मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में छात्रों को मिलेगी 1.5 लाख रुपये की सहायता और सम्मान – Medhavi Chhatra Yojana
MP Medhavi Vidyarthi Scholarship
Medhavi Scholarship MP
Medhavi Vidyarthi Yojana Status
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2024 क्या है?
हमारे मध्य प्रदेश में कई छात्र छात्राये ऐसे है, जो बहुत अधिक मेहनती है। वे उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते है। इस समय शिक्षा अत्यधिक मंहगी हो चुकी है, इसलिए धन के अभाव के कारण वे अपना सपना पूरा नही कर पाते है। उनकी इसी समस्या को हल करने के लिए राज्य सरकार ने मेधावी विद्यार्थी योजना को आरम्भ किया है। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार राज्य के मेधावी विधार्थी को स्नातक स्तर तक पूर्ण प्रवेश शुल्क और पाठ्यक्रम शुल्क प्रदान करेगी। हम आपको मेधावी छात्र योजना 2023-24 की सभी जानकारी जैसे योजना के लाभ, पात्रता, डॉक्यूमेंट, आवेदन प्रक्रिया, स्कालरशिप स्टेटस और कोर्सेस की सूची देखना आदि प्रदान करने जा रहे है, जिसके कारण आप इस सरकारी योजना का लाभ ले सकें।
Medhavi Chhatra Yojana 2024 के क्या-क्या लाभ है?
मेधावी छात्र छात्राओं को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1.5 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।
इस शासकीय योजना में सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, बीए, बीएससी, बीकॉम, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक और अन्य सभी ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए पूरी फीस देगी।
सरकारी कॉलेज के छात्रों के लिए सहायता सीधे कॉलेज को दी जाएगी।
निजी कॉलेज के छात्रों को सीधे अपने बैंक खातों में सहायता मिलेगी।
आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरके इस गवर्नमेंट योजना का लाभ उठा सकते है।
इस मेधावी स्कॉलरशिप योजना से राज्य के सभी मेधावी छात्र और छात्राओं को उत्तम भविष्य मिलेगा। जिससे वे अपने परिवार और अपने देश को उन्नति की ओर ले जायेंगे।
MP Medhavi Scholarship हेतु क्या पात्रता है?
आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
जिन विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
सीबीएसई या आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों का 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री मेधावी योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना पोर्टल के अनुसार महत्वपूर्ण जानकारी
इंजीनियरिंग कॉलेज में पढने के लिए जेईई मेंन्स (JEE MAINS) परीक्षा में रैंक 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) के अंतर्गत होने की स्थिति में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने पर पूरी फीस शासन द्वारा वहन की जाएगी एवं अनुदान प्राप्त / अशासकीय इंजीनियरिंग / प्रायवेट कॉलेज में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में जो भी कम होगा, वह सरकार द्वारा दिया जायेगा।
मेडिकल कॉलेज के लिए NEET – नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केंद्र अथवा राज्य शासन के किसी भी मेडिकल या डेंटल कॉलेज के एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य प्रदेश में स्थित किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस में प्रवेश लेने पर भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
विधि (कानून) की पढाई करने के लिए कामन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) या स्वयं कॉलेज के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रींय विधि विश्वविद्यालयों और दिल्ली विश्व विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्रों को भी Medhavi Yojna MP का लाभ प्राप्त होगा।
मध्यप्रदेश में स्थित भारत सरकार के समस्त कॉलेज / संस्थानों में चलने वाले ग्रेजुएशन प्रोग्राम और इंट्रीग्रेटेड पोस्टम ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्रीकोर्स (जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी सम्मिलित हैं) के कोर्स की पूरी फीस राज्य शासन द्वारा प्रदान की जाएगी।
राज्य शासन के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज जिसमें बी.एस.सी., बी.ए., बी.कॉम., नर्सिंग, पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रम तथा स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों (जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं) की पूरी फीस राज्य शासन द्वारा वहन की जावेगी।
MMVY 2024 के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
विद्यार्थी का आधार कार्ड
पहचान पत्र
फीस का विवरण एवं रसीद
समग्र आईडी
आधार लिंक बैंक अकाउंट पासबुक
आय प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
बैंक अकाउंट पासबुक
दसवीं क्लास की मार्कशीट
12 वीं कक्षा की मार्कशीट
कॉलेज / विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Registration
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- आपको होम पेज पर Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana (MMVY) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद मेधावी विद्यार्थी योजना पोर्टल ओपन होगा। आपको इस पोर्टल पर Application for MMVY ONLY के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब एप्लीकेशन से जुड़े ऑप्शन दिखेंगे। इसमें से आपको Registered for Academic Year 2023-24(Fresh/Renewal) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नये पेज पर आवश्यक निर्देश दिए होंगे उनको पढ़कर यदि आप पहली बार मेधावी योजना के लिए आवेदन कर रहे हैं तो नया एप्लिकेंट बटन पर क्लिक करना होगा।
- यदि आप पहले भी मेधावी योजना के लिए आवेदन कर चुके है तो आपको पहले से रजिस्टर्ड एप्लिकेंट बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज पर आपको अपना समग्र आईडी और कैप्चा भरना होगा फिर वेरीफाई बटन पर क्लिक करना होगा।
डायरेक्ट लिंक – http://scholarshipportal.mp.nic.in अब पंजीयन फॉर्म भरें।
- अब नये पेज पर मेधावी योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें पूछी गई सभी आवश्यक विकल्प जैसे नाम, जन्म दिनांक, पिता का नाम, श्रेणी, आधार संख्या और पता आदि को भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन होने बाद आपको आईडी पासवर्ड दिखाई देगा। यूजर आईडी और पासवर्ड को भी सेव करके या प्रिंंटआउट निकाल कर रख लें।
- इस आईडी पासवर्ड से आपको लॉगिन करना होगा।
- अब LOGIN करके आपको आपका मोबाइल नंबर और आधार नंंबर सत्यापन करना होगा।
- फिर आपको अपने आवश्यक डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे।
- जो डॉक्युमेंट आप अपलोड करेंगे उससे संबंधित जानकारी भी भरनी होगी।
- डॉक्युमेंट अपलोड के बाद मेधावी विद्यार्थी योजना का फॉर्म भरना होगा।
- फॉर्म में पूछी गई जानकारी सही-सही भरें क्योंकि एक बार एप्लीकेशन लॉक होने के बाद आप उसमें कुछ भी एडीट नहीं पाएंगे।
इसके बाद प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास संभाल के रखे।
मेधावी स्कॉलरशिप आवेदन की स्थिति (MEDHAVI SCHOLARSHIP STATUS) कैसे देखे ?
विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
इस होम पेज पर आपको Application का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प में से आपको Track Your Application Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा। जिसमे आपको कुछ जानकारी जैसे Applicant ID और Academic Year आदि भरने के बाद आपको Show My Application के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आपके द्वारा भरी गये एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस आ जायेगा।
Chief Minister Medhavi Vidhyarthi Yojana के लिए कोर्सेस की सूची कैसे देखे?
- फॉर्म भरने से पहले यदि आप कोर्सेस की सूची देखना चाहते है तो सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट http://scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra/Medhavi_New/Default.aspx पर विजिट करना होगा। फिर आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको नीचे Courses का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के फॉर्म के लिए कोर्सेस की सूची दिखाई देगी।
MMVY Scholarship 2024 में जिला वार आवेदन सांख्यिकी (District Wise Application Statistics) कैसे देखे ?
अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको Application का सेक्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करके District Wise Payment Statistics के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो अगला पेज खुल जायेगा। उस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसे Academic Year , Application Type को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको कैप्चा कोड आदि भरना होगा और फिर आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने जिला वार आवेदन सांख्यिकी खुल जाएगी।
MEDHAVI SCHOLARSHIP PDF
Medhavi Scholarship Last Date
मेधावी योजना की अंतिम तिथि जानने के लिए आपको आपके कॉलेज से संपर्क करना होगा। अलग-अलग कॉर्सेस के लिए अलग-अलग लास्ट होती है जो आपको आपके कॉलेज से पता चला चलेगी। सामान्यत: इस योजना की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।
मेधावी छात्र योजना का हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी
MEDHAVI CHHATRA YOJANA HELPLINE NUMBER : (0755) 2660-063
आधिकारिक ईमेल आईडी : mmvyhelpline.dte@mp.gov.in
MP Mukhyamantri Medhavi Yojna(MMVY) FAQ
Q.1 क्या मध्यप्रदेश राज्य के अलावा अन्य राज्य के निवासी विद्यार्थी मेधावी योजना के लिए आवेदन कर सकते है?
Ans. जी नहीं, मेधावी योजना के लिए केवल मध्यप्रदेश राज्य के निवासी विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते है।
Q.2 मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या हैं?
Ans. सबसे पहले http://scholarshipportal.mp.nic.in/ पोर्टल पर जाना होगा। फिर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद आईडी पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। फिर आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। तत्पश्चात भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संंबंंधित संस्थान में जमा करना होगा। इसके बाद संबंधित संस्थान द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पात्र पाए जाने पर पोर्टल पर सत्यापन, स्वीकृति एवं संवितरण की कार्यवाही के बाद आपको योजना का लाभ मिलेगा।
Q.3 एमपी मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ किन छात्रों को मिलेगा?
Ans. एमपी मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वींं में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक और सीबीएससी/आईसीएसई 12 वीं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर मिलता है।
Q.4 क्या इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग के विद्यार्थी भी ले सकते है?
Ans. जी हां, इस योजना का लाभ सभी वर्ग के विद्यार्थी ले सकते है।
Q.5 क्या इस मेधावी योजना का लाभ स्वाध्यायी छात्र भी ले सकते है?
Ans. जी हां इस योजना का लाभ स्वाध्यायी छात्र के रूप में 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी भी ले सकते हैं।
Q.6 मेधावी योजना की लास्ट डेट कब है?
Ans. मेधावी योजना की लास्ट डेट 30 जून है।
हम उम्मीद करते हैं की आपको मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।
यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here
*Total Job Alert* – Click Here
Our Website –
mpcareer.in – गर्वमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में
Medhavi Scholarship
Mmvy Scholarship
Medhavi Scholarship 2024
Medhavi National Scholarship
Medhavi Scholarship 2.0
Medhavi Scholarship Status
Medhavi Scholarship Eligibility
Medhavi Scholarship Login
Medhavi Scholarship 2023 24 Last Date
Medhavi Chatra Scholarship
Medhavi Scholarship 2024 Last Date
Medhavionline Org
Www Medhavionline Org 2024
Medhavi Online Org
Medhavi National Scholarship 2024
Medhavi National Scholarship Scheme
Mmvy Scholarship 2024 Last Date
Medhavionline
Medhavi Scholarship Apply Online
Medhavi Scholarship Last Date 2024
Medhavi Scholarship 2024 Registration
Medhavi Scholarship Last Date
Mmvy Scholarship 2024
Dr Br Ambedkar Medhavi Scholarship
Medhavi Scholarship 2024 In Hindi
Medhavi Scholarship Registration
Mukhyamantri Medhavi Scholarship
Medhavi Scholarship 2023 24
Ambedkar Medhavi Scholarship 2024
Dr Ambedkar Medhavi Scholarship
Medhavi Scholarship Amount
Medhavi Online Registration
Hrdm Saksham Scholarship 2024
Medhavi Chhatra Scholarship
Last Date Of Medhavi Scholarship 2024
Mmvy Scholarship Registration
Www Medhavi Scholarship
Medhavi Scholarship 2024 Last Date To Apply
Medhavi Exam
Medhavi Scholarship Form
Medhavi Student Scholarship
Medhavi Scholarship Scheme
Cm Medhavi Scholarship
Medhavi Online
Medhavi Scholarship 2024 Exam Date
Medhavi Scholarship For Pg Students
Scholarship Medhavi
Medhavi National Scholarship Scheme Eligibility
Medhavi Chatra Scholarship Yojana
Medhavionline Org 2024
Http Www Medhavionline Org
Pm Medhavi Scholarship
Medhavi Samadhan Scholarship
Medhavi Chhatra Yojana Scholarship
Hrdm Saksham Apply Online
Medhavi Scholarship Yojana
Hrdm Saksham Scholarship 2024 Registration
About Medhavi Scholarship
Medhavi Scholarship 2024 Apply Online
Www Medhavionline Org
Medhavi Vidyarthi Scholarship
Medhavi National Scholarship Scheme 2024
Medhavi Saksham Scholarship
National Medhavi Scholarship
Medhavi Scholarship 2024 Eligibility
Medhavi Online Scholarship Scheme
Medhavi Scholarship Details
Https Www Medhavionline Org
E Medhavi Scholarship
Medhavi Scholarship Online Form
Medhavi Scholarship Exam
Medhavi Scholarship 2023-2024
Medhavi Chatra Scholarship Form
Medhavi Scholarship Test
Medhavi Scholarship Org
Medhavi Online Scholarship
kvicky9422@gmail.com
Vicky Kumar
Pingback: एमपी आवास स्कालरशिप फॉर्म – MP Awas Scholarship 2023 – ApniYojana.com
Pingback: MPTAAS Scholarship - मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति (SC) / जनजातीय (ST) पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप - ApniYojana.com
Pingback: प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति योजना, Pratibha Kiran Scholarship - ApniYojana.com
Pingback: Gaon Ki Beti Yojana - मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म - ApniYojana.com
Pingback: MP Government Yojana - मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं और लिस्ट, नए अपडेट के साथ - ApniYojana.com