PM Vishwakarma Yojana – 500 रुपये प्रतिदिन और 15,000 रुपये का अनुदान मिलेगा पीएम विश्‍वकर्मा योजना में

 

PM vishwakarma Yojana 2024 Apply Online
PM vishwakarma Yojana Certificates
PM vishwakarma Yojana Registration

 

PM Vishwakarma Yojana क्‍या है?

पीएम विश्‍वकर्मा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्‍वकर्मा जयंती पर की थी। पीएम विश्‍वकर्मा योजना विश्‍वकर्माओं के लिए योजना बनाई गई है जिसका उद्देश्य उन विश्वकर्माओं को कई लाभ प्रदान करना है, जो या तो स्‍वयं का बिजनेस करते हैं या अपने स्वयं के छोटे स्‍तर के व्‍यापार तथा उद्यम  स्थापित करना चाहते हैं। पारंपरिक कारीगर और शिल्पकार जो लोहार, सुनार, कुम्हार, बढ़ई, मूर्तिकार आदि व्यवसायों में लगे हुए हैं उन्‍हें ‘विश्वकर्मा’ कहा जाता है। यह योजना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए है। इस योजना के द्वारा सरकार विश्‍वकर्माओं को आसानी व्‍यापार के लिए लोन प्रदान कराना चाहती है। यह योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमओएमएसएमई), कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) और वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), वित्त मंत्रालय (एमओएफ), सरकार द्वारा संयुक्त रूप से कार्यान्वित की जाएगी। इस योजना के तहत विश्‍वकर्माओं को 3 लाख तक का लोन प्रदान कराया जाता है। विश्वकर्मा योजना को शुरुआत में 2027-28 तक पांच साल के लिए लागू किया जाएगा। इस योजना में 18 प्रकार के कारीगरों और शिल्‍पकारों को शामिल किया गया है। यह योजना विश्‍वकर्माओं के जीवन में सामाजिक आर्थिक सुधार लाएगी। इस योजना के लिए सरकार द्वारा 13000 करोड़ का बजट तय किया गया हैै।

 

पीएम विश्‍वकर्मा याेजना का उद्देश्‍य

पीएम विश्‍वकर्मा योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य शिल्‍पकारों और कारीगरों को विश्‍वकर्मा के रूप में मान्‍यता देना है और उन्‍हें योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ पहुंचाना है। उनको स्‍कील ट्रेनिंग देकर उनके कौशल को बढ़ाना है। ब्याज छूट प्रदान करके ऋण की लागत को कम करना। उत्पादों और सेवाओं की क्षमता, उत्पादकता और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए बेहतर और आधुनिक उपकरणों के लिए सहायता प्रदान करना। कारीगरों और शिल्‍पकारों को इस योजना के द्वारा सरकार विकास के नए अवसरों तक पहुंचने में मदद करने के लिए ब्रांड प्रचार और बाजार लिंकेज के लिए एक मंच प्रदान करना चाहती है। विश्‍वकर्माओं को इंसेटिव देकर डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना चाहती है।

 

प्रधानमंंत्री विश्‍वकर्मा याेजना का लाभ
  • इस योजना के द्वारा मिलने वाले प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड से विश्वकर्मा के रूप में पहचान होगी।
  • एमएसएमई संस्‍थान द्वारा कौशल सत्यापन के बाद 5 से 7 दिन (40 घंटे) की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • इच्छुक उम्मीदवार 15 दिनों (120 घंटे) के एडवांस ट्रेनिंग के लिए भी रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।
  • उम्‍मीदवारों को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से स्‍टायपेंड भी दिया जाएगा।
  • उपकरणों को खरीदने के लिए 15,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
  • डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन अधिकतम 100 लेनदेन तक प्रति लेनदेन 1 रुपये (मासिक) दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत 5% ब्‍याज दर पर लोन दिया जाएगा और एमओएमएसएमई द्वारा 8% की ब्याज छूट सीमा का भुगतान किया जाएगा।
  • क्रेडिट गारंटी शुल्क भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • लोन सहायता की कुल राशि रु. 3,00,000/- है।
  • पहले चरण में 1 लाख का लोन दिया जाता है जो कि 18 महीने की भुगतान अवधि के लिए होता है।
  • दूसरे चरण में 2 लाख का लोन दिया जाता है। जो कि 30 महीने की भुगतान अवधि के लिए होता है।
  • उत्‍पादों की क्‍वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और विज्ञापन जैसी मार्केटिंग सहायता दी जाएगी।

 

पीएम विश्‍वकर्मा याेजना की पात्रता
  • लाभार्थी की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  •  आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • लाभार्थी विश्वकर्मा तय किए गए 18 ट्रेड में से एक से संबंधित हो।
  • लाभार्थी केन्‍द्र या राज्‍य सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी समान क्रेडिट आधारित योजनाओं से लोन नहीं लिया होना चाहिए।
  • मुद्रा और स्वनिधि के लाभार्थी जिन्होंने अपना ऋण पूरी तरह से चुका दिया है, वे पीएम विश्वकर्मा के तहत पात्र होंगे।
  • योजना के तहत पंजीकरण और लाभ परिवार के एक सदस्य तक ही सीमित रहेंगे।
  • सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे।

 

पीएम विश्‍वकर्मा योजना में सम्मिलित ट्रेड

सुथार/बढ़ई

नाव बनाने वाला

अस्रकार

लोहार

हथौड़ा और टूल किट निर्माता

मरम्मत करनेवाला

मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला

सुनार

पॉटर

मोची (चर्मकार)/जूता कारीगर/फुटवियर कारीगर

राजमिस्त्री

टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कयर बुनकर

गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)

नाई

माला बनाने वाला

धोबी

दर्जी

मछली पकड़ने का जाल निर्माता

 

पीएम विश्‍वकर्मा याेजना के आवश्‍यक दस्‍तावेज

आधार कार्ड

पैन कार्ड

बैंक विवरण

राशन कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

मोबाइल नंबर

 

PM Vishwakarma Yojana PDF

 

PM vishwakarma Yojana Online Apply

पीएम विश्‍वकर्मा  योजना में आवेदन करने के लिए निम्‍न स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

  • इसके बाद आपको होमपेज पर दिये लॉगिन के ऑप्‍शन पर जाना होगा और फिर CSC Login के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा। फिर CSC- Register artisans ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको मोबाइल और आधार वैरिफिकेशन करना होगा।
  • मोबाइल और आधार वैरिफिकेशन के बाद आर्टिशन रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करदें।
  • फॉर्म भरने के बाद आप पीएम विश्‍वकर्मा सर्टिफि‍केट डाउनलोड कर पाएंगे।
  • सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के बाद आप स्‍कीम कंपोनेंट के लिए आवेदन कर पाएंगे।
  • इस प्रकार आप विश्‍वकर्मा योजना में आवेदन कर पाएंगे।

 

पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

पीएम विश्‍वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए पहले आपको विश्‍वकर्मा योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद ही आप विश्‍वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे। आप ऑफिसियल वेबसाइट से ही पीएम विश्‍वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Pradhanmantri Vishwakarma Yojana Last Date

पीएम विश्‍वकर्मा योजना में अभी आवेदन हो रहे हैं। आप यदि इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो अभी आवेदन कर सकते हैं। पर अभी इस योजना की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

 

PM Vishwakarma Yojana Helpline No.

Toll Free Helpline No.

18002677777,     17923

 

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana FAQ

Q.1 विश्वकर्मा योजना क्या होती है?

Ans. केंद्र सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पात्र लोगों को सरकार की तरफ से 5 फीसदी रियायती ब्याज की दर से 3 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराया जाएगा।

Q.2 विश्वकर्मा योजना में कौन कौन से लोग आते हैं?

Ans. सुथार/बढ़ई, नाव बनाने वाला, अस्रकार, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, मरम्मत करनेवाला, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, सुनार, पॉटर, मोची (चर्मकार)/जूता कारीगर/फुटवियर कारीगर, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल निर्माता।

Q.3 विश्वकर्मा योजना में क्या क्या कागज लगेंगे?

Ans. आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक विवरण, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर।

Q.4 प्रधानमंत्री निर्माण योजना के लिए कौन सा पात्र है?

Ans. योजना में उल्लिखित 18 व्यापारों में लगे कारीगर या शिल्पकार पात्र है।

Q.5 पीएम विश्वकर्मा योजना में लोन की राशि कितनी है?

Ans.  पीएम विश्वकर्मा योजना में 5 फीसदी रियायती ब्याज की दर से 3 लाख रुपए का लोन दिया जाता है।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*MP Government & Private Job Alert Link* – Click Here

 

*Total Job Alert* –  Click Here 

 

Our Website –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

templatemanager.in – PEB / VYAPAM TEMPLATE बनाइए मात्र 10 Sec. में

 

PM vishwakarma Yojana 2024
PM Vishwakarma Yojana Check Status Online
PM vishwakarma Yojana 2024 Apply Online
PM vishwakarma Yojana Certificates
PM vishwakarma Yojana Registration
Pradhanmantri Vishwakarma Yojana Last Date