Sambal Yojana – मध्‍यप्रदेश जनकल्‍याण संबल योजना & संबल कार्ड

 

Sambal Yojna MP

जानिए आपको यहाँ क्या-क्या जानकारी मिलेगी

Sambal Yojana Registration

संबल कार्ड कैसे निकाले?

 

मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना क्‍या है ?

मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल) योजना वर्ष 2018 में  प्रारंभ की गई थी। इस योजना के तहत राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। श्रमिकोंं को सरकारी योजना का लाभ प्रदान करके सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। MP Sambal Yojana को आगे बढ़ाते हुए योजना में सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्‍यमंत्री का शुभारंभ किया गया है। मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण संबल 2.0 योजना में नवीन पंजीयन तथा पूर्व में अपात्र किये गये श्रमिकों को पुन: पंजीयन हेतु आवेदन की सुविधा प्रदान की जाएगी। MP Sambal Yojana 2025 का लाभ लेने के लिए नया सवेरा या संबल कार्ड बनवाना होता है।

 

संबल योजना का उद्देश्‍य

Mukhyamantri Jan kalyan Sambal Yojana का उद्देश्‍य असंगठित श्रमिकों को विभिन्‍न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। गरीब लोग जो सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है उनके लिए ही यह योजना का आरम्‍भ किया गया था। इस योजना का उद्देश्‍य बच्‍चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्‍साहित करना है। यह योजना का उद्देश्‍य गरीब के परिवार को जन्‍म से लेकर मृत्‍यु के बाद तक लाभ प्रदान करना है। यह योजना गरीब श्रमिकों के लिए बहुत फायदेमंद है।

इस योजना के द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले असंगठित श्रमिकों को लाभ पहुचाया जाता है। सरकार द्वारा प्रदेश के तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को भी असंगठित श्रमिक की श्रेणी में शामिल किया गया है।

 

MP Sambal Yojana New Update

28 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना के तहत दी जाने वाली अनुग्रह सहायता के 32 हजार 162  श्रमिकों के परिवारों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 505 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान की गई है।

MP Sambal Yojana New Update

 

Sambal Yojana MP के नए लाभ

 

मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना के लाभ

असंगठित श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्‍न योजनाओं का लाभ प्रदान करना ।

बच्चों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन राशि प्रदान करना।

दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना।

एक तय सीमा तक बिजली बिल माफ़ किया जाता है।

बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना।

अंत्येष्टि सहायता प्रदान करना।

निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना।

राज्‍य की गर्भवती महिलाओं को मातृत्‍व सुविधा प्रदान की जाएगी।

 

Sambal Portal के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

अंतयेष्टि सहायता योजना

शिक्षा प्रोत्‍साहन योजना

बकाया बिजली बिल माफी योजना

अनुग्रह सहायता योजना

सरल बिजली योजना

रोजगारन्‍मुखी प्रशिक्षण योजना

निशुल्‍क चिकित्‍सा प्रसुती सहायता योजना

उन्‍नत व्‍यवसाय हेतू उपकरण अनुदान योजना।

 

Jan Kalyan Sambal Yojana के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

योजना का नाम मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना 2.0
राज्य मध्यप्रदेश 
शुरू किया गया श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 
विभाग श्रम विभाग
कैटेगरी MP Government Schemes 
लाभार्थी असंगठित श्रमिक
लाभ असंगठित श्रमिक को विभिन्‍न योजनाओं का लाभ प्रदान करना।
पात्रता असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक
मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना 2.0आधिकारिक वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in/

 

संबल योजना की पात्रता

आवेदनकर्तामध्‍यप्रदेश का निवासी होना आवश्‍यक है।

असंगठित श्रमिक होना चाहिए।

आवेदन करने वाला बीपीएल कार्ड या श्रमिक कार्ड धारक हाेना चाहिए।

आवेदक के पास समग्री आइडी हाेना जरूरी है।

 

Sambal Card Registration Documents

फोटोग्राफ

आधार कार्ड

बीपीएल कार्ड / राशन कार्ड/ श्रमिक कार्ड

समग्र आईडी

घर का बिजली बिल

वोटर आईडी कार्ड

मूल निवासी प्रमाण पत्र

मोबाइल नंबर

 

Jan Kalyan Sambal Yojana List

मालवा – 344
अलीराजपुर – 144
अनूपपुर – 160
अशोकनगर – 38
बालाघाट – 1404
बड़वानी – 436
बैतूल – 773
भींड – 165
भोपाल – 165
बुरहानपुर – 225
छतरपुर – 497
छिंदवाड़ा – 1419
दमोह – 196
दतिया – 345
देवास – 711
धार – 1344
डिण्डौरी – 252
गुना – 267
ग्वालियर – 210
हरदा – 330
होशंगाबाद – 812
इंदौर के 914
जबलपुर – 1193
झाबुआ – 599
कटनी – 598
खंडवा – 302
खरगोन – 775
मंडला – 744
मंदसौर – 1008
मुरैना – 192
नरसिंहपुर – 768
नीमच – 494
निवाड़ी – 109
पत्रा – 425
रायसेना – 489
राजगढ़ – 675
रतलाम – 842
रीवा – 723
सागर – 1092
सतना – 513
सीहोर – 352
सिवनी – 804
शहडोल – 431
शाजापुर – 454
श्योपुर – 189
सीधी – 6
सिंगलौर – 264
टीकमगढ़ – 202
उज्जैन – 738
उमरिया – 310
विदिशा – 430

 

Sambal Yojana Online Apply / Sambal Card Registration

मध्‍य प्रदेश मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 के आवेदन के लिए / संबल कार्ड बनवाने के लिए निम्‍न स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 की ऑफिशियल वेबसाइट sambal.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट पर दिये गयें पंजीकरण हेतू आवेदन करें विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

 

  • जैसे ही आप आवेदन के विकल्‍प पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपकी समग्र आइडी और परिवार की आइडी डालनी होगी और कैप्‍चा डालना होगा।

 

  • कैप्‍चा डालने के बाद आप समग्र खोजें के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रिन पर नया पेज ओपन हो जाएगा और उसमें e-kyc के लिए एक मैसेज देगा। अगर आपकी e-kyc कम्‍पलीट नहीं है तो समग्र पोर्टल जाकर आप e-kyc कर सकते है। अगर आपकी  e-kyc कम्‍पलीट है तो आप संबल पंजीयन करेंगे।

 

  • आप मैसेज बॉक्‍स के ok पर क्लिक करेंगे तो आपको आपकी जानकारी विवरण दिखाई देगा उसमें जो जानकारी भरी नहीं है उसे आपको भरना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद नीचे आपसे कुछ शर्ते दी होंगी जिसके चेक बॉक्‍स पर आपको क्लिक करना होगा। आप सारे चेक बॉक्‍स पर क्लिक करने के बाद आपको आवेदन संरक्षित करें का ऑप्‍शन दिखेगा।

 

  • जैसी ही आप आवेदन संरक्षित करें के ऑप्‍शन पर क्लिक करेंगे तो आवेदन पूर्ण का आपको मैसेज दिखाई देगा। इसमें आपका आवेदन क्रमांक भी दिखाई देगा। जिससे आप अपने आवेदन का प्रिंट आउट ले सकेंगे।

 

  • इस प्रकार आप मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 का पंजीयन सफलतापूर्वक कर पाएंंगे।

 

Sambal Portal पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 में लॉगइन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • होमपेज पर आपको लॉगइन के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

 

  • जब आप लॉगइन के विकल्‍प पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर अपना Username, Password, Captcha डालकर लॉगिन के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

 

  • इस तरह से आप लॉगइन कर सकेंगे।

 

Sambal Card Status देखने की प्रक्रिया

  • जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 में लॉगइन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • होमपेज पर आपको आवेदन की स्थिति  के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपकी स्‍क्रीन पर नया पेज खुलेगा।
  • अब आपको आपकी Samgra Id और Application No. डालकर Search बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • इस तरह से आप आपके आवेदन की स्थिति देख पाएंगे।

 

जिला डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 में लॉगइन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • होमपेज पर एमआईएस में जिला डैशबोर्ड के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

 

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा । जिसमें आपको जिला का चयन करना होगा।

 

  • अब आप चयनित जिले से संबंधित जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर देख पाएंगे।

 

निकाय डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 में लॉगइन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • होमपेज पर एमआईएस में निकाय डैशबोर्ड के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा । जिसमें आपको जिले और निकाय का चयन करना होगा।

  • अब आप चयनित जिले से संबंधित निकाय की जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर देख पाएंंगे।

 

ग्राम पंचायत/ ज़ोन डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 में लॉगइन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • होमपेज पर एमआईएस में ग्राम पंचायत/ ज़ोन डैशबोर्ड के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा । जिसमें आपको जिले और निकाय का चयन करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमें पंचायत/जोन का चयन करना होगा।

 

  • अब आप संबंधित जानकारी आपके कम्‍प्‍युटर स्‍क्रीन पर देख पाएंगे।

 

संबल हितग्राही विवरण देखना 

  • जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 में लॉगइन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • होमपेज पर हितग्राही विवरण के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • हितग्राही विवरण पर क्लिक करेंगे तो उसके नीचे एक बॉक्‍स खुलेगा जिसमें आपको आपकी संबल/समग्र सदस्य आईडी डालनी होगी।

 

  • आईडी डालने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें हितग्राही की जानकारी दिखेगी।

 

  • इस तरह आप हितग्राही से संबंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकेंगे।

 

Sambal Card Download / संबल कार्ड कैसे देखें?

  • जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 में लॉगइन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • होमपेज पर हितग्राही विवरण के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • हितग्राही विवरण पर क्लिक करेंगे तो उसके नीचे एक बॉक्‍स खुलेगा जिसमें आपको आपकी संबल/समग्र सदस्य आईडी डालनी होगी।

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको हितग्राही से संंबंधित जानकारी दिखेगी, वहीं आपको Sambal Card Print करें का ऑप्‍शन दिखेगा उस पर आप क्लिक करेंगे।

 

  • अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें संबल कार्ड दिखाई देगा। उसे आप Sambal Card Download करके प्रिंट कर सकते है।

  • इस तरह आप अपना संबल कार्ड निकाल सकते है।

 

Mukhyamantri Jankalyan Sambal Yojana Official Website

 

संबल योजना हेल्पलाइन नंबर

0755-2573036, 2573046.

MP Mukhyamantri Jankalyan Sambal Yojana FAQ

Q.1 मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना को कब आरंभ किया गया था ?
Ans: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को साल 2018 में लॉन्च किया गया था।

Q.2 संबल कार्ड योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा ?
Ans: इस योजना का लाभ एमपी के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले असंगठित श्रमिकों को मिलेगा।

Q.3 मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 किस राज्‍य से संबंधित योजना है ?

Ans: मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 मध्‍य प्रदेश से संबंधित है।

Q.4 मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 में अपना आवेदन करने की पात्रता क्या है ?

Ans: मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 में अपना आवेदन करने के पात्र असंगठित श्रमिक होंगे।

Q.5  मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 के लिए आवेदन कैसे करें ?

Ans: मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 के आवेदन के लिए आप मध्य प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट sambal.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Q.6 मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना 2.0 योजना का क्‍या लाभ है ?

Ans: असंगठित श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्‍न योजनाओं का लाभ मिलेगा।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

MP Government & Private Job Alert Link

 

MP Jobs WhatsApp Channel

 

Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

One thought on “Sambal Yojana – मध्‍यप्रदेश जनकल्‍याण संबल योजना & संबल कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *