Ladli Behna Yojana List 2025 – लाडली बहना योजना सूची में नाम कैसे देखें?, जानिए किसे मिलेंगे 10 तारीख को पैसे

Ladli Behna Yojana Beneficiary List

Ladli Behna Yojana List MP 2025 Pdf

 

लाडली बहना योजना

Ladli Behna Yojana List – लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई। इस योजना को सरकार द्वारा 25 मार्च 2023 लागू कर दिया गया था। इस योजना के तहत प्रदेश में रहने वाले सभी पात्र बहनों को 1250 प्रति माह दिए जाते हैं। इस योजना में विवाहित महिला, विधवा महिला और परित्‍यक्‍ता महिला आवेदन कर सकती है।

 

लाडली बहना याेजना अनंतिम सूची

मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना में आवेदन करने के बाद पात्र आवेदिकाओं की पंजीयन की अनंतिम सूची जारी होगी। Ladli Behna Yojana List MP 2025 Pdf में नाम आने पर आवेदिका को योजना का लाभ मिलेगा। अनंतिम सूची में पात्र महिलाओं की सूची जारी की जाती है । इस सूची में आपको आपका नाम चेक करना होगा। इस सूची में नाम चेक आने के बाद बहनों को योजना का पैसा मिलेगा। इस योजना से मध्‍यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी, जिससे वे अपने परिवार में अपना आर्थिक योगदान दे पाएंगी। Ladli Behna Yojana List MP 2025 Pdf Download आप आपकी आवेदन संख्‍या या समग्र आईडी से देख सकते है या आप क्षेत्र की जानकारी से देख सकते है।

 

लाडली बहना योजना अनंतिम सूची में नाम कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको अनंतिम सूची ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब एक नये पेज पर आपको मोबाइल नंंबर और कैप्‍चा दर्ज करना होगा और ओटीपी प्राप्‍त करें बटन पर क्लिक करना हाेगा।

 

  • इसके बाद ओटीपी दर्ज करने का ऑप्‍शन आ जाएगा फिर उसमें ओटीपी दर्ज करना होगा और ओटीपी सत्‍यापित करें और आगे बढ़े बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आवेदिका की जानकारी दो तरह से देख सकते है-
  1. क्षेत्रवार
  2. व्‍यक्ति विशेष वार
  • अगर आप क्षेत्रवार आवेदिका की जानकारी खोजना चाहते है तो आपको जिला, स्‍थानीय निकाय, ग्राम पंचायत/ ज़ोन, ग्राम/वार्ड चुनना होगा और अनंतिम सूची देखें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • यदि आप व्‍यक्ति विशेष की जानकारी देखना चा‍हते है तो आप व्‍यक्ति विशेष वार ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा अब आपको आवेदिका की समग्र आईडी या आवेदन क्रमांक भरना होगा और अनंतिम सूची देखें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अगर आप क्षेत्रवार जानकारी देखते है तो आप अब क्षेत्र की आवेदिकाओं की सूची दिखाई देगी इसमें आपको अपना नाम ढूढ़ना होगा।
  • अगर आप व्‍यक्ति विशेष वार जानकारी देखते है तो आवेदिका की जानकारी दिखने लगेगी।
  • इस तरह आप अनंतिम सूची देख पाएंगे।

 

Ladli Behna Yojana List में नाम नहीं आया तो ये करें

लाडली बहना योजना की लिस्‍ट में अगर आपका नाम नहीं आया है तो घबराने की जरुरत नहीं आप बस इसके हेल्‍पलाइन नंबर पर मिसकॉल कर सकते हैं इससे संबंधित जो भी अधिकारी होंगे वो आपसे 24 घंंटे के अंदर संपर्क करेंगे और आपसे आपके आवेदन की सारी जानकारी प्राप्‍त कर आपका नाम लाडली बहना योजना की अंतिम सूची में चेक कर आपको इस बारे में अवगत कराया जाएगा।

हेल्‍पलाइन डेस्‍क नंबर:- 0755-2700800

 

लाडली बहना योजना में आपत्ति दर्ज करना

योजना की अनंतिम सूची जारी होने के बाद आवेदिका बहने अपनी आपत्ति दर्ज करा सकती है। उन्‍हें आपत्ति जल्‍द से जल्‍द करानी होगी। आपत्ति दर्ज कराने के बाद आवेदिकाओं की अंतिम सूची जारी होगी उसके बाद अंतिम सूची के अनुसार सभी बहनों के खातों में लाडली बहना योजना के रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

 

लाडली बहना योजना में आपत्ति कैसे दर्ज कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको आपत्ति दर्ज करें ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्‍चा दर्ज करना होगा।
  • फिर नीचे दिये चेक बाक्‍स पर क्लिक करना होगा और ओटीपी प्राप्‍त करें बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब ओटीपी दर्ज करें ऑप्‍शन में ओटीपी दर्ज करना है फिर ओटीपी सत्‍यापित करें बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब ओटीपी सत्‍यापित होने के बाद आपत्ति करें बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • इस प्रकार आप अपनी आपत्ति दर्ज कर पाएंगी।

 

Ladli Behna Yojana List FAQ

Q.1 लाडली बहना योजना की अनंतिम सूची कहां देखें?

Ans. लाडली बहना योजना की अनंतिम सूची आप लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है।

Q.2 लाडली बहना योजना की अनंतिम सूची पर कोई आपत्ति होने पर क्‍या करें?

Ans. लाडली बहना योजना की अनंतिम सूची पर कोई आपत्ति होने पर आप ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकती हैं।

Q.3 लाडली बहना योजना आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि कब की है?

Ans. दूसरे चरण में आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 25 अगस्‍त 2023 है।

Q.4 लाडली बहना योजना मे आपत्ति दर्ज कैसे करें?

Ans. लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘आपत्ति दर्ज करें’ ऑप्‍शन पर क्लिक करके आपत्ति दर्ज करा सकते है।

Q.5 लाडली बहना योजना की किस्‍त कब आती है?

Ans. लाडली बहना योजना की किस्‍त हर महिने की 10 तारीख को बहनों के आवेदन में दर्ज कराये बैंक अकाउंट में आते हैं।

 

 

Ladli Behna Yojana New Update – अब अविवाहित महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना में नए बदलाव

अब अविवाहित महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना में नए बदलाव

 

Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana – मध्यप्रदेश लाडली बहना आवास योजना में महिलाएं को मिलेंगे पक्‍के मकान

Ladli Bahna Awas Yojana – मध्य प्रदेश लाडली बहना आवास योजना में महिलाएं को मिलेंगे पक्‍के मकान

 

Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana – 450 रुपये में सिलेंडर, लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना

Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana – 450 रुपये में सिलेंडर, लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना

 

Ladli Bahna Yojana – नये बदलाव के साथ – मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना की सम्पूर्ण जानकारी

 

Ladli Behna Yojana Ekyc – मोबाइल से लाडली बहना योजना E-Kyc कैसे करें? – टोटल फ्री में

मोबाइल से लाडली बहना योजना E-Kyc कैसे करें? – टोटल फ्री में

 

लाडली बहना योजना में व्‍हाट्सएप्‍प सेवा क्‍या है, इसमें अपना नंबर कैसे जोड़ते है?

लाडली बहना योजना में व्‍हाट्सएप्‍प सेवा क्‍या है, इसमें अपना नंबर कैसे जोड़ते है?

 

Ladli Behna Yojana – जानिए 3000 रुपये हमें कैसे मिलेंगे लाडली बहना योजना में और नए अपडेट

Ladli Behna Yojana 3000 – जानिए 3000 रुपये हमें कैसे मिलेंगे लाडली बहना योजना में और नए अपडेट

 

Ladli Bahna Sena – हर वार्ड और ग्राम स्तर पर बन रही लाडली बहना सेना की सम्पूर्ण जानकारी 

Ladli Bahna Sena – हर वार्ड और ग्राम स्तर पर बन रही लाडली बहना सेना

 

Ladli Behno ke Man Ki Baat Contest – 5000 रू. पाइए, लाड़ली बहनों के मन की बात प्रतियोगिता, हर जिले के लिए

Ladli Behno ke Man Ki Baat Contest – 5000 रू. पाइए, प्रतियोगिता हर जिले के लिए

 

ladli Bahna Yojana Payment Check – 1 रूपए का मैसेज आपको आया? – नहीं आया तो क्या करें, लाड़ली बहना योजना

ladli Bahna Yojana Payment Check – 1 रूपए का मैसेज आपको आया? – नहीं आया तो क्या करें

 

Ladli Bahna Selfie Contest – सेल्‍फी भेजिए 3000 रू. पाइए, लाडली बहना सेल्‍फी प्रतियोगिता, हर जिले के लिए

Ladli Bahna Selfie Contest – सेल्‍फी भेजिए 3000 रू. पाइए, हर जिले के लिए

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

MP Government & Private Job Alert Link
MP Jobs WhatsApp Channel
Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

 

 

 

16 thoughts on “Ladli Behna Yojana List 2025 – लाडली बहना योजना सूची में नाम कैसे देखें?, जानिए किसे मिलेंगे 10 तारीख को पैसे

Comments are closed.

error: