प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन 2024, स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि कैसे अप्लाई करें?
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना Loan Online Apply
प्रधानमंत्री 10,000 लोन योजना
MP Svanidhi Yojana in Hindi
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है?
इस साल कोरोनावायरस के कारण आम जनता और निचले स्तर के कारोबारीयों को व्यवसाय में बहुत नुकसान सहना पड़ा है। उनकी कमाई का कोई साधन उपलब्ध नहीं है और उनके साथ धन की समस्या भी बनी हुई है। उनकी इस समस्या को देखते हुए 1 जून 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई। इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना है। इस योजना में नाई, मोची, पान की दूकानें, वेंडर, हॉकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, फलवाले, कपड़े धोने की दूकानें और अन्य छोटे छोटे दुकानदारों को लोन मुहैया कराया जायेगा। यह लोन बहुत कम ब्याज दर पर दिया जायेगा और यह लोन अन्य लोन की अपेक्षा बहुत ही सस्ता पड़ेगा। इस आर्टिकल में आपको PM स्वनिधि योजना सभी जानकारी जैसे योजना के लाभ, डाक्यूमेंट्स, आवेदन की प्रक्रिया, बैंक की लिस्ट देखना, सर्वे की स्थिति जानना और नये अपडेट बताने जा रहे है इसलिए इसे अंत तक पढ़े, ताकि कोई जरूरी जानकारी आपसे छूट न जाये।
पीएम स्वनिधि योजना / आत्मनिर्भर निधि योजना 2024 का नया अपडेट क्या है?
इस योजना में देशभर में फैले 3.8 लाख सीएससी केन्द्रों के जरिये रेहड़ी, पटरी लगाने वाले छोटे कारोबारी को 10,000 रुपये तक का कर्ज प्रदान किया जायेगा। सरकार की डिजिटल और ई- गवर्नेंस सेवा इकाई सीएससी ई- गवर्नेंस सविर्सिज इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि इस योजना के अंतर्गत कुल 41,18,397 आवेदन आए हैं. उनमें से 23,87,276 आवेदनों को मंजूरी दी गई है। 20,06,147 आवेदनों को 10,000 रुपये का कर्ज जारी किया जा चुका है। इस योजना के तहत कर्ज लेने वाले इन उद्यमियों को कर्ज का नियमित रूप से भुगतान करने के लिए प्रोत्साहन भी दिया जायेगा और डिजिटल लेनदेन पर पुरस्कार भी किया जायेगा।
PM SVANidhi Yojana Mobile App के बारे में बताइए।
पीएम स्वनिधि योजना में देश के स्ट्रीट वेंडर के लिए 17 जुलाई 2020 को पीएम स्वनिधि ऐप लॉन्च किया गया है। अब देश के विक्रेता डायरेक्ट लिंक के माध्यम से पीएम Svanidhi Mobile App को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं और अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए इस योजना के अंतर्गत आसानी आवेदन कर सकते है। इस नये ऐप का डेवलेपमेंट स्ट्रीट वेंडर्स के लोन एप्लिकेशन की सोर्सिंग और प्रोसेसिंग के लिए किया गया है।
पीएम स्वनिधि ऐप की विशेषताएं
विक्रेता की खोज करना
आवेदकों की ई-केवाईसी होना
ऋण आवेदनों का स्टेटस जानना
निगरानी करना
प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के क्या-क्या लाभ है?
इस सरकारी योजना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले वे व्यक्ति जो सड़क के किनारे माल बेचते हैं, वे इस योजना में शामिल है।
स्ट्रीट वेंडर लोन योजना / पीएम स्वनिधी योजना में देश के स्ट्रीट वेंडर ₹10000 तक ला लोन ले सकते हैं। जिसे वह साल भर में आसान किस्तों के रूप में चुका सकते हैं।
इस शासकीय योजना में देश के 50 लाख से भी अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
इस गवर्नमेंट योजना में लोन लेने वाला व्यक्ति यदि लोन की रकम को समय से पहले चुका देता है तो केंद्र सरकार के द्वारा सात प्रतिशत का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के रूप में उनके बैंक एकाउंट में जमा किया जाएगा।
लोन लेने वाले लोगों को डिजिटल पेमेंट प्रक्रिया अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें मोनेटरी रिवार्ड्ज के माध्यम से विशेष पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे।
जो व्यापारी इस पीएम योजना का लाभ लेना चाहता है, वह योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन और बैंक के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन भी दे सकता है।
इस योजना से देश की डगमगाती हुई अर्थव्यवस्था को ऊपर लाने के साथ कोरोना संकट में कारोबारी को आई दिक्कत को समाप्त करने और कारोबार को नए सिरे से शुरू करने में बहुत मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का लाभ कौन-कौन के सकता है?
नाई की दुकान वाले
जूता बनाने वाले (मोची)
पान की दुकान (पनवाड़ी)
सड़क के किनारे सब्जी बेचने वाले
कपड़े धोने वाले की दुकान (धोबी)
फल बेचने वाले
चाय का ठेला लगाने वाले
स्ट्रीट फूड विक्रेता
फेरी वाला जो वस्त्र इत्यादि बेचता है
खोखा लगाने वाले
चाऊमीन , ब्रेड पकोड़ा ,अंडे बेचने वाले विक्रेता
सड़क के किनारे किताबें स्टेशनरी लगाने वाले
कारीगर
सभी प्रकार के छोटे-मोटे कारोबारी
स्वनिधी योजना Online Apply करने पर व्यापारियों को लोन कौन देगा?
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
स्मॉल फाइनेंस बैंक
सहकारी बैंक
नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां
माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूंशंस और एसएचजी बैंक
प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना Online फॉर्म भरने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
बैंक अकाउंट पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम स्व निधि योजना में Apply कैसे करें?
सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
Home Page पर आपको Planning To Apply For Loan का एक ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन के नीचे आपको View More का एक बटन दिखाई देगा, इस View More पर आप क्लिक करें।
जैसे ही आप View More के बटन पर क्लिक करोगे, आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा, जिसमें आपको 3 Step दिखाई देगें।
Understand the loan application requirements के ऑप्शन में आपको सबसे नीचे View/Download form का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
“View/Download Form” के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने स्वनिधि योजना के फॉर्म का पीडीएफ खुल जायेगा। इसी पीडीऍफ़ में Pm SVANidhi Yojana Application Form दिया गया है।
आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी। इसके बाद आपको एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को अटैच करना होगा।
एप्लीकेशन फॉर्म तैयार हो जाने पर लोन देने वाले बैंक या संस्थानों में जाकर जमा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बताने के बाद इन संस्थानों की सूची देखना बताया गया है।
स्वनिधी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते है?
प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे समझाई गई है।
1 – सबसे पहले PM स्वनिधी योजना Online पोर्टल http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाएँ।
2 – इसके बाद होमेपेज पर दिये हुये “Apply for Loan” के बटन पर क्लिक करें।
3 – इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें अपना मोबाइल नंबर डालें और I’m Not a robot के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद “Request OTP” के बटन पर क्लिक करें।
4 – आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। इस OTP को डाल कर आपको आगे बढ़ना है।
5 – आगे वेंडर कैटेगरी का पेज ओपन होगा इस वेंडर कैटेगरी के पेज में आपको अपने व्यापार से सम्बंधित वेंडर कैटेगरी को चुनना है।
6 – वेंडर कैटेगरी को चुनने के बाद आपके सामने वेंडर डिटेल्स का एक पेज खुलेगा। यदि आपने A या B में से किसी एक कैटेगरी को चुना है तो आपको अपना SRN (Survey Reference Number) डालना पड़ेगा। अपना SRN नंबर पता करने के लिए वेंडर सर्वे सर्च https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/SearchVendor के पेज पर विजिट करें।
7 – यदि आपने C या D कैटेगरी में से किसी एक का चुनाव किया है तो आपको अगले पेज पर दिए 2 आप्शन में से किसी एक को चुनना है जो आपके हिसाब से हो। इसके बाद “NEXT” बटन पर क्लिक करना है।
8 – अगले पेज पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको अपना आधार नंबर देना होगा। इसके बाद I’m not a robot के ऑप्शन पर क्लिक करके वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना होगा।
9 – आप के आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है, उस पर एक ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को डाल कर वेरीफाई के बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आपका आधार Verify हो जायेगा।
आधार वेरीफाई होने के बाद PM स्वनिधी योजना Online Form खुल जाएगा। इस फॉर्म में अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए अगले स्टेप पर जाएँ।
10 – अब आपको अपने ओरिजनल डाक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने हैं, जिन्हें अपलोड करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आवेदन में दी हुये सभी जानकारी आपको दिखेगी। इस जानकारी को अच्छे से चेक करके फ़ाइनल सबमिट करें।
अब Pm Svanidhi Yojana Online Registration पूरा हो चुका है। लोन के बारे में जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।
आपके क्षेत्र में लोन देने बैंक और अन्य संस्थानों की लिस्ट कैसे देखें?
सबसे पहले आपको इस लिंक http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/LenderList पर क्लिक करना है।
अगला पेज खुलने के बाद उसमे राज्य का नाम, जिले का नाम और IFSC कोड डालना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा।
सर्च करते ही कुछ पलों में लोन देने वाले वित्तीय संस्थानों की लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी।
इसके बाद आप सूची में अपने निकट के बैंक और अन्य संस्थानों की जानकारी देख कर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आपके पास वेंडर आईडी कार्ड अथवा पहचान पत्र नहीं है तो क्या करें?
यदि आपके पास कोई वेंडर आईडी कार्ड अथवा पहचान पत्र नहीं है और न ही आपका नाम सर्वे लिस्ट में है, तो आपके लिए सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है जिसका नाम “Letter of Recommendation” है। इसके अंतर्गत आपको निजी शहरी निकाय (Urban Local Body) से एक लेटर लेना है जो कि आपका इस बात का प्रमाण पत्र है कि आप स्ट्रीट वेंडर हैं।
Letter of Recommendation के लिए भी आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसका लिंक नीचे दिया गया है।
https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/LORLogin
सर्वप्रथम आपको पीएम स्वनिधि योजना के होम पेज पर अप्लाई फॉर एल ओ आर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
इसके पश्चात आपको रिक्वेस्ट ओटीपी के लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपके मोबाइल पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जो आपको ओटीपी बॉक्स में भरना होगा।
इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान से भरनी होगी।
इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार आप लेटर आफ रिकमेंडेशन के लिए आवेदन कर पाएंगे।
आवेदन के 15 दिन के भीतर आपको एक Letter of Recommendation मिल जाएगा और 30 दिन के भीतर वेंडर आईडी कार्ड भी मिल जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप योजना के आवेदन के लिए कर सकते हैं।
आप अपनी सर्वेक्षण (सर्वे) स्थिति / सड़क विक्रेता सर्वेक्षण खोज की जाँच कैसे करेंगे? How to Check your Survey Status / Street Vendor Survey Search
जिन लोगों को लोन मिल सकता हैं, वह अपने सर्वे की स्थिति की भी जांच कर सकते हैं। यह (सर्वे) सर्वेक्षण शहरी स्थानीय निकायों (ULB) / नगर पालिकाओं द्वारा किया गया था। नीचे स्ट्रीट वेंडर सर्वे सर्च की जाँच करने के लिए सीधा लिंक दिया गया है:-
http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Schemes/SearchVendor
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा। इस पेज पर आपको “Vendor survey list” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब यहां पर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा यहाँ पर आपको राज्य का नाम, शहरी स्थानीय निकायों (ULB), Street Vendor यानि अपना नाम, पिता / पत्नी / पति का नाम, मोबाइल नंबर, certificate of vending no. और सभी पूछी गई जानकारी भर कर Search के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपनी सर्वेक्षण स्थिति / सड़क विक्रेता सर्वेक्षण खोज की जाँच कर सकते है।
यहीं पर आपको आपका SRN नंबर मिल जाएगा। इस SRN नंबर का उपयोग आप pm svanidhi yojana online apply करने के लिए करेंगे।
Payment Aggregator कैसे करे?
Pm Svanidhi Portal पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
इस होम पेज पर आपको Planning to APPLY for Loan के नीचे view more के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर Payment Aggregator के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारी ऑप्शन दिखाई देगा। आप इनमे से किसी से भी भुगतान एग्रीगेटर कर सकते है।
Contact Us
इस योजना के तहत आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है या आपको आवेदन करने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप कांटेक्ट नंबर कर संपर्क कर सकते है।
Contact Us का लिंक https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/Home/Contact
इस होम पेज पर आपको contact us का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
इस पेज पर आपको कांटेक्ट नंबर दिखाई देंगे, जिनका का प्रयोग कर आप अधिकारी से संपर्क कर पाएंगे।
पीएम स्वनिधि स्कीम में कब तक अप्लाई कर सकते है?
पीएम स्वनिधि स्कीम में अप्लाई करने की अंतिम तिथि मार्च, 2022 तक है।
पीएम स्वनिधि योजना से जुड़े मुख्य प्रश्नों के उत्तर
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लोन पर कितना ब्याज लगेगा?
आपको बता दें की अगर समय पर लोन की किश्त चुकाते हैं तो ब्याज में 7% प्रतिवर्ष की छूट दी जाएगी और इसके साथ ही डिजिटल लेन-देन करने पर छूट और कैश उपहार भी मिलेंगे।
क्या यह लोन 1 से ज्यादा बार लिया जा सकता है?
अगर आप पहली बारी का लोन बिना किसी देरी के चुका देते हैं, तो आपको वित्त संस्थान द्वारा दोबारा भी लोन मिल सकता है।
लोन लेने के लिए क्या किसी तरह के कागज गिरवी रखने पड़ेंगे?
नहीं, ऋण के लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना कब तक है?
पीएम स्वनिधि स्कीम का समय मार्च, 2022 तक है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिलने वाले ऋण की ब्याज दर कितनी है?
स्ट्रीट वेंडर सीधा 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते हैं। जिसे वे एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। अगर कोई ऋण को समय पर या जल्दी चुकाना चाहता हैं तो उसे 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से हर छह महीने के आधार पर जमा की जाएगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिलने वाले लोन को समय से पहले चुकाने पर कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी।
अगर लोन चुकाने में देरी होती है, तो क्या कोई जुर्माना भी वसूला जाएगा?
नहीं, अगर किस्त भरने में देरी हो जाती है तो किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगेगा।
लोन मिलने में कितने दिन का समय लगेगा?
वैसे तो सरकार मोबाइल एप और पोर्टल के माध्यम से सभी कार्य ऑनलाइन कर रही है पर फिर भी 30 दिन के अंदर लोन मिल जाएगा।
किसी भी तरह की शिकायत के लिए कहाँ संपर्क करना है?
किसी भी तरह की असुविधा के लिए आप यहाँ संपर्क कर सकते हैं –
कमरा नंबर-334 सी, निर्माण भवन,
मौलाना आजाद रोड, नई दिल्ली-110011
फोन नंबर- 011-23062850
Director (NULM), Room no.334-C,
Ministry of Housing & Urban Affairs,
Nirman Bhawan, Maulana Azad Road, New Delhi – 110011.
E-Mail ID [email protected]
Tel: 011-23062850
FAQ’s की हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करें:–
https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/FAQHindi.pdf
केबिनेट की बैठक में की गयी अन्य घोषणाएं
- MSME सेक्टर के लिए इक्विटी स्कीम को कैबिनेट की मंजूरी – संकटग्रस्त छोटे और मध्यम उद्योगों को लाभ मिलेगा, साथ ही रोजगार के अपार अवसर सृजित होंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि MSMEs के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश (Equity investment) की घोषणा की गई है।
- 14 फसलों की एमएसपी तय – ‘जय किसान‘ के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए कैबिनेट ने अन्नदाताओं के हक में बड़े फैसले किए हैं। इनमें खरीफ की 14 फसलों के लिए लागत का कम से कम डेढ़ गुना एमएसपी देना सुनिश्चित किया गया है, साथ ही 3 लाख रुपये तक के शॉर्ट टर्म लोन चुकाने की अवधि भी बढ़ा दी गई है|
- कृषि ऋण पर ब्याज छूट का लाभ अब 31 अगस्त तक मिलेगा।
- एमएसएमई में शेयर लेकर अपनी भागीदारी देगी सरकार।
- सैलून, पान की दुकान और मोची को भी मिलेगा लाभ।
हम उम्मीद करते हैं की आपको प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024 से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।
यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here
*Total Job Alert* – Click Here
Our Website –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में