PM Kusum Yojana – कुसुम योजना में मिलेगी 90% सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन
Kusum Yojana In Hindi
Kusum Solar In Hindi
PM Kusum In Hindi
पीएम कुसुम योजना क्या है?
PM Kusum Yojana – किसानों को आय को बढ़ाने और खर्चे को कम करने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सरकार किसानों को उनके खेत में सोलर पंप लगाएगी। इस योजना को तीन कंपोनेंट मे विभाजित किया गया है। पहले कंपोनेंट ‘अ’ में जिन किसानों की जमीन बंजर है या अनुपयोगी है, वे सोलर प्लांट लगवा कर बिजली उत्पन्न करके बिजली कंपनियों को बिजली बेचकर भी कमाई कर सकते है। इससे उनकी जमीन भी उपयोगी हो जाएगी। इसमें 5000 किलाेवाट से 2 मेगावाट तक के सौर ऊर्जा प्लांट लगाये जाते है। दूसरे कंपोनेंट ‘ब’ में किसान को सोलर पंप लगावाने के लिए कुल लागत में से सिर्फ 10 प्रतिशत रूपये ही खर्च करने पड़ेंगें। लागत के हिसाब से 60 प्रतिशत सरकार की तरफ से सबसिडी के तौर पर और 30 प्रतिशत का ऋण दिया जाएगा। सोलार पंप के लिए 25 साल के लिए लगेंगे। तीसरे कंपोनेंट ‘स’ में जिन किसानाें के खेतों में इलेक्ट्रिक पंप लगे हैं, वे उन्हें भी सोलराइज करवा सकते हैं। कई गांव ऐसे है जहां बिजली पूरे 24 घंटों बिजली उपलब्ध नहीं रहती है तो वो किसान अपने खेत में साेलर लगवा कर 24 घंटे बिजली का उपयोग कर सकेंगे। खेतों में पानी की कमी नहींं होगी। जो किसान खेतों में पंप के डीजल का उपयोग करते है उनका डीजल का खर्चा बचेगा।
पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य
पीएम कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य भारत देश के सभी किसानों के खेतों में सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करके सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना है। डीजल से चलने वाले पंपों का उपयोग बंद कराना जिससे पर्यावरण प्रदूषण में कमी आएगी। पीएम कुसुम योजना में केन्द्र सरकार द्वारा 60 प्रतिशत अनुदान और 30 प्रतिशत ऋण दिया जाएगा और किसान सिर्फ कुल लागत का 10 प्रतिशत ही खर्च करना पड़ता है। इस योजना की सहायता से सरकार सौर ऊर्जा द्वारा बिजली का उत्पाादन करवाना चाहती है। ताकि बिजली कमी को दूर किया जा सके। गांव-गांव में बिजली को पहुचाया जाए के उद्देश्य के साथ इस योजना का निर्माण किया गया है।
पीएम कुसुम योजना का लाभ
- इस योजना के भारत देश के किसानो को सोलर पम्प प्रदान किये जायेगे।
- किसानों की आय बढ़ेगी।
- पीएम कुसुम योजना का लाभ भारत देश के सभी किसान उठा सकते है और सोलर पंप की मदद से आसानी से अपने खेतो में सिचाई कर सकते है।
- योजना से उन किसानों को लाभ होगा, जिनके खेतों के आसपास बिजली नहीं पहुची है।
- योजना से किसान इलेक्ट्रिक सब स्टेशनों के पास अपनी भूमि पर सोलर पावर प्लांट्स को लगाकर अतिरिक्त बिजली उत्पादित करके अपनी आय में वृद्धि कर सकते है।
- डीजल के इस्तेमाल से होने वाले खर्च एंव प्रदूषण पर रोक लगेगी।
- किसानों को कुल लागत का 10 प्रतिशत ही खर्च करना पड़ेगा।
पीएम कुसुम योजना के दस्तावेज (पात्रता)
- आवेदक भारत देश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास किसान कार्ड होना चाहिए ।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- भूमि के कागज़ात
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
PM Kusum Yojana Registration In Hindi
पीएम कुसुम योजना का फाॅर्म कैसे भरे?
प्रथम चरण
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- आपको इस होम पेज पर आपको पीएम-कुसुम योजना ‘ब’ का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। आपको इसमें नवीन आवेदन करे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
- Mobile number दर्ज करने के बाद OTP भेंजे बटन पर क्लिक करना होगा। एप्लीकेशन मोबाइल पर OTP भेजकर सही नंबर की जॉंच करेगा। OTP सत्यापन के उपरांत कृषक की सामान्य जानकारी दर्ज की जानी होगी।
- इसके बाद आपको सामान्य जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,जिला ,तहसील , गांव आदि सभी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर एक बार सामान्य जानकारी भरने के उपरांत आपको निम्न अनुसार स्क्रीन प्राप्त होगी। यहॉं पर कृषक का आधार ईकेवायसी, बैंक अकाउण्ट संबंधी जानकारी, जाति स्वाघोषणा, जमीन से संबंधित खसरे की जानकारी एवं चाहे गए सोलर पंप की जानकारी दर्ज की जानी होगी। जिसके प्रत्येक चरण नीचे दिए गए हैं-
दूसरा चरण
Solar Pump Scheme Application Form का पहला चरण भरने के बाद दूसरे चरण में आगे का फॉर्म भरना है।
यहॉं पर कृषक का आधार ईकेवायसी, बैंक अकाउण्ट संबंधी जानकारी, जाति स्वघोषणा, जमीन से संबंधित खसरे की जानकारी एवं मनपसंद सोलर पंप की जानकारी दर्ज की जानी होगी। जिसके प्रत्येक बिंदु नीचे दिए गए हैं-
1 – आधार eKYC – किसी भी व्यक्ति की पहचान को स्थापित करने के लिए केवायसी किया जाता है। योजना के अनुरूप आधार आधारित ई- केवायसी (e-KYC) किया जाना आवश्यक है। इसे करने के लिए दो आप्शन उपलब्ध कराये गए हैं (i) OTP द्वारा (ii) बायोमेट्रिक द्वारा। जिसका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नही है, उसका eKYC बायोमेट्रिक मशीन द्वारा किया जा सकता है।
eKYC होने पर निम्न अनुसार स्क्रीन प्राप्त होगी।
यदि किसी कारणवश आधार eKYC नही हो पाता है तो पोर्टल 3 प्रयासों के बाद स्वघोषणा पर आगे की कार्यवाही जारी रखेगा। यहॉं यह उल्लेखनीय है कि ऐसे प्रकरणों में दी गयी जानकारी का अलग से सत्यापन कराया जा सकता है एवं किसी तरह की भ्रामक एवं गलत जानकारी देने पर आवेदन खारिज किया जा सकता है।
2 – बैंक अकाउंट की जानकारी- आवेदक की बैंक संबंधी जानकारी रखने का उद्देश्य यह है कि यदि प्रकरण योजना अंतर्गत स्वीकृत नही होता है या कृषक भविष्य में योजना अंतर्गत लाभ नही लेना चाहता है। तब पंजीकरण शुल्क / जमा किए गए कृषक अंश को दिए गए बैंक अकाउण्ट में वापिस जमा कराया जा सके।
3 – समग्र की जानकारी (वैकल्पिक)- आवेदक की डेमाग्राफिक जानकारी के लिए आवश्यक है कि उसका समग्र आईडी के माध्यम से सत्यापन किया जावे। यहॉं पर आवेदक को अपना समग्र आईडी तथा परिवार आईडी की जानकारी दर्ज करना होगा।
4 – जातिवर्ग की जानकारी- आवेदक को अपनी जातिवर्ग (सामान्य, अन्य् पिछडा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति) संबंधी स्वप्रमाणित घोषणा की जानी अनिवार्य है।
खसरा मैपिंग की जानकारी – योजना प्रावधान अंतर्गत राज्य में कृषि भूमि पर ही योजना का लाभ ले सकते हैं। कृषि भूमि के सत्यापन के लिए आवेदक के आधार नंबर से लिंक खसरे को चुनना होगा। यदि भूअभिलेख से खसरे प्राप्त नही होते हैं तो आवेदक अन्य खसरे चुन सकता है एवं आगे की कार्यवाही जारी रख सकता है। चुने गए अन्य खसरे का सत्यापन अलग से किया जा सकता है।
आधार से जुडे खसरे प्राप्त करना – यदि कृषक के खसरे की जानकारी आधार से जुडी हुई है तो सिस्टम स्वत: ही खसरों की सूची ले आवेगा। इसके किये संबंधित कृषक का eKYC होना आवश्यक है।
यदि संबंधित कृषक के खसरे आधार से संलग्न नही हैं तो अन्य खसरे लिंक करने के लिए क्लिक करें।
यहॉं से कृषक की भूमि जिस भी ग्राम में है, उस ग्राम को चुनें, सिस्टम चुने गए ग्राम के समस्त खसरे सूची में उपलब्ध करावेगा। ध्यान रहे कि ग्राम चुनने पर सभी खसरे की सूची प्राप्त करने में सिस्टम को कुछ समय लगता है इसलिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
अब चुने गए खसरे को जोडने के लिए (अन्य चुने खसरे लिंक करने के लिए क्लिक करें) बटन को क्लिक करें।
अंत में (मैं प्रमाणित करता/ करती हूँ कि मेरे द्वारा दी जा रही उपरोक्त जानकारी पूर्णत: सत्य है), के चेकबाक्स को चुनकर स्वप्रमाणन देते हुए खसरे चुनकर सुरक्षित करें बटन पर क्लिक करें।
सोलर पंप जानकारी – अंत में चाहे गए सोलर पंप की जानकारी नीचे दिए गए फाॅर्म अनुसार दर्ज की जानी होगी। यहां उल्लेखनीय है कि खसरा नंबर फील्डज में केवल वही खसरे नंबर आवेगें जो कि पूर्व चरण में जोडे गए हैं।
जैसे ही आप सोलर पंपिंग सिस्टम का प्रकार चुनेगें, उसके नीचे दी गयी टेबल में कृषक अंश की राशि आ जावेगी। अब सुरक्षित करें पर क्लिक करके आवेदन के अंतिम चरण में जा सकते हैं।
अब अंत में पोर्टल सभी भरी गयी जानकारी को प्रदर्शित करेगा। यहॉं पर जॉंच कर लेवें। आवश्यक होने पर किसी भी चरण पर जाकर जानकारी को बदला जा सकता है।
सबसे अंत में आवेदक को योजना की दी गयी शर्तें तथा दी गयी जानकारी की सत्यता संबंधी स्वाघोषणा दिए गए चेकबाक्स पर क्लिक कर करनी होगी।
यहॉं से जानकारी को प्रिंट कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है। आवेदन को सुरक्षित करने पर पोर्टल आवेदन क्रमांक आवंटित कर SMS के माध्यम से सूचित करेगा तथा आपको ऑनलाइन पेमेण्ट हेतु आगे बढ़ायेगा।
पीएम कुसुम योजना विभाग का पता व फाेन नंबर
मध्यप्रदेश उर्जा विकास निगम लिमिटेड
उर्जा भवन ,लिंक रोड नं. – 2
शिवाजी नगर ,भोपाल (मध्यप्रदेश)
फोन नं. 0755-2575670 , 2553595
PM Kusum Vikas Yojana FAQ
Q.1 इस स्कीम का आधिकारिक नाम क्या है?
Ans. इस स्कीम का आधिकरिक नाम पीएम कुसुम योजना है।
Q.2 पीएम कुसुम योजना का कौन लाभ ले सकते हैं?
Ans. इस योजना का लाभ देश के सभी किसान ले सकते हैं।
Q.3 PM कुसुम योजना के आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
Ans. cmsolarpump.mp.gov.in
Q.4 इस योजना में सरकार की तरफ से लाभार्थियों को क्या मदद मिलेगी?
Ans. पंप की कुल लागत का 60 प्रतिशत तक अनुदान सरकार करेगी और 30 प्रतिशत लोन दिलाएगी।
Q.5 किसान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने पर विभाग द्वारा ऊर्जा यंत्र कब स्थापित किये जाएंगे?
Ans. किसान द्वारा शुल्क जमा करने के 120 दिन बाद आवेदक के खेतों में ऊर्जा यंत्र लगाए जाएंगे।
*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*
*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*
MP Government & Private Job Alert Link
Our Websites –
mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्स की जानकारी
apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी
pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ
bharatyatri.com – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी
meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश