Ayushman Bharat Card – आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई & डाउनलोड

 

आयुष्मान भारत योजना कार्ड
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड

 

आयुष्मान भारत कार्ड क्या है?

Ayushman Bharat Card के बारे में जाने से पहले आपको जानना होगा आयुष्मान भारत योजना के बारे में, कई लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी है लेकिन फिर भी हम आप को संक्षिप्त में बता देते हैं। आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है। इस योजना को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2018 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन के अंतर्गत  शुरू किया है इस योजना के तहत भारत के 10 करोड़ परिवारों को Rs. 500000 सालाना हेल्थ कवरेज देने का उद्देश्य सुनिश्चित किया गया है

आयुष्मान कार्ड के फायदे ये  है आप इसकी सहायता से देश का कोई भी व्यक्ति आयुष्मान भारत योजना में चुने गए सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में अपना 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है। भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को शुरू किया जा चुका है और कोई भी व्यक्ति जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद स्वर्ण कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है या इसका प्रिंट भी निकलवा  सकते है।

 

PMJAY कार्ड का उद्देश्य

देश के गरीब लोग जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपनी बीमारी का इलाज नहीं करवा पाते और अपनी बीमारी से जूझते रहते है, ऐसे परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करना और उनकी आर्थिक रूप से मदद करना इस PMJAY Card का उद्देश्य है। आयुष्मान भारत आयुष्मान कार्ड देश के हर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में बनाये जा रहे है। जिन लोगो के अभी तक स्वर्ण कार्ड नहीं बनवाये है, वह जल्द से जल्द बनवा ले। इस योजना के तहत सालाना  देश के लगभग  10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है।

 

 70 वर्ष से अधिक आयु होने पर मिलेगा आयुष्मान कार्ड

29 अक्टूबर 2024 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के अंतर्गत एक नई सुविधा शुरू की गयी है, किसी भी आय वार्ड के जो लोग 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के है, उन वरिष्ठ नागरिकों को सुलभ एवं उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए आयुष्मान कार्ड दिया जायेगा। आयुष्मान कार्ड के पात्र वरिष्ठ नागरिक अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in या आयुष्मान ऐप https://play.google.com/store/apps/details?id=com.beneficiaryapp के माध्यम से भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। ये सभी हितग्राही स्वयं सेल्फ रजिस्ट्रेशन विकल्प का चयन कर घर बैठे ही अपना कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए आपको आधार पहचान और उससे मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।

 

Ayushman Bharat Card नई अपडेट

 

पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा

पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा मंगलवार को प्रदेश में शुरू की गई। प्रदेश में कहीं भी मेडिकल इमरजेंसी या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में यह मरीजों को एयरलिफ्ट कर निर्धारित अस्पतालों तक पहुंचाएगी। एयर एंबुलेंस सेवा के तहत एक हेलीकॉप्टर एंबुलेंस और एक फिक्स्ड विंग कन्वर्टेड फ्लाइंग एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है।

मेडिकल जरूरत के हिसाब से मरीजों को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद या देश के किसी भी मेडिकल संस्थान तक एयरलिफ्ट किया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में प्रदेश के अंदर और बाहर निशुल्क एयरलिफ्ट किया जाएगा।

जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उन्हें प्रदेश के अंदर निशुल्क एयरलिफ्ट किया जाएगा। लेकिन प्रदेश के बाहर ले जाने पर उन्हें भुगतान करना होगा।

सड़क और औद्योगिक दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा के सभी पीड़ितों को प्रदेश के अंदर या बाहर स्थित सरकारी या निजी अस्पतालों में निशुल्क एयरलिफ्ट किया जाएगा। एयर एंबुलेंस में प्रशिक्षित मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ होगा।

80 तरह की आपातकालीन स्वास्थ्य स्थितियों में मरीजों को एयरलिफ्ट किया जाएगा। एयर एंबुलेंस की सुविधा केवल अनुशंसित अस्पताल में ही उपलब्ध होगी।

 

एयर एम्बुलेंस सेवा शुल्क

पेड एयर एम्बुलेंस सेवा के मामले में मरीजों से प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा।

हेलीकॉप्टर के लिए प्रति घंटे का शुल्क 1,94,500 रुपये और फिक्स्ड विंग कन्वर्टेड फ्लाइंग एम्बुलेंस के लिए 1,78,900 रुपये है।

 

एयर एंबुलेंस सेवा कैसे मिलेगी?

उपमुख्यमंत्री ने कहा दुर्घटना या आपदा के प्रकरण में संभाग में पीड़ित को नि:शुल्क परिवहन के लिए सीएमएचओ की अनुशंसा पर कलेक्टर स्वीकृति देंगे।
संभाग के बाहर जाने के लिए मंजूरी स्वास्थ्य आयुक्त देंगे।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती गंभीर मरीज को संभाग के बाहर एयर एम्बुलेंस की मंजूरी डीन की अनुशंसा पर संभाग आयुक्त देंगे।
राज्य के बाहर के लिए संचालक चिकित्सा शिक्षा अनुमति देंगे।

 

Ayushman Bharat Card Documents

निम्न में से कोई भी फोटो आई.डी

आधार कार्ड

राशन कार्ड

तस्वीर के साथ अन्य सरकारी आईडी

गोद लेने का प्रमाण पत्र

जन्म-प्रमाण पत्र

ड्राइविंग लाइसेंस

स्वतंत्रता सेनानी कार्ड

म.न.रे.गा. जॉबबुक

किसान फोटोबुक

पैनकार्ड

पेंशन फोटो कार्ड

मतदाता पहचान-पत्र

विकलांगता आई.डी

GaZ द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान प्रमाण-पत्र

  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

 

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता की जांच कैसे करे ?

देश के जो लाभार्थी  Ayushman Bharat Card सूची में  पात्रता के अनुसार  शामिल किये जायेगा। वही लोग आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते है। हमने आपको नीचे पूरी प्रकिया दी हुई है उसे ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • सर्वप्रथम आपको आयुष्मान भारत योजना की Official Website पर जाना होगा।

  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने वेब पेज खुल जायेगा । यहाँ पात्रता जानने के विकल्प पर क्लिक करें।

Direct Link – https://mera.pmjay.gov.in/search/login

 

  • इस  वेब पेज पर आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर ,और कैप्चा कोड को भरना होगा ।
  • इसके बाद आखिर में जनरेट OTP पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के तुरंत बाद ही आपके पंजीकृत मोबाइल फ़ोन पर एक OTP आएगा ।
  • फिर खाली बॉक्स में इस OTP को भरना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे
  • 1 .नाम से
  • 2 .मोबाइल नंबर से
  • 3 .राशन कार्ड के द्वारा
  • 4 .RSBI URN द्वारा
  • वांछित विकल्प पर क्लिक करके अपना नाम खोजे इसके बाद पूछे गयी सभी जानकारी भरे । फिर आपके सामने खोज परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा ।

 

मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

मोबाइल सेआयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु दिशा-निर्देश

👉 Google Play Store से “आयुष्मान” ऐप डाउनलोड करें और इसे खोलें
👉लॉगिन पर क्लिक करें
👉 “लाभार्थी” चुनें।
👉 आधार के अनुसार मोबाइल नंबर दर्ज करें और सत्यापित पर क्लिक करें
👉ओटीपी दर्ज करें
👉 लॉगिन स्क्रीन खुल जाएगी, नीचे अंत तक स्क्रॉल करें। आपको 70 से ऊपर के लोगों के लिए पंजीकरण का एक बटन मिलेगा
👉 बटन पर क्लिक करें
👉 आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें
👉 दो अलग-अलग ओटीपी आएंगे- एक आधार के लिए और एक मोबाइल नंबर के लिए
👉 दोनों ओटीपी ध्यानपूर्वक दर्ज करें
👉 आपको नीचे आधार विवरण और उसके बगल में एक कैमरा बटन दिखाई देगा।
👉 वरिष्ठ नागरिक की फोटो लेने और सबमिट करने के लिए कैमरा बटन पर क्लिक करें
👉आयुष्मान कार्ड “पंजीकृत” स्थिति और संदेश के साथ दिखाई देगा – आयुष्मान कार्ड बाद में डाउनलोड करें

 

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

अगर आप की पात्रता आयुष्मान भारत योजना में साबित हो जाती है तो आप अपना आयुष्मान भारत आयुष्मान कार्ड अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या नजदीकी सरकारी अस्पताल से बनवा पाएंगे।

जनसेवा केंद्र  द्वारा

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपने नज़दीकी जनसेवा केंद्र जाना होगा, जन सेवा केंद्र वाले आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में देखेंगे ।
  • अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना सूची में उपलब्ध होगा, तो उन्हें आयुष्मान कार्ड दिया जायेगा ।
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि को जन सेवा केंद्र के एजेंट को ले जाकर दे दे ।
  • जिससे एजेंट आपका सफल पंजीकरण करेगा और आपको पंजीकरण आईडी प्रदान करेगा ।
  • फिर जनसेवा केंद्र  वाले आपको 10 से 15 दिनों में आयुष्मान कार्ड प्रदान करेंगे और आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 30 रूपये की फीस देनी होगी ।

पंजीकृत और निजी हॉस्पिटलों के द्वारा

  • सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीकी निजी या सरकारी अस्पतालों में अपने दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड ,राशन पत्रिका ,पंजीकृत मोबाइल नंबर आदि  के साथ जाना होगा ।
  • इसके बाद आपका नाम जन आरोग्य योजना की सूची में जाँचा जायेगा ।
  • इस सूची में नाम आने के बाद ही आपको आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जायेगा ।

 

Ayushman Card बनवाने में इस बात का ध्यान रखे 

अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से बनवाते हैं तो आपको प्रति कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को Rs.30 दोगे।

उदाहरण :- अगर आपके परिवार में पांच व्यक्ति है तो आपको पांचों व्यक्ति का  बनवाना होगा, पांच व्यक्ति का कार्ड बनवाने के लिए आपको Rs.150 देने होंगे। जिसके बदौलत आपको 25 लाख का बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा ।

 

Ayushman Bharat Card Download कैसे करे?

देश के लोग जन सेवा केंद्र और डीएम के कार्यालय से आयुष्मान कार्ड निकालकर प्रिंट करवा सकते है, लेकिन आप आयुष्मान कार्ड वही से डाउनलोड कर  सकते है, जहा से आपने बनवाया है और जिस एजेंट से बनवाया है, वही आपको डाउनलोड करके देगा। नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

  • सर्वप्रथम आपको Ayushman Bharat Cloud Website पर जाना होगा । क्लाउड वेबसाइट  पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।

  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, इस लॉगिन का फॉर्म खुलेगा। इसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर SIGN  IN  के बटन पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इसमें आपको आधार नंबर डालकर आगे  बढ़े और अगले पेज पर अपने अगुठे का निशान वेरीफाई करना होगा ।
  • अंगूठा वेरीफाई करने के बाद अगला पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन देखे देंगे, जिसमे से आपको अप्रूवड बेनिफिशियरी के ऑप्शन पर क्लिक कर दे । विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आयुष्मान कार्ड अप्रूव हुआ है उसकी लिस्ट आ जाएगी ।
  • फिर लिस्ट में अपना नाम देखे और उसके आगे कंफर्म प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे । ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप जन सेवा केंद्र वेलेट पर रीडायरेक्ट हो जायेगा ।
  • इसके पश्चात् CSC वेलेट में अपना पासवर्ड डाले, फिर पासवर्ड के बाद वेलेट पिन डाले । इसके बाद आप फिर से होम पेज पर आ जायेगे ।
  • फिर आपको केंडिडेट के नाम के आगे डाउनलोड कार्ड का  विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दे और आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर ले ।
  • इस तरह आप अपना आयुष्मान आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है ।

 

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किन किन बीमारियों का होगा इलाज होगा?

अभी क्या कर सबसे बड़े सवाल की बात करें तो लोगों के मन में यही चल रहा है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कौन सी बीमारी का मुफ्त में इलाज होगा, बता देते हैं कि इस योजना में लगभग 1300 बीमारियों को शामिल किया गया है, जिसमें से कुछ का नाम हम आपको बता देते हैं ; बीमारी:- लिवर, किडनी, कैंसर, दिल की बीमारी, डायबिटीज इत्यादि ।

 

Ayushman Card Helpline Number

  • Toll-Free Call Center Number- 14555/1800111565
  • Address: – 3rd, 7th & 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001

 

Ayushman Bharat Card Quick Links

 

Ayushman Card Hospital List in MP – आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट मध्‍यप्रदेश, जिले के अनुसार 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट मध्‍यप्रदेश, जिले के अनुसार, नए बदलाव के साथ – MP Ayushman Card Hospital List

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट छत्‍तीसगढ़, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in Chhattisgarh

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट राजस्‍थान, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in Rajasthan

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट बिहार, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in Bihar

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट उत्‍तर प्रदेश, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in UP

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट उत्तराखंड, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in Uttarakhand

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट झारखंड, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in Jharkhand

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट हरियाणा, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in Haryana

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट दिल्‍ली, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in Delhi

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट हिमाचल प्रदेश, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in HP

 

Ayushman Card Hospital List in Gujarat – ગુજરાતમાં આયુષ્માન કાર્ડ હોસ્પિટલની યાદી

 

Ayushman Card Hospital List in Punjab – ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਆਯੁਸ਼ਮਾਨ ਕਾਰਡ ਹਸਪਤਾਲ ਦੀ ਸੂਚੀ

 

Ayushman Bharat Hospital List in Maharashtra – महाराष्ट्रातील आयुष्मान भारत हॉस्पिटलची यादी

 

Ayushman Bharat Hospital List in Odisha – ଓଡ଼ିଶାର ଆୟୁଷ୍ମାନ ଭାରତ ହସ୍ପିଟାଲ ତାଲିକା ।

 

Ayushman Bharat Hospital List in Andhra Pradesh – ఆంధ్రప్రదేశ్‌లోని ఆయుష్మాన్ భారత్ హాస్పిటల్ జాబితా

 

Ayushman Bharat Hospital List in Karnataka – ಕರ್ನಾಟಕದಲ್ಲಿ ಆಯುಷ್ಮಾನ್ ಭಾರತ್ ಆಸ್ಪತ್ರೆ ಪಟ್ಟಿ

 

Ayushman Bharat Hospital List in Kerala – കേരളത്തിലെ ആയുഷ്മാൻ ഭാരത് ആശുപത്രി പട്ടിക

 

Ayushman Bharat Hospital List in Telangana – తెలంగాణలోని ఆయుష్మాన్ భారత్ హాస్పిటల్ జాబితా

 

Ayushman Bharat Hospital List in Tamil Nadu – தமிழ்நாட்டில் ஆயுஷ்மான் பாரத் மருத்துவமனை பட்டியல்

 

Ayushman Card Hospital List in Arunachal Pradesh – आयुष्‍मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्‍ट अरुणाचल प्रदेश

 

Ayushman Card Hospital List in Assam – অসমৰ আয়ুষ্মান কাৰ্ড হাস্পতালৰ তালিকা

 

Ayushman Card Hospital List in Manipur – आयुुष्‍मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्‍ट मणिपुर

 

Ayushman Card Hospital List in Mizoram – Mizoram chhunga Ayushman Card Hospital List-a tarlan a ni

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट सिक्किम, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in Sikkim

 

Ayushman Card Hospital List in Tripura – ত্রিপুরায় আয়ুষ্মান কার্ড হাসপাতালের তালিকা

 

Ayushman Card Hospital List in Meghalaya – आयुष्‍मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्‍ट मेघालय

 

Ayushman Card Hospital List in Goa – गोंयांत आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल यादी

 

Ayushman Bharat Hospital List in West Bengal – পশ্চিমবঙ্গের আয়ুষ্মান ভারত হাসপাতালের তালিকা

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट जम्‍मू और कश्‍मीर, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in Jammu And Kashmir

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट अंडमान एंड निकोबार आइलैंड, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in Andaman And Nicobar Islands

 

Ayushman Card Daman and Diu – આયુષ્માન કાર્ડ દમન એન્ડ દીવ

 

Ayushman Card Hospital List in Dadra And Nagar Haveli – દાદરા અને નગર હવેલીમાં આયુષ્માન કાર્ડ હોસ્પિટલની યાદી

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट लद्दाख, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in Ladakh

 

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट लक्षद्वीप, जिले के अनुसार – Ayushman Card Hospital List in Lakshadweep

 

Ayushman Card Hospital List in Puducherry – புதுச்சேரியில் உள்ள ஆயுஷ்மான் கார்டு மருத்துவமனை பட்டியல்

 

हम उम्मीद करते हैं की आपको आयुष्मान गोल्डन कार्ड से सम्बंधित जानकारी जरूर लाभदायक लगी होंगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

 

*मध्य प्रदेश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*कृषि और किसानों से संबंधित सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*लड़कियों और महिलाओं के लिए चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

*स्टूडेंट के लिए चलने वाली सभी योजनाओं और स्कालरशिप की पूरी जानकारी*

 

*हमारे देश में चलने वाली सभी योजनाओं की पूरी जानकारी*

 

MP Government & Private Job Alert Link

 

MP Jobs WhatsApp Channel

 

Total Job Alert

 

Our Websites –

mpcareer.in – गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब्‍स की जानकारी

apniyojana.com – हर सरकारी योजना की सम्पूर्ण जानकारी

pujakaisekare.com – पूजन विधि, मंत्र, भजन, कथा, व्रत, त्यौहार, आरती, चालीसा, प्रेरक कहानियां और बहुत कुछ

bharatyatri.com  – सभी यात्राओं और धर्मशालाओं की जानकारी

meribadhai.com – एक से बढ़कर एक बधाई और शुभकामनायें सन्देश

 

 

315 thoughts on “Ayushman Bharat Card – आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई & डाउनलोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *