों का चयन होता है उनको नियुक्ति पत्र जारी होने से पहले सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि जमा करनी होती है। यह सिक्योरिटी फीस गैस एजेंसी वितरक और जाति(caste) के प्रकार के अनुसार होती है। यह कुछ इस प्रकार से है।
Types Of Distributorship | Security Deposited | ||
Open | OBC Category | SC/ST Category | |
Sheheri Vitrak | Rs.5 Lakhs | Rs.4 Lakhs | Rs.3 Lakhs |
Rurban Vitrak | Rs.5 Lakhs | Rs.4 Lakhs | Rs.3 Lakhs |
Gramin Vitrak | Rs.4 Lakhs | Rs.3 Lakhs | Rs.2 Lakhs |
Durgam Kshetriya Vitrak (DKV) | Rs.4 Lakhs | Rs.3 Lakhs | Rs.2 Lakhs |
Note- सिक्योरिटी फीस की राशि Refundable होती है।
सिक्योरिटी फीस जमा होने के बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। और कंपनी की ओर से गैस एजेंसी बिजनेस की ट्रेनिंग दी जाएगी।
गैस एजेंसी खोलने संबंधित चयन विवरणिका
गैस सिलेन्डर एजेंसी खोलने के FAQ
Q.1 भारत देश में गैस की कौन-कौन सी कंपनियां है?
Ans. भारत देश में गैस की कंपनी है भारत गैस, इण्डेन गैस, एचपी गैस।
Q.2 गैस एजेंसी खोलने के लिए कौन पात्र है?
Ans. गैस एजेंसी खोलने के लिए भारत देश का होना जरूरी है।
Q.3 गैस एजेंसी के बिजनेस में कितना Investment लगता है?
Ans. गैस एजेंसी के बिजनेस को करने में लगभग 15 से 20 लाख तक का Investment करना पड़ सकता है। यह Investment में गैस एजेंसी खोलने से लेकर गोदाम, शोरूम की जमीन का खर्च भी शामिल।
Q.4 गैस एजेंसी बिजनेस में लगभग कितना कमा सकते है?
Ans. अगर आप गैस एजेंसी लेते हैं तो आप हर महीने करीब 2 लाख से लेकर 4 लाख तक की कमा सकते है।
Q.5 गैस एजेंसी डीलरशिप कितने समय के लिए होती है?
Ans. गैस कंपनियों की डीलरशिप की अवधि अलग अलग होती है जैसे Bharat या HP कंपनी की डीलरशिप 10 साल के लिए रहती है इसके बाद आपको हर पांच साल में अपनी डीलरशिप रिन्यूअल कराना होता है।
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
MP Government & Private Job Alert Link
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश