Passport Kaise Banaye – नये बदलाव के साथ स्टेप बाय स्टेप पूरा फॉर्म, ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाएं

 

Passport Apply Online In Hindi
Online Passport Application In Hindi

 

पासपोर्ट राष्ट्रीय सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक तरह का दस्‍तावेज होता है। यह किसी भी राष्‍ट्र की नागरिकता की पहचान का प्रमाण होता है। पासपोर्ट और वीजा के बिना किसी भी दूसरे देश की यात्रा संभव नहीं है। किसी भी देश का वीजा लेने के लिए पहले आपका पासपोर्ट होना जरूरी है। भारत में पासपोर्ट तीन प्रकार के होते है ओर्डिनरी पासपोर्ट, डिप्‍लोमेटिक पासपोर्ट और ऑफिशियल पासपोर्ट। आम जनता जो पासपोर्ट बनवाती है वो ओर्डिनरी पार्सपोर्ट होता है। आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। हम आपको यहां पासपोर्ट से संबधित जानकारी जैसे पासपोर्ट बनवाने में लगने वाले डॉक्‍युमेंट और आवेदन कैसे करें देने जा रहे हैं। जिसे पढ़कर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर पाएंगें। आवेदन को पूरा और सही से भरना होता नहीं तो आपका आवेदन रिजेक्‍ट हो सकता है।

 

पासपोर्ट के प्रकार

भारत में निम्नलिखित तीन प्रकार के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं।

  1. ऑर्डिनरी पासपोर्ट – एक साधारण पासपोर्ट 36/60 पेज का होता है। आम तौर पर, वयस्कों के लिए यह जारी होने की तारीख से 10 साल तक वैध होता है और इसे दोबारा जारी किया जा सकता है। नाबालिगों के पासपोर्ट के लिए, वैधता पांच साल या उनके 18 साल की उम्र तक, जो भी पहले हो, तक सीमित है।
  2. डिप्‍लोमेटिक पासपोर्ट – भारत सरकार द्वारा अधिकृत नॉमिनेट सदस्यों को जारी किया जाता है।
  3. ऑफिशियल पासपोर्ट – नॉमिनेट सरकारी सेवकों या ऑफिशियल असाइनमेंट पर सरकार द्वारा विशेष रूप से विदेश में प्रतिनियुक्त अधिकृत किसी अन्य व्यक्ति को जारी किया जाता है।

 

पासपोर्ट बनवाने के लिए लगने वाले डॉक्‍युमेंट 

वयस्कों के पासपोर्ट के लिए दस्‍तावेज

  • पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली का बिल
  • रेंट एग्रीमेंट
  • किसी भी बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • लैंडलाइन या पोस्टपेड मोबाइल बिल
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
  • गैस कनेक्शन प्रूफ
  • इनकम टैक्स असेसमेंट ऑर्डर
  • नगर निगम द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
  • सार्वजनिक जीवन बीमा निगमों/कंपनियों द्वारा जारी किया गया पॉलिसी बॉन्ड, जिसमें बीमा पॉलिसी धारक की जन्मतिथि हो
  • पासपोर्ट साइज फोटो

 

नाबालिग के पासपोर्ट के लिए दस्‍तावेज

  • संबंधित नगर निगम द्वारा जारी नाबालिग का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का वर्तमान एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स
  • सिंगल पैरेंट का एड्रेस प्रूफ (सिंगल पैरेंट के आवेदन करने की स्थिति में)
  • माता-पिता दोनों की पासपोर्ट कॉपी
  • सिंगल पैरेंट के लिए पासपोर्ट की कॉपी (सिंगल पैरेंट के आवेदन करने की स्थिति में
  • नाबालिग और माता-पिता (दोनों या दोनों में से कोई एक) के पासपोर्ट साइज फोटो

 

List Of Documents for Passport

 

पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन फीस
सर्विसेज एप्लिकेशन फीस तत्काल एप्लीकेशन फीस
फ्रेश पासपोर्ट/री-इश्यू पासपोर्ट, अतिरिक्त बुकलेट (36 पेज) समेत 10 साल की वैधता 1,500 रुपये 2,000 रुपये
फ्रेश पासपोर्ट/री-इश्यू पासपोर्ट, अतिरिक्त बुकलेट (60 पेज) समेत 10 साल की वैधता 2,000 रुपये 2,000 रुपये
नाबालिग के लिए फ्रेश पासपोर्ट/री-इश्यू पासपोर्ट (18 साल के कम), 5 साल की वैधता या जब तक माइनर 18 साल का नहीं होता, 36 पेज की बुकलेट 1,000 रुपये 2,000 रुपये

 

Passport Application Fees

 

पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है?

पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के बाद प्रोसेसिंग का समय 30 से 45 दिन का होता है। इसमें सारी प्रक्रियाएं शामिल होती हैं। वहीं तत्‍काल में किए गए आवदेन करने के बाद लगने वाला समय 7 से 14 दिन है। इतने समय के बाद आपका पासपोर्ट आवेदन में दिए गए पते पर आ जाता है। आप आपका आवेदन का स्‍टेटस ऑफिशियल वेबसाइट पर ट्रेक करके भी देख सकते हैं।

 

पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

 

  • अब वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा इस पेज में आपको New User Registration ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब अगले पेज पर User Registration का फॉर्म ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में आपको सबसे पहले Register to apply at ऑप्‍शन में Passport Office सिलेक्‍ट करना होगा।
  • फिर आपको आपकी जानकारी से भरनी होगी। जानकारी ध्‍यान से भरें नहीं तो कोई भी गलती होने पर आपका आवेदन रद्द हो जाएगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद Register बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप रजिस्‍टर बटन पर क्लिक करेंगे तो एक मैसेज आएगा, जिसमें दिया होगा कि आपके द्वारा दर्ज ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजी गई इस लिंक पर क्लिक करके आपके अकाउंट को एक्टिवेट करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने पर आपको आपके ईमेल की यूजर आईडी डालना है और Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपका अकाउंट एक्टिवेट हो चुका है का मैसेज आएगा और नीचे दिए click here to login लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब फिर वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको Existing User Login ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आपको आपका लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्‍चा भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे और अगले पेज पर कुछ ऑप्‍शन दिखने लगेंगे। इनमें से  Apply for fresh Passport/ Re-issue of Passport ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको नीचे दिए Click here to fill the application form ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब अगला पेज RPO Selection पेज ओपन होगा इसमें आपको आपका State और District सिलेक्‍ट करना होगा।

 

  • अगला पेज पासपोर्ट टाइप ओपन होगा। इसमें आपको Applying for में Fresh Passport, Type of Application ऑप्‍शन में Normal और Booklet Type में 36 Pages सिलेक्‍ट करना होगा। फिर Next बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करेंगे तो Applicant Details फॉर्म ओपन हो जाएगा। इस फॉर्म में आपको आपकी डिटेल्‍स भरनी होगी।
  • सारी डिटेल्‍स भरने के बाद आपको Save My Details बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपके द्वारा दर्ज की गई डिटेल्‍स का प्रिव्‍यु आ जाएगा इस पेज में नीचे दिए Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Family Details का पेज ओपन हो जाएगा। इसमें आपको आपके माता, पिता, गार्जियन और स्‍पाउस नेम भरना होगा।
  • फिर Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगला पेज Present Residential Address का ओपन होगा। इस पेज में आपको आपके पते की जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के बाद Save My Details  बटन पर क्लिक करना होगा और फिर Next पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगला पेज Emergency Contact का होगा। इस पेज में आपको आपके परिवार के किसी एक सदस्‍य का नाम, पता, मोबाइल नंबर, टेलीफोन नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के बाद Save My Details  बटन पर क्लिक करना होगा और फिर Next पर क्लिक करना होगा।

 

  • इसके बाद Identity Certificate/Passport Details पेज खुलेगा। इस पेज में आपको अगर आपने पहले कभी पासपोर्ट के लिए अप्‍लाई नहीं किया है, तो आपको सभी No ऑप्‍शन को चुनना होगा।
  • इसके बाद Save My Details  बटन पर क्लिक करना होगा और फिर Next पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब अगला पेज Other Details का ओपन होगा। इस पेज में जो भी जानकारी पूछी गई अपने अनुसार Yes Or No में से एक ऑप्‍शन सिलेक्‍ट करके Save My Details  बटन पर क्लिक करना होगा और फिर Next पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आपके पासपोर्ट का प्रिव्‍यु आपकी जानकारी के साथ आ जाएगा इसमें सारी जानकारी चैक करले अगर कोई जानकारी गलत है तो पहले वाले पेज पर जाकर ठीक करले और अगर सारी जानकारी सही है तो Next पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब अगला पेज Self Declaration का ओपन होगा। इस पेज में आपको Proof of Birth और Proof of Address डॉक्‍युमेंट को सिलेक्‍ट करना है और नीचे Place के ऑप्‍शन में आपके शहर का नाम भरना है और Save My Details  बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आप प्रिव्‍यु एप्‍लीकेशन फॉर्म बटन पर क्लिक करके आपकी एप्‍लीकेशन का प्रिव्‍यु देख सकते है और प्रिंट भी कर सकते हैं।
  • अब आपको Submit Form बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपका फॉर्म सक्‍सेसफुली सबमिट हो गया है लिखा आ जाएगा इस फॉर्म में आपका Refrence No.दिया होगा।
  • इस पेज में कुछ ऑप्‍शन दिए होंगे। इसमें से आपको Schedule Appointment ऑप्‍शन पर क्लिक करना है।

 

  • अब Choose Payment Mode पेज ओपन होगा। इसमें आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन मोड चुनना होगा। फिर Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अगले पेज में भी Next बटन पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद अगले पेज पर मौजूद अपॉइंटमेंट की लिस्‍ट आ जाएगी इस पेज में नीचे स्‍क्रॉल करने पर लॉकेशन का ऑप्‍शन दिखाई देगा इसमें आप जिस पासपोर्ट ऑफिस में जाना चाहते है उस ऑफिस की लॉकेशन को सिलेक्‍ट करना होगा और फिर कैप्‍चा भरकर Next बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब अगले पेज पर अपॉइंटमेंट की डेट आ जाएगी। आप इस डेट को अपने अनुसार चेंज भी कर सकते है। डेट चेंज करने के लिए आपको or Select another Appointment Date ऑप्‍शन में कैलेंडर पर क्लिक करके मौजूद डेट में से सिलेक्‍ट कर सकते हैं। डेट सिलेक्‍ट करने के बाद आपको Pay and Book Appointment बटन पर क्लिक करना होगा।

 

  • अब आपको एक ड्राप डाउन मैसेज दिखाई देगा जिसमें दिया होगा कि ऑनलाइन पेमेंट के बाद आपको Appointment Booking का कंफर्मेशन मैसेज देख पाएंगे।
  • और अगर कंफर्मेशन मैसेज नहीं दिखाई देता है तो आप वेबसाइट के होम पेज पर दिए Track Application Status बटन पर क्लिक करके पेमेंट और अपॉइंटमेंट सेक्‍शन में पेमेंट स्‍टेटस को चैक कर सकते हैं।
  • पेमेंट स्‍टेटस सक्‍सेसफुली दिखने के बाद आप Pay and Schedule Appointment लिंक पर क्लिक करके Appointment Book कर सकते हैं।
  • अब आपको Ok, I understand बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद पेमेंट करने के कुछ ऑप्‍शन आ जाएंगे तो आप जिस ऑप्‍शन से पेमेंट करना चाहते हैं तो उसे सिलेक्‍ट करना होगा और पेमेंट का प्रोसेस पूरा करना होगा।
  • पेमेंट होने के बाद ट्रांसेक्‍शन आईडी जनरेट होकर आ जाएगी।
  • इसके बाद आपके अपॉइंटमेंट की डिटेल्‍स आ जाएगी और फिर नीचे दिए प्रिंट एप्‍लीकेशन रिसिप्‍ट पर क्लिक करके आप रिसिप्‍ट प्रिंट कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

आवेदन करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट डेट पर आवश्‍यक डॉक्‍युमेंट के साथ पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा और वहां आपके डॉक्‍युमेंट का वैरिफिकेशन और बायोमैट्रिक कराना होगा। इसके बाद आपकी एप्‍लीकेशन को पुलिस वैरिफिकेशन के लिए भेज दी जाती है आपको अपने डॉक्‍युमेंट की प्रति और फोटो लेकर पुलिस स्‍टेशन जाना होता है, वहां पर पुलिस वेरिफिकेशन के बाद आपका पासपोट्र प्रिटिंग के लिए भेजा जाता है। इसके कुछ दिनों बाद आपका पासपोर्ट आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाता है।

 

पासपोर्ट बनवाने के कुछ महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न

प्र.1 पासपोर्ट बनवाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

उ. पासपोर्ट बनवाने के लिए डाॅक्‍युमेंट संबंधी जानकारी ऊपर बताई गई है।

प्र.2 पासपोर्ट बनाने में कितना खर्च आता है?

उ.पासपोर्ट बनाने के लिए फीस संबंधी जानकारी ऊपर बताई गई है।

प्र.3 पासपोर्ट कितने दिन में आ जाता है?

उ. आवेदन फॉर्म भरने के बाद नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पर जाकर अपने सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराना होता। इसके बाद आपका पुलिस वेरिफिकेशन होता है। इस पूरे प्रोसेस में करीब 30-45 दिन का समय लग जाता है। पूरी प्रोसेस होने के बाद ही आपका पासपोर्ट आ जाता है।

प्र.4 अनपढ़ का पासपोर्ट कैसे बनता है?

उ. यदि आप 10वीं पास नहीं हैं तो आपका पासपोर्ट इमिग्रेशन चेक रिक्वायर्ड (ECR) कैटेगरी में आएगा। इस कैटेगरी में आपका पासपोर्ट आने पर आपको इंडिया से बाहर जाने पर इमिग्रेशन ऑफिसर से क्लियरेंस लेना होता है। ECR कैटेगरी में पासपोर्ट पेज पर स्टाम्प लगा होता है। इसमें क्लियरली लिखा होता है कि इमिग्रेशन चेक रिक्वायर्ड।

प्र.5 पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया क्या है?

उ. पासपोर्ट इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको आवदेन संबंधी प्रक्रिया पूरी करनी होती है। उसके बाद वेर‍िफिकेशन होता है और फिर पूरी जानकारी सही होने के बाद आपका पासपोर्ट बनकर आ जाता है। ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आपको पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट से एक फॉर्म डाउनलोड करना होता है। उसे प्रिंट करवाना होता है उसके बाद उसे भरना भरकर जरूरी सभी दस्तावेज उसमें संलग्न करने के बाद पासपोर्ट ऑफिस में जमा करने होते हैं।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

Passport Kaise Banaye

Airport Passport Kaise Banaye

Apna Passport Kaise Banaen

Apna Passport Kaise Banaye

Bache Ka Passport Kaise Banaye

Bacho Ka Passport Kaise Banaye

Bina Marksheet Ka Passport Kaise Banaye

Duplicate Passport Kaise Banaye

E Passport Kaise Banaye

Ecnr Passport Kaise Banaye

Ecr Passport Kaise Banaye

Naya Passport Kaise Banaye

Passport Banane Ke Liye Kya Karna Padta Hai

Passport Banane Ke Liye Kya Kya Document Lagta Hai

Passport Banane Ke Liye Kya Kya Karna Padta Hai

Passport Banane Ke Liye Kya Kya Lagta Hai

Passport Banaye

Passport Id Kaise Banaen

Passport Id Kaise Banaye

Passport Jaldi Kaise Banaye

Passport Kaise Banana Hai

Passport Kaise Banate Hai

Passport Kaise Banaya Jaaye

Passport Kaise Banaye 2024

Passport Kaise Banaye Hindi

Passport Kaise Banaye In Hindi

Passport Kaise Banaye Online

Passport Kaise Banta Hai

Passport Kaise Banvaye

Passport Kese Banvaye

Passport Ko Pdf Kaise Banaye

Passport Login Id Kaise Banaye

Passport Pdf Kaise Banaye

Passport Visa Kaise Banaen

Passport Visa Kaise Banaye

Tatkal Me Passport Kaise Banaye

Tatkal Passport Kaise Banaye

Urgent Passport Kaise Banaye

Videsh Jane Ke Liye Passport Kaise Banaen

Videsh Jane Ke Liye Passport Kaise Banaye

Visa Passport Kaise Banaye

Wife Ka Passport Kaise Banaye

 

Passport Apply Online In Hindi
Passport Renewal Online In Hindi
Passport Appointment In Hindi
Online Passport Application In Hindi
Application For Passport In Hindi
Passport Online In Hindi
Get Passport Online In Hindi
Ds 11 Form Online In Hindi
Passport Renewal Online Application In Hindi
Passport Card Application In Hindi
Get My Passport Online In Hindi
Get A New Passport Online In Hindi
Get Passport Renewed In Hindi
Get Your Passport Online In Hindi
Passport Application Form Online In Hindi
Fill Out Passport Application In Hindi
Apply For Passport Renewal Online In Hindi
Renewing Global Entry Online In Hindi
New Passport Application Form In Hindi
Application For New Passport In Hindi
File For Passport Online In Hindi
Application For Renewal Of Passport In Hindi
Passport Form Online In Hindi
Renew Passport Online Virginia In Hindi
Passport Application Appointment Near Me In Hindi
Application Form For Passport In Hindi
Passport Application Renewal Form In Hindi
Renew My Nexus Card In Hindi
Get My Passport Renewed In Hindi
Fill Out Passport Application Online In Hindi
To Renew Passport Online In Hindi
Apply For New Passport Online In Hindi
Need To Renew Passport In Hindi
Apply For My Passport Online In Hindi
Fill Out Passport Renewal Online In Hindi
Register For Passport Online In Hindi
Passport Application In Person In Hindi
New Passport Online Application In Hindi
Complete Passport Application Online In Hindi
Apply For Portuguese Passport Online In Hindi
Apply For Your Passport Online In Hindi
Apply For Passport Online Virginia In Hindi
Passport Online Registration In Hindi

Passport Apply Online

Passport Apply Karna

Passport Apply Online Hindi

Passport Apply Online In Hindi

अप्लाई पासपोर्ट ऑनलाइन

अप्लाई फॉर पासपोर्ट

इंडियन पासपोर्ट अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई पासपोर्ट

ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई

ऑनलाइन पासपोर्ट एप्लीकेशन

नई पासपोर्ट अप्लाई

न्यू पासपोर्ट अप्लाई

पासपोर्ट Apply Online

पासपोर्ट Online

पासपोर्ट Online Apply

पासपोर्ट ऑनलाइन

पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई

हाउ तो अप्लाई फॉर पासपोर्ट

Passport Application

Whatsapp Ka Passport

तत्काल पासपोर्ट

पासपोर्ट Renewal

पासपोर्ट एप्लीकेशन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *